Facebook Par Like Kaise Badhaye (100% Working Trick)

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये, इस तरह के शब्द हम आए दिन सुनते रहते हैं, क्योंकि आज के समय में खासकर युवा वर्ग पूरा पूरा दिन Facebook पर Active रहते हैं। Facebook Social Sites का बहुत बड़ा Platform है जहां लोग अपने निजी विचार Photos और Videos Share करते हैं और उस वक्त का इंतजार करते हैं, कि उनकी Facebook Friends Photos और Videos को देखें और उन पर Like करें।

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये

लेकिन कितनी बार ऐसा होता है, कि Facebook पर आपके द्वारा Upload किए गए Photos आदि पर बहुत ही कम Like आते हैं। अब चुंकि Likes आपके Photos में कम आएंगे, तो जाहिर सी बात है दोस्त लोग आपको इस बात के लिए जरूर टोकेगे या आपका मजाक बनाएंगे। इसकी वजह से Users को बुरा लगता है और साथ ही Users खुद को बाकियों के मुकाबले कमतर महसूस करने लगता है। 

ऐसे में Reputation और दोस्तों के सामने अपना Impression बनाने के लिए यानी रौब ज़माने के लिए लोग अपने Facebook पर Like बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। जैसे- Facebook par like kaise badhaye aap download, Facebook par like kaise badhaye online या fb par likes kaise badhaye और मेरे बहुत से दोस्त ऐसे हैं जो मुझसे भी पूछते हैं कि फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का कोई नया तरीका बताओ इसलिए मैंने सोंचा मुझे इस टॉपिक पर लिखना चाहिए और फेसबुक पर लाइक बढ़ाने में मुझे आप लोगों की हेल्प करना चाहिए

अगर आप instagram पर follower बढ़ाना चाहते हैं तो Instagram par followers kaise badhaye पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और अगर आप Twitter यूजर हैं और जानना चाहते हैं कि ट्विटर पर फोलोवर कैसे बढ़ाएं तो आपको हमारी ये पोस्ट Twitter par Followers kaise badhaye ज़रूर पढना चाहिए।

लेकिन फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए यह aap हम download तो कर लेते हैं, और हमारी कोशिश करने के बाद भी like नहीं बढ़ पाता हैं, क्योंकि यह aap सही से काम नहीं करता या आपको सही से use करने नहीं आता है. इसलिए आज आपको इस पोस्ट में Facebook Par Likes बढ़ाने का सही तरीका बताऊंगा।

जिसका प्रयोग करके आप बड़ी आसानी से फेसबुक पर like बढ़ा पाएंगे और तो और मैं आप लोगों को यह भी बताऊंगा कि Facebook par like kaise badhaye aap की मदद से। यदि आप लोग App Download करने के बाद ही Facebook पर Like नहीं बड़ा पाते हैं, तो आज के इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि आज हम आपको यहां यह भी बताएंगे कि क्यों आपके द्वारा Download किए गए Apps से Like नहीं बढ़ पाता है।

साथ ही मैं यहां आपको एक simple Facebook Tricks भी बताऊंगा कि Facebook par unlimited Like kaise badhaye. यकीन मानिए, इसके बाद आप चंद सेकंड में ही अपने Photos पर ढेर सारे likes पा लेंगे।

तो चलिए देर किस बात की जानते हैं Facebook पर like कैसे बढ़ाये जाते हैं…

Facebook Par Like Kaise Badhaye (Without Any other App)

Facebook पर like बढ़ाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने Facebook Account पर login करने की जरुरत है जिसके लिए आप Facebook कि ऑफिशल वेबसाइट facebook.com या Facebook App की मदद से भी आप अपना Facebook Account login कर सकते हैं login करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपने फेसबुक अकाउंट को login कर ले।

लेकिन अगर आपने अभी तक फेसबुक अकाउंट नहीं बनाया है तो आप सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट यानी फेसबुक खाता बना लीजिये फेसबुक अकाउंट बनाना बहुत आसान है उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Facebook Application डाउनलोड करना होगा फिर उसके बाद आप फेसबुक पर अपना खाता बना लें

अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे हमारे फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते हैं मैं आपकी हेल्प कर दूंगा

1. Dosto को Tag करके बढ़ाये Like

दोस्तों को Tag करके like बढ़ाना सबसे आसान और effective तरीका है। दोस्तों को like करके आप अपनी पोस्ट पर काफी सारे इंगेजमेंट्स और like पा सकते हैं। दोस्तों को Tag करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आपके द्वारा अपलोड किया गया पोस्ट आपके दोस्तों तक आसानी से पहुंच जाता है और साथ ही आपके दोस्तों के दोस्त को भी आपके द्वारा अपलोड किये गए photos दिखाई देने लगते है।

 जिसका फायदा यह होता है कि आपके दोस्त या दोस्तों के दोस्त के वजह से आपके photos पर काफी सारे like आने लगते हैं। इस तरीके का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से Facebook par Like बढ़ा सकते हैं। जब भी आप अपने दोस्तों को पोस्ट के साथ Tag करते हैं तो उन्हें आपका नोटिफिकेशन मिल जाता है जिससे 90% chances होती है कि वे आपके photos पर like जरूर करेंगे।

2. फेसबुक पर Natural तरीके से Like बढ़ाये

आप आपने Facebook account पर नेचुरल तरीके से भी अच्छे खासे like ला सकते हैं लेकिन हां नेचुरल तरीके से like बढ़ाने के लिए टाइमिंग का थोड़ा ध्यान रखना होता है। जैसे जब भी आप Facebook ओपन करते हैं, तो सबसे पहले आपको रिसेंट पोस्ट दिखाई देता है, जो सबसे ऊपर में रहता है। इसलिए अगर हम टाइमिंग को ध्यान में रखें तो हम उस वक्त पोस्ट करें जब ज्यादातर लोग ऑनलाइन रहते हैं।

यानी, कि आप पहले यह observe करें कि आपके Facebook account पर किस समय लोग ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं। इससे आप ज्यादा से ज्यादा फेसबुक like पा सकते हैं। जैसे, ज्यादातर 2:00 से 3:00 या फिर 6:00 से 8:00 के बीच लोग ऑनलाइन रहते हैं और उस वक्त फेसबुक पर किए गए पोस्ट पर ज्यादा likes आने की संभावना होती है।

3. फेसबुक अकाउंट पर Bio लिख कर भी पा सकते हैं लाइक

शायद आप में से किसी को इस बात का नॉलेज नहीं है, कि फेसबुक पर वैसे व्यक्ति जो काफी जबरदस्त अंदाज में अपने Bio को लिखते हैं। उनके पोस्ट और photos पर 40% से भी ज्यादा like आते हैं। इसलिए आप अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात का ध्यान जरूर रखें और कोशिश करे कि अपने Bio को बेहद खूबसूरत अंदाज मे लिखे, ताकि पढ़ने वाला व्यक्ति आपके आईडी की ओर आकर्षित हो जाए। जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए पोस्ट और photos पर ज्यादा से ज्यादा like पा सके।

4. SR Family ज्वाइन करके भी अपने अकाउंट पर लाइक पा सकते हैं

जी हां SR family ज्वाइन करके आप अपने अपने अपलोड किए गए photos वगैरह पर ढेर सारे like पा सकते हैं। SR family ज्वाइन करने पर आपको unlimited likes मिलते हैं, क्योंकि इस फैमिली से जुड़े लोग आपके द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट पर कम से कम 50k से लेकर 100k से अधिक like ला सकते हैं।

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि SR family से जुड़े लोगों को दूसरों के पोस्ट को भी like करने होते है। ऐसे में कोई ऐसा व्यक्ति जो SR family से जुड़ा है और जिसके बहुत सारे फॉलोअर्स है, तो उसे हम अपने पोस्ट tag करते है और फिर उसी के timeline पर जाकर दुसरे लोगो के भी पोस्ट को like करने होते है।

आप फेसबुक परSR family लिखकर सर्च कर सकते हैं। वहां आपको बहुत से व्यक्ति ऐसे दिखेंगे जिनका कोई वजूद नहीं है, लेकिन उनके भी like 3K से 50K तक देखने को मिल जाएंगे। अब आप जल्दी से अपने फेसबुक अकाउंट पर SR family ज्वाइन करें और ढेर सारे like अपने Upload किए गए photos आदि पर पाए।

5. Social Media Management Tool का इस्तेमाल करके भी Likes बढ़ा सकते है

सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल यह एक ऐसा टूल है जो आजकल सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल की सहायता से आप अपनी फोटोस वगैरह पर ढेर सारी लाइक पा सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने पोस्ट को एक ही बार शेड्यूल करके रख देना होता है जिसके बाद वह फोटोस वीडियो या जो कुछ भी आप टूल की मदद से सेट करेंगे वो अपके सेट किए गए टाईम पर खुद ही पोस्ट अपलोड होते रहेंगे इसके लिए बहुत सारे टूल्स इंटरनेट पर मौजूद है।

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये (With Apps)

आपने अभी ऊपर जाना की Facebook par Like kaise badhaye App ka use karke लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जो ये जानना चाहते हैं कि Facebook par Like kaise badhaye App ka use karke

इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको यह भी बताएंगे कि facebook पर app की help से like कैसे बढ़ाये जिसके लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:

Instagram से पैसे कैसे कमाये

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाये

1. Dj liker से बढ़ाये Facebook account पर unlimited like

इसके लिए आपको सबसे पहले Dj Liker App Download करना होगा। बता दें, कि Dj liker app आपको Playstore में नहीं मिलेंगे।

  •  Dj liker app को आप उसके official website से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप इस पर Click करके https://m.apkpure.com/ भी आप Dj liker app डाउनलोड कर सकते है। 
  • App के डाउनलोड होने के बाद उसे अपने फोन पर इंस्टॉल कर ले। जब Dj liker app आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है, तो आप उसे ओपन करें और फेसबुक से login करें, मेरी माने तो आप Dj liker app को किसी Fake Account के द्वारा Login करें, क्योंकि इस तरह के Apps कभी-कभी आप के Account को Hack भी कर सकते हैं।
  • वैसे तो इंटरनेट पर बहुत तरह के Facebook Auto like app मौजूद है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि एक साथ सभी Auto like app को login ना करें, क्योंकि इससे आपका Account Blockहो सकता है या तो Hack हो सकता है।
  • लेकिन यदि आप अपने real Account से ही Auto like app या Dj liker app को login करते हैं, तो ध्यान रखें कि इसे login करने के तुरंत बाद इसका password change कर दे। जिससे आपका अकाउंट safe यानी hack या block नही होने की संभावना रहती है।
  • यदि आप किसी Fake Account के द्वारा Auto like app को login करते हैं, तो उसमें आपको अपने real Account को सर्च करना होगा, जिस अकाउंट पर आप Like बढ़ाना चाहते है।
  • अगर आपको अपना real Account मिल गया है, जिसके पोस्ट पर आप को like बढ़ाने हैं तो उस पोस्ट पर जाकर Get recation पर click करें और थोड़ी देर wait करें।
  •  थोड़ी देर wait करने के बाद आप देखेंगे कि आपके पोस्ट पर like increase होने शुरू हो जाएंगे। अब आप किसी भी दूसरे फोन या PC वगैरह में अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करके पेज को रिफ्रेश करके देख सकते हैं।
  • याद रहे जब आप के photos पर likes बढ़ने बंद हो जाएंगे तब आप Dj liker app या कोई भी अन्य auto liker aap को log out कर देना है और साथ ही अपना पासवर्ड भी चेंज कर ले।

ध्यान रहे कि कभी-कभी सिस्टम फैलियर की वजह से इस तरह के auto liker aap की सहायता से पोस्ट पर like नहीं मिल पाते हैं। लेकिन,परेशानी की कोई बात नहीं है क्योंकि इंटरनेट पर आपको ऐसे से सैकड़ों आप मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप अपने Facebook unlimited like kaise badhaye का हल तुरंत प्राप्त हो सकते है।

  • Vivo Liker
  • Yo liker
  • Wefbe
  • Like4Like
  • Apentalclac
  • Likeulator
  • Liker.us
  • Hublaa
  • Mg-Likers

ऊपर मैंने कुछ फेसबुक auto liker aap के नाम बताए हैं। जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए पोस्ट पर unlimited like पा सकते हैं। उपर पढने के बाद आपको Fb Auto like kya hai इसका जवाब भी मिल ही चुका होगा ।

Facebook पर Like कैसे बढ़ाया जाता है Tips & Tricks

आपने Facebook पर अब तक Like kaise badhaye इसके 2 तरीके जान चुके हैं। लेकिन, अब मैं आपको एक नया Tips &Tricks बताने वाला हूँ, जिसमें आप website की मदद से Facebook पर ढेर सारे Like प्राप्त कर सकते हैं।

2. Facebook पर Wefbee से कैसे बढ़ाये Unlimited Like

wefbee
  •  इसके लिए आपको Wefbee के ऑफिशियल वेबसाइट https://wefbee.com/ पर जाना होगा जैसा कि आप उपर दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
  • website को खोलने के बाद आपको एक ऑप्शन नजर आएगा Account लिखा हुआ है जहाँ पर इमेज में तीर का निशान दिख रहा है, आपको बस उस पर Click करना है।
  • Account पर Click करते ही Login with FB नज़र आएगा अब बस आपको Facebook से Login करके उस Token Code को Generate करना है।
  • इतना करने के बाद Token Generate हो जाएगा। फिर आपको Token Code को कॉपी करके Login बॉक्स में जाकर पेस्ट कर Login करना होगा।
  • जिसके बाद आप उस पोस्ट को Select कर सकते हैं, जिस पर आपको लाइक बढ़ाना है। फिर आप उस पोस्ट को Select करके Get Likes पर Click करें।
  • अब आप थोड़ी देर में देखेंगे कि आपके उस पोस्ट पर ढेर सारे Like आ चुके होंगे।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए:

कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें

डिलीट whatsapp डाटा रिकवर कैसे करें

ShutterStock से पैसे कैसे कमायें

YouTube विडियो डाउनलोड कैसे करें

Google से पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह पोस्ट Facebook Par Like Kaise Badhaye या FB पर like कैसे बढ़ाये पसंद आया होगा और यकीन है, कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढायें अब आप जब भी अपने दोस्तों के सामने show-off करना चाहे तो कर सकते हैं, Facebook पर इसकी मदद से like बढ़ाकर दोस्तो के सामने अपना Impression जमा सकते हैं।

यदि आपको अभी भी Facebook पर लाइक बढ़ाने में कोई भी समस्या आ रही है, तो हमें नीचे Comment box में Comment करके जरूर बताएं, ताकि हम आपकी सहायता कर सकें और जानकारी काम की लगी हो तो अपने दोस्तों में फेसबुक और whatsapp पर भी शेयर कर देना ताकि वो भी फेसबुक पर आसानी से लाइक बढ़ा सकें और इस ट्रिक का मज़ा लें।

79 thoughts on “Facebook Par Like Kaise Badhaye (100% Working Trick)”

  1. Great information, aapne FB Par Like Kaise Badhaye ke baare me bahut achhi jankari Di hai. Lekin hum FB page pe like kaise badhaye???

    Reply
    • फीडबैक देने के लिए शुक्रिया महोदय ये मेरा टॉपिक नहीं है.

      Reply
  2. very nice sir क्या तरीका बताए है फेसबुक पर लाइक बढाने के लिय

    Reply

Leave a Comment