Google Pay se Paise Kaise Kamaye (Step By Step Full Guide in Hindi)

Google Pay का नाम तो लगभग सभी ने सुना ही होगा। लेकिन, क्या आपको पता है कि Google Pay se paise भी कमाए जा सकते हैं।  यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, कि Google Pay se paise kaise kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि आज हम इस पोस्ट में Google Pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

google pay se paise kaise kamaye

 

इस Mobile Application को कुछ साल पहले ही Google ने लॉन्च किया था।  तब इसका नाम Google Tez App रखा गया था। लेकिन, बाद में इस नाम को बदलकर Google Pay कर दिया गया। यह Google Tez App का upgrade version है। जिसे Google Tez App से काफी ज्यादा बेहतर बनाया गया है। Google Pay एक online payment app है, जिसकी मदद से हम घर बैठे online payment कर सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। 

 

हालांकि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Mobile Application मौजूद है, जिनकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे कि PayPal, Paytm इत्यादि। लेकिन इन सब में Google Pay सबसे ज्यादा पसंदीदा और विश्वसनीय Mobile app है, क्योंकि इसे Google ने launch किया है। Google Pay को GPay  के नाम से भी जाना जाता है तथा इसके जरिए Transfer की गई money सीधे हमारे बैंक अकाउंट में आती है। 

 

Google Pay के द्वारा किसी भी प्रकार की Digital लेनदेन आसानी से कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको कई प्रकार के reward भी प्राप्त होते हैं। जिससे आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। चलिए दोस्तों आज हम जानते हैं, कि Google Pay kya hai और Google Pay se paise kaise kamaye इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Google Pay app kaise use kare

Google Pay app kya hai/गूगल पे क्या है

Google Pay, Google के द्वारा बनाया गया एक mobile Application है जिसके द्वारा आप घर बैठे UPI money transfer कर सकते हैं शुरू शुरू में जब Google ने इस app को लांच किया था तब इसका संचालन NPCI के जरिए किया जाता है जो कि इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को manage करने का काम करती है।

 

Google Pay में अच्छी security की व्यवस्था की गई है ताकि आप पूरी तरह से सुरक्षित online payment कर सकें इस mobile application के जरिए, 

 

  • किसी को भी online payment send या receive कर सकते हैं।
  • Payment लेने के लिए किसी को भी आप request send कर सकते हैं। 
  • किसी को भी पैसे send करने पर rewards प्राप्त कर सकते हैं।
  • Google Pay के जरिए payment send या receive करने की सारी details check कर सकते हैं  
  • Google Pay का इस्तेमाल करके आप Google के सभी product आसानी से खरीद सकते हैं 
  • Google Pay की मदद से  electricity bill, mobile recharge, order food, train ticket booking इत्यादि आसानी से कर सकते हैं।

 

Google Pay में सबसे अच्छा features यह है,  कि इसे भारत को माद्दे नजर रखते हुए बनाया गया है। यानी कि भारत में मौजूद विभिन्न भाषाओं को ध्यान में रखकर Google Pay app को बनाया किया गया है। आप इस app में अपने मनपसंद भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

इसके अलावा आप अपने आसपास मौजूद व्यक्ति को अपनी personal details बिना साझा की उसके bank account में money transfer कर सकते हैं। बिलकुल वैसे ही जैसे आप अपने mobile से कोई भी app इत्यादि को Xander या SHAREit के द्वारा transfer करते हैं। 

Google pay में account बनाने के लिए आवश्यक चीजें

यदि आप Google pay kaise use kare in Hindi  जानना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Google पे पर account बनाना होगा और गूगल पे पर account बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आपको उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में नहीं पता है, तो इसे ध्यान से जरूर पढ़ें। 

 

  • Google pay पर account बनाने के लिए आपके पास अपना Bank account होना अनिवार्य है।
  • आपके Bank account के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। 
  • Google pay पर account बनाने के लिए आपके पास ATM Dabit card होना जरूरी है।

 

यदि ऊपर बताए गए जरूरी चीजें आपके पास है, तभी आप अपना गूगल पे account बना सकते हैं अन्यथा आप GPay account नहीं बना पाएंगे।

यदि आपके पास ऊपर बताए गए सारी चीजें हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि Google Pay account kaise banaye ? 

Google pay account kaise banaye/ गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए

Google Pay se paise कमाने के लिए सबसे पहले गूगल पे पर अकाउंट बनाना जरूरी है Google Pay पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है। यदि आपको Google Pay account कैसे बनाएं की जानकारी नहीं है। तो उपर  बताए गए, तरीकों को step by step follow करें।

Step 1- Download Google Pay

Google Pay पर account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay app Download करना होगा। गूगल पे को आप Google Playstore के द्वारा आसानी से Download कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो इसके official website पर जाकर भी अपना Google Pay account बना सकते है। 

Step 2- verify your number

Google Pay इंस्टॉल कर लेने के बाद इसे Open करें। ओपन करते ही इसमें आपको अपना मोबाइल फोन नंबर enter करना होगा। ध्यान रहे वही फोन नंबर एंटर करें जिस नंबर से आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर है। फोन नंबर इंटर करने के बाद ऑटोमेटिक ही aap आपकी Email id का पता लगा लेगा। इसके बाद Continueपर क्लिक करें। कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को  Google Pay App में डालकर अपने नंबर को वेरीफाई करें।

Step 3 – Choose Screenlock

मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपना Google Pay अकाउंट में स्क्रीन लॉक Choose l करना होगा। आप चाहे तो Google Pin भी बना सकते हैं। दोनों विकल्पों में से कोई एक विकल्प choose करके अपना स्क्रीन लॉक या पिन सेट करें। अब आपका Google Pay अकाउंट बन गया और अब आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक कराना है, ताकि आप कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सके।

Google Pay से bank account कैसे link करें

यदि आपको Google Pay से Bank account Link करने नहीं आता है, तो आप नीचे दिए गए steps को follow करके Google Pay से Bank account Link करने सीख सकते हैं।

 

  • Google Pay पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए सबसे पहले अपना Google Pay App ओपन करें।

 

  • Google Pay ओपन करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं तरफ एक छोटा सा आइकन बना दिखाई देगा, आपको उस आइकन पर क्लिक करना है।

 

  • आइकन पर क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुल जाएगा, जहां आपको ‘Add Bank Account’ का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

 

  • उस पर क्लिक करते ही, आपको दूसरे पेज पर विभिन्न तरह के बैंकों के नाम दिखाई देंगे आपको उन बैंकों की सूची में से अपने बैंक का चुनाव करना है।

 

  • अपने बैंक का चुनाव करने के बाद एक पॉपअप दिखाई देगा,जहाँ आपको Allow बटन पर क्लिक करना है।

 

  • जिसके बाद आपके मोबाइल फोन से एक मैसेज भेजा जाएगा ताकि आपका मोबाइल नंबर verify हो सके।

 

  • Verification होने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। अब चूंकि आप ‘New Bank Account Add’ करना चाहते हैं, तो आपको अपने डेबिट कार्ड की Expiry Date तथा अपने ATM या Dabit Card के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करना होगा।

 

  • Dabit Card के आखिरी 6 अंकों को डालने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगी, ताकि यह वेरीफाई हो सके कि आपका ATM या Dabit Card सही है।

 

  • इतना करने के बाद आपको अपना ATM Pin  उसमें डालना होगा। ATM Pin डालने के बाद नीचे बने Right साइड पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपना UPI Pin सेट करना है।

 

  • UPI Pin सेट करते हैं, आपको आपके मोबाइल फोन पर एक text मैसेज प्राप्त होगा।  जिसमें आपको आश्वासन दिया जाएगा, कि आपका UPI Pin सेट हो चुका है तथा इसके बाद आप अपने Google Pay के द्वारा किसी को भी पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

Google Pay se paise kaise kamaye/ गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 

गूगल पे से पैसे कमाना बहुत आसान है जैसे कि सब जानते हैं कि गूगल पर के द्वारा डिजिटल पेमेंट करने से काफी सहूलियत प्राप्त होती है और साथ ही इससे आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं।  

 

हालांकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन Google Pay से पैसे कमाना हर किसी के लिए डबल फायदा साबित होता है। Google Pay में कई तरीके हैं, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Using Scratch Card

google pay scratch card

 

स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल करके Google Pay पर  आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Google Pay अकाउंट से किसी भी दूसरे Google Pay अकाउंट पर ₹150 सेंड करने हैं या फिर ₹150 रिसीव करने हैं। जिसके बाद आपको एक स्क्रैच कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे आपको स्क्रैच करना पड़ता है। इन कार्ड्स को स्क्रैच करने के बाद इसमें हजार रुपए तक के इनाम दिए जाते हैं। इन पैसों को सीधे आपके Google Pay के द्वारा बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर दी जाती है।

Refer & Earn

google pay invite

 

Google Pay से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका Refer & Earn है। इसके लिए आपको अपने Google Pay का link अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है। यदि कोई भी आपके द्वारा शेयर  किए गए लिंक से Google Pay डाउनलोड करता है, तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगी और साथ ही डाउनलोड करने वाले इंसान को भी फायदा पहुंचेगा।

Lucky weekend 

Google Pay में सबसे अच्छी बात यह है, कि यदि आप 500 या उससे अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन सप्ताह में एक बार करते हैं, तो आपको ₹100000 जीतने का मौका मिलेगा। Google Pay सप्ताह में केवल एक दिन यानी Friday को, जो हर सप्ताह ₹500 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन करता है, उनके लिए lucky  Friday सर्च card  कार्ड का चुनाव करता है।

Monthly Bill Payment 

Google Pay से आप हर महीने बिल पेमेंट कर के भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों आप Google Pay के द्वारा electricity bill mobile recharge water bill इत्यादि का भुगतान करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कैशबैक प्राप्त होने से आप अच्छे खासे पैसे Google Pay से कमा सकते हैं।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए

CRED App क्या है? CRED App कैसे इस्तेमाल करें (Full Guide in Hindi)

2021 में Amazon Prime Membership कैसे लें ? (Step by Step पूरी जानकारी हिंदी में)

निष्कर्ष

तो दोस्तों जैसा कि आपने आज जाना की Google Pay kya hai और Google Pay se paise kaise और मुझे उम्मीद है कि आज की पोस्ट को पढ़कर आपके मन मन मे उठ रहे,  सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। लेकिन, यदि अब भी आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है या समस्या है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसके साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ताकि Google Pay se  paise kaise kamate hai के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

4 thoughts on “Google Pay se Paise Kaise Kamaye (Step By Step Full Guide in Hindi)”

  1. Google Pay से पैसे कैसे कमाए, आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी Thank You..

    Reply
  2. हेल्लो सर आपने काफी अच्छे तरीके से बताया है गूगल पे से पैसा कमाना बाकि ऑनलाइन मेथड जितना थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी.

    Reply

Leave a Comment