Android App Developer Kaise Bane | How to Become Android Developer

Android App Developer कैसे बने से संबंधित इस लेख में, आपको बताना चाहते है कि, आज का दौर तकनीक अर्थात् टेक्नोलॉजी का दौर है और हम, सबके हाथ में, 5.5 इंच के शीशे जैसा स्मार्ट फोन है जिसमें हमारी हर जरुरत के लिए एक एप्लिकेशन होता है जिससे एक तरफ हम, अपनी दैनिक जरुरत पूरी करते है तो दूसरी तरफ इसी से अनेको लोग महीने में, मोटी से भी मोटी कमाई करते है क्योंकि उन्हीं के द्धारा बनाये गये Apps का प्रयोग हम, करते है जिससे उनकी कमाई होती है।

Android App Developer कैसे बने

इसलिए क्या आप भी नौकरी ढूंढ–ढूंढ के थक गये है और अपना कोई काम या बिजनेस करना चाहते है यदि आपका जबाव हां है तो Android App Developer Kaise Bane? को समर्पित हमारा आज का लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है क्योंकि हम, अपने इस लेख में, आपको विस्तार से बतायेगे कि – ऐप डेवलपर कैसे बने?, क्या योग्यता होनी चाहिए और साथ ही साथ आप Android App Developer बनकर कितनी कमाई कर सकते है?

आज के इस गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में, ना केवल Android App Developer की भारी मांग है बल्कि आने वाले समय अर्थात् भविष्य में भी इसका अच्छा खासा स्कोप है और इसीलिए हमारे अनेको युवा व विघार्थी तेजी से Android App Developing के क्षेत्र में, अपना करियर बना रहे है और सफलता प्राप्त करके अपने जीवन को अच्छा और समृद्ध बना रहे है।

हम अपने सभी युवाओँ, विघार्थियो को आम लोगो को Android App Developer कैसे बनें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकें और एक अच्छा लाइफ स्टाइल जी सकें।

आखिर क्या है एंड्रायड? What is Android?

हम, सभी रोजाना एंड्रायड स्मार्टफोन का प्रयोग करते है लेकिन शायद हम में से शायद ही कुछ लोग जानते होगें कि, आखिर क्या है एंड्रायड? What is Android? इसलिए हम, अपने सभी पाठको, विघार्थियो व युवाओं को बताना चाहते है कि, एंड्रायड एक परिचालन विधि है अर्थात् Operating System है जो कि, Linux Based Technology है जिसकी मदद से हम, आसानी से एंड्रायड स्मार्टफोन का प्रयोग करते है।

हम सकते है कि, जिस फोन में, एंड्रायड तकनीक का प्रयोग किया जाता है उसे स्मार्टफोन भी कहा जाता है क्योंकि उसकी मदद से हम, अपने कई काम बेहद स्मार्टनेस से कर पाते है जिससे ना केवल हमारे काम अच्छे से होता है बल्कि समय और रुपयो की भी बचत होती है।

Android App Developer कौन होते है?

Android Smart Phone में, मूल तौर पर Android Based Applications का प्रयोग किया जाता है जिससे हम, अपनी छोटी से छोटी जरुरत को पल भर में, भी पूरा कर पाते है और हम, आपको बता दें कि, Android Smart Phone में, चलने वाले इन एंड्रायड एप्प्स बनाने वालो को ही Android App Developer कहा जाता है। 

Android App Developer समय की मांग और लोगो की पसंद को देखते हुए नये – नये एंड्रायड एप्प्स बनाते है जिससे हमारा दैनिक जीवन और भी आसान और सुविधाजनक बन जाता है जैसे कि- Gaming Apps, Education Apps, Food Delivery Apps, Sports Apps, Hotel Booking Apps, Music Apps, Video Apps, Movies Apps आदि जिनका प्रयोग करके हम, अपने काम को स्मार्टनेस से कर पाते है।

Android App Developer कैसे बने ?

उपरोक्त जानकारी देने के बाद हम, अब आपको विस्तार से बतायेगे कि, Android App Developer Kaise Bane? : एंड्रायड एप्प डेवलपर कैसे बनें और इसके लिए आपको क्या – क्या करना होगा ताकि आप भी इस क्षेत्र में, बिना समय गंवाये अपना करियर बना सकें और एक अच्छा – खासा लाइफ स्टाइल जी सकें।

आप एंड्रायड डेवलपर कैसे बन सकते है और कैस इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकते है इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

App Developer बनने के लिए क्या शैक्षणिक व मानसिक Qualification होनी चाहिए?

Android App Developer बनने के लिए आपके पास ये योग्यताओं अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए जैस कि –

  • आपने 12वीं कक्षा विज्ञान, भौतिक और गणित जैसे विषयो से पास की हो,
  • आपके पास कम्प्यूटर की बेसिक जानकरी होनी चाहिए,
  • Different Types of Programming Languages की जानकारी होना चाहिए,
  • आपके भीतर असीम धीरज और संतोष होना चाहिए,
  • आपका व्यक्तित्व जुझारु होना चाहिए क्योंकि एंड्रायड एप्प डेवलपर बनने के लिए आप कई बार हारेगें और गिरेले लेकिन आपको लगातार आगे बढ़ते रहना होगा और
  • आपको Android App Developing को एक खेल की तरह लेना होगा तभी आप ना केवल इसे क्षेत्र में, अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है बल्कि अपने हुनर से एक टॉप रेटिड एंड्रायड एप्प भी बना सकते है आदि।

उपरोक्त योग्यताओं प्राप्त करने के बाद आप इस क्षेत्र में, कदम रख सकते है और अपना करियर बना सकते है।

किन प्रोग्रामो की जानकारी होनी चाहिए?

आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि, Android App Developer बनने के लिए किन–किन प्रोग्रामों का ज्ञान होना चाहिए ताकि आप जल्दी और अच्छे तरीके से एंड्रायट एप्प डेवलपर बन सकें।

एंड्रायड एप्प डेवलपर बनने के लिए आपको इन प्रोग्राम्स का ज्ञान जरुर होना चाहिए जैस कि – Java, HTML, CSS, XMLC & C++, SQL, KOTLIN, DATA STRUCTURE and PHP आदि प्रोग्राम्स का ज्ञान होना बहुत जरुरी है तभी आप जल्दी और सरलता से एक अच्छे Android App Developer बन सकते है।

Android Developer बनकर कर सकते है अनलिमिटेड कमाई

जी हां, आपने सही पढ़ा कि, Android App Developer बनकर आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है क्योंकि इस क्षेत्र में, कमाई का कोई मापदंड नहीं होता है सब कुछ आपके हुनर पर निर्भर करता है इसलिए यदि आप इस क्षेत्र की पूरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करके इस क्षेत्र में, कदम रखत है तो आप कुछ ही समय में, महिने में, लाखो रुपयो की कमाई कर सकते है इसीलिए हमने कहा कि, आप Android App Developer बनकर अनलिमिटेड कमाई करके एक अच्छी लाइफ – स्टाइल जी सकते है।

अपनी रुचि के एप्लिकेशन क्षेत्र में, बना सकते है करियर?

जिस प्रकार पढ़ाई के लिए गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व इतिहास आदि जैसे अलग – अलग विषय होते है ठीक उसी प्रकार से एंड्रायड एप्लिकेशन में, भी अनेको अलग – अलग ऑप्शन होते है जिन्हें आप अपनी पंसद व रुचि के अनुसार चुन सकते है और उसी से संबंधित Android App बना सकते है।

एंड्रायड एप्प्स के सभी अलग – अलग प्रकार, इस प्रकार से हैं – Gaming Apps, Education Apps, Food Delivery Apps, Sports Apps, Hotel Booking Apps, Music Apps, Video Apps, Movies Apps and Other Category Apps आदि।

Android App Developer की शुरुआत में, किन पर बना सकते है अपने फ्री एंड्रायड एप्स?

हमारे कई युवा व विघार्थी, इस क्षेत्र की शुरुआत में, अपने मौलिक विचारो के आधार पर अनेको एंड्रायड एप्प्स बनाना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि, वे कहां पर मुफ्त अर्थात् फ्री में, अपने एंड्रायड एप्प्स बना सकते है लेकिन हम, आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बार में, बताना चाहते है जहां पर आप आसानी से अपने एंड्रायड एप्प्स बना सकते है।

आप इन वेबसाइट्स पर अपने एंड्रायड एप्प्स फ्री में बना सकते है – App Builder, Thunkable, Kodular, App Geyser, Swiftc and Andromo आदि वेबसाइट्स पर आप फ्री में, अपने एंड्रायड एप्प्स बना सकते है।

App Developer बनने के लिए कौन–कौन से कोर्स कर सकते है?

टेक्नोलॉजी के बाजार मे, लगातार Android App Developer की मांग बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए अनेको ऐसे कोर्सज की शुरुआत की गई है जिन्हें करके आप आसानी से Android App Developer बन सकते है और इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकते है।

Android App Developer बनने के लिए आप ये कोर्सेज कर सकते है जैसे कि –

  • B.Tech in Computer Science,
  • BCA ( Bachelor in Computer Application),
  • Different Programming Languages Courses,
  • M.Sc in Computer Science,
  • MCA and M.Tech in Computer Science and Engineering, 
  • Coding Language Related Different Types of Diploma Courses Etc.

इनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी कोर्स को करके Android App Developer बन सकते है और इस क्षेत्र में, अपना करियर बनाकर एक अच्छा – खासा लाइफ – स्टाइल जी सकते है जिससे ना केवल आपकी मोटी कमाई होगी बल्कि साथ ही साथ आपके ज्ञान और रुपबे में, भी वृद्धि होगी।

अपना काम कैसे शुरु कर सकते है?

हम, सभी जानते है कि, आजकल सरकारी नौकरी के अलावा पुरानी से पुरानी नौकरी की गारंटी नहीं रहती ना जाने कब छूट जाये इसलिए हमारे अनेको विघार्थी Android App Developer बनकर अपना काम शुरु कर रहे है जिसमें वे खुद अपने ही मालिक होते है और अपनी शर्तो पर काम करके मोटी कमाई करते है।

लेकिन हमारे कई युवा पूछते है कि, Android App Developer बनकर हम, अपना काम कैसे शुरु कर सकते है तो हम, आपको बता दें कि, आप Android App Developer बनकर अपना एंड्रायड एप्प बनाइए और उसे गूगल पर चलाइए, यदि आपको एप्प चल जाता है तो समझ लीजिए कि, आपकी कमाई शुरु हो गई जिसकी कोई सीमा नहीं होगी अर्थात् आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है बिना किसी की नौकरी किये।

App Developing के लिए आइडिया कहां से लें?

आजकल कई ऐसे International High Rated Android Apps है जैसे कि – Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, YouTube, OLA, Uber, Zomato and Swiggy आदि ऐसे कुछ लेटेस्ट एंड्रायड एप्पस है जिन्हें लोग भारी मात्रा में, पसंद कर रहे है इसलिए आप इन एप्पस से आइडिया लेकर, नकल करके नहीं अपना एक अच्छा एंड्रायड एप्प बना सकते है और उससे मोटी कमाई कर सकते है।

Android App Developer का क्या स्कोप है?

इस क्षेत्र की सबसे सुरक्षित और बड़ी बात ये है कि, इस क्षेत्र का भविष्य ना केवल सुरक्षित है बल्कि प्रगतिशील भी है क्योंकि पहले एंड्रायड का प्रयोग केवल स्मार्टफोन्स में ही किया जाता था लेकिन आजकल एंड्रायड का प्रयोग Smart TV, Auto, Smart Washing Machine, Smart Cars and Smart Bikes आदि में, भी होने लगा है जिससे इनकी मांग में जबरदस्त बढोतरी हुई है।

हम, आपको आश्वस्त करना चाहते है कि, एंड्रायड एप्प्स का पूरी दुनिया में, लगभग 70 प्रतिशत तक प्रयोग किया जाता जिससे आप इसके स्कोप को खुद ही समझ सकते है इसलिए बिना देरी के आज ही आपको इस क्षेत्र में, अपना कदम रख देना चाहिए।

Android App Developer के लिए आप भारत में, कहां – कहां से कोर्स कर सकते है?

हमारे विघार्थी आमतौर पर इस बात को लेकर परेशान होते है कि, Android App Developer का कोर्स कहां से करें तो हम, आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध संस्थानो की सूची प्रदान करना चाहते है जहां से आप आसानी व गुणवत्तापूर्ण ढंग से Android App Developer के कोर्स कर सकते है जैसे कि –

  • IIT Madras,
  • IIT Mumbai,
  • IIT Delhi,
  • IIT Rudki,
  • IIT Kanpur,
  • IIT Hyderabad,
  • Jadhav Pur University, Kolkata,
  • BHU and AMU आदि।

उपरोक्त सभी शिक्षण संस्थानों से हमारे सभी Android App Developer बनने की चाह रखने वाले विघार्थी एंड्रायड एप्प डेवलपिंग का कोर्स कर सकते है और इस सेक्टर ने, अपना करियर बना सकते है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको व अपने सभी टेक्नोलॉजी में, रुचि रखने वाले विघार्थियो को बताया कि, आप Android App Developer कैसे बन सकते है और साथ ही साथ इससे संबंधित अन्य तमाम जानकारीयां आपको प्रदान की ताकि आप भी इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकें और आत्मनिर्भर नौकरी ढूंढने के बजाये दूसरो को नौकरी दे सकें।

Also Read:

Live IPL Kaise Dekhe?

Facebook Profile Lock कैसे करें?

SEO Friendly Article कैसे लिखे?

Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe?

Online Resume Kaise Banaye?

सारांश

समय के साथ चलना प्रकृति की मांग है इसलिए यदि हम, समय के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चलते है तो विकास व प्रगति की राह में, पीछे रह जाते है लेकिन हम, चाहते है कि, हमारे सभी युवा व विघार्थी प्रगति की राह में, सिर्फ और सिर्फ आगे बढें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। इसी लक्ष्य से हमने आपको अपने इस लेख में, Android App Developer Kaise Bane की पूरी जानकारी बिंदुवार ढंग से प्रदान की ताकि आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।

हमें पूरी आशा है कि, Android App Developer को समर्पित हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा इसलिए आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचारो व सुझावो को कमेंट करके हमें, बतायेगे।

3 thoughts on “Android App Developer Kaise Bane | How to Become Android Developer”

Leave a Comment