Online Business ideas in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन कमाई कैसे करे?

आज हर इंसान बिजनस कर के पैसा कमाने पर अपनी रुचि दिखा रहा है। आज के समय में सबसे ज्यादा से बढ़ने वाली चीज है ऑनलाइन बिज़नेस मतलब आप कहीं भी बैठ कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है |

Online Business ideas in Hindi

ऑनलाइन बिज़नेस का मतलब होता है की आपका ना तो कोई बॉस है, ना आप पे काम का कोई प्रेशर है और ना ही कोई पैसा कमाने की लिमिट है ऐसा करके इसके बहुत सारे फायदे है। अगर आप भी ऑनलाइन बिज़नेस कर के पैसा कमाना चाहते है तो आज के हमारे इस लेख के द्वारा हम आपको बताने वाले है online business ideas in hindi क्या है और कौन स बिजनस सबसए फायदे वाला है।

यह तो हम भी जानते है की जब से covid आया है तब से सब कुछ ऑनलाइन हो गया है आप पढ़ाई ऑनलाइन कर सकते है आप अपनी दूकान भी ऑनलाइन चला सकते हैँ यहाँ तक की अगर आप कोई जॉब करते हैँ तो वो भी आपो ऑनलाइन आसानी से कर सकते है

लेकिन जो सबसे मुख्य बात आती है वो यह है की लोगों को पता नहीं है की वो कौनसे काम है जो वो ऑनलाइन कर सकते हैँ और नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैँ तो आज का यह लेकिन उन्ही सब लोगों के लिए है जिसमें आप जानने वाले है की ऑनलाइन बिज़नेस में कितना खर्चा आता है और ऑनलाइन काम को शुरू करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए होता है। इसके अलावा अगर आप Paisa Double Kaise Kare जैसी जानकारी पाना चाहते है तो इस दूसरे लेख को भी जरूर पढे।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है?

आज का समय गला – काट प्रतिस्पर्धा है इसमें ना कोई संदेह है और ना ही कोई दो-राय है इसलिए आज के समय में, यदि आप एक सुरक्षित क्षेत्र की तलाश कर रहे है जिसमें आप अपना सुरक्षित भविष्य बना सकें और अच्छे-खासे पैसे कमा सकें तो इसके लिए आप सभी को ऑनलाइन बिजनेस क्षेत्र की तरफ ध्यान देना होगा जिसका ना केवल आगामी भविष्य उज्जवल है बल्कि साथ ही साथ आपके बिजनेस का भविष्य भी सुरक्षित और तरक्कीपूर्ण है।

लेकिन हमारे कई पाठको का आमतौर पर ये सवाल रहता है कि, आखिर ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है? तो हम, अपने ऐसे सभी पाठको को विस्तार से बताना चाहते है कि, जब हम अपने किसी भी तरह के बिजनेस को ऑनलाइन मंच या प्लेटफॉर्म प्रदान करते है अर्थात् अपने बिजनेस को ऑनलाइन शुरु करते है ताकि कोई भी बिना हमारे पास केवल इन्टरनेट की मदद से हमारे बिजनेस से जुड़ सकें और इस प्रकार हमारा बिजनेस फलते – फूलते रहे तो इसे ही हम संक्षिप्त में ऑनलाइन बिजनेस कहते है।

ऑनलाइन बिज़नेस में कितना खर्चा आएगा?

अगर आप कोई भी काम को शुरू करने की सोचते है तो सबसे पहले सोचने वाली बात होती है की उस काम को शुरू करने में खर्चा कितना आने वाला है, तो यही आप जब कोई ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करोगे तो आपके दिमाग़ में आएगा|

तो वैसे तो ऑनलाइन बिज़नेस में सबसे काम खर्चा आता है क्योंकि उसमें प्रोडक्ट से लेकर लेबर तक सभी की cost घट जाती है, बहुत से ऑनलाइन बिज़नेस तो ऐसे हैँ की आप अपने मोबाइल से कर सकते है और बहुत पैसा कमा सकते है|

लेकिन कुछ ऑनलाइन बिज़नेस ऐसे है, जिनको शुरू करने के लिए आपको छोटा सा निवेश करना पड़ता है। वो निवेश बस नाम मात्र होता है। आपको यह भी बता दें की अलग अलग बिजनस मे अलग अलग तरह का खर्च आता है जिसके बारे मे नीचे बताया गया है। सीधे तौर पर आप इतना मान सकते है की कम से कम Rs 100 to Rs 10,000 का खर्च आता है। आपको कौन स बिजनस अनलाइन शुरू करना चाहिए और उसमे आप कितना कमा सकते है उसके बारे मे सूचीबद्ध जानकारी नीचे दी गई है।

Online Business ideas in Hindi

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व ऑनलाइन बिजनेस शुरु करने का सपना देखने वाले युवाओँ को कुछ बिंदुओं की मदद से Online Business ideas in Hindiके बारे में, ताकि वे भी आज से ही अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरु कर सकें जो कि, इस प्रकार से हैं-

1. Affiliate Marketing

जब भी आप Online Business ideas in Hindiकी बात करें तो सबसे पहले स्थान पर आपको निश्चित तौर पर Affiliate Marketing का नाम सुनने को मिलता जिसे करके आज हमारे ही भारत के युवा आसानी से लाखों रुपया कमा रहे हैं, आप भी कमा सकते इसीलिए हम, आपको बताते है कि, Affiliate Marketing से आप कैसे पैसे कमा सकते है –

Affiliate Marketing क्या होता है?

सरल व सहज शब्दो में, कहें तो Affiliate Marketing वो प्रक्रिया होती है जिसके द्धारा आप अलग – अलग ऑनलाइन कम्पनियों के उत्पादों का बड़े पैमाने पर ऑनलाइन प्रचार – प्रसार करते है जिससे उस उत्पाद की बिक्री बढ़ जाती है और इसी बिक्री में से एक निश्चित मार्जिन पर आपको वेतन प्राप्त होता है जिसकी कोई सीमा नहीं होती है अर्थात् आप असीमित मात्रा में, कमाई कर सकते है और इसे ही Affiliate Marketing कहते है।

Affiliate Marketing करने के लिए क्या – क्या होना चाहिए?

यदि आप भी Affiliate Marketing मार्केटिंग करके मोटा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अनिवार्य तौर पर कुछ चीजे होनी चाहिए जैसे कि –

  • आपके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए,
  • आपके पास कम्प्यूटर, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन होना चाहिए और
  • आपके पास अपना एक वेबसाइट होना चाहिए जिसकी मदद से आप अलग – अलग कम्पनियों के अलग – अलग उत्पादों का उनकी लिंको की मदद से प्रचार – प्रसार कर सकें।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, आप कैसे Affiliate Marketing करके मोटा पैसा कमा सकते है और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है।

Affiliate Marketing मे कितना खर्च लगेगा

  • यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 20 से 30 हज़ार तक का मुश्किल से खर्चा आता है जिसमें आपको कुछ जरुरी सामान खरीदना पड़ता है।
  • इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कोई डिग्री की जरुरत नहीं होती है इसे आप घर बैठे कर सकते है।

Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते है

  • अगर आपके पास multiple एफिलिएट आइड है तो आप इस बिज़नेस से एक दिन का  दस से पंद्रह हज़ार कमा सकते है और समय के साथ यह इनकम बढ़ती जाती है
  • और अगर आपको इस बिज़नेस में अनुभव हो जाता है ती आप एक affiliate marketing expert बन के लोगों को सीखा सकते है, और उसके बाद आपके पैसे की कोई लिमिट नहीं होती है आप जितना चाहे कमा सकते है

2. Graphic Designing

अब यदि आप सबसे लोकप्रिय और पॉपुलर Online Business ideas in Hindi की बात करें तो हमें, Graphic Designing का बिजनेस नज़र आता है जिसके तहत ना केवल हम, Graphic Designing का कोर्स करके किसी भी कम्पनी में, स्थायी तौर पर नौकरी करके मोटा पैसा कर सकते है लेकिन यदि आप चाहें तो आसानी से Graphic Designing की सुविधायें ऑनलाइन प्रदान करके ना केवल असीमित मात्रा में, काम कर सकते है बल्कि साथ ही साथ असीमित मात्रा में, मोटी कमाई कर सकते है जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि, Graphic Designing करके आप शुरुआती तौर पर ही 20,000 से लेकर 35,000 तक कमाई कर सकते है।

Graphic Designing मे कितना खर्च आएगा

  • इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए  आपको graphics designing का कोर्स करना पड़ता है जो आप ऑनलाइन आराम से कर सकते है, जिसकी cost 10 से 15 हज़ार है
  • उसके बाद आपको जरुरी होते हैँ कुछ ग्राफ़िक्स डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर जो ऑनलाइन होते है बहुत ही कम पैसे में मिल जाते है
  • तो कुल मिला के आप यह बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा 30 हज़ार के खर्चे में कर सकते है

Graphic Designing मे कितना पैसा कमा सकते है

  •  तो अगर आप किसी एक कंपनी के लिए काम करते हैँ तो एक महीने का 50 से 60 हज़ार तक कमा सकते है
  • कुछ विदेशी freelancer कंपनी है जो आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसा देती है, जिन्हे अगर आप अच्छे ग्राफ़िक्स देते हैँ तो 100 डॉलर से 500 डॉलर तक एक दिन का आपको दे सकती है
  • तो इस हिसाब से आप ऑनलाइन यह बिज़नेस कर के एक महीने के 2,3 लाख रूपए आराम से कमा सकते है

3. Social Media Management

Online Business ideas in Hindi के तहत शुरुआती तौर पर Social Media Management का भी ऑनलाइन बिजनेस शुरु कर सकते है क्योंकि Social Media एक असीमित प्लेटफार्म है जहां पर ना केवल अलग – अलग उत्पादों को ऑनलाइन बेचा जाता है बल्कि साथ ही साथ उत्पादों से संबंधित ग्राहको के फीडबैक को भी जाना जाता है ताकि ग्राहकों के सुझावो के अपनाते हुए उत्पादों को प्रस्तुत किया जा सकें ताकि व्यापक स्तर पर उत्पादों की बिक्री हो सकें जिससे निश्चित तौर पर आपकी कमाई होगी।

Social Media Management मे कितना पैसा लगता है

  • अगर आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट कर के पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसका कोर्स करना पड़ता है, जो कहीं कहीं पर आप फ्री में भी कर सकते है, लेकिन अगर आप pay कर के करते है तो 5000 रूपए का खर्चा आता है
  • फिर जो खर्चा आता है वो है की आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना चाहिए या फिर एक अच्छा फ़ोन, जिससे आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम अच्छे से संभाल सको

Social Media Marketing से कितना कमा सकते है

  • तो अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस की तरह इसको करते है तो आप बहुत सारे ऐसे कंपनी हैँ जो सोशल मीडिया मैनेजमेंट करने के एक महीने के 50 हज़ार तक रूपए देते है |
  • उसी के साथ आज कल एक चीज बहुत ट्रेंड में चल रही है वो है google जो की अपने लिए सोशल मीडिया मैनेजर की तलाश कर रही है, उसमें भी आप ऑनलाइन कर सकते है, अगर आप सेलेक्ट होते है तो वहां तो पैसे की कोई सीमा नहीं है
  • उसी के साथ आप अपना सोशल मीडिया मैनेजमेंट institute खोल सकते है, जिससे आप लोगों को सीखा कर पैसे कमा सकते है

4. Freelancing

यदि आप भी Online Business ideas in Hindiकी तरफ देख रहे हैं तो Freelancing आपके लिए एक वरदान है क्योंकि जिस भी क्षेत्र में, आपको महारथ हासिल है और उसी क्षेत्री में, बिना किसी पाबंदी या नियमावली के साथ पूरी स्वतंत्रता के साथ अपनी शर्तो पर अपना काम करके मोटे से भी मोटा पैसा कमा सकते है।

हम आपको बता दें कि आप Freelancing के तहत कई तरह के कामों को अपनी क्षमता के अनुसार कर सकते है जैसे कि –

  • Accounting
  • Writing
  • Content Writing
  • Web Designing
  • Software Engineering
  • Admin Support
  • Customer Support
  • Mobile App Development
  • Web development

उपरोक्त सभी कामों को आप Freelancing के तहत करके आसानी से मोटा पैसा कर सकते है और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।

Freelancing करने मे कितना खर्च आता है

  • Covid के बाद सबसे ज्यादा पैसा देने वाले काम का ही एक यह नाम है जिसे हम freelancing कहते है, इसमें अलग अलग काम है जिसमें आपको पांच से सात हज़ार का खर्चा आता है। 
  • इसमें कुछ काम ऐसे है जिनके लिए आपको कोई कोर्स करना जरुरी होता है इसमें भी ज्यादा नहीं दस हज़ार तक का खर्चा आता है और आप एक अच्छा खाशा ऑनलाइन बिज़नेस बना सकते है

Freelancing से कितना कमा सकते है

  • इसमें जैसे काम है वैसा पैसा है इसमें जो लेखन का काम है उसमें थोड़ा कम पैसा है लेकिन फिर भी आप उस से 2 हज़ार रूपए एक दिन के कमा सकते है
  • इसमें कुछ काम ऐसे है जो सिर्फ कुछ समय के है लेकिन आपको उसके लिए बहुत पैसा दिया जाता है, जैसे एकाउंटिंग, एडिटिंग, रिकॉर्डिंग और भी बहुत कुछ जिससे से आप एक दिन के 5 हज़ार तक कमा सकते है

5. Online Book Publishing Business

Online Business ideas in Hindi के तहत हमारे जिन पाठको को लिखने का शौक है और वे अपने इस शौक को ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहते है उनके लिए Online Book Publishing Business एक बिल्कुल ही प्लेटफॉर्म है जहां पर वे आसानी से डिजिटल तरीके से अपनी किताबों को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते है और ऑनलाइन की वजह से असीमित मात्रा में, असीमित मात्रा मे, पाठको को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है जिससे ना केवल आपका बल्कि आपके इस बिजनेस का भी सतत विकास होगा।

उदाहरण के तौर पर आपके निश्चित तौर पर Amazon Kindle का नाम सुना है जहां पर आप आसानी से अपनी किताबों को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते है और अपने बिजनेस को बे-रोक टोक आगे बढ़ा सकते है।

Online Book Publishing Business मे कितना पैसा लगेगा

  • अगर हम आज के डिजिटल युग को देखें तो इस काम में आपको कोई भी खर्चा नहीं आता है, अगर आपके पास एक अच्छो कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप इसी काम से बहुत पैसा बना सकते है
  • फिर भी अगर आपको इसको ऑनलाइन बिज़नेस की तरह करना है तो इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 5 हज़ार का खर्चा आता है

Online Book Publish Business से कितना कमा सकते है

  • इसमें अगर हम कमाई की बात करें तो अगर आप अच्छे राइटर है और आपको पता है की कौनसी बुक की डिमांड आज के मार्किट में सबसे ज्यादा है तो आप एक महीने का 1 लाख तक कमा सकते है
  • इसके साथ की मार्किट में कुछ बुक्स ऐसी है जिनका सिर्फ इंग्लिश प्रिंट ही आपको मिलता है, तो अगर आप उनको हिंदी में convert कर के पब्लिश करते है तो उसमें आपको view के हिसाब से पैसा मिलता है

6. YouTube Channel

Online Business ideas in Hindi का दूसरा नाम बन चुके YouTube Channel के बारे में, आपने निश्चित तौर पर सुना होगा क्योंकि अपना YouTube Channel बनाकर, एंड सेंस अप्रूवल और कई अन्य माध्यमों से आसानी से हर मिनट व हर सेकेंड मोटी कमाई कर सकते है और इसी वजह से आज आपको हर छोट से छोटे और बड़े से बड़े विषय पर You Tube Channel देखने को मिलेगा जिसमें आप अपने विषय से संबंधित पूरी वीडियो के रुप में, प्रस्तुत करते है और इसी से आपकी कमाई होती है।

Youtube के बिजनस मे कितना पैसा लगता है

  • आज के समय का सबसे ज्यादा चलने वाला ऑनलाइन बिज़नेस जिसने बहुत स्वागत लोगों की जिंदगी बना दी है, लेकिन अगर आप इसको एक बिज़नेस की तरह देखते है तो इसमें आपको थोड़ा सा तो खर्चा आता है |
  • आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए जसके लिए आपको 20 से 30 हज़ार रूपए खर्च करने पड़ सकते है
  • एक अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |
  • तो कुल मिला के अपको 50 हज़ार तक का खर्चा आने वाला है उसके बाद अगर आप मेहनत करते है तो आप बहुत पैसा बनाने वाले है

Youtube से कितना पैसा कमा सकते है

  • तो अगर इसकी कमाई की बात करें तो आज की युथ से कुछ भी नहीं छुपा है, आपका एक youtube चैनल आपको एक दिन के 1 लाख रूपए तक दे सकता है
  • Youtube पे पैसे की कोई सीमा नहीं है अगर आप अच्छा कंटेंट अपने दर्शकों को देते है तो Sponshership और इस तरह के अनेक तरीकों से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है |

7. Short Video

यदि आप एक युवा है और Online Business ideas in Hindi की खोज मे है तो हम, आपको बता दें कि, आजकल युवाओं के दिलो-दिमाग पर सवार हो चुके Short Video को ही अपना बिजनेस बना सकते है जिसके तहत आपको कुछ सेकंड का एक वीडियो बनाना होता है जिसे आप ऑनलाइन अपलोड कर देते है और आपके द्धारा अपलोड किये गये वीडियो को जितना बार देखा जाता है, लाइक किया जाता है, शेयर किया जाता है और आपके चैनल को जितनी बार सब्सक्राइब किया जाता है आपकी कमाई होती है इस प्रकार आप Short Video से आसानी से मोटी कमाई कर सकते है।

Short Video का बिजनस करने मे कितना खर्च आता है

  • यह भी आज के समय का सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है, जिसमें आप अपनी क्षमता के हिसाब से पैसे कमा सकते है|
  • इसमें आपको खर्चा कुछ भी नहीं आता है अगर आपके पास एक अच्छा फ़ोन है तो कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की आपको जरुरत नहीं है|

Short Video से कितना पैसा कमा सकते है

  • इस ऑनलाइन बिज़नेस से आप महीने के 30 हज़ार शुरुआत में कमा सकते है लेकिन जान आप expert हो जाते है तो आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते है।

8. Digital Marketing Services

Online Business ideas in Hindi के तहत आप Digital Marketing Services को ही अपना ऑनलाइन बिजनेस बना सकते है जिसके तहत आप अलग – अलग कम्पनियों को, उनकी सेवाओं को व उनके उत्पादों को ऑनलाइन प्रमोट करके ना केवल मोटी कमाई कर सकते है बल्कि साथ ही साथ अपने भविष्य को भी सुरक्षित कर सकते है।

Digital Marketing Services मे कितना खर्च आता है

  • आप इस बिजनस को बड़ी आसानी से मात्र 1000 से 10,000 रुपए तक का निवेश कर के शुरू कर सकते हो। 
  • इसके खर्च मे आपको एक वेबसाईट बनाना होता है और अपनी थोड़ी ई मार्केटिंग करनी होती है, शुरुआत मे आप इसे मुफ़्त मे कर सकते है।

Digital Marketing Services से कितना कमा सकते है

  • इसमें अगर कमाई की बात करें तो आपके पास marketing स्किल है और आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है, तो एक महीने का 1 लाख तक कमा सकते है |
  • यह एक ऐसी सर्विस है जो की अगर आपके पास youtube चैनल है तो आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते है

9. Online Coaching and Counseling Business

Online Business ideas in Hindi के तहत आप Online Coaching and Counseling Business शुरु कर सकते है क्योंकि जैसा कि आपको पता है कि, भारत सहित पूरे विश्व में, बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ ऐसी स्थिति में, खुद को सुरक्षित रखते हुए शिक्षा प्रदान करने के लिए व उचित मार्ग – दर्शन प्रदान करने के लिए ऑनलाइन Online Coaching and Counseling Business शुरु कर सकते है जिससे ना केवल आप खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित कर पायेगें बल्कि अपनी कमाई भी कर पायेगें।

Online Coaching का बिजनस मे कितना खर्च आता है

  • अगर इस बिज़नेस में लागत की बात करें तो आपको एक लाख रूपए तक की आ सकती है।  
  • इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो अच्छे टूल्स की जरुरत है जो ऑनलाइन कोचिंग में काम आते है, उसके बाद आपको एक थोड़ी सी जगह भी चाहिए।

Online Coaching से बिजनस से कितना पैसा कमा सकते है

  • अब अगर इस बिज़नेस की कमाई की बात करें तो उसकी कोई सीमा नहीं है, आप अगर एक अच्छी education देते हैँ तो आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है।
  • अगर आपका खुद का एप्लीकेशन है तो आप आपने हिसाब से अपने कोर्स बना के सेल कर के एक दिन मे लाखों रूपए कमा सकते है।

10. E-Commerce Website Business

यदि आपका कॉन्टैक्ट लिस्ट बेहद लम्बा है और आप ऑनलाइन बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो आपको निश्चित तौर पर एक बार E-Commerce Website Business के बारे में, जरुर सोचना चाहिए क्योकिं आप अपनी E-Commerce Website की मदद से अलग – अलग कम्पनियों के उत्पादों का प्रचार – प्रसार करके ना केवल उत्पादों की बिक्री बढ़ा सकते है बल्कि अपनी कमाई भी कर सकते है।

E- Commerce बिजनस मे कितना पैसा लगता है

  • आप आपने चारों और देखते ही होने के किस प्रकार यह बिज़नेस दिन प्रतिदिन फैलता ही जा रहा है, तो इसमें जो आपको खर्चा आने वाला है वो है एक वेबसाइट बनाने का, जो की 20 से 30 हज़ार रूपए तक का होता है।
  • इस बिजनस की लागत इस बात पर निर्भर करती है की आप आपने वेबसाईट को बेहतर बनने के लिए कितने तरह कके डिज़ाइनिंग टूल का इस्तेमाल करते है।

E-Commerce से कितना पैसा कमा सकते है

  • इस बिजनस मे आप अच्छा काम करेंगे और लोगों को वालूर मिलेगी तो आप आसानी से लाख रुपये महिना कमा सकते है। 
  • यह एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप सिर्फ एक दिन के 5 लाख रूपए तक कमा सकते है जिसके बहुत सारे तरिके है

11. Blog Business

हमारे जिन पाठको को अलग – अलग या फिर किसी विशेष विषय पर लिखना बेहद पसंद है या फिर शौक है तो आप अपना Blog बनाकर इसे एक ऑनलाइन बिजनेस के तौर पर स्थापित कर सकते है जिसके तहत आप अलग – अलग या फिर किसी विशेष विषय पर विस्तारपूर्वक गुणवत्तापूर्ण जानकारी प्रदान करके अपने पाठको को आकर्षित कर सकते है और आपके पाठक ही आपकी कमाई की जरिया बनते है जिनसे आपकी कमाई होती है।

Blog को बनने मे कितना खर्च आता है

  • इस बिज़नेस का खर्चा कुछ भी नहीं है, बस आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए और अपना blog idea जिसपे आप लिखने वाले है। 
  • हालकी एक फ्री ब्लॉग ज्यादा बेहतर नहीं होता है इसके लिए आपको एक अच्छा wordpress blog बनाना पड़ता है, जिसके लिए मात्र 1000 से 4000 तक का खर्च या सक्तता है

Blog से आप कितना कमा सकते है

  • अगर कमाई की बात करें तो अगर आपको अच्छा blog लिखना आता है तो एक दिन के 20 से 30 हज़ार रूपए आराम से कमा सकते है। 
  • शुरुआत  मे एक ब्लॉग से आप महीने के $100 कमाएंगे मगर जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर visitor की संख्या बढ़ेगी आप उतना ज्यादा कमा पाएंगे।

12. Developing Mobile App Business

ऑनलाइन बिजनेस शुरु करने के लिए आप निश्चित तौर पर Developing Mobile App Business को अपना सकते है जिसके तहत आप अलग – अलग मोबाइल एप्पस को बनाकर उसे लांच कर सकते है और जब आपका ये मोबाइल एप्प फेमस व प्रसिद्ध हो जाता है तो यहीं से आपकी मोटी कमाई होती है इसलिए आप Developing Mobile App Business को भी अपना ऑनलाइन बिजनेस बना सकते है और अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है।

Developing Mobile App Business मे कितना पैसा लगता है

  • यह एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है जिसको शुरू करने में आपको थोड़ा सा समय लगेगा और थोड़ा सा पैसा भी लेकिन यह आपको return बहुत ज्यादा मात्र में देने वाला है
  • इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 20 से 30 हज़ार का खर्चा आता है, जिससे आपको पहले सीखना पड़ता है की आप कैसे मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते है

Developing Mobile App Business से कितना पैसा कमा सकते है

  • अब अगर हम इसमें कमाई की बात करें तो एक कंपनी है triology जो की मोबाइल aap developers को घर से काम करने के 60 हज़ार डॉलर एक साल के देती है
  • तो अब aap अंदाजा लगा सकते है की aap कितना पैसा इस से कमा सकते है, यह एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है जो आपको बहुत पैसा दे सकता है

उपरोक्त बिदुंओं की मदद से हमने आपको विस्तार से Online Business ideas in Hindi की जानकारी प्रदान की ताकि आप भी आज से ही अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरु करके अपनी कमाई शुरु कर सकें।

ये भी पढ़ें:

मोबाइल पर Free में IPL कैसे देखे

Facebook पर IPL लाइव कैसे देखे?

Free Fire id Unban Kaise Kare ?

MS Word फाइल को PDF में Convert कैसे करे ?

New Business ideas in Hindi कमाई लाखों में

ऑनलाइन बिजनेस के क्या फायदें है?Benefits of Online Business

आइए अब हम आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से ऑनलाइन बिजनेस के फायदों के बारे में बतायें जो कि इस प्रकार से हैं-

  1. अन्य बिजनेस की तुलना में आप ऑनलाइन बिजनेस में, एक पूरे दिन के 24 घंटो कमाई कर सकते है
  2. आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर ना केवल इसके भविष्य को सुरक्षित कर सकते है बल्कि साथ ही साथ कम समय व कम खर्च पर अपने इस ऑनलाइन बिजनेस को भंली-भांति विकसित कर सकते है,
  3. अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर आप असंख्य ग्राहकों से सीधा जुड़ सकते है जिससे निश्चित तौर पर आपके बिजनेस का सतत विकास होगा,
  4. अन्य बिजनेस में, जहां आप बंधी-बंधाई कमाई करते है वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन बिजनेस की मदद से स्वतंत्र व असीमित कमाई कर सकते है,
  5. ऑनलाइन बिजनेस की मदद से आप अपने उत्पादों को आसानी से ग्राहकों की एक बड़ी संख्या के बीच पहुंचा सकते है जिससे आपके बिजनेस का विकास निश्चित तौर पर होगा,
  6. आपका सामान्य बिजनेस केवल आपके क्षेत्र तक ही सीमित हो जाता है जबकि ऑनलाइन बिजनेस मे, आप अपने बिजनेस को देश के सभी कोनो के साथ ही साथ विदेशो तक भी पहुंचा सकते है जिससे ना केवल आपकी असीमित कमाई होगी बल्कि साथ ही साथ आपके बिजनेस का भी बेहतर विकास होगा।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको ऑनलाइन बिजनेस

FAQ (Frequently Asked Question)

Q. क्या हम बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है?

हाँ यह बात सच है ऊपर के लेख में दिए गए बहुत से बिज़नेस ऐसे है जो आप बिना पैसा खर्च किया कर सकते है

Q. कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आपके पास स्कील होना जरुरी है?

हाँ, कोई भी ऑनलाइन काम करने के लिए आपको बेसिक जानकारी होनी जरुरी है

Q. क्या कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस कर सकता है?

हाँ, आप कहीं से भी और कोई भी इंसान ऑनलाइन बिज़नेस कर सकता है.

निष्कर्ष

हमारा ये पूरा आर्टिकल Online Business ideas in Hindi पर केंद्रित व आधारित था जिसमे हमने आप सभी को विस्तारपूर्वक Online Business ideas in Hindi की व अलग – अलग ऑनलाइन बिजनेसों की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी आज से ही अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरु कर सकें और मोटी कमाई शुरु करके ना केवल अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें बल्कि एक बेहतर जीवन जी सकें क्योंकि यही हमारा लक्ष्य है।

अतः हमें उम्मीद है कि आपको Online Business ideas in Hindi पर केंद्रित हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे और साथ ही साथ कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी हमें बतायेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment