गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं शायरी | Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye 2022

Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye 2022 – इस साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से 31 अगस्त 2022 को पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। इस दिन हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते है। हिंदू धर्म के देवता भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है क्योंकि ऐसा माना चाहता है कि भगवान गणेश बुद्धि विवेक और तर्क के देवता हैं साथी जो भी व्यक्ति सच्चे मन से उनकी आराधना करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते है।

मुख्य रूप से महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है। अगर आप Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye Shayari और Ganesh Chaturthi Quotes गूगल पर ढूंढ रहे हैं ताकि आप अपने सभी सगे संबंधियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामना बेहतरीन तरीके से दे सके तो आज हम बिल्कुल सही जगह पर हैं।

Ganesh Chaturthi 2022

आज इस लेख के माध्यम हम आपको गणेश चतुर्थी की कुछ बेहतरीन जानकारी और कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं शायरी देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और स्टेटस के रूप में कर सकते है। आज हर कोई अलग अलग तरीके से अलग-अलग त्योहार की शुभकामनाएं बांटना चाहता है गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं शायरी के रूप में कुछ ऐसी बेहतरीन शायरी की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है जो आपके शुभकामना देने के तरीके को प्रचलित बना देगा।

Ganesh Chaturthi Shayari 2022

त्यौहार का नामगणेश चतुर्थी 2022
कब है 31 अगस्त 2022
क्यों मनाया जाता हैभगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में
कैसे मनाया जाता हैभगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना और आरती पूजा की जाति है 
कौन मनाता है हिंदू धर्म से जुड़े लोग गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे विश्व में मनाते है
कब मनाया जाता हैहिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है
गणेश चतुर्थी मुहरतइस साल पूजा का मुहूर्त शाम 3:23 का है

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं शायरी | Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye 2022

गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari

अगर आप गणेश चतुर्थी पर शायरी ढूंढ रहे हैं तो हमने नीचे कुछ बेहतरीन शायरी की सूची प्रस्तुत की है जिसका इस्तेमाल आपके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आकर्षण रूप प्रदान करेगा साथ ही लोग आपके शायरी को काफी पसंद करेंगे और आप की कॉपी करने लगेंगे।

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा भी कितना भोला भाला हैं

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणराया तुझ्या येण्याने

सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले

सर्व संकटाचे निवारण झाले

तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले

असाच आशीर्वाद राहू दे…

गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा

पग में उनके फूल खिले, हर ख़ुशी आपको उनसे मिले

कभी न हो दुखों से सामना, स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना

गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,

हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,

जो भी दिल से जाए गणपति के

द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

ढोल-ताशों का जोर है

भजन में भक्त भाई-विभोर है

चारो ओर नजर घुमाओ

गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे

तुम शिव बाबा की आँखों के तारे

मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी पर बेहतरीन शायरी

गणेश चतुर्थी पर अपने सगे संबंधियों को शुभकामना शायरी बांटना एक प्रचलित प्रथा है जिसका इस्तेमाल आप नीचे दिए गए शायरी की सूची में से कर सकते हैं।

सुखा करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

Also Read – गणेश चतुर्थी विचार इन हिंदी | Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

रंगों की सजावट तो देखो,

मूर्तिकार के हाथों की बनावट तो देखो,

कितना सुंदर एक ढांचा दिया है,

उनकी भगवन गणेश के प्रति चाहत तो देखो।

मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,

हँसी खुशी का संकेत है,

प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,

मेरे दोस्त के रूप में आप है गणेश की आशीषों का संकेत।

गणेश उत्सव के पावन पर्व में

आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो

जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले

 पग में उनके फूल खिले,

हर ख़ुशी आपको उनसे मिले

कभी न हो दुखों से सामना,

स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे

आप पर अपनों का प्यार बरसे

गणेश जी से बस यही दुआ है

आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे

ढोल-ताशों का जोर है

भजन में भक्त भाई-विभोर है

चारो ओर नजर घुमाओ

गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है.

गणेश चतुर्थी शायरी 2022 – Ganesh Chaturthi 2022

हम सब जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi) का त्योहार बड़े ही भव्य तरीके से भारत के अलग-अलग क्षेत्र में मनाया जाने वाला है जरूर आपके इलाके में भी गणेश चतुर्थी के दिन बहुत बड़ा मेला का आयोजन किया गया होगा लेकिन हर किसी को शुभकामनाएं देने के लिए शायरी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता कुछ बेहतरीन शायरी ओं की सूची नीचे दी गई है गणेश चतुर्थी की शायरी को ध्यान से देखे।

मोदक की खुशबू और मीठा पान, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। हैप्पी गणेश चतुर्थी

रुके हुए काम लगे हैं बनने, हे गणपति तुम्हारी कृपा से सुलझने लगी है जीवन की हर उलझन। यूं ही जुड़े रहें आपके और खुशियों के तार, श्री गणेश करें आपकी हर ख़्वाहिश स्वीकार।

भगवान श्री गणेश की कृपा

आप पर बनी रहे हर दम

हर कार्य में सफल मिला

जीवन में ना आए कोई गम

गणेश चतुर्थी की बधाई

Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

Ganesh Chaturthi Shayari in English 

अंग्रेजी में गणेश चतुर्थी की शायरी आप विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ साझा कर सकते हैं जिससे आपके एक अनूठे व्यक्तित्व का प्रचार होगा नीचे दी गई गणेश चतुर्थी की शायरी इंग्लिश में को ध्यान से पढ़ें।

Smiling is a sign of good mood

Laughing is a sign of good company

Praying is a sign of good faith

And having you as my friend

Is a sign of Ganesha’s Blessings 

As rains bless the Earth

Likewise may Lord Ganesha bless u

With never ending happiness

Keep smiling and receiting

Ganapatti Bappa Morya !!!!

I pray to God for your prosperous life.

I wish u Happy Ganesh Chaturthi and

May you find all the delights of life,

I wish u HAPPY GANESH PUJA n

I pray 2 God 4 your prosperous life

Wishing you happiness as big as Ganesh’s appetite

life is long as his trunk trouble as small as his mouse

and moments as sweet as his laddus

Sending you wishes on Ganesh Chaturthi

As rains bless the Earth

Likewise may Lord Ganesha bless u

With never ending happiness

Keep smiling and receiting

Ganapatti Bappa Morya!

Ganesh chaturthi Wishes Message 2022

Smiling is a sign of good mood

Laughing is a sign of good company

Praying is a sign of good faith

And having you as my friend

Is a sign of Ganesha’s Blessings!

May Lord Ganesha gives you

A rainbow for every storm

A smile for every tear

A promise for every care

And an answer to every prayer!

May the power of Deva Shree Ganesha

Destroy your sorrows

Enhance your happiness

And create goodness all around you

Wishing you joy as big as Lord Ganesha’s heart… Worries as small as his mouse… Life as long as his trunk… Moments as sweet as his laddoos. Happy Ganesh Chaturthi!

Ganesh chaturthi shayari in Hindi

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने सभी सगे संबंधियों को कुछ बेहतरीन शायरी के जरिए गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं पहुंचाने के लिए नीचे दी गई शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव शंकर – मेरा त्रिशुल कहा गया ?

पार्वती – आज गणेश ले गया है |

शंकर – क्यों ?

पार्वती – आज किसी ने मेगी का भोग लगाया है |

गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाऐ।

मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में 

अपार खुशियाँ एवं समृद्धि प्रदान करे।

सच्चे दिल से आप जो भी मांगोगे,

वह आपको जरूर मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है,

इनको अपने हर भक्त से प्यार है।

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी 2022 से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. गणेश चतुर्थी क्यों मनाते है?

गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Q. गणेश चतुर्थी कब मनाई जाती है?

हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है।

Q. इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा कब है?

इस साल 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी है जिसकी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 3:23 पर रखा गया है।

Q. गणेश चतुर्थी का मेला कहां लगता है?

गणेश चतुर्थी का सबसे बड़ा मेला भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित होता है।

Q. गणेश चतुर्थी की पूजा कैसे की जाती है?

गणेश चतुर्थी की पूजा में भगवान गणेश की मूर्ति को कलर्स के साथ स्थापित किया जाता है और निर्धारित मुहूर्त पर पूजा पाठ किया जाता है इस दिन औरतें भगवान गणेश के निमित्त व्रत रखती है और रात में चंद्रमा को अरग देने के साथ उस व्रत को तोड़ती हैं।

Q. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं कैसे दें?

अगर आप इस गणेश चतुर्थी अपने सभी सगे संबंधी और मित्रों को बेहतरीन तरीके से शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए शायरियों का इस्तेमाल करें उन्हें भेजें और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शायरियों को स्टेटस के रूप में लगाएं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं शायरी (Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye) से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी है साथ ही आपको कुछ बेहतरीन और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किए जाने लायक बेहतरीन गणेश चतुर्थी शायरी 2022 की सूची प्रस्तुत की है अगर इस लेख में दी गई शायरियों में से कोई भी शायरी आपको पसंद आती है तो हमें कमेंट करके अपने विचार अवश्य बताएं। 

Leave a Comment