Twitter Par Followers Kaise Badhaye (100% Working Trick)

आज कल Social Media का दौर चल रहा है, Social Media की बात करें तो Twitter और Facebook का नाम सबसे पहले जबान पर आता है आज हम एक ऐसे ही Social Media Platform की बात करने जा रहे हैं और इस App का नाम है ट्विटर तो आज हम यह जानेंगे कि Twitter Par Followers Kaise Badhaye

Twitter par Followers kaise badhaye

दोस्तों Twitter एक बहुत ही बेहतरीन App है एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Twitter पर एक दिन में करीब 1 अरब से भी ज्यादा Tweet होते हैं, ट्विटर का इस्तेमाल बड़े-बड़े नेता अभिनेता भी करते हैं फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App Twitter ही है। टि्वटर पर आईडी बनाकर हमें बहुत सारे फायदे हो सकते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है जिसे इस्तेमाल करके हम अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

Twitter के माध्यम से हम काफी सारे लोगों से जुड़ सकते हैं और इतना ही नहीं इस ऐप के माध्यम से हम नए-नए कस्टमर तक पहुंच सकते हैं, लेकिन दोस्तों ट्विटर का कोई फायदा नहीं है अगर इसमें आपके पास Followers ही ना हो तो ट्विटर का पूरी तरह से लाभ उठाने के लिए बहुत जरूरी है कि इसमें हमारे पास अच्छे खासे Followers हो। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की अखिर Twitter Par Followers Kaise Badhaye तो यकीन मानिए फिक्र की कोई बात नही क्यूंकि आज आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

हलांकि दोस्तों Followers होना आज के टाइम पर बहुत ही जरूरी हो गया है Followers की वजह से ही हम यह जान सकते हैं कि लोगों पर हमारा कितना impact पड़ता है। अगर आप भी ट्विटर पर अपने Followers को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Twitter पर Followers कैसे बढ़ाए। 

वैसे तो, ऐसे कई तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप ट्विटर पर अपने Followers बढ़ा सकते हैं और जल्द ही famous हो सकते हैं। तो अगर आप ने भी Twitter पर अपना नया नया Account बनाया है और आप भी कुछ Followers कमाना चाहते हैं, तो आज हम कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे कि आप ट्विटर पर अपने Followers बढा सकते हैं और जल्द ही famous हो सकते हैं। 

Add Profile Photo & Cover Photo

Profile Photo & Cover Photo

दोस्तों अगर आपने नई-नई Twiter ID बनाई है तो इसमें अपनी profile फोटो और कवर फोटो डालना ना भूलें। अपनी profile फोटो में खुद की फोटो ही डालें। इससे लोग आप को पहचान पाएंगे कि आप कौन हैं। अगर आप बिजनेस में इस्तेमाल करने के लिए अपना ट्विटर Account बना रहे हैं तो अपने account में अपने बिजनेस से संबंधित कुछ फोटोस डालें। इसके अलावा आप अपने टि्वटर account में अपनी सभी जानकारी को ठीक-ठीक भरें, ताकि लोग आप की ओर आकर्षित हो और आप को Follow करें। 

Twitter Par Followers kaise Badhaye

तो आइए हम जानते हैं कि टि्वटर पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए फिलहाल हम यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने टि्वटर पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं

Twitter Follower Bot

Twitter Follower Bot बहुत अच्छे से आपके अकाउंट के लिए काम कर सकता है। आपके जगह पर यह bot बिल्कुल आपकी तरह like, comment, और follow का काम कर सकता है। लोग आजकल अपने ट्विटर पेज और अकाउंट को मैनेज करने के लिए Twitter Bot का इस्तेमाल कर रहे है।

आप इसका इस्तेमाल ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए कर सकते है, आप जब किसी को ट्विटर पर attention देते है तो वो भी आपसे समार्क करता है और यह फॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, और इसमे यह bot आपके काम आ सकता है।

यह bot पता लगा सकता है की कितने लोग आपके सब्जेक्ट मे रुचि रखते है, जैसे – कोई अगर ट्विटर पर आपके competitor को फॉलो करता है तो आपने आप यह बोट उसको ट्विट, फॉलो, लाइक और कमेन्ट करेगा। अब वो व्यक्ति आपके टॉपिक मे इन्टरिस्टिड है इसलिए वो आपके इस गतिविधि पर गौर करेगा और अगर उसे आपके विचार और पेज अच्छे लगे तो आपको फॉलो करने लगेगा।

आज ट्विटर पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए twitter bot का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस टूल को व्यक्ति के जगह पर उस व्यक्ति की तरह कार्य करने के लिए बनाया गया है। इसका सबसे बडा बात है की किसी को भी यह पता नहीं चलता की आपके पेज को किसी टूल से मैनेज किया जा रहा है।

Also Read:

Facebook Par Like Kaise Badhaye

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

कुछ Popular और Trending Tweet करे

Trending Tweet on Twitter

आजकल लोग हर वक्त कुछ नया और रोमांचक देखना पसंद करते हैं ट्विटर पर हमेशा कुछ ना कुछ trending चलता रहता है। trending का मतलब यही होता है, कि जिसे लोग सबसे ज्यादा सर्च करना पसंद करते हैं और देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ trending में से ही tweet करें। 

ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी profile तक पहुंचने का मौका मिलेगा और फिर वह आपको Follow भी कर पाएंगे आप कुछ ऐसा tweet करें जिसमें लोगों की रूचि ज्यादा होती हो आप कुछ ऐसा tweet करें जिसे देखकर या पढ़कर लोग खुश हो क्योंकि अगर लोग आपके द्वारा किए गए tweet से खुश होंगे तो ही वह आपको Follow करना पसंद करेंगे। 

इसके अलावा अपने Twitter account पर कुछ motivational या कुछ informative tweet कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आपके द्वारा किए गए tweet असली होना चाहिए ना कि कहीं से कॉपी किया हुआ होना चाहिए। अगर आप ऐसे tweet करेंगे जो original हो और जिस में लोगों की रुचि हो तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपको Follow करेंगे।

Famous Personalities को Follow करे

Famous Personalities

अपने Twitter Followers को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बढ़ाने के लिए आपको फेमस पर्सनेलिटीज जैसे कि सेलिब्रिटी, नेता, अभिनेता या खिलाड़ियों को Follow करना चाहिए। आपको ऐसे लोगो को Follow करना चाहिए जिनके ट्विटर पर बड़ी मात्रा में Followers हों। आपको नजर रखनी चाहिए कि वह किस तरह के tweet कर रहे हैं और फिर आपको भी उसी तरह के tweet करने चाहिए। 

आपको ऐसे लोगों द्वारा किए गए tweet से पर लाइक शेयर और कमेंट करना चाहिए। आपको कुछ ऐसा tweet करना चाहिए जिससे कि आप इन सेलिब्रिटीज की नजर में आ सके। आपको कुछ अलग और attractive comment post करना चाहिए। कुछ ऐसा करें जिससे कि लोग आपको जवाब देना चाहे और रिप्लाई करना चाहे। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर आपकी profile पर पड़ेगी और आपके Followers बढ़ेंगे। 

अपनी website या Blog को भी अपने Twitter Id में जोड़ें

Blog in Twitter Bio

अगर आप ट्विटर पर अपने Followers तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली website का विज्ञापन यहां करें। आप अपने blog को भी अपने Twitter account पर शेयर करें जिससे कि लोग आपके बारे में जाने।

ऐसा करने से लोगों को आपके बारे में Id होगा, कि आप किस तरह के इंसान हैं। ऐसा करने से लोगों में आप के प्रति रुचि जागरूक होगी। आप अपनी website या blog का लिंक अपनी Twitter Id के बायो में शेयर करें।

Hashtag (#) का इस्तेमाल करें

Twitter पर हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए जरूरी है कि हम hashtag (#) का इस्तेमाल करें। दोस्तों, hashtag जो है, वो ट्विटर का सबसे ज्यादा लोकप्रिय feature है। इसका इस्तेमाल अब ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाने में कर सकते हैं। आपको ऐसे hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि trending चल रहे हो। Trending hashtag का अपनी पोस्ट में इस्तेमाल करके आप ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ा सकते हैं। 

आपको hashtag के साथ कुछ ऐसा पोस्ट करना है, जिसे देख कर लोगों को मजा आए। आपको किस tweet के साथ कैसा hashtag जोड़ना है, यह भी मालूम होना चाहिए लेकिन याद रहे कि आपको कुछ ऐसा पोस्ट करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करें और आपकी कला लोगों की नजरों में आए। ऐसा करने से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ा पाने में सफल हो पाएंगे।

Website के माध्यम से भी Twitter पर Followers बढ़ाए

अगर आप तुरंत ही Twitter पर अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको ऐसी कई सारी website मिल जाएगी। जिनके माध्यम से आप ट्विटर पर अपने Followers आसानी से और जल्दी बढ़ा सकते हैं। आजकल कई सारे लोग website के माध्यम से भी लोग अपने Followers बढ़ा रहे हैं। ऐसा करने से हमारी profile देखने वाले हर इंसान पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

इससे पता चलता है, कि हमारा impact लोगों पर कैसा पड़ता है, अगर आप कई बार कोशिश करने के बाद भी Twitter पर अपने Followers नहीं बढ़ा पा रहे हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसी कई सारी websites हैं, जो कि ट्विटर पर आपको Followers बढ़ाने की सेवाएं देते हैं। इनमें से दो websites हैं 

1. Fastfollowapp

पहली website का नाम है fastfollowapp. आप fastfollowapp पर जाकर अपनी टि्वटर Id से लॉगिन करें और फिर इसकी प्रोसेस को Follow करें। इस प्रोसेस को पूरा होने में 5 मिनट लग सकते हैं, लेकिन याद रहे दोस्तों की इस website का इस्तेमाल आप केवल 1 दिन में एक बार ही कर सकते हैं और आप अपनी टि्वटर आईडी से लॉग आउट हो जाने के बाद ही इस website से अपने Twitter का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Fiverr

दूसरी website का नाम है fiverr इस website के माध्यम से आप केवल चंद मिनटों में अपने हजारों Followers बढ़ा सकते हैं। इस website में आप पैसे देकर Followers खरीद सकते हैं। अगर आप यह तरीका अपनाना चाहते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं, आपको केवल कुछ पैसे देने हैं और आपके Followers अपने आप बढ़ने शुरू हो जाएंगे। इस website की मदद से आप केवल $5 (₹400) में 10,000 Followers खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Google से पैसे कैसे कमाये

Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाये

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि हम आसानी से Twitter पर Followers कैसे बढ़ाये क्योंकि आपको Twitter पर Followers बढ़ाने की कला आनी चाहिए। आपको ट्विटर का फायदा तभी मिलेगा अगर आपके पास बड़ी तादाद में Followers होंगे। आपके द्वारा किए गए Tweet Retweet या कमेंट का कोई फायदा नहीं होगा। अगर आपके पास followers ही नहीं होंगे तो इंसान कितना फेमस है और लोग उसको कितना पसंद करते हैं, यह सब उसके कितने Followers है इसी से ही पता चलता है।

हमारे दिए गए तरीकों को अपनाने के बाद आपके Twitter पर झटपट Followers बढ़ने शुरू हो जाएंगे अगर कोई आपको Follow करता है, तो आप उसे Follow बैक भी करें तो आप भी ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाइए और ट्विटर पर अपने Followers बढ़ाइए, तो अगर आपको आज का यह पोस्ट Twitter Par Followers Kaise Badhaye पसंद आया है, तो इससे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रुर करे और हमे कमेंट करके आपनी राय ज़रुर दे।

ये भी पढ़ें:

इंस्टग्राम पर भारत के सबसे पाॅप्यूलर सेलेब्रिटी

Facebook se Paise Kaise Kamaye

5 thoughts on “Twitter Par Followers Kaise Badhaye (100% Working Trick)”

    • मुझे भी आपका कमेंट पढ़कर बहुत अच्छा लगा…
      साथ बनाये रहे और blogging में कोई हेल्प चाहिए तो बताइए

      Reply
  1. आपकी हर एक पोस्ट काफी अच्छी होती है साथ ही आपकी पोस्ट Uniqe एवम High Quality की होती है ।
    इसलिए आपकी पोस्ट Google की First Possition में आती है। बस ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट को साझा करते रहे हम सभी लोग आपके साथ हैं । धन्यवाद #Happy_Blogging 👍

    Reply

Leave a Comment