अगर आप online घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो आपने अब तक यह भी search किया होगा कि Google से पैसे कैसे कमाये। जिस प्रकार दुनियाभर में internet का उपयोग बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार से internet से पैसे कमाने के नए नए source उभर कर आते जा रहे है। और अगर आप एक महिला हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल महिलाएं पैसे कैसे कमाये ज़रूर पढना चाहिए यहाँ हमने आपको 15 ऐसे ज़बरदस्त तरीके बताये हैं जिनसे आप आसानी से कमाई कर सकती हैं लेकिन दोस्तों बहुत से लोगो को यह नही पता होगा कि google से पैसे कैसे कमाये जाते है।
वैसे तो, आप सब को google के बारे में तो पता ही होगा। आजकल सभी लोग अपनी हर वस्तु हर जरूरी knowledege के बारे में ढूंढने के लिए google का ही उपयोग करते है। Google न केवल एक search इंजन है बल्कि आजकल हर नई जगह जाने या नई चीजो के बारे में जानने के लिए भी google का ही उपयोग होने लगा है। Google पर आपको न केवल आपकी search के मुताबिक जवाब मिलेंगे वल्कि आपको आपके सवाल से सम्बंधित कई related answers भी देखने के लिए मिल जाते है।
Online पैसे कमाने के लिए बहुत ही बड़ा मुख्य source बन चुके google से लाखों लोग घर बैठे पैसे कमाने में सक्षम हुए है। यहाँ तक की कई लोग ऐसे भी है जो हर रोज सिर्फ Google से 50 से लेकर 100 doller तक कमाई कर रहे है।
आज के इस article में हम आपको घर बैठे google से पैसे कैसे कमाये जा सकते है इस बारे में कुछ तरीके बताने वाले है जिससे आप भी google से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है google app से पैसे कैसे कमाये।
Google से पैसे कैसे कमाये के Best तरीके (in hindi)
जैसा कि हमने बताया आज के इस article में हम आपको Google से पैसे कैसे कमाये 2021 में इस बारे में कुछ तरीके बतायेँगे, तो चलिय जानते है कुछ ऐसे ही 5 तरीके जिनकी मदद से आप Google से पैसे कमा सकते है
Ist Idea- Blogging से कमाये पैसे
Online google से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका आप Blog बनाकर पैसे कमाना है। जी हां आप blog बनाकर google से लाखों रुपये में कमा सकते है। आपको बता दे Google द्वारा Provide की गई blogger एक ऐसी service है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। Blogger app पर आपको अपना blog बनाने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी यह बहुत ही सरल है और आप आसामी से अपना blog फ्री में बना पाएँगे।
वहीँ दूसरी तरफ अगर आप Website बनाने की सोच रहे है तो आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ते है। हालांकि Blogger आपके लिए बिल्कुल एक website की तरह ही काम करता है और इसका इस्तेमाल बिल्कुल cost फ्री है।
जैसा कि हमने बताया Blog से पैसे कमाने वालों की संख्या कम नही है यह Intrent की मदद से Google पर पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका माना जा सकता है। आप भी अन्य bloggers की तरह ही यहाँ से 50$ से लेकर लगभग 100$ तक रुपये कमा सकते है। तो चलिय जानते है Blogging के द्वारा Google से पैसे कैसे कमाये जा सकते है-
Blog से कमाये पैसे step by step
➢ सबसे पहले आपको इसके लिए अपना blog बनाना होगा, इसके लिए आप www.blogger.com पर जाकर अपना blog बना सकते है।
➢ Blog पर अपना account बनाने के बाद आपको अपना domain select करना होगा। अगर आप domain खरीदना चाहते है तो आप Domain Google से purchage कर सकते है।
➢ इसके बाद आपको अपने blog के अनुसार suitable Blog template को select कर लेना है।
➢ इसके बाद आपको अपने blog की seting भी fix करनी होगी साथ ही कुछ privacy और other options को भी अपनी सुविधा अनुसार बंद या चालू रखना है।
➢ इसके बाद आपको अपने blog पर dailly post Publish करनी शुरू कर देनी है।
➢अपनी पोस्ट को Google rank करवाये जिसके लिए search engine optimization (Seo) की मदद ले सकते है।आप अपना blog पोस्ट अगर खुद लिखने में सक्षम नही है तो आप writers से लिखवा सकते है।
➢आप अपने ब्लॉग को Rank करने के लिए Posts को social media platforms पर शेयर करके promotion कर सकते है।
➢जब आपके blog पर अच्छा traffic आने लग जाये तब आप Google adsense से अपने blog को approve कर ले।
➢इसके बाद आपको अपने blog पर Ads लगा लेना है।
➢अब आप Google पर Blog की मदद से पैसे कमा रहे होंगे।
2nd Idea- Youtube से कमाये पैसे
जब भी Online Google से पैसे कैसे कमाये search करते है तब Youtube का ख्याल हम सभी के दिमाग मे आता ही है। Super 4G स्पीड internet के इस दौर में सभी लोग High quality Youtube videos देखना पसंद करते है।Google account से पैसे कैसे कमाये जाये, इसका सबसे बेहतरीन तरीका youtube पर अपने channel को बनाकर पैसा कमाना है। बहुत से ऐसे Youtubers है जो Youtube पर अपनी videos से लाखों रुपये की earning करते रहते है।
Youtube पर आप अपने videos से दुनियाभर में famous भी हो सकते हो। अगर आपकी कोई video viral हो जाती है तब आपके Youtube channel के ग्रो होने के साथ आपकी earning भी बढ़ जाते है। आपको बता दे Youtube पर आपके channel के जितने अधिक subscriber होंगे आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी। चलिये जानते है Youtube से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है-
ये भी पढ़ें:
YouTube Channel बनाने का Best तरीका
विडियो वायरल करने के 10 Best तरीके
हर YOUTUBER के काम आयेंगे ये 5 BEST APPS
Youtube से कमाये पैसे step by step
➢सबसे पहले आपको अपने Youtube पर अपना Channel creat करना होगा। हम suggest करेंगे कि आप अपने content से related ही unique और छोटा channel name रखें।
➢इसके बाद आप Youtube channel art लगा ले साथ ही अपने Youtube channel का Logo भी लगा लें।
➢इसके बाद आप अपने Youtube channel पर video डालने के लिए Youtube videos बनाकर Upload करिये।
➢Video डालने के साथ ही youtube video का custume thumbnail बनाये और वही use करें।
➢Video डालने के साथ ही आप Video का title ,Tag और Description में Keywords का उपयोग जरूर करें।
➢Video Upload करने के बाद इसे promote करने के लिए Social media पर share जरूर करे जिससे आपकी video ज्यादा लोग देख सके।
➢Video डालने के बाद आपको अपने channel पर 4000 hours watch timing पूरी करनी है साथ ही अपने 1000 subscriber complete करने है।
➢इसके बाद आपको अपने youtube Channel को Google adsense से जोड़ देना है जिससे आपका channel Monetisation enable के लिए ready हो जाएगा।
➢इसके बाद आपकी youtube videos पर Advertisement आना start हो जाएंगे।
➢इसके बाद आप अपने channel से पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे।
3rd Idea- Google Adsense से कमाये पैसे
Google adsense पैसे कमाने का एक ऐसा online program है जिसकी मदद से ही सभी Youtubers और blogger पैसे कमाते है। Google Adsense एक प्रकार का नेटवर्क है जो अपने Advertisement को दिखाने के लिए रुपये देता है। हम कह सकते है जैसे कोई compony अपने Advertisements को tv पर दिखाती है ठीक वैसे ही Google Adsense के द्वारा अपने विज्ञापन Youtube channel और blog पर दिखाती है। इन Ads को दिखाने के लिए वाकायदा उन्हें पैसे दिए जाते है।
आपको बता दे Google पर advertisement Adword program के द्वारा manage किये जाते है। बहुत सी बड़ी componies अपने product के advertisement Google पर दिखाती रहती है। जैसे कोई Compony A अपने Product के लिए Google को Ads देती है जिसे Google आपकी website या Youtube channel पर दिखायेगा और इन ads से Google को रुपये मिलते है। आपको बता दे, google उस ad से कमाये हुए कुल रुपये का 20% अपने पास रखता है।
इसी तरह आपने देखा होगा जब भी आप कुछ search करते है तो आपको उससे related बहुत से blog मिल जाते है जिनमे आपको ads भी देखने मिल जाते होंगे। जब इन Advertisement को कोई देखता है तो इसके लिए उस blogger को पैसे दिए जाते है। यहाँ हम आपको Google से पैसे कैसे कमाये Google Adsense के द्वारा इसके बारे में नीचे बतायेंगे।
Google adsense से पैसे कमाये पैसे step by step
➢इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी email बनानी होगी।
➢इसके साथ ही आपको अपना blog बनाना होगा या आपका अपना Youtube channel होना चाहिए।
➢अब आपको अपना Google Adsense Account creat करना है।
➢इसके बाद आपको Google Adsense से अपने Youtube channel या अपने Blog को approved करवाना होगा।
➢Google Adsense account से पैसे बैंक में डालने के लिए आपके Google adsense account में 100 doller होना चाहिए।
➢जब आपके 100 doller हो जाये तो आप उन रुपये को अपने Account में trasfer कर ले।
4th Idea- Google Play Store से कमाये पैसे
Google play store से आपने apps download तो किये ही होंगे। आप play store पर कई App देख सकते है और download भी कर सकते है। आपको बता दे Google play store पर , app बनाकर आप पैसा भी कमा सकते है।
यह business बहुत ही तेजी से online digitalisation के साथ बढ़ रहा है। ऐसे बहुत से apps आपको देखने के लिए मिल जाएंगे जिनमे कई प्रकार के advertisement लगे रहते है। जिससे आप अपने Google apps से भी अच्छी earning कर पाते है।
यहाँ पर आप आसानी से पैसा कमा सकते है लेकिन website या blog पर जिस प्रकार से आप Google adsense से पैसे कमाते है ठीक उसी प्रकार से आपको google play store से पैसा कमाने के लिए Google admob का उपयोग किया जाता है। Admob की मदद से ही आप अपने Apps पर Advertisement लगाकर Google से पैसे कैसे कमाये जा सकते है आप नीचे देख सकते है।
Google play store से कमाये पैसे step by step
➢Google Play store से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक app बनाना होगा। आप किस तरह का app बनाने वाले है इसके लिए एक Unique और different idea सोचें।
➢इसके बाद आप अपने app को बनाये और उसे अच्छे से design कर लीजिए।
➢App Design करने के बाद आपको अपने app पर Admob से ads लगाने होंगे।
➢इसके बाद अपने app को Google play store पर publish कर दीजिए।
➢जब आपका app publish हो जाये तो इसे अपने दोस्तों और social media पर share जरूर करें ताकि यह कई लोगो तक पहुँच सकें।
➢अपने app को आप share करने के साथ promostion करने के लिए Online advertisement भी दे सकते है।
➢इसके बाद आपको अपने app से income आना शुरू हो जाएगी। आपको बता दे आपकी कमाई आपके apps के download करने पर निर्भर करेगी। आपके app की जितनी अधिक downloading होगी आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
➢अब आप play store से app के throw पैसा कमा पाएंगे।
5th Idea- Google Adword से कमाये पैसे
आपने Google पर बहुत से Advertisement देखे ही होंगे जो अक्सर ही किसी blog या website पर देखने मिल जाते है। Google अपने advertisement managing के लिये जिस tool का इस्तेमाल करता है उसे Google Adword कहते है। Google adword एक प्रकार का keyword research करने वाला tool है जिसे products को online advertisement या promote करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
Google adword का सबसे अधिक उपयोग affiliate marketers अपने product को sell करने के लिए और अपने product के online advertisment के लिए use करते है। अगर आपको नहीं पता है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Google पर advertisement देने के लिए आपको pay करना होता है तभी आप अपने किसी product को online sell करने के लिए promote कर पाते है।
Google Adword से कमाये पैसे step by step
➢इसके लिए सबसे पहले आपको Google adword की website पर जाकर अपना account creat करना होगा। यहाँ account बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का pay नही करना होता है।
➢अब आपको अपने product के लिए sell करने को product से related keywords को search करना होगा।
➢इसके बाद आप Google Adwords से Advertisement को शुरू कर ले।
➢अब आप Google adword keywords के साथ google पर अपने products को online sell करके पैसे कमा पा रहे होगे।
ये भी पढ़ें:
YouTube विडियो डाउनलोड कैसे करे
Shutterstock से पैसे कैसे कमाये
Conclusion
हमे उम्मीद आपको हमारा article Google से पैसे कैसे कमाये बहुत ही पसंद आया होगा और आपके लिए महत्वपूर्ण भी साबित हुआ होगा। यहाँ हमने आपको गूगल से पैसे कैसे कमाये हिंदी में।
समझाने की कोशिश की और हमने आपको Google से पैसे कमाने के 5 तरीके बताए हुये जिन्हें आपने अच्छी तरह से समझ लिया होगा।
अगर आपको हमारा article Google se paise kaise kamaye in hindi अच्छा लगा तो इसे share जरूर करें साथ ही हमारे लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमे comment करके जरूर पूंछे। हम आपके सवालों के जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
ये भी पढ़ें:
STF Full Form | एस.टी.एफ का फुल फॉर्म क्या है?
DNA Full Form | डी.एन.ए का फुल फॉर्म क्या है?
SHO Full Form | एस.एच.ओ का फुल फॉर्म क्या है?
HR Full Form | एच.आर का फुल फॉर्म क्या होता है?
FIR Full Form | एफ.आई.आर का फुल फॉर्म क्या है?
thanku sir ye btane ke liye thanku sir
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
Bilkul, hme aapki help krke khushi hogi aap hme 9473911339 par wtsapp kr skte hain
sir apane bahot accha se yah blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai