Kangana Ranaut Biography in Hindi। कंगना रनौत का जीवन परिचय

Kangana Ranaut Biography in Hindi: फिल्म – मणिकर्णिक से भारतीय रुपहले पर्दें पर हुंकार भरने वाली कंगना रणौत ना केवल आज के समय की सबसे सुपरहिट, बोल्ड, अनुभवी और आत्म-स्वाभिमानी अदाकारा है जिन्होंने कई तरह की फिल्मों में, अपने अभिनय से जान फूंक देते है और आपको Kangana Ranaut के बारे में जानकर आपको बेहर हैरानी होगी कि हाल ही में इस अभिनेत्री को पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया है जिसकी वजह से ये इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Kangana Ranaut Biography in Hindi

Kangana Ranaut Biography in Hindi

भारतीय सिने पर्दे पर धूम मचाकर धमाका करने वाली इस अभिनेत्री के जीवन में, एक मोड़ ऐसा भी आया था जब ये अपने करियर का दावं पर लगाकर घर-बार छोड़ – छाड़ तक मायानगरी अर्थात् मुम्बई आ गई थी और चाय, ब्रेड और पकोड़ो से अपना पेट भरकर अपने तमाम संघर्षों को सफलता की एक – एक अक्षर में तब्दील कर रही थी।

उनकी इसी संघर्ष, त्याग, समर्पण और जुझारू व्यक्तित्व का परिचय दिया और आज भारतीय सिने जगत पर राज करते है और उनकी इन्हीं तमाम सफलतों को देखते हुए हमें, कहना होगा कि, Kangana Ranaut वास्त्व में एक Self Made Lady है और इन्हीं के जीवन पर आधारित हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आप सभी को विस्तार से Kangana Ranaut Biography in Hindi ।। कंगना रनौत बायोग्राफी इन हिंदी में प्रदान करेंगे।

नामकंगना राणावत
नाम का मतलबब्रेसलेट
अन्य नामअरशद, ओटीए (वन टेक एक्टर)
जन्म तारीखतेवीस मार्च उन्नीस सौ सतयासी
जन्म स्थानभाम्बला, हिमाचल प्रदेश
राशिमेष (Aries)
उम्रइकतीस वर्ष
पताए 4 बीएचके, खार, मुंबई
स्कूलडी.ए.वी स्कूल , चंडीगढ़
कालेजऐलाइट स्कूल ऑफ माडलिंग
कामएक्टरेस,माडल
ताकतसेल्फ कॉन्फिडेंस
भाषाहिंदी , इंग्लिश
कास्टराजपूत
धर्महिंदू
नागरिकताइंडियन
ट्रेडमार्कउनकी डिम्पल वाली स्माइल
दिलचस्पीकुकिंग करना,योगा, गाने सुनना
बुरी आदतड्रिंकिंग
ट्विटर पेजhttps://twitter.com/kangna_ranaut?lang=en
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/iamkangana/
इन्स्टाग्राम अकाउंटhttps://www.instagram.com/team_kangana_ranaut/?hl=en
वैवाहिक स्टेट्सअविवाहित
बॉयफ्रेंड्सआदित्य पंचोली (एक्टर), अध्ययन सुमन (एक्टर), अभिनेता अजय देवगन , निक्लोस लेफ्फ़ट्री (ब्रिटिश डॉक्टर), रितिक रोशन (एक्टर)

कंगना रनौत की पारिवारीक पृष्ठभूमि कैसी है?

आपको जानकर बेहद गर्व और स्वाभिमान का एहसास होगा कि, कंगना रनौत का जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था जो कि, भाम्बल नामक छोटे से इलाके मे रहता था जो कि, हिमाचल प्रदेश में पड़ता है।

साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, कंगना रनौत के पिता जी श्री. अमरदीप राणावत ( जाने – माने व्यापारी ) और माता श्रीमति. आशा राणावत ( आदर्श शिक्षिका ) हैं जिनकी कुल तीन सन्ताने है जो कि, इस प्रकार से हैं – रंगोली ( सबसे बड़ी बेटी ), कंगना रनौत ( दूसरी बेटी ) और अक्षत राणावत ( सबसे छोटा बेटा ) है।

कंगना रनौत का शुरुआती स्वभाव और शिक्षा के प्रति उनकी क्या रुचि थी?

हमारे बेहद कम दर्शकों, पाठको और कंगना रनौत के प्रशंसको को पता होगा कि, कंगना रनौत ने, सिर्फ 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई है जबकि उनके पिताजी चाहते थे कि, कंगना रनौत, पढ़ लिखकर एक अच्छी डॉक्टर बने जिसकी मूल वजह यह थी कि, कंगना रनौत, बचपन में बेहद तेज, कुशाग्र और एकाग्र बुद्धि वाली लड़की थी लेकिन 12वीं कक्षा में आने के बाद वो किसी एक विषय में फेल हो गई जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ देने की अपनी इच्छा को अपने माता – पिता के सामने रखा जिससे उनके पिता जी बेहद नाराज हुए थे।

कंगना रनौत की पहचान है जिद्दी स्वभाव?

आमतौर पर देखा जाता है कि, फिल्म जगत के चमकते सितारे बेहद कोमल और मर्मस्पर्शी स्वभाव के होते है लेकिन जहां तक बात है कि कंगना रनौत कि, हम, आपको बता दें कि, कंगना रनौत वास्तव में अपने बचपन से ही बेहद जिद्दी स्वभाव की थी और अपनी मन – मर्जी की ही करना पसंद करती थी जिसकी वजह से उनके और उनके घर वालो में आमतौर पर अनबन रहा करती थी।

कंगना रनौत का यही वो जिद्दी स्वभाव था जिसकी वजह से उन्होंने महज 16 साल की उम्र में, अपनी नई और आत्मनिर्भर पहचान के लिए घर – बार छोड़ दिया था और दिल्ली आ गये थे जहां पर उन्हें कुछ नहीं पता था कि, कब, क्या, कैसे और क्यूं करना है जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली में एक लम्बे समय तक भटकना पड़ा था लेकिन एक वक्त आया जब उन्होंने अपनी पर्सनालिटी को देखते हुए मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की कोशिश और इसलिए एक कम्पनी को ज्वाइन किया लेकिन कुछ ही समय बाद उनके हर काम में कमी निकाला जाने लगा जिसकी वजह से कंगना रनौत ने, उस कम्पनी को छोड़ दिया।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, कंगना रनौत को अपने जिद्दी स्वभाव के कारण कितनी समस्याओँ का सामना करना पड़ा।

जिद्दी स्वभाव वाली कंगना रनौती दिखने मे कैसी है?

रंगगोरा
आखो का रंगडार्क ब्राउन
बालों का रंगडार्क ब्राउन
लम्बाई5.5 Fit
वजन52 Kg
बॉडी साइजअप्पर-34, कमर-25 ,लोअर– 34

कितनी लम्बी है कंगना रनौत के प्रेम – संबंधो की फहरिश्त?

अब तक आप इतना तो जान ही गये होंगे कि, कंगना रनौत कौन है और क्या उनका व्यक्तित्व व अस्तित्व है लेकिन क्या आपके कंगना रनौत के प्रेम – संबंधों की लम्बी फहरिश्त के बारे मे पता है और यदी नहीं पता है तो हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आदित्य पंचोली से कंगना रनौत का प्रेम संबंध

वैसे तो आप सभी को आदित्य पंचोली और कंगना रनौते के संगीन व गंभीर विवादों की घटना याद होगी जिसमें कंगना रनौत ने, आदित्य पंचोली पर कई संगीन आरोप लगाये थे लेकिन जब कंगना रनौत इस फिल्ड में आई थी जब आदित्य पंचोली, कंगना रनौत से कुल 20 साल बड़े थे और इनके आपसी प्रेम संबंधों की खबरे सामने आती थी लेकिन ये खबरें धीरे – धीरे विवाद का रुप लेती गई जो कि, आज हमारे सामने प्रस्तुत है।

  • शेखर सुमन के पुत्र अध्ययन सुमन से भी था प्रेम संबंध

कंगना रनौत ने, राज नामक एक फिल्म में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ काम किया है यहीं से उनके बीच प्रेम संबंधों की स्थापना हुई जो कि, कंगना के दिल में प्यार का रुप ले चुका था लेकिन फिर धीरे- धीरे उनका ये प्रेम संबंध भी समाप्त हो गया।

  • अजय देवगन को लेकर चर्चायें हुई

कंगना रनौत ने, Once Upon a Time in Mumbai नामक फिल्म में अजय देवगन के साथ काम किया और इनके प्रेम संबंधों की चर्चायें भी हुई जिसे लेकर अजय देवगन ने, साफ – साफ इनकार करते हुए इस तरह के तमाम अफवाहों को समाप्त कर दिया था।

  • रितिक रोशन से साथ भी जोड़ा गया नाम

हांलाकि, क्रिश – 3 के दौरान रितिक रोशन और कंगना रनौत एक साथ नजर आये और दोनो में मेल – जोल भी होने लगा लेकिन रितिक ने साफ – साफ कह दिया था कि, ये सिर्फ दोस्ती है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से कंगना रनौत के प्रेम संबंधों की पूरी फहरिश्त आपके सामने प्रस्तुत की।

आइए जानते है कंगना रनौत की पसंद – नापसंद के बारे में

यहां पर हम, एक तालिका की मदद से अपने सभी पाठको व प्रशंसकों को विस्तार से कंगना रनौत की पसंद और नापसंद के बारे में विस्तार से बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

पसंदीदा कलरब्लैक
पसंदीदा खानादाल-चावल, हैदराबादी बिरयानी
पसंदीदा स्थललंदन, न्यूयॉर्क
पसंदीदा परफ्यूमRomance by Ralph Lauren, Chanel No.5
पसंदीदा कारमर्सीडीज़, आडी
पसंदीदा ब्रांडDior), Burberry
पसंदीदा आउटफिटब्लैक ड्रेस
पसंदीदा एसेसरिसनेकलेस व वाच का बहुत शौक है
पसंदीदा क्रिकेटविराट कोहली
पसंदीदा अभिनेताBollywood- सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्रीBollywood- मधुबाला, प्ररविन बाबी
पसंदीदा फिल्मकुछ-कुछ होता है
पसंदीदा संगीतक्लासिकल, पॉप (Pop)
वार्षिक इनकमतिरयासी करोड़
लग्जरियस कारचार करोड़

कंगना रनौत का फिल्मी सफर कैसा रहा?

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व दर्शकों को विस्तार से कंगना रनौत के फिल्मी करियर की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. लम्बे संघर्ष के बाद गैंगस्टर – फिल्मी से हुई शुरुआत

कंगना रनौत ने, अपने फिल्मी जीवन या करियर की शुरुआत गैंगस्टर ( 2006) नामक फिल्म से की शुरुआत की लेकिन आगे चलकर इन्होने कई सुपरहिट फिल्में जैसे कि, क्वीन और फैशल आदि फिल्मों में भी काम किया और अपने अभिनय से सबसे आश्चर्य चकित तक दिया।

  • कंगना रनौत द्धारा की गई प्रमुख फिल्मों पर एक नज़र

अब हम, अपने सभी पाठको को विस्तार से कंगना रनौत द्धारा किये बेहद प्रमुख फिल्मों की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

वर्षनामप्रोडूसरडाइरेक्टरकोस्टार
2006गैंगस्टरमहेश भट्टअनुराग बासुइमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा
2006वोह लम्हेमहेश भट्टमोहित सूरीशाइनी आहूजा
2007लाइफ इन ए मेट्रोरिन्नी स्क्रेववालाअनुराग बासुशिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेन्द्र, इरफ़ान खान,नफीसा अली,शर्मन जोशी
2008फैशनमधुर भंडारकरमधुर भंडारकरप्रियंका चोपड़ा, अर्जुन बज्वा, मुग्धा घोडसे
2009राज़ – दी मिस्ट्री कांटीनुएसमहेश भट्टमोहित सूरीइमरान हाश्मी
2010वन्स अपोन टाइम इन मुम्बईएकता कपूरमिलन लुथरियाअजय देवगन, प्राची देसाई, इमरान हाश्मी
2011तनु वेड्स मनुविनोद बचनआनन्द एल रायआर माधवन, जिम्मी शेरगिल
2013क्रिश 3राकेश रोशनराकेश रोशनरितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा
2013क्वीनअनुराग कश्यपविकास भेलराजकुमार राव
2015तनु वेड्स मनु रिटर्नआनन्द एल रायआनन्द एल रायस्वरा भास्कर, आर माधवन, जिम्मी शेरगिल
2017रंगूनसाजिद नादिअवालाविशाल भारतद्वाजसैफ अली खान, शाहिद कपूर
2017सिमरनभूषण कुमारहंसल मेहतासोहम शाह
2018मणिकर्णिका: दी क्वीन ऑफ झाँसीकमल जैनराधा कृष्णा जगर्लामुदीसोनू सूद
2018मेंटल है क्याशोभा कपूरप्रकाश कोवेलामुडीराजकुमार राव
2018तेजूपरमहंस फिल्मसकंगना राणावत
2018डीवाईन लवर्सइरफ़ान खानसाईं कबीरइरफान खान
2019आर बाल्कीस नेक्सटआर बाल्कीआर बाल्कीअमिताभ बच्चन
  • कंगना रनौत द्धारा फिल्मों से जुड़ी खास यादें

अब हम, अपने सभी पाठको को कुछ बिंदुओं की मदद से कंगना रनौत की उनके कुछ खास फिल्मों से संबंधित उनकी यादों के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • साल 2008 में, ’’ फैशन ’’ नामक फिल्म के लिए कंगना रनौत को पहली बार Film Fare Award and National Award of Best Supporting Actor भी प्राप्त हुआ,
  • Tanu Weds Manu जो कि, दर्शकों द्धारा भारी मात्रा में, पंसद किया था इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को अनेको प्रकार के पुरस्कार व अवार्ड्स प्राप्त हुए थे।
  • Queen ( 2013 ) कंगना रनौत द्धारा की गई वो फिल्म है जिसमें कंगना द्धारा एक बेहद साधारण और सीधी लड़की का किरदार निभाया गया है जिसमें कंगना का किरदार शादी के बाद अपने हनीमून के लिए लंदन जाने की योजना बनाता हैं लेकिन जिसके साथ उसकी शादी होने वाली होती है वो पहले ही किसी वजह से शादी से इंनकार कर देता है लेकिन फिर भी कंगना अकेले ही लंदन धूम आती है जिससे उनका पूर्ण व्यक्तित्व निखर जाता है और उनके वापस भारत आने पर लड़का उनके शादी करना चाहता है लेकिन कंगना मना कर देती है।

इस फिल्म को भारी मात्रा मे हाथो – हाथ पसंद किया गया था और जिसके लिए कंगना कोई प्रकार के पुरस्कार भी प्राप्त हुए थे।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से कंगना रनौत के फिल्मी करियर की जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप उनकी सफलता का आंकलन स्वयं कर सकें।

कंगना रनौत – Net Worth, Annual Income, Luxury Cars and Investment?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको को विस्तार से कंगना रनौत की कुल सम्पत्ति, वार्षिक कमाई, गाड़ियों व निवेशों के जानकारी आपको प्रदान करेंगे जो कि, इस तालिका के रुप में इस प्रकार से हैं-

 Annual Income13 मिलियन(83 करोड़)
Movie Remuneration11 करोड़
 Brand Endorsement5 करोड़
Luxury Car4 करोड़
Investments45 करोड़
अन्य अनुमानित इनकम95 करोड़ लगभग वर्ष 2021 मे

कंगना रनौत ने, किन पुरस्कारों व अवार्ड्स को अपने नाम किया है?

भारतीय रुपहले पर्दे की प्रसिद्ध अदाकारा अर्थात् कंगना रनौत जी ने, अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है और यही कारण है उन्होंने कई प्रकार की फिल्मों के लिए पुरस्कार और अवार्ड्स जीते है जैसे कि –

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को 8 नवंबर 2021 को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पद्म श्री अवॉर्ड मिला था।

Name of the MovieName of the Awardवर्षCategory
तनु वेड्स मनुनेशनल फिल्म अवार्ड्स2016बेस्ट एक्टेस
क्वीनफिल्मफेयर अवार्ड्स2015बेस्ट एक्टेस
गेंगस्टरफिल्मफेयर अवार्ड्स2007बेस्ट एक्टेस डीब्यूट
फैशनफिल्मफेयर अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
फैशननेशनल फिल्म अवार्ड्स2010बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
तनु वेड्स मनु रिटर्नसफिल्मफेयर अवार्ड्स2016क्रिटिक्स अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्टेस
क्वीनआइफा अवार्ड्स2015बेस्ट एक्टेस
फैशनआइफा अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
गेंगस्टरआइफा अवार्ड्स2007स्टार डीब्यूट ऑफ दी इयर- फीमेल
गेंगस्टरस्टारडस्ट अवार्ड्स2007सुपरस्टार ऑफ टुमोरो–फीमेल
क्वीनस्टारडस्ट अवार्ड्स2014बेस्ट एक्टेस
फैशनगिल्ड अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
लाइफ इन ए मेट्रोस्टारडस्ट अवार्ड्स2008ब्रेकथ्रो परफोरमेंस
गेंगस्टरजी सिने अवार्ड्स2007बेस्ट फीमेल डीब्यूट
फैशनस्टारडस्ट अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
गेंगस्टरबॉलीवुड मूवी अवार्ड2007बेस्ट फीमेल डीब्यूट

कंगना रनौत किन – किन विवादों का शिकार हुई है?

यहां पर हम अपने सभी पाठको व युवाओं को बता देना चाहते है कि, कंगना रनौत अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक अपने प्रेम संबंधो के लिए कई बार विवाद का शिकार हुई है जिसकी शुरुआत आदित्य पंचोली से हुई थी जो कि, अध्ययन सुमन से होते हुए रितिक रोशन तक पहुंच गया था। इस प्रकार हम, कह सकते है कि, लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने के साथ ही साथ कंगना कई गंभीर विवादों का शिकार भी हुई है।

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म कौन सी है?

हमारे दर्शक व युवा लम्बे समय से कंगना रनौत की आने वाली अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो हम, आपको बता दें कि, जल्द ही आपको कंगना रनौत की अगली फिल्म के रुप में ’’ थालायवी ’’ देखने को मिलेगी जिसकी मुख्य विशेषता इस प्रकार से हैं –

  1. थालायवी का अर्थ हिंदी भाषा में, नेता होता है,
  2. थालायवी मूलत एक बायोपिक फिल्म होगी जो कि, तमिलनाडु की 5 बार मुख्यमंत्री रह चुकी स्व. जय ललिता के जीवल पर आधारित होगी,
  3. इस फिल्म का पूरा निर्माण बॉलीवुड श्रेणी में किया जायेगा,
  4. फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ के आस – पास है,
  5. थालायवी फिल्म का ट्रैलर रिलीज कर दिया है जबकि थालायवी फिल्म आपको 23 अप्रैल को पर्दें पर नजर आयेगी जिसमें कंगना रनौत द्धारा जय ललिता की भूमिका निभाई गई है।

इस प्रकार हमने आपको कंगना रनौत की आने वाली अगल फिल्म ’’ थालायवी ’’ की जानकारी प्रदान की।

निष्कर्ष

हमारा ये पूरा आर्टिकल भारतीय सिने जगत की सबसे प्रसिद्ध और आकर्षक अदाकारा कंगना रनौत पर आधारित था जिसमे हमने अपने सभी पाठको को विस्तार से Kangana Ranaut Biography in Hindi में प्रदान की ताकि आप कंगना रनौत के निजी जीवन, सार्वजनिक व फिल्मी जीवन को करीब से देख सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य था।

अन्त, हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

ये भी पढ़ें:

Sundar Pichai Biography in Hindi

YouTube Video Download Kaise Kare

Ratan Tata Biography in Hindi

Aryan Khan Biography in Hindi

Leave a Comment