आज के दौर में लोग स्मार्टफोन पर गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं। लोग अलग-अलग प्रकार की Games, Google Playstore के द्वारा डाउनलोड करते हैं और दिन-दिन भर Games खेलकर टाइम पास करते हैं।
हालांकि, इन Games को खेल कर उन्हें कुछ फायदा नहीं होता, बल्कि नुकसान ही होता है क्योंकि इस तरह के Games खेल कर वे केवल Entertain होते हैं, जिससे कुछ हासिल नही होता।
पर जरा यह सोचे की ऐसे ही Games मोबाइल पर खेल कर, यदि आप पैसे कमाने लग जाए तो कितना मजा आएगा। जी हाँ!! आपने बिल्कुल सही पढ़ा Games खेल कर पैसे कमाना बहुत ही अच्छा विकल्प है।
इसलिए, आज हम एक बार और आपके सामने ऐसे ही एक Game App के बारे में बताने वाले हैं, जिसे खेल कर आप खुब सारा पैसा कमा सकते हैं। MPL का नाम तो आप आए दिन TV और YouTube पर सुना ही होगा क्योंकि इस App को Promot भारत के मशहूर क्रिकेटर और कप्तान तथा इस App के Brand Ambassador Virat Kohli हैं।
MPL एक ऐसा Platform है, जिस पर आप Game खेलने के साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं और यकीन मानिए, आप इस Game को खेलते हुए बिल्कुल भी Bore नहीं होंगे, बल्कि इस Game को खेलने से आपकी दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि MPL Game में आप जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसा भी कमा पाएंगे।
तो चलिए बिना देर किए हम जानते हैं कि MPL se paise kaise kamaye लेकिन अब आपके मन में सवाल यह उठ रहा होगा, कि आखिर MPL Kya hai (MPL क्या है) MPL Download kaise kare (MPL डाउनलोड कैसे करें) और सबसे महत्वपूर्ण बात MPL se paise kaise Transfer kare (MPL से पैसे कैसे ट्रांसफर करें).
पर दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम अपने इस पोस्ट में आपको MPL से जुड़े सारी जानकारी प्रदान करेंगे और उससे पहले मैं उन लोगों का कन्फ्यूजन दूर करता हूँ, जो यह सोचते हैं कि MPL और dream11 दोनों एक जैसे हैं, तो उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि MPL Game App, dream11 से बिल्कुल अलग है।
तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं कि MPL kya hai और MPL kaise khele.
MPL kya hai
MPL क्या है
MPL जिसका फुल फॉर्म है, MOBILE PREMIER LEAGUE यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे आप मोबाइल पर आसानी से Download करके Game खेल सकते हैं और साथ ही Game खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं। MPL के अंदर बहुत सारे Game शामिल है, जैसे- Fruit Chooper, Space Breaker, MPL Cricket, Run Out इत्यादि
इनमें से आप अपने पसंद के कोई भी Game खेल कर और जीत पैसे कमा सकते हैं, जिसके बाद आप अपने पैसे को Paytm Account में भी Transfer कर सकते है।
MPL के पास पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि MPL में कुछ टूर्नामेंट ऐसे होते हैं जिसे खेल कर आप अच्छे पैसे जीत सकते हैं तो कभी हार भी सकते हैं।
कभी-कभी MPL Game खेलने के लिए कुछ मूल्य भी चुकाने पड़ते हैं, जैसे ₹5, ₹10, ₹20 आदि। इन पैसों को Game Start करने से पहले ही Online Transfer करना पड़ता है, तभी आप गेम खेल सकते हैं।
Game का चयन आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे जो भी Game आप Choose करेंगे उसमें आपको बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देनी होगी क्योंकि First winning Price का Amount बहुत ज्यादा होता है। इसलिए यहां अक्सर लोग First आने में लगे रहते हैं अर्थात MPL Game में कंपटीशन बहुत High होता है।
अब तो आप जान ही चुके होंगे कि MPL kya hai. चलिए अब हम बात करते हैं, कि MPL kaise Download kare.
MPL kaise Download kare
MPL कैसे डाउनलोड करे
वैसे तो आपने बहुत सारे मोबाइल Game App Download किए होंगे, लेकिन Game App में कुछ खास बात है,
मैं आपको बता दूं कि Game App यानी MOBILE PREMIER LEAGUE देश में बहुत लोकप्रिय हो चुका है। इस Game की सहायता से आप Real Money कमा सकते हैं।
वैसे तो अब तक आपने जितने भी Game App Download किए हैं, वह सभी App Google Playstore से ही Download करते होंगे। लेकिन MPL App को आप Google Playstore के माध्यम से Download नहीं कर सकते हैं, क्योंकि MPL Real Money App है, जो Google Playstore के नियमों पर खरा नहीं उतर पाता, इसलिए आप MPL Game को Google Playstore के द्वारा Download नहीं कर सकते।
- MPL Game App को आप MPL की Official website से Download कर सकते है।
- MPL Game App को Download करने के लिए सबसे पहले MPL की Official website http://www.mpl.live पर क्लिक करें।
- MPL Official website पर जाने के बाद आपको App Install या Download का विकल्प दिखाई देगा, जहां आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना है।
- Download पर क्लिक करते ही 77 MB की फाइल आपके मोबाइल में Download हो जाएगी, जिसके बाद आपको उसे अपने मोबाइल फोन पर Install करने की आवश्यकता है।
- Install बटन पर क्लिक करते ही, आपको अपने मोबाइल फोन पर Security setting से Unknown source को On करना है, जिसके बाद MPL आपके फोन में आसानी से Install हो जाएगी।
तो अब MPL Game App आपके फोन में Download हो चुका है और MPL Game App मोबाइल में Download होने के बाद आपको इसमें Registration करने की जरूरत है।
MPL me Registration kaise kare
MPL में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
अब आप अपने Download किए गए MPL Game को ओपन करें। वहां आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देंगा। जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर डालकर MPL Game App को Register सकते हैं। यदि आपके पास Referral Code है, तो आप उस Code का भी प्रयोग कर सकते हैं।
Referral Code का प्रयोग करने से आपको कुछ प्रॉफिट प्राप्त होगा। App को Register करने के बाद आप को सबसे पहले आपना एक अच्छा प्रोफाइल बनाना है क्योंकि प्रोफाइल बनाने से एक टोकन (Cash) मिलता है। जिससे आपको बिना पैसा लगाए Game start कर सकते है।
MPL Game kaise khele
MPL Game कैसे खेले
MPL Game खेलना कोई मुश्किल काम नहीं है, इसके Functions बहुत ही साधरण और आसान है। जिससे आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप अपने मोबाइल पर MPL Game App ओपन करते हैं, तो आपको उसमें सबसे पहले एक Homepage दिखाई देगा।
आपको वहाँ Homepage पर All Games का एक Option दिखाई देगा। आपके वहाँ पर क्लिक करते ही उसमे मौजूद जितने भी Games है, सभी समने दिखाई दे देंगे जैसे –
SuperTeam
Fruit chop
Ice Jump
Flipster
Carrom
Maze Up
Football
Monster Truck
Puma Cricket
Shoot Out
Run Out
Pool
Sniper
Fruit slice
Space Breaker
Bloxmash
Runner No.1
Fruit Dart
Build Up
Bubble Shooter
Go Ride
Can Jump
Basketball
Ice Jump
आप इनमें से कोई भी अपने पसंद के Games चुनकर खेल सकते हैं और साथ ही ढेर सारे पैसे भी कमा सकते हैं।
MPL kaise use kare
MPL कैसे इस्तेमाल करें
MPL इस्तेमाल करना बहुत आसान है ,यदि आपको MPL इस्तेमाल करने या MPL के Function समझ में नहीं आते हैं, तो नीचे दिए गए Points को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
My Tournament
इस ऑप्शन के अंदर आपको जितने भी Games में टूर्नामेंट्स खेले जाते हैं, उसकी रिपोर्ट दिखाई देगी। कौन से Games आपने जीते है या कितने रुपए जीते हैं और आप कितने रैंक पर बने हुए हैं, इन सबकी जानकारी दिखाई देगी।
Leaderboard
इस ऑप्शन में आपको प्रतिदिन खेले गए टॉप गेम्स प्लेयर और उनकी द्वारा कमाई गई राशि देखने को मिलेगी और इसके साथ ही कौन सबसे ज्यादा Games खेलता है या कौन Top पर बने हुए हैं, इन सब चीजों की जानकारी इसमें दी जाएगी।
Withdraw
इस ऑप्शन में आप जितने भी पैसे कमाएंगे, यानी Price Money दिखाएं देगी, जिसे आप कभी भी withdraw कर सकते है।
Super Team
इस ऑप्शन मे आप dream11 के तरह अपनी खुद की टीम बनाकर खेल सकते हैं और ढेर सारे पैसे भी कमा सकते हैं।
Chat And Game
यहां आप MPL खेलने वाले जितने भी दोस्त हैं उन सब के साथ बातें कर सकते हैं।
Heroes
इस ऑप्शन में आपको MPL Games खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की नाम दिखाई देगी, जो हमेशा टॉप पर होते हैं और साथ ही यह भी दिखाया जाएगा कि यह लोग Games में कितने पैसे जीत चुके हैं।
MPL se Paise kaise kamaye
MPL से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों आपने MPL के बारे में अब तक बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर ली है, लेकिन अभी भी एक सबसे ज़रुरी बात यह कि MPL se paise kaise kamaye तो आइए जानते हैं, कि MPL se paise kaise kamaye
MPL से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है, यह एक नॉर्मल तरीका है। आज के समय में बहुत से लोग MPL Game App का इस्तेमाल कर रहे हैं और ढेरों पैसे भी कमा रहे हैं।
नीचे हमने कुछ खास तरीके बताए हैं, जिसकी सहायता से आप MPL se paise कमा सकते हैं –
Refer
इसका मतलब यह है, कि आप अपने MPL App को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ Share कर सकते हैं। जी हाँ!! यदि आप अपने दोस्तों के साथ अपने MPL App का लिंक शेयर करते हैं, तो इससे आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है।
इसके लिए आपको MPL App में Referral का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही एक Link Generate होगा और इस Link को आप किसी भी सोशल साइट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के द्वारा लोगों को सेंड कर सकते हैं और यदि आपके द्वारा भेजे गए Link को, यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार ऑन करते हैं और उससे MPL App Download करके Register करते हैं, तो इसके बदले आपको कुछ रकम प्राप्त होगी।
Spin
Spin सबसे आसान तरीका MPL से पैसे कमाने का। आपको MPL App में रोजाना एक Spin करने का मौका दिया जाता है, आप इसे रोजाना एक बार Spin करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको MPL App में कोई भी Game खेलने की जरूरत नहीं होती, आप बिना Game खेलें भी Spin करके पैसे कमा सकते हैं।
Game
इस तकनीक के बारे में तो Almost सबको पता ही है, कि MPL Game App है और इसमें विभिन्न प्रकार के Game फैसिलिटी दी गई है। आप अपने पसंद के किसी भी Game को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। खासकर आपको MPL Game के छोटे और बड़े सभी प्रकार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने होगें और कोशिश करनी होगी, कि First position पर आएं। यदि आप First Rank पर आते हैं,तो आपको बहुत ज्यादा पैसे मिलेंगे.
ऐसा जरूरी नहीं है, कि आप केवल First आएंगे तो ही आपको Price Money मिलेगी। MPL एक बहुत ही लोकप्रिय Game है। इसलिए एक समय में इस गेम को बहुत सारे लोग खेलते हैं और सभी लोगों को उनके Rank के हिसाब से Price Money दी जाती है। लेकिन हाँ First Rank आने पर Price Money बहुत ज्यादा होता है।
MPL Game se paise kaise Transfer kare
MPL Game से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
आप तो अब तक MPL के बारे मे सब कुछ जान चुके हैं, लेकिन यदि आपको MPL से पैसे कैसे ट्रांसफर करें के बारे में नहीं पता है, तो आप नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से पढ़ें।
आज के दौर में, पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है और सारे काम आजकल डिजिटल ही हो रहे है, इसलिए आप भी जीते गए पैसों को आसानी पूर्वक अपने बैंक या कोई भी डिजिटल वॉलेट में भेज सकते हैं। जिसके लिए आपको MPL App मे तिन प्रकार के ऑप्शन दिए जाएंगे, आप अपने पसंद के कोई ऑप्शन चुन सकते हैं।
UPI
UPI का फुल फॉर्म है, Unified Payments Interface इसका मतलब, यदि आप कोई भी डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह आपको एक UPI ID देती है। जैसे कि Bhim या Google Pay आदि से MPL App के द्वारा अपने जीते गए पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं।
Paytm App
यदि आपके पास Paytm Account है, तो आप MPL Game App द्वारा जीते गए पैसों को अपने Paytm Account या Paytm wallet ट्रांसफर कर सकते हैं और उसके बाद आप जब चाहे इन पैसों को Paytm के द्वारा खर्च कर सकते हैं।
Bank Transfer
Bank Transfer तीसरा और आखिरी तरीका है,इसके लिए आपको MPL Game App में अपने बैंक डिटेल्स डालने होगें, जिससे कि आपके द्वारा जीते गए Price Money सिधे आपके Bank Account में आ जाएंगे।
आपको ये भी पढना चाहिए
Facebook se paise kaise kamaye
WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
My11circle se paise kaise kamaye
Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को अब तक यह अच्छे से समझ आ गया होगा कि MPL se paise kaise kamaye और साथ ही आपने यह भी जान लिया कि MPL App Download kaise kare. MPL Game App जो कि इस्तेमाल करने बहुत ही आसान है और फायदेमंद भी क्योंकि आप घर बैठे खाली समय में गेम खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको फिर भी इस पोस्ट में कोई समस्या है या आपको हमारा यह पोस्ट समझ नहीं आया है, तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं। हम आपको, आपके द्वारा पुछे गए सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
और अंत में यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर Share करें। ताकि उन्हें भी MPL Game App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके और यदि वह आपकी तरह Game के शौकीन है, तो MPL के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे।