2023 में कोई भी Movie Download कैसे करे (100% Working Trick)

आजकल हर बच्चे हर बड़े के मुंह से यह सवाल सुनने को मिलता है कि Movie Download Kaise Kare? क्योंकि आजकल 4G के दौर में सब लोग यही चाहते हैं, की अपने पसंद के Movie डाउनलोड करें और कभी भी कहीं भी देखें, क्योंकि पिछले कई सालों में Media Streaming Platform में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं। चूंकि सरकार द्वारा नियमों को सख्त कर देने के बाद से Movies डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है, क्योंकि Movies डाउनलोड करने के कुछ बेहतरीन Sites जैसे ExtraMovies, KickAss आदि बंद हो गए हैं।

Movie Download Kaise Kare

ऐसे में जब से नियमों को सख्त किए गए हैं, लोग Movies डाउनलोड करने के बजाय, उन्हें ऑनलाइन देखना पसंद कर रहे हैं। लेकिन, फिर भी उन लोगों के मन से Movies डाउनलोड करके देखने का लत गया है। अब यदि मैं आपसे कहूं कि आप Google Search करके आसानी से, किसी भी Movies को डाउनलोड कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि आप लोगों को मेरे बात पर यकीन नहीं होगा। लेकिन यह सच है और मैं आज आपको इस पोस्ट में इसी विषय के बारे में आगे जानकारी दूंगा कि Google पर Free Movie कैसे download करे

जी हाँ!! यह बिल्कुल Possible है और साथ ही आसान भी। लेकिन आपको Google से Direct movies डाउनलोड करने के लिए थोड़ा तो स्मार्ट बनना ही पड़ेगा और कुछ Tricks इस्तेमाल करना होगा इसलिए आज मैं आपको ऐसे ही कुछ लाजवाब Tricks बताने वाला हूं, जिसकी मदद से पुराने और नए किसी भी प्रकार की Movies को अपने मोबाइल फोन या Windows पर बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और जब मर्जी उसे देख सकते हैं।

अब यदि आप YouTube पर कोई Movie Search करें और वहां आपको वह movies नही मिल पाए तो आप हमारे बताए गए Movie का प्रयोग करके ,आसानी से Movies को डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिए देर किस बात की आइए जानते हैं कि Movie download kaise kare और New release Movie Download kaise kare.

Movie Download Kaise Kare?

New Releases Movie को डाउनलोड करने के लिए आपको यहां कुछ Tricks का प्रयोग करना होगा, जिसे कैसे Use करना है, वह मैं यहां आपको example के साथ पूरा प्रोसेस करके बताऊंगा ताकि आपको मूवी डाउनलोड करने में कोई समस्या ना आये।

यदि आप इस Trick का सही उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से कोई भी Movies का डाउनलोडिंग Link प्राप्त कर सकते हैं। यहां सबसे अच्छी बात यह है, कि ये सभी Link यानी कि आप इन मूवीस को बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, की आप अपने मोबाइल फोन पर Movies kaise Download kare अधिकतर लोग हाई क्वालिटी मूवी देखना पसंद करते हैं इसलिए आज हम आपको यह भी बताएंगे कि 4k Movies kaise Download kare.

Also Read:

Gadar 2 Full Movie Download Link 2023

FilmyZilla – Download Latest Bollywood, Hollywood Movies

Filmywap – Download Latest HD Movies from Filmywap

Filmymeet – Latest HD Tamil Telugu Hindi Movies Download

Site से मूवी डाउनलोड कैसे करे?

Site से Movie डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको यह पता होनी चाहिए, कि Movies कौन सी Website से डाउनलोड होगी। 

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे website हैं, जहां से आप आसानी से Movies को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन, आज मैं आपको कुछ खास और अच्छे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं, जिससे आप Latest Movie आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: अगर इस आर्टिकल का कोई लिंक काम नहीं करता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं मैं वहां दूसरा लिंक जोड़ दूंगा ताकि आपको कोई परेशानी ना हो

आज हम आपको यहां Filmyzilla website के बारे में बताने वाला हूं। जहां से आप Bollywood और Hollywood सभी प्रकार की Movies डाउनलोड कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है, कि Filmyzilla website पर आपको विभिन्न प्रकार की और अलग-अलग प्रकार कि Quality में Movies डाउनलोड करने के लिए website पर कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध है, जैसे कि BRRip, CAMRip, BluRay, DVDRip, HDTC, WEB DL इत्यादि Quality में आप Movies डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए अब हम जानते हैं की Filmyzilla se Movie kaise download kare

मूवी डाउनलोड कैसे करे
  • Filmyzilla से Movie डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Filmyzilla की website पर जाना होगा।
  • Filmyzilla website पर जाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Internet Browser को Open करना होगा। आप चाहे तो किसी भी Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा।
  • Chrome Browser को Open करने के बाद आपको Google पर Filmyzilla टाइप करके Search पर क्लिक करना है।
  • Search करने के बाद आपको Second Number पर जो option दिखाई देता है, उस पर आपको click करने की जरूरत है। आप चाहे तो Filmyzilla पर click करके भी Filmyzilla का website open कर सकते हैं लेकिन याद रहे filmyzilla साइट का यूआरएल एक जैसा नहीं रहता इसलिए आप manually गूगल पर filmyzilla सर्च करें तो ज्यादा ठीक रहेगा।
  • website ओपेन करने के बाद आपको वहां कई विभिन्न प्रकार कि Category दिखाई देगी। जैसे Hollywood English, South Indian Hindi Dubbed, Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed, Web series, Bangali Movies, Bojpuri movies इत्यादि। आप चाहे तो अपनी मनपसंद Category Choose कर सकते हैं।
  •  Category Choose करने के बाद आप वहां देखेंगे कि, नए और पुराने सभी तरह के movies को अलग-अलग year के मुताबिक रखा गया है। आप जो साल की Movies डाउनलोड करना चाहते हैं, उस साल पर Click करें। क्लिक करते ही आपको उसमें ढेर सारे Movies के ऑप्शन दिखाई देंगे।
मूवी डाउनलोड कैसे करे
  • अब आप उन ढेर सारी Movies में से अपने मनपसंद कि Movies को डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करें। वहां आपको Movies के विभिन्न प्रकार के formet दिखाई देंगे जैसे कि Mp4 3GP, MKV आदि।

मूवी डाउनलोड कैसे करे

  • अब आप जिस प्रकार के Format में Movies को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपको कई तरह के Server का option दिखाई देगा।
मूवी डाउनलोड कैसे करे
  • आप जिस Server से डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करते ही आपका डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा और जब आपकी Movie डाउनलोड हो जाती है, तो आप उसे अपने फोन पर या windows पर कभी भी देख सकते हैं।

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप अपने मनचाहे Movies को डाउनलोड कर सकते हैं। मैं आपको कुछ ऐसे ही website के नाम बताता हूं, जहां से आप अपने पसंदीदा Movies आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Worldfree4u
  • 9movies
  • Mp4moviez
  • Filmygod
  • Todaypk
  • Katmovieshd

ये भी पढ़ें:

YouTube से मूवी डाउनलोड कैसे करे?

YouTube Se Video Download Kaise Kare

Movie Index की help से

Movie Index को तलाश करने के लिए आपको सबसे पहले Google Search Trick का इस्तेमाल करना होगा। जिसे आप स्वयं इस Search Trick को अपने रिक्वायरमेंट के हिसाब से Modify कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए गए कुछ नियम Follow करने होंगे।

  • Movie Index Search करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर web Browser को Open करना होगा।
  • अपना web Browser Open करने के बाद आपको उस Movies का नाम वहां type करना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  •  Movies का नाम लिखने के बाद आप नीचे बताए गए code को यहां से copy करने के बाद वहां उस Movie के नाम के साथ पर pest कर सकते हैं।

Movie Name -inurl:(htm/html/php/pls/txt) initial:index.of “last modified”(mp4/wma/aac/avi)

  • यह type करने के बाद या pest करने के बाद आपके सामने बहुत सारे option खुल जाएंगे जहां आपको First या second वेबसाइट में ही Movies के Link मिल जाएगे। जिसके बाद आप आसानी से उस Movie के Link पर क्लिक करके Movie को डाउनलोड कर सकते हैं।

फ्री मूवी डाउनलोड कैसे करे?

आप App की मदद से भी Free Movies Download कर सकते है। आज मैं यहां दो ऐसे App बताऊंगा, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अप Movies download कर सकते है।

Telegram App से मूवी डाउनलोड कैसे करे?

Telegram पर आपको नए से लेकर पुराने सभी प्रकार के Movies मिलेंगे। जहां से आप बहुत ही आसानी से Movies डाउनलोड कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं कि Telegram se Movies kaise download kare

  • Telegram से Movies डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Telegram App इंस्टॉल करना होगा। आप Telegram App को नीचे दिए गए install बटन पर क्लिक करके इंस्कटाल कर सकते हैं।
  • Telegram App को इंस्टाल करने के बाद Telegram Register करने की जरूरत है। Telegram को आप अपने मोबाइल फोन नंबर द्वारा रजिस्टर कर सकते हैं। एक बार यदि आपका Telegram रजिस्टर्ड हो गया, तो आप उसे login कर सकते हैं।
  • Telegram App को login करते ही आपको Homepage दिखाई देगा। जहां आपको दाएं तरफ सबसे ऊपर में सर्च बॉक्स दिखाई देगा। 
  • अब आप सर्च बॉक्स में उस Movie का नाम लिखे जो मूवी आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर सर्च आईकॉन पर क्लिक करके Movie सर्च कर सकते हैं।
  • अब आप उस Movie पर select करते हुए formet को choose करें। जिस formet में आप अपनी Movie डाउनलोड करना चाहते हैं। यानी कि आपको 3g, Hd, mp4 इत्यादि में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके अपने formet को select करना है।

आपके select करने के बाद Movie डाउनलोड होनी शुरू हो जाती है और फिर आप अपने पसंदीदा Movie के डाउनलोड होने के बाद कभी भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं:

लाइव बिग बॉस कैसे देखे?

वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करे?

Videobuddy App से मूवी डाउनलोड कैसे करे?

Videobuddy से भी Movie डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप इसमें अपने पसंदीदा Movies आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं, की Videobuddy se movies kaise download kare

Videobuddy से Movies डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Videobuddy App इंस्टाल करनी होगी। इस App को आप Google Playstore के द्वारा आसानी से install कर सकते हैं या नीचे install Videobuddy पर क्लिक करें।

अब आपको अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करें तथा उसे अपने Google अकाउंट के द्वारा Login करें। यदि आपका Google अकाउंट नहीं है, तो आप हमारी पोस्ट Email ID Kaise Banaye पढ़ सकते हैं।

Login करने के बाद आपको Movies वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जहां आपको Latest Movies कि पूरी लिस्ट दिखाई देगी। आप उसमें से अपने मन पसंदीदा Movie Choose कर सकते हैं।

अपने मन पसंदीदा Movie Choose करने के बाद आप उस पर क्लिक करके किसी भी formet में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

High Definition ( HD ) मूवी डाउनलोड कैसे करे?

आपने अब तक Movie Download kaise kare के कुछ तरीकों के बारे में जान चुके हैं। लेकिन अधिकतर लोग Hd Quality में ही मूवी देखना पसंद करते हैं। इसलिए, आज हम आपको यह बताएंगे कि HD Movies Download kaise kare

Torrent से मूवी डाउनलोड कैसे करे?

Torrent का नाम तो लगभग सब लोगो ने ही सुना होगा। लेकिन इस पर से Movies डाउनलोड करना हर किसी को नहीं आता। हालाकिं Torrent से आप Free में Movie डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Torrent से Movies डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Android फोन में TorrDroid Application को install करना होगा। इस Application की मदद से आप Torrent से Movies डाउनलोड कर सकते हैं।
  • TorrDroid इंस्टॉल करने के बाद इसे आप अपने Android फोन पर इस Application को open करें। 
  • आपके TorrDroid open करते ही आपको सर्च करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आपको जो Movie डाउनलोड करना है। उसका नाम type करके सर्च कर सकते हैं।

आपके search करते ही वहां उस Movies का नाम दिखाई देगा। आपको बस उस Movie के नाम पर क्लिक करते हुए Movie की Quality को choose करना है। Quality Choose करने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर click करना है।

डाउनलोड पर click करते ही आपको वहां एक Download Confirm का एक option दिखाई देगा, जहां आपको Ok पर click करना है। Ok पर click करते ही Movie कुछ सेकंड में डाउनलोड होने शुरू हो जाएगी। अब आप जब चाहे डाउनलोड की गई Movie आराम से देख सकते हैं।

Also Read:

Online Movie Kaise Dekhe?

Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे?

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ Educational Purpose के लिए है किसी ओरिजिनल कंटेंट कि piracy करना कानूनन अपराध है हम आपको किसी भी प्रकार से विडियो या मूवी डाउनलोड करने कि सलाह नहीं देते हैं

आखिरी शब्द

तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि Movie डाउनलोड करना बिल्कुल बाएं हाथ का खेल है। आप ऊपर दिए गए सभी नियमों को Follow करते हुए आसानी से Movie डाउनलोड कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है, कि आज आपने यहां मूवी डाउनलोड कैसे करे? का सारा जवाब मिल गया होगा और साथ ही आपने जाना की Hollywood movies download kaise kare और App se movies download kaise kare तथा Google se movies download kaise kare.

यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई या अच्छे से समझ आ गई है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले, ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें कि Movie download kaise kare और साथ ही हमें Comment करके बताएं कि आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

Also Read:

ATM PIN Kaise Banaye

ATM Full Form in Hindi

Online Resume Kaise Banaye

13 thoughts on “2023 में कोई भी Movie Download कैसे करे (100% Working Trick)”

  1. You have made some really good points there. I looked on the web to learn more about the issue and found
    most individuals will go along with your views on this website.

    Reply
  2. Sir,mujhe Netflix or Amazon prime video ki koi series free me download karni ho to kon si website or app ka use karna hoga?
    Please reply soon.
    Thank you for this information 🙂🙂.❤️❤️

    Reply

Leave a Comment