Facebook se Paise Kaise Kamaye| फेसबुक से पैसे कमाने के 15+ तरीके

Facebook विश्व का सबसे लोकप्रिय Social Networking sites है। आज आपको हर किसी के स्मार्टफोन में Facebook देखने को मिल जाएंगे क्योंकि आजकल हर एक शख्स इंटरनेट से जुड़े है, तो ऐसे में उनका Facebook अकाउंट होना आम बात है। मगर क्या आप जानते है, आप इस ऐप्लकैशन से पैसे भी कमा सकते है।

दोस्तों दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है आज से कुछ साल पहले ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में कोई नहीं सोचता था। मगर 2016 में जब से जिओ ने भारत में कदम रखा है तब से हर किसी के लिए इंटरनेट सस्ता हो चुका है और लगातार इंटरनेट पर जानकारी ढूंढते हुए हमने पाया है कि हम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंटरनेट सुविधाओं के जरिए पैसा कमा सकते है। अगर आपके मन में भी यह विचार आता है कि विश्व की सबसे प्रचलित सोशल मीडिया एप्लीकेशन Facebook se Paise Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

Contents show

Facebook se Paise Kaise Kamaye| फेसबुक से पैसे कमाने के 15+ तरीके

Facebook से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा, मगर किसी भी तरीके से आप तुरंत पैसा नहीं कमा पाएंगे। आपको पहले फेस्बूक पर अच्छी और टारगेट ऑडियंस को ग्रुप या पेज के जरिए इखट्टा करना होगा। इसके अलावा कुछ तरीके ऐसे है जिसमे आपको कुछ पैसे पहले निवेश करने होंगे, आपके लिए कौन सा तरीका सही है इसे जानने के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढे।

Facebook क्या है?

Facebook एक लोकप्रिय Social Networking sites है। जिसका मतलब आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ऑनलाइन जुड़े रह सकते हैं। Facebook फ्री प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप जितनी मर्जी Photo और Videos अपलोड कर सकते हैं।  किसी को भी Message कर सकते हैं और फेसबुक पेज बनाकर जितना चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हालांकि, आप इस पर जो मर्जी वो कर सकते हैं पर उसके बदले Facebook आपको कोई पैसे नहीं देगा, पर हाँ Facebook का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे पैसे अवश्य कमा सकते हैं क्योंकि Facebook में लाखों-करोड़ों लोगों का अकाउंट बना हुआ है और यह सारे लोग Facebook के माध्यम से जुड़े हुए हैं।

इस Platform पर, आप जिसे चाहे उससे बहुत ही आसानी से Contact कर सकते हैं, अब तो जान ही गए  होंगे आप कि क्यों Facebook युवा वर्ग में इतना प्रचलित है, तो यह तो था Facebook के बारे में पर असल में हमें जानना है कि Facebook से पैसे कैसे कमाए आइए हम इसके बारे में भी आपको डीटेल्स में बताते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमायें.

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए रिक्वायरमेंट | Requirement for Facebook Earning

अगर आप घर बैठे फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले नीचे दिए गए रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा –

  • आपके पास एक फेसबुक का अर्थराइज अकाउंट होना चाहिए।
  • फेसबुक से पैसा कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले आप के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, लैपटॉप, मोबाइल या स्मार्टफोन जैसे उपकरण होने चाहिए।
  • आपके पास फेसबुक पर एक टारगेट ऑडियंस होनी चाहिए।
  • आपको फेसबुक पर कुछ ग्रुप और पेजेस के साथ जोड़ना होगा।
  • आपके पास एक क्रिएटिव माइंड होना चाहिए अर्थात आप अगर बेहतरीन तरीके से सोच कर अपने टारगेट ऑडियंस के लिए अच्छा कंटेंट तैयार कर सकते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए | Facebook se Paise Kaise Kamaye

Facebook से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक को हर कोई एक प्रचलित सोशल मीडिया एप्लीकेशन के रूप में जानता है। मगर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए के बारे में अगर आप विचार कर रहे हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

Step 1 – सबसे पहले आपको एक Niche ढूंढना है

Niche का मतलब एक तरह से कैटेगरी होता है। मतलब फेसबुक पर सबसे पहले आपको कोई एक टॉपिक या कैटेगरी चुनना है जो आपका फेवरेट हो उस कैटेगरी में अलग-अलग तरह के पेज और ग्रुप को ज्वाइन करना है। ज्वाइन करने के बाद उस पेज और ग्रुप में आने वाले कंटेंट और इस तरह की कैटेगरी को फॉलो करने वाले ऑडियंस के बारे में समझने की कोशिश करना है।

Step 2 – अपना एक फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप बनाना है।

अब आपको अपना एक फेसबुक पेज और अपना एक फेसबुक ग्रुप बनाना है क्योंकि फेसबुक प्रोफाइल से एक साधारण व्यक्ति की पहचान हो सकती है मगर जो व्यक्ति फेसबुक के जरिए अपना ब्रांड बनाना चाहता है कुछ पैसे कमाना चाहता है उसके लिए फेसबुक पेज या ग्रुप का होना आवश्यक है। 

फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है आप अगर इसके बारे में नहीं जानते तो नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो से सीख सकते है। 

Step 3 – अपने एफबी पेज या ग्रुप को पॉपुलर करना है।

फेसबुक पर आपने जो ग्रुप या पेज तैयार किया है उसे पॉपुलर करना बहुत जरूरी है। आपके पास जितने ज्यादा लोगों का समूह होगा आप इतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। अपनी फेसबुक पेज या ग्रुप को पॉपुलर करने का सबसे आसान तरीका है अलग-अलग फेसबुक पेज और ग्रुप के मालिक या एडमिन से रिलेशनशिप बनाना। 

जब आप अपने मालिक या एडमिन से रिलेशनशिप तैयार करते हैं तो उनके साथ कोलेब करते हैं और उनके फेसबुक पेज के जरिए अपने फेसबुक ग्रुप या पेज को प्रचलित करने का मौका भी मिल जाता है।

Step 4 – नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करें

जब आपके पास पर्याप्त मात्रा में लोगों की संख्या फेसबुक ग्रुप या फेसबुक पेज के रूप में इकट्ठा हो जाएगी तब आपको नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करना है।

फेसबुक से पैसा कमाने के तरीके 2022 | Facebook se paise kamane ka tarika

वर्तमान समय इंटरनेट के युग का चल रहा है इस समय फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का निर्देश अनुसार पालन करना आवश्यक है – 

1. Facebook पेज से पैसा कैसे कमाए

वर्तमान समय में फेसबुक पर आपको लगभग हर कैटेगरी में किसी ना किसी प्रकार के पेज मिल जाएंगे। फेसबुक पेज से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज पर पर्याप्त लोगों को इकट्ठा करना होगा। हम मान कर चलते हैं कि आप इस जानकारी को पढ़ने से पहले अपने फेसबुक पेज पर कुछ लोगों के लाइक को इकट्ठा कर चुके होंगे अर्थात आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे मेंबर मौजूद होंगे।

अगर ऐसा है तो आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आज हर कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट टारगेट ऑडियंस में प्रचलित हो सके और इसके लिए वह कंपनी फेसबुक पेज के एडमिन से कनेक्ट करती है और प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए अच्छा पैसा देती है। अगर वर्तमान समय में आपको किसी भी तरह का प्रोडक्ट कंपनी की तरफ से नहीं मिल रहा तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमा सकते है। अमेजॉन पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक आप अमेजॉन के एप्लीकेशन से प्राप्त कर सकते है। उसके बाद उसे अपने फेसबुक पेज पर लोगों के बीच साझा कर सकते हैं उनमें से कोई भी अगर उस लिंक पर क्लिक करके किसी भी प्रकार के सामान को खरीदना है तो आपको कमीशन मिलेगा और आप पैसा कमा पाएंगे।

2. फेसबुक पर इंस्टेंट आर्टिकल से पैसा कमाए

जिस प्रकार आप गूगल पर हमारे द्वारा लिखी गई इस जानकारी को पढ़ रहे हैं उसी प्रकार फेसबुक पर भी आपको अलग-अलग प्रकार के लेख देखने को मिल जाते है। हम आपको बता दें कि फेसबुक अलग-अलग चीजों पर लेख लिखने के लिए इंस्टेंट आर्टिकल के तहत अच्छा खासा पैसा देता है। अगर आपके पास कोई ऐसा पेज है जो किसी खास कैटेगरी पर आधारित है और उस कैटेगरी से जुड़े लोग आपके पेज पर एक्टिव रहते हैं तो उस केटेगरी से जुड़ी विभिन्न प्रकार की लेटेस्ट ट्रेंडी आर्टिकल आपको फेसबुक पर साझा करना है।

Facebook instant article का पेज आपको फेसबुक पर मिल जाएगा वहां अपने कैटेगरी के संबंध में आपको आर्टिकल लोगों के साथ साझा करना है जितने लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे वहां पर उन्हें प्रचार देखने को मिलेगा और जितने लोग उस प्रचार पर प्रतिक्रिया दिखाते है, उसके बदले फेसबुक आपको पैसे देता है।  

3. फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसा कमाए

वर्तमान समय में फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसा कमाने की प्रक्रिया बड़ी तेजी से प्रचलित हो रही है। लोग यूट्यूब के साथ-साथ फेसबुक पर भी अलग-अलग प्रकार के वीडियो को देखते है। फेसबुक पर अपना वीडियो साझा कर सकते है, जिस कैटेगरी पर आपने अपना फेसबुक पेज रखा है उस कैटेगरी पर वीडियो बनाकर लोगों के साथ साझा करें।

जितने ज्यादा लोग फेसबुक पर आपकी वीडियो देखेंगे आप उतना अधिक प्रचलित हो पाएंगे। इस तरह फेसबुक वीडियो के जरिए लोगों को एक हटा कर पाएंगे और इसके बदले अलग-अलग कंपनी की तरफ से आपको प्रमोशन करने का मौका मिलेगा जिसके बदले आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

4. दूसरे के फेसबुक अकाउंट मैनेज करके पैसा कमाए

फेसबुक पर जब ज्यादा लोग एक्टिव रहने लगते हैं तो बहुत ज्यादा मैसेज और पोस्ट करने की रिक्वेस्ट आने लगते है। उन सभी रिक्वेस्ट को देखना और एक्टिव लोगों की मदद करना फेसबुक पेज के एडमिन का काम होता है। मगर जब इंस्टेंट आर्टिकल और अलग-अलग जगह से प्रमोशन के पैसे मिलने लगते हैं तब फेसबुक पेज बहुत प्रचलित हो जाता है और उसे मैनेज करना किसी भी एडमिन के लिए मुश्किल हो जाता है।

वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे फेसबुक पर मौजूद हैं जिन्हें मैनेज करने की जरूरत है और उस पेज का एडमिन अपने फेसबुक को मैनेज करने के लिए आदमी ढूंढता है। अगर आप किसी और के फेसबुक पेज को मैनेज कर सकते हैं तो अलग-अलग फेसबुक ग्रुप में इसके बारे में बताएं जिस फेसबुक ग्रुप या पेज के एडमिन को आपकी इस सुविधा में दिलचस्पी होगी वह आपको फेसबुक पेज मैनेज करने के काफी अच्छे पैसे देगा।

5. फेसबुक पर URL Shortener से पैसे कमाए

आजकल यूआरएल शार्टनर के रूप में अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट आ चुकी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। किसी भी प्रकार के लिंक को यूआरएल शार्टनर के जरिए छोटा किया जा सकता है मगर इस प्रक्रिया के दौरान उस नई लिंक में प्रचार जुड़ जाता है। उसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति उस नए छोटे लिंक पर क्लिक करता है तो उसके समक्ष प्रचार ओपन होता है जिस प्रचार के लिए लिंक शेयर करने वाले व्यक्ति को पैसा दिया जाता है।

सरल शब्दों में यूआरएल शार्टनर की वेबसाइट से आपको किसी लिंक को छोटा करना है उसके बाद उस लिंक के साथ एक प्रचार जुड़ जाएगा जब आप इस लिंक को किसी के साथ साझा करेंगे और कोई उस पर क्लिक करेगा तो उसे प्रचार देखने का मौका मिलेगा इसके लिए यूआरएल शार्टनर की वेबसाइट की तरफ से आपको पैसा दिया जाएगा। जैसा कि आपके पास इस फेसबुक पेज है और उस पर बहुत सारे एक्टिव लोगों की संख्या है तो आप किसी भी युटुब वीडियो के लिंक को यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए शार्ट कर सकते हैं और उसे अपने फेसबुक पेज पर साझा कर सकते हैं जो वीडियो को देखने के लिए लोग लिंक पर क्लिक करेंगे तो उन्हें प्रचार देखेगा जिसके बदले पैसा कमा पाएंगे।

6. Facebook Product sell

आप Facebook के द्वारा Product बेच कर पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना, यदि आपके पास खुद का कोई Business है या आप कोई नया Business स्टार्ट किए है, तो आप अपने Product को  Facebook के माध्यम से  मुफ्त में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं और साथ ही अपने Product से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां Facebook के द्वारा प्रदान कर सकते हैं, ताकि क्लाइंट आपके Product के Advertiser और प्रोडक्ट की जानकारी देखकर आपके Product की ओर आकर्षित हो और आपसे सामान खरीदने के लिए तैयार हो जाए।  Facebook द्वारा ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने का यह सबसे आसान और किफायती तरीका है।

7. Affiliate marketing

Affiliate marketing द्वारा आप फेसबुक पर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते, जी हाँ!! Affiliate marketing Facebook से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान विकल्प है।

आजकल घर बैठकर सभी को सामान मंगवाने की आदत हो गई है, बस एक क्लिक किया और सामान हाज़िर है और ऐसा हि एक रस्ता हम आपको बताने वाले है और वो है, फेसबुक के द्वारा Affiliate marketing करके पैसे कमाना। 

आज के टाइम में Affiliate marketing बिजनेस का बहुत अच्छा तरीका है। इसके लिए आपके पास Affiliate Program पर आईडी होना जरूरी है। यदि आपकी Affiliate Program पर आईडी है तो आप इसके द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

 यदि आपके पास Affiliate Program पर अकाउंट नहीं बना है तो आप सबसे पहले Affiliate Program पर अपना अकाउंट बनाएं और फिर आप Affiliate marketing Join कर सकते हैं Affiliate marketing Join करते ही आपको एक लिंक Provide करेगा आप उस Link की मदद से अपने Product को बेच सकते हैं।

Affiliate marketing Joim करते ही आपको जो Link दिया जाएगा उस Link के द्वारा आपको Product बेचने होंगे। जिसके लिये आपको Product के Link Facebook Page पर शेयर करने होंगे और जब कोई Facebook Users उस लिंक को ओपन करके इस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा और इस तरह आप घर बैठे Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

8. Freelancer Facebook Marketer बनकर

Facebook se paise kaise kamaye की प्रक्रिया मे freelancing एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आज यदि आप एक फेसबुक मार्केटर बन जाते हैं, तो आप इसके द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको एक फेसबुक मार्केटर बनने के लिए अपने अन्दर कुछ क्वालिटी होनी ज़रुरी है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक Statistics पढ़ने आना चाहिए, ताकि आपको इस बात का पता चल सके, कि Facebook पर किस तरह के पोस्ट को पब्लिश करे जिससे पोस्ट ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सके।
  •  इसके लिए आपको कई तरह के Campaigns करने आने चाहिए और Campaigns  को सक्सेसफुल बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है की आप को Strategy प्लान करने आना चाहिए। यदि आपको Strategy प्लान करने आता है, तो आप अपनी Campaigns सक्सेसफुली कर सकते हैं।
  • तीसरा और सबसे इंपोर्टेंट काम आपको Facebook Friendly Content लिखने आना अनिवार्य है क्योंकि यदि आप Facebook Friendly Content नहीं लिखेंगे तो लोग आपकी Content को नहीं पढेंगे।  इसलिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए, कि Facebook पर लोगों को किस तरह के पोस्ट पढ़ना पसंद है।

9. Facebook Account Sell करके

आजकल तो इस चीज का चलन बहुत जोर-शोर से होने लग गया है। लोग अपना पुराना Facebook Account बेचकर पैसे कमा रहे हैं। जी हाँ!! ज्यादातर दूसरे और बडे Marketer इस तरह के Facebook Account खरीदते हैं क्योंकि Facebook Account जितने ज़्यादा पुराने होते है,  Facebook उसे  ज्यादा Preference देता है और यदि Facebook account पर बहुत अच्छे Fan Following हुई तो इसकी कीमत भी बहुत अधिक हो जाती है।

10. Facebook Group बनाकर

Facebook ग्रुप बनाकर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook Account पर Facebook Group बनाना होगा और यह ध्यान रखना होगा, कि उस ग्रुप में कम से कम 10000 या उससे अधिक मेंबर्स हो और साथ ही आपके Facebook ग्रुप पर एक्टिव मेंबर्स भी होने जरूरी है क्योंकि यदि आपके Facebook ग्रुप पर  मेंबरस केवल दिखावे के लिए ज्वाइन किए हुए है तो वैसे मेंबर्स Facebook ग्रुप पर नहीं चलेंगे। यदि मेंबर एक्टिव होंगे तो आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटोस या वीडियोस पर लाइक और शेयर ज़्यादा आएंगे।

11. PPC Network

PPC यानी pay per click  जिसे CPC भी कहा जाता है, CPC यानी Cast per click  यह एक  इंटरनेट Advertising मॉडर्न होता है। जिसे लोग वेबसाइट के traffic बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं, जब भी ऐसे Ads पर viewers द्वारा Click होता है  तो Advertiser पब्लिशर्स को पैसे देते हैं।  इस तरह के बहुत से नेटवर्क इंटरनेट पर मौजूद है जैसे RevContent, Viral19 आदि। इसके लिए सबसे जरूरी, नेटवर्क में Singup करने की होती है। जिसके बाद आप उनके कंटेंट्स को शेयर कर सकते हैं और उस पर जितने लोग भी जितने बार क्लिक करेंगे उसके मुताबिक आपको पैसे मिलते रहेंगे।

12. PPD programs join करना

PPD यानी पर Pay Per Download  इसमें आपको डाउनलोड करने के पैसे मिलते हैं, इसके लिए आपको कोई भी PPD Program को Join करना पड़ेगा। जिसके बाद आप उनके प्रोडक्ट्स को डाउनलोड करने पाएगे और आप जितनी इसके द्वारा जितनी ज्यादा डाउनलोड करेंगे, आपको उतना ज्यादा पैसा प्राप्त होगा।

 इसके लिये अगर आपके पास अपना कोई वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आप इसके द्वारा अपना प्रमोशन भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको पहले, फेसबुक पेज बनानी पड़ेगी और उसमें रोजाना नई जानकारी डालनी होगी ताकि लोगो का Trust आप पर बढ़ सके।

13. PPV programs join करना

PPV Program भी बिल्कुल पीपीडी और पीपीसी की तरह होती है बस इसमें व्यूज के पैसे मिलते हैं इसमें आपको कोई भी PPV Program को Join करना पड़ता है तथा उनके वीडियोस को हर जगह शेयर करना पड़ता है जिससे कि उसमें ट्राफिक बड़े यदि ट्राफिक पड़ेगा तो व्यूज भी ज्यादा होगा और जितनी अधिक न्यूज़ होंगे उतनी अधिक पैसे आप कमा सकते हैं PPV यानी Pay Per View. आप इसमे Vidintrest जैसे Programs  join कर सकते हैं।

Facebook App पर काम करके पैसा कैसे कमाए

Facebook अपने आपको लगातार रोजाना अपडेट करना चाहती है। इसके लिए फेसबुक अपने यूजर का इस्तेमाल करती है। अगर आपको ऐप बनाने के बारे में जानकारी है तो आप फेसबुक के साथ मिलकर फेसबुक एप पर काम कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। फेसबुक अपने वेबसाइट पर अलग-अलग प्रकार की सुविधा मुहैया करवाती है उनमें से एक सुविधा यह भी है कि आप फेसबुक के साथ मिलकर उनके एप्लीकेशन पर काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

मगर इससे पहले आपको अपने लिए एक एप्लीकेशन बनाकर देखना चाहिए और इस प्रक्रिया में पैसा कमाने के लिए बैनर ऐड का इस्तेमाल कर सकते है। अपने एप्लीकेशन पर लगाने के लिए गूगल से बैनर एड के कोड को लेकर अपने एप्लीकेशन पर लगा सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

फेसबुक से पैसा कमाने के फायदे – Benefits of Facebook se Paise Kaise Kamaye

  • फेसबुक से पैसा कमाना बहुत ही आसान है आप अपने घर बैठे कुछ देर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • फेसबुक से पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से अर्निंग की जा सकती है। शुरुआत में आप अपने खाली समय में कुछ देर काम करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना मायने नहीं रखता। कम पढ़े लिखे लोग भी फेसबुक से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर फेसबुक पर आप एक्टिव रहते हैं और फेसबुक पर लोगों के साथ जुड़ना आपको पसंद है तो आपके लिए फेसबुक से पैसा कमाना एक खेल की तरह होगा।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट Facebook se Paise Kaise Kamaye द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरीके से समझ आ गई होगी मैं आप सब से गुजारिश करता हूं कि यदि आप लोगों इस पोस्ट से सहायता मिली है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें ताकि उन लोगों को भी फेसबुक से पैसे कमाने की अच्छी जानकारी मिल सके।

यदि आप लोगों को इस पोस्ट से कोई परेशानी है या कहीं पर कोई बात समझ नहीं आई है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं और साथ ही हमें यह भी बताएं कि आपको या लेख कैसा लगा।

Also Read:

Android App Developer कैसे बने ? | How to Become Android app Developer

Facebook Profile Lock कैसे करें? ( 2021 का सबसे आसान तरीका )

SEO Friendly Article कैसे लिखे? ( 11 Advanced Strategy )

Jio Phone में आईपीएल देखने का तरीका { Latest Update 2021 }

2021 में Live IPL Kaise Dekhe? : Latest Update 2021

2 thoughts on “Facebook se Paise Kaise Kamaye| फेसबुक से पैसे कमाने के 15+ तरीके”

Leave a Comment