आज हम फिर एक बार आप लोगों के सामने ऐसे ही एक मजेदार Online Game App के बारे बताने वाला हूँ। जिसे खेल कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ!! हम बात कर रहे हैं, Dream11 कि जो आजकल बहुत ज्यादा Famous है, जिसका Advertise आप लोग अक्सर YouTube और TV पर देखते होंगे। Dream11 का Advertise भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते हैं।
Dream11 से पैसे कैसे कमाये
यदि आप क्रिकेट के शौकीन है और आपको क्रिकेट खेलना पसंद है, तो आप दूसरों की तुलना Dream11 से अधिक पैसे कमा सकते हैं। यदि आप लोग को Dream11 क्या है और Dream11 से पैसे कैसे कमाये के बारे मे नहीं पता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं क्योंकि आज हम अपने इस पोस्ट में बताने वाले हैं, कि Dream11 kya hai aur Dream11 se paise kaise kamaye या Dream11 कैसे खेले
Dream11 एक Fantasy Cricket Game Aap है, जिससे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। आज भी बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हे Dream11 को लेकर मन में कई सवाल है, जैसे की की Dream11 legal hai ya nahi वैसे तो, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको इस बारे में भी बताएंगे कि Dream11 legal hai ya nahi.
यह एक Fantasy Cricket Game Aap है, जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। वैसे तो बहुत सारे App और Website है, जिसमें आप टीम बनाकर क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन आज के समय में Dream11 सबसे Popular और Trusted website है, क्योंकि यह website Government के द्वारा Approved की गई है।
Dream11 में सबसे अच्छा फायदा यह है, कि इसके द्वारा खेले गए Game में जीती गई राशि सीधे आपके Bank Account में Transfer हो जाती है। शुरू-शुरू में Dream11 Join करने के लिए ₹250 देने पड़ते थे, लेकिन अब समय बदल गया है और अब समय के साथ Refer और Earn प्रोग्राम भी बदल दिया गया है।
Dream11 Referral Code: KHANGH5XY
अब आप ऊपर दिए गए Refer Code KHANGH5XY को कॉपी करके अपना अकाउंट बनाते समय यह कोड डालेगे तो आपको Code Register करते ही ₹500 मिलेंगे उसके साथ ही जिस इंसान का रेफरल कोड आपने डाला है उसे भी ₹500 का मुनाफा प्राप्त होगा। इसका मतलब आप बिना कुछ Invest किए Dream11 में क्रिकेट टीम बनाकर खेल शुरू कर सकते हैं।
Dream11 क्या है
Dream11 एक Online Fantasy Sports Game है। जिसमें आप अपने क्रिकेट के सारे ज्ञान (Knowledge) का प्रयोग करके अपनी एक टीम बनाकर खेल सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। इनको Online Play & Win Website भी कहा जाता है।
इसमें आपको सबसे पहले टीम बनाने होते हैं, जिसके लिए सबसे Best खिलाड़ियों का चुनाव करना पड़ता है, जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यदि आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी Game में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप इस Game को आसानी से जीत सकते हैं और आपको First Winning Price की राशि भी प्राप्त हो सकती है।
यहाँ जो भी मैच खेले जाने वाले होते हैं, वह आपको App के Homepage में दिखाई दे देंगे, जैसे मान लीजिए आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच होना है, तो आपको दोनों टीम में से 11 प्लेयर सेलेक्ट करने होते हैं। जिसमें आपको कुछ इस प्रकार से खिलाडी सेलेक्ट करने होंगे-
खिलाडियों का चयन
विकेटकीपर | 1 |
ऑल राउंडर्स | 1-3 |
बैट्समैन | 3-5 |
बॉलर | 3-5 |
कुल खिलाडियों की संख्या | 11 |
आप किसी भी टीम से लगभग 7 खिलाडियों को आसानी से चुन सकते हैं, खिलाडियों को चुनने के बाद आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव करना होता है, जिसके लिए आपको अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करना जरूरी है। फिर आपको जितने रुपए वाले Contest में भाग लेना है, उस पर Select करें और फिर आप Game का आनंद उठा सकते हैं।
Dream11 में Register कैसे करे?
यदि आपको नहीं समझ में आ रहा है, कि Dream11 me Register kaise kare, तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है –
सबसे पहले तो आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, तभी आप Dream11 में रजिस्टर कर सकते है। यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, तो आप उस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Dream11 डाउनलोड कैसे करे?
उसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन पर Dream11 App Download करनी होगी, यदि अपको इस बात की जानकारी नहीं है, तो मैं बता दूँ की, Dream11 Playstore में Avilable नहीं होगी क्योंकि Dream11 Real money App है।
Dream11 App को आप Dream11 की Official website से Download कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Dream11 को Download करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Install कर सकते है। Install करने के बाद App को ओपन करें, ओपन करने के बाद आपको इसमें Have A Promo Code का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको उसमें अपना Mobile Number और Email id डाले और साथ ही Promo Code भी डालना होगा आप Promo Code में KHANGH5XY डाल सकते है।
Promo Code डालने के बाद आपको ₹500 का बोनस प्राप्त होगा जिससे आप Dream11 के टीम को खरीद सकते हैं।
Dream11 कैसे खेले?
Dream11 में सबसे दिलचस्प बात यह है, कि आप किसी भी एक League में अपनी 6 टीम बना सकते हैं, हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिसे आप Follow करके अपनी टीम बना आसानी से सकते हैं और Join कर सकते हैं। आप चाहो तो एक से अधिक Link Join कर सकते हैं, तो आइए हम जानते हैं कि Dream11 kaise khele
Dream11 खेलने के लिए सबसे पहले आपको Dream11 में Account login करना होगा।
जिसके बाद आपको आज और कल जितनी भी मैच होने वाली हैं, वह सब आपको Home screen पर दिखाई दे देंगा। इन सभी में से आप अपने मनचाहे मैच को सेलेक्ट करके खिलाडियों को अच्छे से समझ सकते हैं। जब आप खिलाडियों को अच्छी तरीके से समझ जाते हैं, तो आप अपनी टीम को आसानी से बना सकते हैं।
टीम बनाने से पहले यह अच्छे से सोच ले, कि कौन सा टीम प्लेयर बेहतर है जो आपको गेम में जीता सके। टीम सेलेक्ट करने से पहले आप मैच से संबंधित सभी खबरों पर नजर रखिए, की कहीं आप गलती से उस प्लेयर को तो नहीं सेलेक्ट कर लिया जो उस मैच में ना हो।
महत्वपूर्ण बात तो यह है, की मैच शुरू करने से पहले, आप यह ध्यान से देखें कि आप कौन से खिलाड़ियों को सेलेक्ट किए हैं। यदि आपने गलत खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर लिया है जो उस मैच में नहीं है, तो आप उसे गेम शुरू होने से पहले ही बदल ले। टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बहुत ही सोच समझकर चुने क्योंकि एक गेम को जिताने में सबसे बड़ा श्रेय टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन को ही होता है।
Dream11 Rules & Point System
Dream11 खेलने के लिये आपको पहले इसके अलग-अलग तरीको के बारे मे पात होने चाहिए। इसमें खेलने से आपको point पॉइंट मिलता है और इसी पॉइंट से आपको Cash की प्राप्ति होती है।
अब यहाँ इस बात को याद रखना है, कि किस चीज के लिए आपको कितने Points मिलेंगे –
यदि आप Captain Select करते हैं, तो आपको उसके लिए दुगने यानी 2 Points प्राप्त होंगे।
यदि Vice Captain चुनते हैं तो आपको 1.5 Points मिलेंगे।
Catch करने पर 8 Points मिलेंगे।
1 Points मिलेंगे चौका मारने पर।
2 Points मिलेंगे छक्का मारने पर।
यदि बल्लेबाज एक Run बनाता है तो 1 Points प्राप्त होंगे।
यदि गेंदबाज एक Out करता है तो 25 Points मिलेंगे।
Dream11 के बारे में कुछ विशेष जानकारी
दोस्तों आप लोगों को शायद यह बात नहीं पता होगा, कि Dream11 ने 2018 में ICC के fantasy League के साथ Partnership किया था, और Pro kabbadi League तथा International Hockey Foundation के साथ भी Dream11 ने Strategic Partnership किया था।
Dream11 ने 2018 में भारतीय पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस का Brand Ambassador घोषित किया था और साथ ही आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि, अप्रैल 2019 में Dream11 इंडिया यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली भारत की सर्वप्रथम गेमिंग कंपनी बन गई है
Dream11 Legal है या फिर Illegal
दोस्तों यह सवाल तो बहुत से लोगों के दिमाग में चल रहे होंगे की, Dream11 Legal hai ya Illegal मैं आप लोगों का यह कंफ्यूजन भी दूर कर देता हूं कि Dream11 Legal hai ya Illegal,
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि Games दो तरह के होते हैं, सबसे पहले तो वैसे Game जो पूरी तरह से लक पर डिपेंड करता है और दूसरा ऐसे Game जो सट्टे, जुएं बाजी के अंतर्गत आते हैं। भारत में सट्टे, जुएं वाले गेम्स को Illegal माना जाता है।
लेकिन वैसे गेम जो लक और स्किल्स पर डिपेंड करते हैं और जिसमें आपको प्रिडिक्ट करना पड़ता है तथा अपने माइंड से चुनना पड़ता है, वैसे Game भारत में Legal माने जाते हैं। इंडिया में 3 राज्य ऐसे है, आसाम, उड़ीसा और तेलंगाना जहां पर Dream11 पूरी तरह से Illegal अथवा गैरकानूनी माना जाता है।
Dream11 से पैसे Transfer कैसे करे?
यदि आपने Dream11 में बहुत सारे पैसे जीत चुके हैं और आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है, कि Dream11 se paise kaise Transfer kare
तो मैं आपको बताता हूं कि dream11 से जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
यह ध्यान रखे, कि आपके पास खुद का Bank Account और Pan Card हो। Bank Account में Transfer करने के लीए आपको अपना Mobile Number और Email Id verify करवाना होगा। यदि आपको याद हो तो Dream11 Account बनाते समय ही आपका Mobile Number और Email Id verify हो चुका होता है। लेकिन Pan Card आपको बाद में verify करवाने होते है। यदि आपने verify कर लिया तो, फिर चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आपके द्वारा जीते गए पैसे सिधे आपके Bank Account मे Transfer हो जायेगें।
Also Read:
MPL से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में
My11circle se paise kaise kamaye
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह पोस्ट Dream11 क्या है और Dream11 से पैसे कैसे कमाये अच्छी तरीके से समझ आ गया होगा और मैं आशा करता हूं, कि आप को इस पोस्ट से काफी सहायता मिली होगी और यदि आपको इस पोस्ट से सहायता मिली है, तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Dream11 के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
दोस्तों यदि आपको हमारी पोस्ट से कुछ चीजें समझ नहीं आई है, तो आप हमें नीचे Comments करके बता सकते हैं।
Very helpful information thanks for sharing:
Thanks Bro keep Visiting
सर मैंने सुना है कि dream11 को रेफर करते हैं तो हमें 200rs मिलते हैं क्या यह सही है ?
जी हाँ ये सही है लेकिन समयानुसार इसमें बदलाव होते रहते हैं और कुछ शर्तें भी होती हैं जोकि आप इस एप्लीकेशन के Terms & Conditions में देख सकते हैं
Sir aapko pta he Mene dream 11 par 8 rs se khelna start Kiya or 15,200 kma liye 🔥
Thats Great
sukriya sir ye btan ke liye apka bhut sukriya