हम अपने अधिकतर लेखो में आपको घर बैठे–बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताते रहते है और इसी श्रृंखला मे आज हम आपको विस्तार से बतायेगे कि आप Jio Phone से पैसे कैसे कमाए? jio phone me paise kaise kamaye online? अर्थात् जियो फोन में पैसे कमाने का तरीका? आदि के बारे में बतायेगे।
यदि आप एक जियो फोन चलाते है तो विश्वास कीजिए कि आप घर बैठे–बैठे Jio Phone Se Paise kaise Kamaye? ( प्रतिदिन 6,000 व इससे अधिक ) की कमाई कर सकते है और जियो फोन का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है क्योंकि जियो फोन से केवल आप और हमारे युवा बात नहीं बल्कि अचछी–खासी कमाई भी कर सकते है और दैनिक तौर पर लगभग 6,000 रुपयो की कमाई कर सकते।
इसीलिए हम अपने इस लेख में आपको विस्तार से Jio Phone Kya Hai?, Jio Phone Se Paise kaise Kamaye?, jio phone me paise kaise kamaye online ?, जिओ फोन से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?, जियो फोन में पैसे कमाने का तरीका?
जियो फोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?, जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?, जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बतायेगे ताकि आप व हमारे सभी युवा आसानी से घर बैठे – बैठे जियो फोन से पैसे कमा कर सकें और अपना विकास कर सकें।
Jio Phone क्या है ?
हम अपने सभी जियो फोन चलाने वाले पाठको व युवाओं को Jio Phone क्या है ? व इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयां प्रदान करने के लिए कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि इस प्रकार से हैं-
जियो फोन को किस कम्पनी ने लांच किया है ?
आप सभी ये बहुत अच्छी तरह से जानते है कि रिलायंस नामक बेहतरीन सिम निकालने वाले कम्पनी अर्थात् मुकेश अम्बानी की कम्पनी रिलायंस ने ही जियो फोन को आधिकारीक तौर पर लांच किया है जिसने अपने फीचर्स और सस्ती कीमत से पूरे भारतीय बाजार मे धूम – मचा दी है और भारत के लोग इस स्वदेशी फोन व सस्ते फोन के बहुत पसंद भी कर रह है।
जियो फोन की कीमत की सच्चाई क्या है ?
मुकेश अम्बानी की कम्पनी रिलायंस ने मोबाइल फोन्स की दुनिया में मास्टर स्ट्रोक जड़ते हुए जियो फोन को ना केवल लांच किया है बल्कि इसकी कीमत से पूरे बाजार को गर्म भी कर दिया है क्योंकि रिलायंस कम्पनी ने अपने जियो फोन को 0 कीमत पर लांच किया है। विश्वास कीजिए कि रिलायंस कम्पनी ने, जियो फोन की कीमत 0 रुपय तय की है।
लेकिन उसकी सच्चाई कुछ इस प्रकार से हैं कि इसके द्धारा कम्पनी में, जियो फोन के ग्राहको की संख्या को बढ़ाने की भरपूर कोशिश की है और उसमें सफलता भी पाई है। लेकिन लोग इस जियो फोन का दुरुपयोग ना कर सकें और इसके सुरक्षित उपयोग को तय करने के लिए कम्पनी की तरफ से जियो फोन को खरीदने के लिए 1,500 रुपयो की कीमत तय की गई है जो कि सिर्फ और सिर्फ गारंटी के तहत लिया जायेगा।
जियो फोन लेने के 36 महिनो बाद यदि आप जियो फोन को उसी रुप में, कम्पनी को लौटा देते है तो आपको आपके 1,500 रुपयो की पूरी कीमत लौटा दी जायेगी।अतः इस प्रकार हम कह सकते है कि रिलायंस कम्पनी ने जियो फोन को 0 कीमत पर लांच किया है लेकिन इसके लिए आपको 1,500 रुपयो की गारंटी मनी देनी होगी।
जियो फोन की विशेषता क्या है ?
यहां पर आपका जियो फोन की विशेषताओं के बारे में जानना बेहद जरुरी है जिसे हम कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि इस प्रकार से हैं-
- जियो फोन एक जबरदस्त मिश्रण है अर्थात् इसमें स्मार्ट फोन के फीचरो को भी डाला गया है तो वहीं एक साधारण फोन का रुप – ढंग भी प्रदान किया गया है।
- अन्य मोबाइल फोन्स की तुलना में आप जियो फोन मे, बिना ईयर-प्लग के रेडियो चला सकते है।
- जियो फोन मे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी टी.वी चैनल का आनन्द प्राप्त कर सकते है अर्थात् जियो फोन में टी.वी देख सकते है।
- जियो फोन में आपको वाइस सर्च का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप गूगल या यू- ट्यूब पर सिर्फ बोलकर अपनी सामग्री प्राप्त कर सकते है।
- ग्राहको की सुरक्षा के लिए जियो में 5 नंबर बटन में खास फीचर दिया गया है जिसके तहत आप लगातार 5 नबंर को दबाकर किसी चयनित व्यक्ति को सीधे कॉल कर सकते है।
- इसके अलावा जिस प्रकार स्मार्ट फोन में Google Play Store से किसी भी एप्प को डाउनलोड करके उसका प्रयोग करते है ठीक उसी प्रकार जियो फोन में भी Jio App Store का फीचर दिया गया है जिससे हम Jio Music, Jio Video, Whatsapp, Facebook and Other Application को डाउनलोड करके इसका पूरा इस्तेमाल कर सकते है।
जियो फोन कहां से खरीदी जा सकती है ?
हमारे सभी जियो फोन खरीदने वाले लोगो को ज्यादा भाग – दौड़ करने की जरुरत नहीं है क्योंकि जगह – जगह पर Jio Retail Shop खोली गई है जहां से आप आसानी से जियो फोन को खरीद सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Jio Phone Kya Hai? व इससे संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से जियो फोन खरीद सकें और इसका सार्थक लाभ प्राप्त कर सकें।
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye
अब हम अपने मौलिक लक्ष्य के बारे में बात करेंगे कि कैसे आप Jio Phone Se Paise kaise Kamaye?, jio phone me paise kaise kamaye online ? और साथ ही साथ जियो फोन में पैसे कमाने का तरीको के बारे में बताने के लिए कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि इस प्रकार से हैं-
1. Paytm से Jio Phone में पैसे कैसे कमाए ?
हम अपने सभी जियो फोन ग्राहको को बताना चाहते है कि आप सभी अपने जियो फोन से ऑनलाइन घर बैठे – बैठे पैसे कमा सकते है जिसके लिए इन चरणो को पूरा करना होगा जैसे कि –
- आपको अपने जियो फोन में Paytm को इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आपको इसे अपने सम्पर्क के लोगो के साथ शेयर करना होगा।
- और सभी बेस्ट ऑफर्स को पूरा करना होगा जिसके बाद प्रतिदिन लगभग 6,000 रुपयो की कमाई कर पायेगे।
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें:
Paytm क्या है और अकाउंट कैसे बनायें?
Paytm KYC कैसे करें घर बैठे बिलकुल फ्री में
2. YouTuber बनकर जियो फोन से पैसे कैसे कमा सकते है ?
यदि आपको भी वीडियो बनाने का शौक है तो आप इसे अपनी कमाई व आमदनी का जरिया बना सकते है जिसके लिए सिर्फ अपने जियो फोन में ये करना होगा-
- YouTube एप्लीकेशन आपको पहले से ही अपने फोन में मिल जायेगा।
- YouTube पर अपना अकाउंट यानी Gmail Account बनाना होगा।
- इसके बाद आपको लगातार YouTube पर कमाई शुरु करने के लिए जारी नियमो जैसे कि – 1,000 सब्सक्राइबर्स व 4,000 घंटों के watch time को वीडियो की मांग को पूरा करना होगा जिसके लिए आपको उस पर वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा और आपकी मोटी कमाई शुरु हो जायेगी।
उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने जियो फोन में YouTube वीडियो बनाकर मोटी कमाई कर सकते है।
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें:
3. जिय़ो फोन से ब्लागिंग करके मोटी कमाई कर सकते है
यदि आपको भी लेखन का शौक है और आप अपने विचारो को आर्टिकल्स का रुप देना चाहते है तो आप ब्लागिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है और जियो फोन में ब्लागिंग करके कमाई कर सकते है जिसके लिए आपको अपने जियो फोन में आर्टिकल लिखना होगा और उसे पोस्ट कर देना होगा जिसके बाद एक निर्धारित समय के बाद आपकी कमाई शुरु हो जायेगी।
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें: Blogging से पैसे कैसे कमायें?
4. Jio Phone से Affiliate Marketing करके लाखो की कमाई कर सकते है
जैसा कि आप सभी जानते है कि आजकल Flipkart, Ebay, Amazon आदि की मदद से Affiliate Marketing करके महिने में लाखो रुपयो की कमाई कर सकते है जिसके लिए आपको ये सब करना होगा जैसे कि –
- सबसे पहले आपको Flipkart, Ebay, Amazon से संबंधित किसी एक क्षेत्र में Affiliate Marketing के तहत आपको अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आपको उस वस्तु का लिंक अपने सम्पर्क के लोगो व Whatspp, Facebook के साथ शेयर करना होगा जिसकी मांग बहुत हो रही है।
- इसके बाद यदि कोई आपके द्धारा शेयर की गई लिंक से किसी वस्तु को खरीदता है तो उसके लिए आपके सीधे लाभ प्रदान किया जायेगा और आपकी कमाई शुरु हो जायेगी आदि।
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें: Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें?
5. जियो फोन से फेसबुक द्धारा पैसे कमा सकते है
निश्चित तौर पर आपका भी फेसबुक पर अकाउंट होगा ही होगा और इसे ही अपनी आमदनी का जरिया बना सकते है जिसके लिए आपको कुछ इन चरणो को पूरा करना होगा जैसे कि-
- सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में जियो एप्प स्टोर से फेसबुक एप्प को इंस्टॉल करना होगा।
- अब आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आप फेसबुक पर Attractive Facebook Id, Facebook Pages and Facebook Groups को बनाना होगा और उसमें भारी मात्रा मे लोगो को शामिल करना होगा।
- इसके बाद आप अपने इन Attractive Facebook Id, Facebook Pages and Facebook Groups आदि को बेचकर मोटी कमाई कर सकते है और अच्छी–खासी कमाई कर सकते है।
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें: Facebook से पैसे कैसे कमायें?
6. Jio Phone से URL Shortner करके मोटी कमाई कर सकते है
यदि आप चाहते है कि आप अपने जियो फोन से पैसे कमाये तो आप URL Shortner का काम कर सकते है जिसके लिए आपको अलग – अलग कम्पनियों द्धारा URL Shortner की सुविधा प्रदान की जाती है जहां पर आपको अपना URL अर्थात् लिंक बनाना होगा और उसे अपनी सम्पर्क के लोगो के साथ व Whatsapp, Facebook आदि पर शेयर करके कमाई कर सकते है और अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है यकीन मानिये इस तरीके से बहुत लोग कमाई कर रहे है।
7. Swagbucks से Jio Phone में पैसे कैसे कमाए ?
उपरोक्त सभी विकल्पो में आपको किसी ना किसी मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना होता है लेकिन यदि आप बिना कोई एप्प डाउनलोड किये पैसे कमाना चाहते है तो आप Swagbucks की मदद ले सकते है या आप चाहे तो swagbucks की ऑफिसियल वेबसाइट swagbucks.com पर जाकर भी लॉग इन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने जियो फोन के गूगल में, जाकर Swagbucks सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपको Swagbucks पोर्टल में, लॉगिन करना होगा।
- अब आपको कुछ सर्वे करने होगे जिसके लिए आपको प्वाइंट्स मिलेगे और इन्ही के फलस्वरुप आपकी कमाई होगी।
8. Quora की मदद से पैसे कमा सकते है
आप अपने जियो फोन में Quora की मदद से पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको कुछ इन मांगो को पूरा करना होगा जैसे कि –
- सबसे पहले आपको अपने जियो फोन के गूगल में जाना होगा।
- वहां पर आपको Quora सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपको पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- जिसके बाद आप वहां अपनी पसंद कि भाषा का चयन कर सकते हैं।
- अब आपके सामने कई सवालो की लिस्ट आयेगी जिनका आपको जबाव देना होगा।
- आप जितनी अच्छी तरह से इन सवालो का जबाव देंगे उतनी ही अच्छी आपकी कमाई होगी।
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें: Quora से पैसे कैसे कमाये?
9. सोशल साइट्स की मदद से जियो फोन से पैसे कमा सकते है
यदि आप भी सोशल साइट्स का बड़े पैमाने पर प्रयोग करते है तो समय बर्बाद ना करो जी हाँ दोस्तों इनकी मदद से आप अपने जियो फोन मे अलग – अलग सोशल वेबसाइट्स जैसे कि– WhatsApp व Facebook पर अलग–अलग उत्पादो/वस्तुओं को शेयर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है जब भी कोई आपकी लिंक से कुछ खरीददारी करेगा तो आपको कुछ पैसा मिल जायेगा।
10. जियो फोन से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है
आजकल पैसे कमाने वाले ऑनलाइन गेमिंग एप्पस आते है जिन्हें आप अपने जियो फोन में इस्टॉल करके मोटी कमाई कर सकते है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है – Dream 11 जहां पर आप ऑनलाइन गेम खेलने के साथ – साथ मोटी कमाई भी कर सकते है।
उपरोक्त सभी चरणो को व बिंदुओँ का पालन करने के बाद हमारे सभी जियो फोन चलाने वाले ग्राहक आसानी से अपने जियो फोन में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और मोटी कमाई कर सकते है अर्थात् प्रतिदिन 6,000 व इससे अधिक की कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस बेरोजगारी के दौर में यदि आप अपने जियो फोन से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है और इसीलिए हमने अपने सभी जियो फोन चलाने वाले पाठको व युवाओँ को Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ?
Jio phone me paise kaise kamaye online?, जिओ फोन से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?, जियो फोन में पैसे कमाने का तरीका?, जियो फोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?, जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?, जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप भी जियो फोन से पैसे कमा सकें और अपना सतत विकास कर सकें।
अतः हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये लेख Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमें कमेंट करके बतायेगे।
थैंक्स सर आपका आर्टिकल बहुत अच्छा था मैंने इसे पूरा पढ़ा. ऐसी ही जानकारी लाते रहें.
फीडबैक देने के लिए शुक्रिया
me.poisa.kaman.chatanhu.