फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे? (Latest Update)

Hello दोस्तों क्या आप भी Facebook पर अपने Profile के लिए असुरक्षित महसूस करते हैं और जानना चाहते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे यानी How to Lock Facebook Profile ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी मर्ज़ी के बगैर आपके किसी भी Profile या Photo को ना देख सकें तो ऐसे में आपके पास सबसे बेहतर विकल्प है अपने Facebook Profile को Lock कर देना। यदि आप भी जानना चाहते है कि आप अपना Facebook Profile Lock कैसे करें तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े, सबसे पहले हम जानते हैं कि Profile Lock क्या है? इससे हम अपनी Facebook पर सुरक्षा के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook Profile Lock क्या है?

Facebook Profile Lock kaise kare

दोस्तों, आज के समय में Facebook Social Media का ऐसा प्लेटफार्म है जँहा करोड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे के साथ जुड़ते है। अब ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जो सामने आती है वो है आपके Facebook Account की सुरक्षा या आपके Profile में इस्तेमाल की गई फोटो या वीडियो की सुरक्षा, सरल भाषा में कहा जाए तो आपके उन सभी डाटा की सुरक्षा जिन्हें आप Facebook पर अपलोड करते है खासकर से जब आप एक महिला हैं तो ऐसे में आपकी सुरक्षा का ध्यान रखना और भी ज़रूरी हो जाता है।

पहले Facebook पर कोई भी आपकी Profile Photo, वीडियो, आदि को देखने के साथ साथ अपने मोबाइल में Save भी कर सकता था और उसका दुरूपयोग भी हो जाता था लेकिन अब facebook ने ऐसी समस्याओं से बचने के लिए एक ऐसे फीचर को बनाया जिससे आपकी Facebook Profile से जुड़ी छोटी छोटी समस्याओं का हल निकाल सकें जिसे आप facebook profile lock के नाम से जानते है।

1.) Facebook Profile Lock Active करने से कोई भी आपके Profile को zoom करके या फुल साइज़ करके नहीं देख सकता।

2.) यहाँ तक कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपके फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। वो आपकी profile फोटो का स्क्रीन शार्ट भी नहीं लें सकता।

3.) कोई भी आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो या वीडियो को डाउनलोड भी नहीं कर सकता।

Also Read:

Facebook Par Like Kaise Badhaye?

Instagram Account Private Kaise Kare?

फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे?

तो आइए जानते है कि आप कैसे अपने Facebook Profile को Lock कर सकते हैं ताकि आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपके फोटो और विडियो ना देख सके क्योंकि आज के समय में डाटा की बहुत ज्यादा अहमियत है इसलिए आपको अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक लगाना एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

1.) सबसे पहले आपको अपने Facebook Account को Login करना है।

Facebook Profile Lock कैसे करें?

2.) Facebook Account Login होते ही आपको अपने Homepage पर जाना है।

3.) यहाँ आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन लाइन नज़र आती है उस पर क्लिक करना है।

4.) यहाँ आपको Setting & Privacy का option नज़र आता है उसपर क्लिक करने के बाद आपको Seeting के Option पर Click करना है।

Facebook Profile Lock कैसे करें?

5.) Setting के option पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है जिसमें से आपको privacy section वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

Facebook Profile Locking

6.) Privacy Section में आपको Profile Locking के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Lock Your Profile का Option आ जायेगा जिसपर क्लिक करते ही आपका Facebook Profile Lock हो जायेगा।

Facebook Profile Lock


7.) यदि आप इसे फिर से अनलॉक करना चाहते है तो इसी Option पर Click करके आप अपने Profile को अनलॉक भी कर सकते है।

facebook profile unlock

तो अब आपका Facebook Profile Lock हो चुका है अब ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आपके Friend List में नहीं है वो आपके आपके Profile को नहीं देख सकता, तो है ना कमाल का फीचर अब आप बिल्कुल बेफिक्र होकर अपना Facebook Account चला सकते है।

facebook profile lock

Facebook Profile Lock Kaise Kare [Video]

Conclusion:-

दोस्तों इस लेख में हमने जाना कि किस तरह आप अपने Facebook profile को lock करके उसे सुरक्षित कर सकते हैँ। उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी यानी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे अच्छी लगी होगी यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें यदि आप इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैँ तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Also Read:

ATM PIN Kaise Banaye?

SEO Friendly Article कैसे लिखे?

Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe?

Online Resume Kaise Banaye?

Live IPL Kaise Dekhe? : Latest Update

1 thought on “फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे? (Latest Update)”

Leave a Comment