YouTube Video Download Kaise Kare ( 100% Working Trick )

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है YouTube Video Download Kaise Kare दोस्तों YouTube का use आजकल सभी इन्टरनेट Users करते ही है इसलिए आपको Youtube के बारे में यह तो पता ही होगा। Youtube पर आप किसी भी प्रकार की video को search करके देख सकते है।आपको Youtube पर मनोरंजन की कई video जैसे Kids cartoon, games video नई फिल्में और साथ ही पुरानी फिल्में भी देख सकते है।

Youtube पर अक्सर singers के नये- नये song आते रहते है जिन्हें आप search करके देख सकते है। youtube पर न केवल आप video देख सकते है। वल्कि आप इसपे अपनी vidoes को डाल भी सकते है। जी हाँ आप यहाँ अपना channel बनाकर अपनी videos भी डाल सकते है। लेकिन आप Youtube से अपने mobile में Video download नही कर सकते है। इसी वजह से लोग परेशान रहते है, की Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे मोबाइल में.

Youtube पर रोज लाखों video डाली जाती है,जो कि अलग अलग मनोरंजन करने के तरीके से बनाई जाती है। youtube पर न केवल आप गाने और movies देख सकते है बल्कि अब यह students के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगा है। Students अपने subject से सम्बंधित सवालों को youtube पर search कर के देख सकते है।आपको यहाँ न केवल किसी एक विषय के बारे में जानकारी दी जाएगी बल्कि आप अपने math ,science या अन्य subjects के सवाल और comptetive exams के लिए भी video देख सकते है।

Youtube पर जो creaters अपनी video डालते है उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए YouTube किसी भी Creater की video download नही करने देता है यही बजह है कि आप youtube video को mobile में direct download नही कर पाते है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की, Youtube video Download कैसे करें।

नोट- ये जानकारी सिर्फ Educational Purpose के लिए है और YouTube विडियो डाउनलोड करने की इज़ाज़त नहीं देता है इसलिए इन तरीकों को इस्तेमाल करना गलत है और हम ऐसे किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट का समर्थन नहीं करते हैं

YouTube Video Download Kaise Kare?

YouTube Video Download Kaise Kare

YouTube से video download करने के लिये आज़ हम आपको दो तरीक बताने वाले है,जिससे आप आसानी से कोई भी Youtube video download कर पाएंगे। अभी हम Youtube से video Direct download नही कर पाते है। जिससे हमें video youtube पर जाकर ही देखनी पड़ती है। अगर हम youtube से vidoe download करना चाहे तो download होने पर वह video Youtube के Offline video में download हो जाती है। तो चलिए जानते है कुछ ऐसी tricks और तरीके जिनसे आप अपनी कोई भी Youtube video download कर सकते है। 

यहाँ हम आपको youtube से video कैसे download करे अपने mobile में इसके तरीके बतायेँगे। यहाँ हम आपको बताने वाले है कि आप youtube video download के लिए Application की सहायता से video कैसे downlaod करे। इसके साथ ही हम आपको बिना किसी application की मदद के आपको Youtube video downlaod करने का तरीका भी बतायेगे।

Youtube Video download without App

अगर आप youtube से video download करने के लिए किसी भी App का उपयोग करना नही चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बताए हुए तरीके को follow कर सकते है।

URL change करके Youtube video Donload करे

  • youtube video Download करने की यह Trick बहुत ही आसान है, जिसकी मदद से आप कोई भी video बड़ी आसानी से download कर सकते है। इसमें आपको जिस किसी video को download करना है, उसकी दी हुई link (यूआरएल)को edit करना होता है। तो चलिए जानते है आप इस तरीके से video कैसे downlaod कर पाएंगे-
  • सबसे पहले आप किसी भी Browser को open कर लीजिये, ताकी आप उसमेअपने youtube को open कर सेक। यदि आप youtube.com से video downlaod करना चाहते है, तो उसके लिए भी आपको youtube को open करना हाय होगा।
  • Youtube open होने के बाद आपको इसके search box में जिस किसी video को downlaod करना है, उसे search कर लीजिए।
  • Search करने के बाद आप जिस video को download करने वाले है, उसे search करके play कर लीजिए।
  • अब इसके बाद आपको अपने search box के url में जहाँ youtube लिखा हुआ है, उसे edit करने के लिए click कीजिये।
  • इसके बाद आपको url change करने के लिये Youtube के आगे ss लिख देना है। (For ex- SS youtube.com)
  • Url को edit कर देने के बाद आपको फिर से edited link को search करना है।
  • Search करने के बाद आपके सामने saveform.net की website का page open हो जाएगा।
  • इसमें आपको आपकी video downlaod करने के लिये option दिया होगा। जिसमें आप video की quality को select करके download के option पर click कर सकते है।
  • Download पर click करने के बाद video download होने लगेगी।
  • इस तरह से आप website का Url change करके कोई भी video download कर सकते है। साथ ही आप video की quality भी बदल सकते है। इस website से video download करना बहुत ही आसान है। website से आपको video download कहाँ करना है आप वह select कर सकते है जिससे आपकी video आपके mobile या SD card जहाँ करनी होगी, वहाँ download होने के बाद store हो जाएगी।

Website से YouTube video download कैसे करे

Youtube video Download कैसे करें

यहाँ हम आपको बताने वाले है, एक ऐसी website जहाँ आप किसी भी तरह की youtube video को search करके download कर सकते है। इस website में आपके url डालने या link search करने की जरूरत नही है। आप इस website पर youtube की तरह ही अपनी video को search करने के बाद download कर सकते है। तो चलिए जानते है इस website के बारे में और आप इससे video कैसे download करेंगे- 

  • सबसे पहले आपको अपने mobile के browser को खोलना होगा। आप Google या chrome कोई भी browser open कर सकते है।
  • Browser open करने के बाद आपको Website को seach करना है। website का नाम आप नीचे देख सकते है- 

Website का नाम – Y2mate.com

  • इस website को अपने browser पर open करने के बाद स्क्रीन पर website का page open हो जाएगा।
  • Page open होने के बाद आपको website के search box में जाना होगा। search box में आप जिस youtube video को download करना चाहते है, उस video का नाम search करना है।
  • आप जैसे ही video search करेंगे, आपको नीचे बहुत सी video दिखने मिल जाएगी। इसमें आपको youtube की तरह ही आपके video से related अन्य video दिखाई देती है।
  • इसके बाद आप जिस video को download करना चाहते थे, उस वीडियो को download करने के लिए select कर download के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Download पर क्लिक करने के बाद आपको video किस quality में download करना है, उस बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • Qualitity select करने के बाद आपको नया option show होने लगेगा। यहाँ आपको download के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • Download करने के लिए क्लिक करने के बाद आपकी video कुछ देर में download हो जाएगी।

उम्मीद है, की आपको website की मदद से भी video download कैसे करना है यह समझ आया होगा। जिससे आप दी गयी website से youtube video download करने में सक्षम होंगे।

Youtube Video Download करे App की मदद से

यहाँ हम आपको अब Youtube Video Download करें App की मदद से की पुरी जानकारी देने वाले है। यहाँ हम आपको एक application का नाम बतायेँगे जिससे आप अपनी youtube video download कर पाएंगे।

Vidmate से Youtube Video Download कैसे करे

इसके लिए आपको अपने mobile में सबसे पहले Application को download करना होगा। इस application का नाम Vidmate है। इसके लिए आप अपने chrome browser पर search करके Vidmate application को download कर सकते है।जिसके बाद आप हमारे बताये हुए तरीके से Youtube video download कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले यहाँ आपको अपने mobile में application को permission दे देनी है।
  • अब आपको अपने mobile में youtube channel को open करना है।
  • अब आप अपने youtube पर जिस video को download करना चाहते है उसे search कर लीजिए।
  • Search करने के बाद आपको उस video को play करना है।
  • Play करने के बाद आपको video को share करने के लिए video के share option पर click करते हुए video शेयर करना है।
  • Video share के option पर click करने के बाद आपको उस video को कहाँ share करना है उसके लिए बहुत से option खुल जाएंगे।
  • इसके बाद आपको vidmate पर video शेयर करने के लिए vidmate के option पर click कर देना है।
  • Click करने के बाद आपकी vidmate application का page open हो जाएगा।
  • यहाँ आपको video किस formate में download करनी है उसके लिए दो option दिए होंगे।
  • अगर आपको video को audio में MP4 में चाहिए तो आप इस option को select करें और अगर आपको Video format में चाहिए तो आप दूसरे option पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको quality के option में से जिस quality में चाहिए उसे select कर लेना है।
  • इसके बाद आपको download का option दिखने लगेगा जिसपे आपको क्लिक करके download कर लेना है।

इस तरह से आप vidmate application की मदद से youtube video download कर सकते है।आप vidmate से किसी भी तरह की video और audio download कर सकते है। Vidmate के अलावा आप किसी और application से भी Youtube से video download कर सकते है Youtube से video download करने के लिए आप दूसरी application Snaptube का उपयोग भी कर सकते है।

Snaptube से Youtube Video Download कैसे करे

Snaptube से video download करना बहुत ही आसान है। आप Snaptube से न केवल youtube videos को download कर सकते है वल्कि आप other social platforms जैसे instagram ,facebook से भी video download कर सकते है।snaptube से video download करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है

इसके बाद आपको इसको ओपन करना है फिर आपके सामने सामान्य सा इंटरफ़ेस आ जायेगा और यहाँ हर एप्लीकेशन का logo नज़र आएगा अब बस आपको जिसका विडियो डाउनलोड करना है वही पर क्लिक करिए और लिंक डाल कर Ok करें अब आप आसानी से कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Youtube Video Download कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। हमने आपको बताया कि आप कैसे Youtube से Video download कैसे करे। साथ ही हमने आपको बताया कि आप बिना किसी application की मदद के Youtube से video कैसे download कर सकते हैं। हमने आपको बताया कि आप application की मदद से Youtube video download कैसे कर सकते है।

उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा बताये गये तरीको से Youtube video download करना आ गया होगा। साथ ही अगर आपको अब तक इसके बारे में नही पता था, तो आपके लिए यह article बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। अगर आपको हमारा ये आर्पटिकल YouTube Video Download Kaise Kareसंद आया है, तो इसे share जरूर करे और आपको हमारे इस article से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें comment कर के जरूर पूंछे हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें:

YouTube चैनल कैसे बनाये

YouTube वीडियो वायरल कैसे करे

YouTube से पैसे कैसे कमाए

Top 5 Apps For YouTubers

डिलीट हुए फोटो को रिकवर कैसे करे