Online Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन पैसे कमाने के 25 धांसू तरीके

Google पर रोजाना ही Online Paise Kaise Kamaye हजारों बार सर्च किया जाता है इसके अलावा आज के युवा प्रतिदिन इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये घर बैठे तथा Online paise kaise kamaye बिना Investment के सर्च करते रहते हैं, ताकि वे इसके द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर सके, क्योंकि युवाओं को अक्सर अपने जेब खर्चे के लिए पैसे की आवश्यकता होती रहती है। ऐसे में यदि वे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान ले तो उनके लिए काफी बेहतर होगा।

Online Paise Kaise Kamaye

कितने लोग यह सोचते हैं कि How to make Money Online क्या यह पॉसिबल है या नहीं क्योंकि बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं, कि ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन, दोस्तों मैं बता दूं कि ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही सरल काम है लेकिन इसमें धैर्य की बहुत ज़रूरत होती है और ज्यादातर लोग यही पर हिम्मत हार जाते हैं जिसके कारण वो विफल हो जाते हैं।

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बस आपको थोड़ी नॉलेज की जरूरत है। यदि आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त होगी, तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता। और आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा कर अपनी जेब खर्चे चला सकते हैं।

आज विश्व भर में लाखों-करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो Ghar Baithe Paise Kama रहे है इसके लिए ना तो इन्हे कहीं बाहर भटकना पड़ता है और ना ही किसी के नीचे काम करके डांट फटकार सुनने की जरूरत पड़ती है।

यहां पर लोग अपनी कला के अनुसार, अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं और मेरा तो यही मानना है, कि कोई भी ऐसा इंसान इस दुनिया में नहीं है, जिसकी अपनी कोई प्रतिभा ना हो क्योंकि ऊपर वाले ने हर किसी को कुछ ना कुछ हुनर देकर ही भेजा है इसलिए सबसे पहले आप अपनी प्रतिभा को पहचाने कि आप क्या चीज करने में ज्यादा माहिर है।

ये भी पढ़ें:

Instagram से पैसे कैसे कमाए

ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस आईडिया

Contents show

Online Paise Kaise Kamaye (25+ Best Tareeka)

हालांकि यह बात सही है, कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसे कमाने के वजह से Scam के शिकार हुए हैं, क्योंकि जब भी आप इंटरनेट पर Online Paise Kaise Kamaye in Hindi सर्च करते हैं तो आपको उसके मुताबिक बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते हैं। जहां आपको कई ऐसे रिजल्ट भी देखने मिलते हैं जो फेक होते हैं जहां आपको काम देने के लालच में पैसे वसूलते हैं और बाद में वह पीछे हट जाते हैं। तथा उन्हें काम भी नहीं मिलता और उनके पैसे भी लेकर भाग जाते हैं।

खासकर Data Entry कंपनी आए दिन इंटरनेट पर Data Entry Work के लिए पोस्ट डालते हैं। जिसमें कहा जाता है कि वह सबसे पहले ₹500 – 1000 तक का रजिस्ट्रेशन फीस मांगते हैं और कहते हैं, कि सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद हम आपको Work देंगे लेकिन यह लोग पैसे लेने के बाद काम करवाते हैं और उसके बदले उन्हें पेमेंट नहीं दी जाती है, भारत में Data Entry का काम देने वाले लोगों में लगभग 97% कंपनी Fraud रहती है।

लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Online Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, अब चाहे वह Online Paise kaise kamaye App से हो या Online Paise kaise kamaye website से सभी चीजों के बारे में बहुत ही बारीकी से आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। ताकि आपको Online paise kamane में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए – Mobile Se Paisa Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye

इससे पहले कि आप Online Paise kaise kamaye के बारे में पढ़े, हम आपको बता देना चाहते है मोबाइल से अच्छा खासा पैसा कमाना आसान नहीं होता है। अगर किसी भी तरीके से अच्छा खासा पैसा मिल रहा है तो उस प्रक्रिया को एक बिजनेस की नजर से देखिए और उसमें पहले अपना कुछ पैसा निवेश करिए जिसमें Bloggingऔर Youtube आता है। मगर इसके अलावा जितने भी एप्लीकेशन या वेबसाइट के बारे में बताया गया है उससे आप केवल छोटे-मोटे रिचार्ज के जितना पैसा हि कमा पाएंगे। 

वर्तमान समय में Mobile se online paise kaise kamaye एक साधारण काम बन चुका है। आज इंटरनेट की दुनिया में आप अपने मोबाइल से जितने भी काम करते है, हर काम के पीछे आपको कुछ ना कुछ पैसा किसी ना किसी कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है। चाहे आप अपने मोबाइल पर वीडियो देखते हो, या वीडियो बनाते हो, फोटो खींचकर या फोटो एडिट कर के, यहां तक कि ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से भी पैसा कमाया जा सकता है।

1. कंटेंट लिख कर पैसा कैसे कमाए

Content Writer Kaise Bane

अगर आपको अच्छा कंटेंट लिखना आता है जिसमें बेहतरीन कहानी, न्यूज, लेख, और कविता शामिल है। तो आप अपने लिखने की कला का प्रदर्शन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। गूगल के द्वारा ब्लॉगर की सुविधा मुहैया करवाई गई है जहां आप अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाकर और उस पर अपनी जानकारी साझा कर के पैसा कमा सकते है।

मगर इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए राइटर ढूंढते है। आप उनके लिए अच्छा कंटेंट लिखकर काफी पैसा कमा सकते है।

Also Read: Content Writer Kaise Bane

2. वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप

Zili App se paisa kaise kamaye

आज के समय में वीडियो देखकर भी पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप दिन भर अपने मोबाइल में वीडियो देखते रहते हैं और जीवन का आनंद लेते रहते हैं तो आज विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन आ चुके हैं जहां से बेहतरीन वीडियो देखने के बदले आपको पैसे मिल सकते है। इस तरह के एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के वीडियो आते हैं जिनमें से कुछ प्रचार के वीडियो होते हैं आपको उन वीडियो को निर्धारित समय तक देखना होता है उसके बाद आपके एप्लीकेशन अकाउंट में कुछ पैसा ऐड होता है।

एप्लीकेशन की तरफ से एक सीमा बांधी जाती है जिस सीमा तक अगर आपका पैसा बन जाता है तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। वर्तमान समय में वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप गूगल से डाउनलोड किया जा सकता है। इस तरह के एप्लीकेशन का नेम – Zili App, Vidcash App, Stato App, और Irazoo App है।

Also Read: Zili App Se Paise Kaise Kamaye

3. वीडियो बनाकर पैसा कमाए

youtube se paise kaise kamaye

आप बेहतरीन तरीके से वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते है। अगर वीडियो देखने के साथ-साथ आपको अपने नए मोबाइल से वीडियो बनाने में मजा आता है तो आज विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको आपके वीडियो बनाने की कला के लिए पैसा दे सकते है। इस तरह के एप्लीकेशन की सूची में पहला नाम यूट्यूब का आता है।

आज लोग यूट्यूब पर अपना अधिकांश समय विभिन्न प्रकार के वीडियो देखकर बिताने लगे है। आप यूट्यूब पर किसी भी तरह के वीडियो को अपलोड कर सकते है। अगर अच्छी खासी मात्रा में लोग आपके वीडियो को देखेंगे तो गूगल की तरफ से आपको पैसे मिलेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में यह एक प्रचलित कैरियर ऑप्शन बनता जा रहा है। इसके अलावा फेसबुक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का विचार भी बेहतरीन हो सकता है।

Also Read: YouTube Se Paise Kaise Kamaye

4. फोटो खींचकर पैसा कमाए

Shutterstock से पैसे कैसे कमायें

अगर आपको कोई भी काम अच्छे से करना आता है तो इंटरनेट की इस नई दुनिया में आप उससे पैसा कमा सकते है। अपने प्रचार प्रसार और अलग-अलग चीज सामान पर फोटो देखा होगा, हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी इस तरह के फोटो को खरीदती है। अगर आप खूबसूरत फोटो खींच सकते है तो आज अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म आ चुके है जहां आपको अपने मोबाइल से खींचे हुए कुछ बेहतरीन फोटो को अपलोड करना है।

अगर आप का खींचा हुआ फोटो वाकई में बहुत सुंदर होगा जिसे लोग पसंद करेंगे तो बहुत सारी कंपनियां है जो फोटो सेलिंग एप्लीकेशन से फोटो खरीदती है। इन फोटो सीलिंग एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वहां अपना अकाउंट बनाकर अपने द्वारा खींची हुई किसी भी फोटो को अपलोड कर सकते है। जब आपका फोटो किसी के द्वारा खरीदा जाएगा तो आप अपने फोटो की अच्छी कीमत बता कर पैसा कमा सकते हैं। 

Also Read: Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye

5. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से पैसा कमाए

google pay se paise kaise kamaye

आज इंटरनेट की इस दुनिया में अपने पैसे का लेन देन किसी ना किसी एप्लीकेशन के जरिए जरूर करते होंगे। चाहे आप गूगल पे, इस्तेमाल करते हो या फोन पे का, दोनो हि प्रचलित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप्लीकेशन हर पैसे के लेनदेन पर आपको कुछ कैशबैक और विभिन्न प्रकार के ऑफर कमाने की छूट देता है।

पैसे का लेनदेन करने के अलावा कैशबैक तो मिलता ही है इसके अलावा गुगल पे या फोन पे को रेफर करने पर भी पैसा मिलता है। इन एप्लीकेशन पर आपको रिवर का लिंक मिल जाएगा जिस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करिए जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक के जरिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तब आपको रेफर मनी मिलेगा। 

Also Read: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में नहीं पता है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप Online Paise Kaise Kama सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको केवल अपनी रुचि को पहचानने की जरूरत है और ऑनलाइन पैसे कमाना ही नहीं किसी भी काम में अगर आपकी रूचि है तो आप उसमे सफल हो सकते हैं लेकिन फिलहाल हम आपको यहाँ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं इसलिए अंत तक ज़रूर पढ़ें।

1. Blogging

blogging

Blogging आपको तुरंत पैसे नहीं देती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप Blogging से पैसे नहीं कमा सकते। आपको Blogging के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसमें आपको थोड़ा patience यानी धैर्य रखने की आवश्यकता पड़ती है। Blog में आपको थोड़ा टाइम देना पड़ता है।

यदि आपको लिखने का शौक है और आप बहुत अच्छा लिखते हैं तो आपके लिए Blogging सबसे अच्छा ऑप्शन है और आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन, इससे पहले आपको Blogging के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी। यदि आपको Blogging की जानकारी प्राप्त हो जाती है, तो आप एक अच्छे Blogger बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

ब्लॉग कैसे बनाये पूरी जानकारी

Blogging से पैसे कैसे कमाये

2. Content Writing

content writing

कंटेंट राइटिंग भी घर बैठ कर पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है, तो यदि आप को लिखने का शौक है और आप बहुत अच्छा लिखते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Content Writing का काम बहुत ही अच्छा है, इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे विकल्प मिल जाते हैं।

जैसे न्यूज़पेपर राइटर, मैगजीन राइटिंग, ब्लॉग राइटर या बुक राइटिंग इत्यादि। आप इन सब मे लिखकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन बशर्ते आपके पास लिखने की कला होना जरूरी है। और साथ ही लिखने के लिए आपको पढ़ने कि आदत होनी चाहिए।

More Information: Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

3. Online Photo Selling

Online Photo Selling

Online paise kaise kamaye में, सबसे सही विकल्प ऑनलाइन Photo sell करना है। यहां आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है। इसके लिए आपके पास एक अच्छे कैमरे की जरूरत है और हाथ में थोड़ा हुनर। इसके बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छी फोटो क्लिक करके ऑनलाइन सेल करने की जरूरत है।

जहां आपको $5 – $50 तक कमा सकते हैं लेकिन, आपके फोटो की Quality अच्छी होनी चाहिए और आप रोजाना उसमें फोटोस अपलोड करें और सबसे खास बात कि कीमत का ध्यान रखें और साथ ही फोटोस देखने में बिल्कुल ओरिजिनल सी लगनी चाहिए। उसके बाद आपकी मार्केट स्टार्ट हो जाती है और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं फोटो सेल करने के कुछ ऑफिशियल वेबसाइट इस तरह से हैं।

  • Shutterstock
  • 500px Prime
  • iStockphoto

अगर आप जानना चाहते हैं कि Shutterstock से फोटो बेंचकर पैसे कैसे कमायें तो आपको ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए → Shutterstock से पैसे कैसे कमायें

4. Affiliate marketing

Affiliate marketing

Affiliate marketing से घर बैठे पैसा कमाना बहुत ही आसान विकल्प है, यदि आपके पास यूट्यूब चैनल वेबसाइट ब्लॉक आदि है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सारे Follower और और सब्सक्राइब कि आवश्यकता पड़ेगी, ताकि वह आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदे और जब वे ऐसा करेंगे तो आपको उसके बदले कंपनी कुछ कमीशंस देगी। जो आपकी ऑनलाइन कमाई होती है, इस तरह से आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं:

महिलाएँ पैसे कैसे कमाये?

कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करे?

कोई भी वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करे?

Online Paise Kamane Wale Apps

आज Google PlayStore पर बहुत से ऐसे Paise Kamane Wala App Avilable है, जिसे Install करके आप Ghar baithe paise kama सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, कि ऐसे कौन-कौन से App Internet पर मौजूद है, जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

5. Dream11

dream11

यह एक Game App है, जिसकी मदद से आप घर बैठे Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यह एक Fantacy Cricket Game App है। इसलिए यदि आप Cricket के बहुत शौकीन है तो आप घर बैठे क्रिकेट खेल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको Dream11 के बारे में और अधिक जानकारी कि जरूरत है या आप और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप इस Dream11 पर क्लिक करके इस ऐप के बारे में और अधिक जानकारी पा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए ये पढ़ें:

Dream11 से पैसे कैसे कमाये?

My11Circle से पैसे कैसे कमाये?

6. SB Answer – Surveys that Pay

sb answer

यह एक सर्वे ऐप्लिकेशन है जहां आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे टास्क को पूरा करना होता है। वैसे तो यह आपको बहुत सारी एक्टिविटीज का अवसर देता है। जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं यह आपको गूगल Playstore पर मिल जायेगा।

इसे आप अपने मोबाइल में install करने के लिए नीचे Install SB Answer पर क्लिक करें install करने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आपको कुछ सर्वे दिए जाते हैं। जिसे आपको पूरे करने होते हैं, इसके साथ ही यहां गेम भी खेलने का ऑप्शन मिलता है और वीडियो भी देख कर आप पैसे कमा सकते हैं।

7. YouTube

Youtube

YouTube एक Free प्लेटफार्म है जहां आप वीडियोस डालकर पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स के उपर वीडियोस डालने होती है। यदि लोगों को आपके द्वारा डाली गई वीडियोस पसंद आती है, तो वह आपके वीडियोस को रेगुलर देखेंगे और जिससे आपके चैनल पर ट्राफिक बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे आपका चैनल पॉपुलर होने लगता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।

आप यूट्यूब चैनल पर ऐड भी डाल सकते हैं, लेकिन ऐसे पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के कुछ नियमों को मानने पड़ते हैं। जैसे कि इस साल में आपको 4000 घंटे बाद टाइम का नियम पूरा करना होता है और कम से कम 1000 सब्सक्राइब होने चाहिए। उसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर बेशुमार पैसे आने लगते हैं।

ये भी पढ़ें:

YouTube चैनल कैसे बनाये?

YouTube से पैसे कैसे कमाये?

8. Online Tuition

Online Tuition

आप Online Tuition पढ़ाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आजकल लोगों को ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन ट्यूशन में दिलचस्पी आ रही है। यदि आपको पढाना अच्छा लगता है, तो आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर आपको इसके बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने App में रजिस्टर करने की जरूरत है।

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होनी जरूरी है। जिसमें वह कैमरा और माइक्रोफोन होना जरूरी है। यह कुछ ऑनलाइन एजुकेशन एप है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ा और पढ़ सकते हैं।

9. Paytm

paytm

Paytm App के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे, आप लोगों को तो पता ही है कि Paytm App की मदद से भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको Paytm App के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है, कि Paytm App से पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो आप Paytm पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Also Read:

Paytm KYC कैसे करे?

Paytm क्या है और Paytm अकाउंट कैसे बनाये?

10. MPL App से पैसा कमाए

MPL App

MPL भारत में एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है जिसके बारे में अवश्य ही आपने सुना होगा। इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर या प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी प्रचलित क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठे कुछ गेम खेलकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो एमपीएल एप्लीकेशन आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Online Paise Kaise Kamaye इस एप्लीकेशन पर वर्तमान समय में 100 से भी ज्यादा गेम मौजूद हैं और उनके टूर्नामेंट होते है। इस एप्लीकेशन में लूडो, क्रिकेट, कैरम, पब्जी, फ्री फायर जैसे कुछ प्रचलित मोबाइल गेम के टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाते है। उन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी होती है जिसका भुगतान करने के बाद आप उस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते है और टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के अनुसार पैसा जीतते है। इस पैसे को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है। 

11. Winzo

Online Paise kaise kamaye winzo app

वर्तमान समय में मोबाइल पर गेम खेल कर पैसा कमाने की सुविधा अलग-अलग एप्लीकेशन के द्वारा दी जा रही है। ऐसी ही एक प्रचलित एप्लीकेशन winzo के नाम से बड़ी तेजी से हर किसी के मोबाइल में डाउनलोड हो रही है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि जितना भी एप्लीकेशन आपको पैसा कमाने की सुविधा देता है उनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते।

Winzo का एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। इस एप्लीकेशन पर भी 70 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के प्रचलित गेम आपको देखने को मिल जाएंगे। उनमें से किसी भी गेम का हिस्सा बनने के लिए आपको एंट्री फीस देना होगा। एंट्री फीस का भुगतान करने के बाद आप गेम का टूर्नामेंट शुरू कर सकते हैं और अपने द्वारा चुने गए गेम में अन्य लोगों के साथ आपकी प्रतिस्पर्धा होगी। आप उस गेम कंपटीशन में किस प्रकार अपना परफॉर्मेंस देते हैं उसके आधार पर आपको पैसे दिए जाएंगे, Online Paise kaise kamaye की सूची मे ये सबसे बेहतर ऐप्लकैशन हो सकता है।

Online Paise Kmane Wali Websites

आपने अभी ऊपर जाना कि Online paise kaise kamaye और Online paise kaise kamaye App से इसलिए अब हम आपको बताने वाले हैं, कि Online paise kaise kamaye website से। आज विश्व भर में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिस पर आप रजिस्टर करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आइए जानते हैं, कि ऐसे कौन कौन से वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है, जहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

12. Fiverr

Fiverr

Fiverr एक लोकप्रिय वेबसाइट है, जो घर बैठ कर online पैसे कमाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। क्या आप डिजिटल एनिमेशन के बारे में कुछ जानते हैं यदि नहीं तो आप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए काम कर सकते हैं जिनके पास यह कौशल नहीं है और उस व्यक्ति से इस काम के बदले में आप अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो $5 प्रति कार्य के लिए काम करते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए यदि आपको बहुत से काम करने को मिलते हैं, तो आप कम समय में एक अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं। संकेत अभय देसाई वर्जिनियां में एक डिजिटल मार्केटिंग कंसलटेंट है। जिनका कहना है कि पिछले साल उन्होंने इस वेबसाइट पर $20000 कमाए थे।

13. Esty

esty

क्या आप एक crafty है? यदि आप एक आर्टिस्ट हैं और और आप उन लोगों की तरह हैं, जो एक प्रोफेशनल की तरह कस्टम गहने या रेफ्रिजरेटर मैग्नेट बना सकते हैं, तो esty आपके उत्पादों को बेचने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है यहां आप अपने द्वारा बनाए गए, चीजों को एक अच्छे दाम पर आसानी से उद्यमियों को एक अच्छी रकम पर बेच सकते हैं।

14. Task Rabbit

task rabbit

क्या आप अपने हाथों को गंदा करने से जरा भी नहीं कतराते हैं? तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस वेबसाइट पर लोग अपने लिए विभिन्न कार्य करने के इच्छुक लोगों को खोजने के लिए आते हैं जैसे कि किताबों को अलमारी में रखना या बगीचे की निराई करना या गैरेज की सफाई करना या और भी कई छोटे या बड़े काम जिसे करके आप पैसे कमा सकते हैं, आप Task Rabbit पर जितने चाहे उतने काम कर सकते हैं।

15. Wonder

wonder

लोग इस साइट पर केवल तभी आते हैं जब उन्हें शोध करने की आवश्यकता होती है Wonder बस ऐसे ही किसी व्यक्ति को भी नहीं रख लेता। हां पर आप आवेदन कर सकते और अगर उन्हें लगता है, कि आपके पास अनुसंधान करने का हुनर है। तभी आप उनके डैशबोर्ड तक पहुंच पाएंगे यदि संक्षेप में हम कहे तो wonder उन लोगों के लिए एक आदर्श समय प्रदान करता है, जो वास्तव में अपने जवाब जानने के लिए गहराई में जाना चाहते हो।

16. Swap

swap

Swap एक ऑनलाइन कंसाइनमेंट स्टोर है जब आप उपयोग किए गए कपड़े और खिलौने और गेम्स शॉप में भेजते हैं, तो स्वयं उन सभी वस्तुओं को आपके लिए एक उचित दाम में बेच देता है। यदि आप चाहें तो आपके द्वारा भेजे गए वस्तुओं को अस्वीकार भी कर सकता है। इसलिए आप जब यह मान कर भेज रहे हैं कि आप के द्वारा भेजे गए वस्तुओं को उचित दामों में बेचा जाए, तो आपके द्वारा दिए गए वस्तु की योग्यता भी उचित होनी चाहिए।

17. Cashify

Cashify

यदि आपके पास कोई पुराना इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे कि पुराने सेलफोन या आईपैड या कंप्यूटर है, तो आप यहां अपना इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेच सकते हैं। यह वेबसाइट आपको आपके डिवाइस के लिए एक कौशल ऑफर देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइट के ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना और राजकुमार राव जैसे धुरंधर कलाकार हैं।

18. Gift Deals

giftdeals

यह वेबसाइट उपहार कार्ड बेचने के लिए काफी मशहूर है। हो सकता है कि आप के पास पिछले साल क्रिसमस पर मिले कार्ड में से कुछ बिना इस्तेमाल किए ही कुछ कार्ड्स मौजूद हो और आपको नहीं लगता, कि आप इन कार्ड का इस्तेमाल दोबारा कभी करने वाले हैं, तो आप Gift Deals को बताएं कि आपके पास क्या है। वह आपको एक प्रस्ताव देंगे, यदि आप उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव से सहमत हैं, तो आप इसे नगद या दूसरे उपहार के साथ बदल भी सकते हैं।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. घर बैठे पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका?

आज के समय मे घर बैठे पैसा कमाने के लिए Blogging और Youtube को सबसे अच्छा जरिया माना जाता है।

Q. घर बैठे फ्री मे पैसा कैसे कमाए?

घर बैठे पैसा कमाने के लिए Blogging, Youtube, Content Writing, Adsense सबसे अच्छा तरीका का है, जिससे आप फ्री मे पैसा काम सकते है।

Q. घर बैठे आप रिचार्ज जितना पैसा कैसे कमा सकते है?

आप घर बैठे रिचार्ज जितना पैसा MPL, Winzo, और इस तरह के अन्य Application से कमा सकते है।

Conclusion:

तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि Online Paise Kaise Kamaye आसान काम है। अब यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि हमारे इस पोस्ट से आपको काफी सहायता मिलेगी। यहां हमने ऊपर बहुत से Options बताए हैं, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और आपको इसमें इनवेस्टमेंट करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

तो दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट Online Paise Kaise Kamaye पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि उन्हें भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए की जानकारी प्राप्त हो सके और हमें कमेंट करके यह भी बताएं कि, आप इनमे से कौन सा Work करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं या कमाना चाहते हैं।

यदि इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके अपने सवाल भी पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और हाँ अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करना।

ये भी पढ़ें

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Se Movie Download Kaise Kare

Blog Par Traffic Kaise Badhaye

Paytm KYC Kaise Kare सबसे Best तरीका

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

103 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन पैसे कमाने के 25 धांसू तरीके”

  1. Thank you for sharing informative stuff, Easy to understand a lot of things. Keep rocking and bring more article like keep it up

    Reply
  2. हमें तो यह पढ़कर बहुत अच्छा लगा और हमें आशा है, कि ये आर्टिकल आप को पढ़कर अच्छा लगा होगा तथा आपको यह जानकारीप्रध लगा होगा. यदि आप चाहते हैं कि इसे दूसरे भी फायदा उठाये तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें.

    Reply
  3. जानकारीपूर्ण चीजें साझा करने के लिए धन्यवाद, बहुत सी चीजों को समझने में आसनी हुई।

    Reply
    • आपका फीडबैक मेरे लिए महत्त्वपूर्ण है आपका बहुत शुक्रिया

      Reply
  4. सर आपने इस आर्टिक्ल के अंदर पैसे कमाने से जुड़ी सबसे बेस्ट जानकारी हमारे साथ में स्शेयर की है। हम भी आपके ऊपर बताए गए 16 तरीकों की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने की कोशिश जरूर करेंगे। आप इसी प्रकार के पैसे कमाने के आसान आसान तरीकों के बारे में हमें जरूर बताएं। हमे पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में बताने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया सर जी।

    Reply
  5. काफी अच्छा article लिखा है आपने।

    क्या आप मेरे blog पर traffic बढ़ाने के लिए के कुछ tips दे सकते है?

    Reply
  6. thanks for explaining us about this. Sir your explaining technique is very good and everyone can understand easily.

    Reply
  7. Bahut bahut dhanyawad
    Sir aapne bataya hai ki online paise kise kamaye 2022 me kya aap hame bata sakte ki upstox app se paise kise kamaye jaate hai. Or kya hai sahi app hai …
    Please aap hame batane ..,🙏

    Reply
    • Question karne ke Shukriya Arun
      Upstox online stock trading, mutual fund, digital gold, IPOs application hai jisme fyda bhi ho skta hai aur loss bhi aur ham kisi aise apps ya website ka review nhi krte hain jisme hamare visitor ko Nuksan Jhelna pde isliye agar aapko iske baare me deep knowledge nhi hai to aap isse dur hi rhe

      Reply
  8. Blogging se paise kaise kamaye yeh bhi kafi achhi jankari hai hamare liye or ise har students ko karni chahiye isse students ka mind bhi increase hoga or early bhi….

    Reply
  9. सर बहुत अच्छी जानकारी दिऐ है आपने ऐसी इनफार्मेशनल पोस्ट शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
  10. आप बहुत अच्छी जानकारी देते है। मुझे भी आपकी तरह एक ब्लॉगर बनना है। आप अपने ब्लॉग पर सभी जानकारी बहुत विस्तार से समझाते है। अगर आपको याद होगा तो मैंने पहले भी आपकी पोस्ट में कमेंट की है।

    Reply
  11. हेलो सर, मैंने इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखा हैं. मैंने भी अपना एक हिंदी ब्लॉग स्टार्ट किया हैं. शायद में भी भी आपकी तरह जानकारी शेयर कर सकू.

    Reply
  12. हिंदी भाषा में इस तरह की महतवपूरण जानकारी काम ही मिल पाती है, शुक्रिया ऐसी महतवपूरण जानकारी उपलब्ध करने के लिए।

    Reply
  13. Thank You So Much Brother For This Amazing Article On Paise Kmaye.
    Aapne Bahut Achhe Se Btaya Hai Ki Online Paise Kaise Kamaye
    Es Shandaar Article Ke Liye Aapka Dil Se Bahut Bahut Dhanyawad.
    Keep Writing Articles Like This.

    Reply
  14. सर बहुत अच्छी जानकारी दिऐ है आपने ऐसी इनफार्मेशनल पोस्ट शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

    Reply
  15. mujhe lagta hai content writing bhut hi acha tarika hai paise kamane ka. M bhi ye hi tarika use karti hu. Baaki apne jo aur options diye hai vo bhi kaafi interesting hai. M online photo selling wala try karugi, kafi acha option hai.

    Reply
  16. यदि आप भी लिखने में रूचि रखते है या आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो Write and Earn आपके लिए Best है

    Reply
  17. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।

    Reply
  18. Thanks for sharing these most use full tips and Share Idea with us.
    If you want To Get High growth With High paid Salary Job and This type of most useful tips, job suggestion like call boy job, gigolo job, playboy job, Male Escort job then join below website.

    Reply

Leave a Comment