दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Fastag क्या है कैसे काम करता है? और इसे कैसे बनवायें? तो चिंता मत कीजिये आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये इसी विषय पर विस्तृत और सटीक जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों आप और हम, सभी जानते है कि, भारत में, टोल – प्लाजाओं पर टोल – क्लैशन में, होने वाली देरी से हमें, कितनी असुविधायें होती है जिससे ना केवल हमारे समय की बर्बादी होती है बल्कि धन का अपव्यय भी होता है व साथ ही साथ यात्रा करना भी बेहद मुश्किल और दुष्कर प्रतीत होता है लेकिन हमारी इन सभी समस्याओं को समाप्त करने के लिए National Highways Authority of India द्धारा Electronic Toll Collection System/ Fastag शुरु किया गया ताकि हमें, अपने टोल – टैक्स देने के लिए लम्बी – लम्बी कतारो में ना लगना पडें और साथ ही साथ हमारे धन व समय दोनो की बचत हो सकें।
फास्टैग व इससे संबंधित सभी तरह की जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेंगे और इसके लिए हम, इन बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं – Fastag Kya hai Aur Kaise Kaam karta Hai?, fastag कीमत क्या है?, फास्टैग के फायदे क्या है?, Fastag Kya hai?, फास्टैग रिचार्ज कैसे करे इन हिंदी? आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस Fastag का सार्थक लाभ प्राप्त कर सकें और अपना परिवहन विकास कर सकें।
Fastag क्या है?
इससे पहले कि, हम, आपको फास्टैग से संबंधित अन्य जानकारीयां प्रदान करें हम, आपको बताना चाहते है कि, Fastag Kya hai? ।। फास्टैग क्या है? जो कि, इन बिंदुओँ की मदद से इस प्रकार से हैं –
-
Fastag एक Automatic Toll Collection System हैं
हम, अपने सभी पाठको को बेहद सरल भाषा में, बताना चाहते है कि, Fastag एक Automatic Toll Collection System हैं जिसकी मदद से हमें, अपना टोल – टैक्स देने के लिए लम्बी – लम्बी कतारो में, नहीं लगना पड़ता है बल्कि हमारा टोल – टैक्स स्वत हमारे बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है और हम, किसी भी टोल – प्लाजा रेंगती लम्बी – लम्बी लाइनो को पीछे छोड़ते हुए VIP की तरह अपनी गाड़ी लेकर निकल जाते है।
-
Fastag से संबंधित RFID क्या है और कैसे काम करता है?
यहां पर हम, अपने सभी पाठको को बता दें कि, फास्टैग से संबंधित RFID वो प्रक्रिया व तकनीक है जिसकी मदद से हम, बिना टोल – प्लाजा पर रुके अपने टोल – टैक्स का भुगतान करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ जाते है।
हम, आपको पता दें कि, RFID अर्थात् Radio Frequency Identification Technique है जिसके तहत टोल – प्लाजा के करीब आते ही स्वत वाहन – चालक अर्थात् Driver के Fastag Prepaid Account से टोल – टैक्स कट जाता है और हमें, टोल – टैक्स के लिए लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।
-
Fastag को कब शुरु किया गया?
यहां पर हम, अपने सभी पाठको को बता दें कि, Fastag को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्धारा 1 दिसम्बर, 2019 से शुरु किय गया था ताकि राजमार्ग के परिवहन को तीव्रता के साथ – साथ सुगमता प्रदान की जा सकें।
-
Fastag का लक्ष्य क्या है?
Fastag के अनेको लक्ष्य है जैसे कि –
- राजमार्गो के परिवन को तीव्रता व सुगमता प्रदान करना,
- राजमार्गो पर टोल – टैक्स के दौरान होने वाले समय की बर्बादी को समाप्त करना,
- Fastag की मदद से टोल – टैक्स के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सुगम बनाना आदि।
उपरोक्त सभी Fastag के लक्ष्य है जिसे प्राप्त करने के लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।
-
भारत में, Fastag की शुरुआत कब से हुई है?
क्या आप भी सोच रहे है कि, भारत में, Fastag की शुरुआत कब हुई तो हम, आपको बता दें कि, भारत में, सबसे पहले 2014 में, Fastag की शुरुआत अहमदाबाद से लेकर मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच किया गया वहीं दूसरी तरफ इसकी सफलता के बाद साल 2015 में, चेन्नई व बैंगलुरु के बीच शुरु किया गया और वर्तमान स्थिति यह है कि, भारत के कुल 332 टोल – प्लाजाओं पर Fastag की सुविधा प्रदान कर दी गई है।
-
Fastag को लेकर जारी न्यू अपडेट क्या है?
देश में, Fastag के चलन को विकसित करने और राष्ट्रीय राजमार्ग के परिवहन को तीव्रता व सुगमता प्रदान करने के लिए Fastag से संबंधित न्यू अपडेट जारी किय गया है जिसके तहत 1 दिसम्बर, 2019 से सभी चार – पहिया वाहनो पर Fastag लगा होना अनिवार्य होगा।
-
Fastag खाता खोलने के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
हम, आपको बता दे कि, यदि आप अपना Fastag अकाउंट / खाता खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जैसे कि-
- गाड़ी की आर.सी होनी चाहिए,
- गाड़ी के मालिक की पास पोर्ट आकार की तस्वीर होनी चाहिए और
- गाड़ी के मालिक का पूरा KYC Document होना चाहिए जिस पर उसके घर का पूरा पता होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी गाड़ी मालिक अपना Fastag खाता खोल सकते है।
अन्त उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, Fastag क्या है? ताकि आप भी Fastag का लाभ प्राप्त करके राजमार्गो पर होने वाले अपने समय की बर्बादी को सुरक्षित कर सकें।
Fastag कैसे काम करता है?
Fastag Kaise Kaam karta Hai? ये सरल भाषा में, आपको समझाने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
इसके बाद आपकी गाड़ी के सामने वाले शीशे के किनारे Fastag लगाया जाता है जिसमें RFID अर्थात् Radio Frequency Identification Technique लगा होता है।
-
देश के सभी टोल –प्लाजाओं पर सेंसर लगा होता है
अब जब किसी भी टोल – प्लाजा पर आपकी गाड़ी खड़ी होती है तो आपकी गाड़ी के शीशे पर लगा Fastag सीधे तौर पर सेंसर के सम्पर्क में आ जाता है और स्वत ही वाहन – चालक अर्थात् Driver के Fastag Prepaid Account से टोल – टैक्स कट जाता है और हमें, टोल – टैक्स के लिए लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।
-
SMS Alert की सुविधा प्रदान की जाती है
जब भी आपकी गाड़ी किसी टोल – प्लाजा पर Fastag की मदद से टोल – टैक्स का भुगतान करती है तो आपको रुपयो के कटने की सूचना तुरन्त SMS Alert की मदद से प्रदान कर दी जाती है ताकि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सकें।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, Fastag Kaise Kaam karta Hai? ।। फास्टैग कैसे काम करता है? ताकि आप सभी Fastag का लाभ प्राप्त कर सकें।
फास्टैग के फायदे क्या है? ( Benefits of Fastag )
अब हम, अपने सभी पाठको को विस्तारपूर्वक Fastag से मिलने वाले लाभो के बारे मे, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- राजमार्ग परिवर को तीव्रता व सुगमता प्राप्त हुई है,
- राजमार्ग के सभी टोल –प्लाजाओं को लम्बी – लम्बी कतारो से मुक्ति मिली है,
- राजमार्ग पर यात्रा करने वाले सभी वाहन चालको को टोल – टैक्स मे, होने वाली समय की बर्बादी से मुक्ति मिली है,
- टोल – टैक्स पर होने वाली समय की बचत के फलस्वरुप वाहन चालको के पेट्रोल व डीजल की भी भारी बचत हुई है,
- उन सभी वाहन मालिको को अपनी गाड़ी पर Fastag का प्रयोग करते है उन्हें अलग – अलग सालो में, अलग – अलग प्रतिशत पर कैशबैक प्रदान किया जाता है आदि।
उपरोक्त सभी Fastag से मिलने वाले लाभ है जिनका लाभ हम, अपने परिवहन को सुव्यवस्थित करने के लिए करते है।
Fastag की मदद से हम, और किन – किन कार्यो को सम्पन्न कर सकते है?
हम, आपको Fastag से होने वाले कुछ अन्य कार्यो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- Fastag की मदद से आप आसानी से अपनी गाड़ी के लिए Transport Fitness Certificate को Renew कर सकते है,
- Fastag की मदद से आप सभी नेशनल परिवहन व्हीकल्स का लाभ प्राप्त कर सकते है,
- Fastag की मदद से अब अप्रैल, 2021 से आप सभी Third Party Insurance का लाभ प्राप्त कर सकते है,
अन्त, Fastag की मदद से उपरोक्त सभी कार्यो को सम्पन्न किया जा सकता है।
अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से Fastag बनवाने से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
यदि आप भी Fastag बनवाना चाहते है तो आपको इन दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –
- गाड़ी के सभी रजिस्ट्रेशन संबंधित दस्तावेज अर्थात आर.सी की नकल,
- गाड़ी के मालिक का पहचान पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र आदि की नकल होनी चाहिए और
- उपरोक्त सभी दस्तावेजो की नकल के साथ – साथ आपके पास इसके ओरिजनल दस्तावेज भी होने चाहिए।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी गाड़ी मालिक आसानी से Fastag बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
हमारे सभी गाड़ी मालिक आसानी से सभी बैंको जैसे कि – Sbi, HDFC, Axis and ICICI बैंक में जाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करके अपना Fastag बनवा सकते है या फिर यदि आप किसी संस्था या एजेंसी के द्धारा अपना Fastag बनवाते है तो आपको इसके लिए कुल 200 रुपयो का भुगतान करना होगा और साथ ही साथ आपको कुछ सिक्योरिटी मनी भी जमा करवानी होगी जो कि, गाड़ी बेचने या फिर Fastag को बंद करवा देने पर आपको वापस कर दिया जाता है।
हम, आपको Fastag बनवाने के कुछ अन्य विकल्पो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- आप बैंक से Fastag बनवा सकते है,
- आप अपना Fastag, Fastag बूथ से बनवा सकते है,
- Fastag मोबाइल एप्प डाउनलोड ( यहां क्लिक करें ) करके Fastag को खरीद सकते है आदि।
उपरोक्त सभी तरीको व विकल्पो की मदद से आप सभी Fastag बनवा सकते है।
-
Fastag पर कितने रुपयो का रिचार्ज किया जा सकता है?
हम, आपको बता दें कि, Fastag पर आस 100 रुपय से लेकर 2 लाख रुपय तक रिचार्ज कर सकते है ताकि आपको बार – बार Fastag को रिचार्ज करवाने की समस्या का सामना ना करना पड़े।
जैसा कि, हमने आपको बताया कि, भारत सरकार ने, नये दिशा – निर्देश जारी कर दिये है जिसके तहत सभी गाड़ी मालिको को अपनी गाड़ी पर 1 दिसम्बर, 2019 के बाद Fastag लगाना अनिवार्य हो गया है।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको Fastag बनवाने संबंधी पूरी जानकारी प्रदान की है ताकि आप सभी Fastag बनवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, Fastag Kya hai Aur Kaise Kaam karta Hai? ।। फास्टैग क्या है और कैसे काम करता है? ताकि आप भी फास्टैग का लाभ प्राप्त कर सकें और अपनी यात्रा को सुखद बना सकें।
Conclusion
भारत में, यातायात की समस्या बेहद घातक है और जिसकी वजह से रोजगाना लाखो रुपयो का नुकसान होता है और साथ ही साथ अनेको दुर्घटनाओँ के बाद हमारे समय की भी भारी क्षति होती है और इन सभी समस्याओँ को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर Fastag की व्यवस्था को लांच कर दिया है जिसकी मदद से ना केवल हम, असानी से अपने टोल – टैक्स का भुगतान कर सकते है बल्कि साथ ही साथ इससे हमारे समय और घन की भारी बचत भी होती है जिससे हमारा सामाजिक व आर्थिक विकास होता है।
अन्त, हमने आपको अपने इस आर्टिकल में, Fastag Kya hai Aur Kaise Kaam karta Hai?, fastag कीमत क्या है?, फास्टैग के फायदे क्या है?, Fastag Kya hai?, फास्टैग रिचार्ज कैसे करे इन हिंदी? में, पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस Fastag का लाभ प्राप्त कर सकें।
यदि आपको हमारा ये आर्टिकल Fastag क्या है कैसे काम करता है? और इसे कैसे बनवायें? पसंद आता है तो हमारे इस आर्टिकल को लाइक कीजिए, शेयर कीजिए और अपने विचार व सुझाव हमें, कमेंट करके बताइए ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए ला सकें जिससे ना केवल आरते ज्ञान में, वृद्धि होगी बल्कि आपको अनेको प्रकार के लाभो की प्राप्ति होगी।
ये भी पढ़ें:
Free Fire Me Free Diamond Kaise Le?
Jio Phone से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके
Facebook पर IPL लाइव कैसे देखे?
Android App Developer कैसे बने ?