PPT क्या है और PPT Kaise Banaye ? PPT Full Form

PPT Kaise Banaye?, ppt kaise banaye in hindi, aap kaise presentation banaenge tatha format karenge?, powerpoint presentation in hindi, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का महत्व?, माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क्या है?

आज की इस गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में, Hard Work को नहीं बल्कि Smart Work को प्राथमिकता दी जाती है और इसीलिए आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपने सभी युवाओं को विस्तार से PPT Kaise Banaye? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी Smart Work करके कम समय में भारी सफलता अर्जित कर सकें क्योंकि powerpoint presentation के ज्ञान के बिना केवल आपकी सफलता बल्कि आपका करियर भी खतरे में पड़ सकता है।

PPT Kaise Banaye

PPT Kaise Banaye

PPT kaise banaye in hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हम, आपको बताना चाहते है कि, आज के इस डिजिटल दौर में हम, कहने और सुनने से अधिक देखना और समझना पसंद करते है और इसीलिए फिर चारे वो दफ्तर हो, ऑफिश हो, स्कूल हो, कॉलेज हो, अस्पताल हो या कोई भी संस्थान हो वहां पर आजकल प्रभावी कार्य-प्रणाली के तौर पर ppt अर्थात् powerpoint presentation का प्रयोग किया जाता है।

अन्त हम अपने इस आर्टिकल में, आप सभी युवाओं व पाठको को विस्तार से PPT Kaise Banaye ?, ppt kaise banaye in hindi, aap kaise presentation banaenge tatha format karenge?, powerpoint presentation in hindi, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का महत्व?, माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क्या है? आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप इसका प्रयोग सीख कर कम समय में भारी सफलता अर्जित कर सकें।

पृष्टभूमि

जिस प्रकार डिजिटल समय में कम्प्यूटर के बिना हमारी जिन्दगी अधूरी प्रतीत होती है ठीक उसी प्रकार से PPT आज की इस गला – काट प्रतिस्पर्धा का ब्रह्मास्त्र बनता जा रहा है और यदि आप किसी भी ऑफिश में या फिर किसी भी संस्थान में काम करते है तो आपको PPT का पूरा ज्ञान व जानकारी प्राप्त होगी क्योंकि आने के वाले भविष्य में ना केवल आपकी नौकरी बल्कि आपका भविष्य भी इसी पर निर्भर करेगा।

PPT क्या है?

यदि हम, सरल व सहज शब्दो में कहे तो PPT वो डिजिटल माध्यम है जिसकी मदद से हमे, अपनी बातो को प्रमाण सहित दूसरो के सामने बेहद ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाते है और इसी प्रस्तुतीकरण की पूरी प्रक्रिया को PPT अर्थात् Power Point Presentation ( PPT ) कहा जाता है।

पहले PPT का प्रयोग करने के लिए हमें, कम्प्यूटर या लैपटॉप पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन लगातार बढती और विकसित होती टेक्नोलॉजी की मदद से हम, अब PPT का प्रयोग केवल कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप पर ही नहीं बल्कि अपने स्मार्टफोन्स भी कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

PPT का फुल फॉर्म क्या होता है?

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, PPT आने वाले भविष्य की सच्चाई है लेकिन हमारे अनेको युवाओ को नहीं पता है कि, PPT क्या होता है या फिर PPT का फुल फॉर्म ( पूरा नाम ) क्या होता है तो हम, आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे कि, PPT का फुल फॉर्म क्या होता है?

PPT का फुल फॉर्म Power Point Presentation ( PPT ) होता है जिसे हम, हिंदी भाषा में, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कहते है।

और अन्त मे, हम, आपको बता दें कि, PPT एक ऐसा शब्द है जिसके विभिन्न कार्यो, परिस्थितियो और क्षेत्रो में, इसका फुल – फॉर्म अलग – अलग होता है जिसकी जानकारी हमे, प्राप्त करनी चाहिए।

PPT का उपयोग क्या – क्या है?

  1. स्कूलो, कॉलेजो, विश्वविघालयो, अस्पतालो और सभी प्रकार के ऑफिश में, PPT का प्रयोग किया जाता है,
  2. किसी भी प्रोजेक्ट को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए PPT का उपयोग किया जाता है,
  3. हम, अपनी योजनाओं, आगामी योजनाओं और किसी भी परियोजना को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए PPT का प्रयोग करते है आदि।

PPT अर्थात् पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का महत्व क्या है?

  1. PPT की मदद से हम, अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकते है,
  2. PPT की मदद से हम, कम समय में अधिक से अधिक बाते कह सकते है,
  3. PPT की मदद से हम, प्रमाणो व उदाहरणो के साथ अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकते है,
  4. PPT की मदद से जब हम, अपनी बात प्रस्तुत करते है तो दर्शको का हम पर विश्वास उत्पन्न होता है,
  5. हम, बड़े – बड़े प्रोजेक्ट्स पर प्रभावी व फलदायी वार्तालाप करने के लिए PPT का प्रयोग करते है और
  6. PPT का प्रयोग हम, सभी प्रकार को विषयो, कार्यो, क्षेत्रो और परिस्थितियो के अनुसार कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओ की मदद से विस्तार से बताया कि, PPT का उपयोग व महत्व क्या होता है ताकि आप इसका सफल लाभ प्राप्त कर सकें।

मोबाइल में PPT Kaise Banaye?

मोबाइल / स्मार्टफोन में, Power Point Presentation ( PPT ) बनाने के लिए क्या – क्या चाहिए?

  1. आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए,
  2. स्मार्टफोन में, Power Point Presentation ( PPT ) एप्प को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और
  3. अन्त में, आप एप्प डाउनलोड करने के बाद बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपना Power Point Presentation ( PPT ) बना पायेगे।

स्मार्टफोन में PPT Kaise Banaye?

आजकल हम, सभी बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन्स का प्रयोग करते है लेकिन हमें, मोबाइल / स्मार्टफोन में PPT Kaise Banaye? की समस्या का सामना करना पड़ता है जिसका समाधान हम, इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से कर देंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हमारे सभी स्मार्टफोन यूजर्स को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर Microsoft Power Point लिखकर सर्च करना होगा या फिर आप सीधे ही Microsoft Power Point को यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है,
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्प को अपने स्मार्टफोन में ओपन करना होगा और इसमें साइन – इन करना होगा,
  3. इसके बाद आपको New Power Point Presentation ( PPT ) बनाने के लिए + का आइकन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. क्लिक करने के बाद आपको अपनी Slide का Design चुनना होगा और
  5. अन्त में, इसके बाद आपके सामने इसका पूरा डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमें आपको सभी टूल्स मिलेगे जिसकी मदद से आप अपनी इच्छानुसार अपना Power Point Presentation ( PPT ) को अपनी इच्छानुसार बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, इस प्रकार उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से कही भी, किसी भी समय और कैसे भी अपने स्मार्टफोन पर Power Point Presentation ( PPT ) बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

कम्प्यूटर/लैपटॉप में PPT Kaise Banaye?

आइए अब हम, आप सभी कम्प्यूटर / लैपटॉप यूजर्स को विस्तार से बताते है कि, आप कैसे अपने कम्प्यूटर / लैपटॉप में अपना PPT Kaise Banaye ? जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, Power Point Presentation ( PPT ) बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर के की – बोर्ड में Window Button को दबाना होगा जिसके बाद आपके सामने आपके कम्प्यूटर में उपलब्ध सभी सॉफ्टवेयर्स खुल जायेगे,
  2. इसके बाद आपको Microsoft Power Point का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और आपका ये सॉफ्टवेयर आपके कम्प्यूटर में ओपन हो जायेगा जहां पर आपको सभी टूल्स, ऑप्शस्न मिलेगे,
  3. जिसके बाद आप अपनी प्रभावी Power Point Presentation ( PPT ) को अपनी इच्छानुसार टूल्स, ऑप्शन्स का प्रयोग करके बना पायेगे।

कम्प्यूटर / लैपटॉप में Power Point Presentation ( PPT ) बनाने के लिए किन शब्दो का ज्ञान होना जरुरी है?

आइए अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, यदि आप अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, Power Point Presentation ( PPT ) बनाते है तो आपको कुछ शब्दो का ज्ञान होना चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Insert

एक प्रभावी Power Point Presentation ( PPT ) बनाने के लिए आपको अपनी PPT में विषय से संबंधित Audio, Video व Images को लगाना चाहिए जिससे ना केवल हमारी PPT देखने में सुंदर लगती है बल्कि हम, हमसे ज्यादा हमारे विषय के बारे में हमारी PPT ही कह देती है।

अन्त, अपनी PPT में, Audio, Video व Images को लगाने के लिए हमें Insert का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से हम, आसानी से अपने PPT में, Audio, Video व Images को लगा सकते है।

  • Transition

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, Transition वो टूल होता जिससे हम, अपने PPT के अलग – अलग Slides के बदलने के स्टाईल को कंट्रौल कर सकते है जैसे कि, हमारी Slides धीरे से बदले, तेजी से बदले, Slides ऊपर की तरफ से बदले, Slides नीचे तरफ से बदले या फिर Slides बेहद ही आकर्षक ढंग से बदले जिससे ना केवल Power Point Presentation ( PPT ) को देखने वाले को अच्छा लगे बल्कि प्रस्तुत करने वाले को भी आसानी हो।

अन्त, अपने Slides के बदलने के स्टाईल को बदलने के लिए हम, Transition टूल का प्रयोग करते है।

  • Animation

हम, आपको बता दें कि, Animation वो टूल होता है जिसकी मदद से हम, अपने Power Point Presentation ( PPT ) में बेहद आकर्षक एनिमेशन को एड कर पाते है जिससे हमारा Power Point Presentation ( PPT ) बेहद आकर्षक और Easy to Understand बन जाता है।

  • Design

PPT को आकर्षक और प्रभावी बनाने में, सर्वाधिक प्रयोग Design टूल का किया जाता है क्योंकि इसके मदद से हम, अपने टेक्स्ट का रंग बदल सकते है, उसका डिजाईन बदल सकते है और भी बहुत कुछ हम, इस टूल की मदद से कर सकते है जिससे हमारा PPT बेहद आकर्षक और सुन्दर दिखाई देता है।

  • Slide Show

और अन्त में, ये चेक करने के लिए PPT कैसे चलेगा, कैसा दिखेगा और किस तरह का तरह का प्रस्तुतीकरण होगा इसे चेक करने के लिए हम, Slide Show टूल का प्रयोग करते है क्योंकि इस पर क्लिक करके हमारे पूरे पूरा PPT चालू हो जाता है जिसके बाद हम, उसे देख सकते है और बची कुछ रह गई कुछ कमिय़ो को पूरा कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी आसानी से अपने – अपने कम्प्यूटर या फिर स्मार्टफोन में, PPT बना सकते है और इसका प्रभावी प्रयोग व स्मार्ट वर्क करके कम समय में भारी सफलता अर्जित कर सकते है।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से PPT Kaise Banaye? अर्थात् माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क्या है? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द हार्ड वर्क की जगह पर स्मार्ट वर्क करते हुए अपने सभी कार्यो में, प्रभावी ढंग से PPT का प्रयोग कर सकें और कम समय में भारी सफलता प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल लाइक करेगे, शेयर करेगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Also Read:

Mobile Se Paise Kaise Kamaye (10 धांसू तरीके)

कोई भी Movie Download Kaise Kare

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Online Paise Kaise Kamaye 2022 | घर बैठे पैसे कैसे कमाये

Leave a Comment