IPL Free Me Kaise Dekhe 2023 | मुफ़्त मे IPL कैसे देखे

IPL Free me kaise dekhe

IPL Free Me Dekhe 2023 – दोस्तों आप सभी का स्वागत है। हमारे आर्टिकल में जहां हम बात करेंगे आईपीएल का  लुप्त फ्री में कैसे उठा सकते हैं आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी? तथा तब से यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखने वाला क्रिकेट लीग बन चुका है।

आईपीएल हमारे देश में बच्चों से लेकर बड़ों सभी को भाता है परंतु इसका लुफ्त उठाने के लिए सभी को  सेट टॉप बॉक्स या फिर कंपनियों का प्रीमियम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यह प्रीमियम आम आदमी की जेब पर खासा असर डाल सकता है पर आज हम आपको बताएंगे कि आप IPL Free Me Kaise Dekhe और परिवार के साथ मिलकर इसका मजा उठा सके। 

IPL क्या है? | IPL 2023

IPL यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग, इसे हर साल भारत में आयोजित किया जाता है इसके आते ही पूरे भारत में एक खुशी की उमंग दौड़ पड़ती है। सभी लोग पूरे साल आईपीएल के आने का इंतजार करते हैं यह एक T20 लीक है जो कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित कराई जाती है इसकी शुरुआत 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर  की थी।

इस बार टाटा ने आईपीएल को स्पॉन्सर किया है, आईपीएल शुरू होने से पहले स्पॉन्सर के द्वारा एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी की जाती है। जहां देश विदेश के बड़े बड़े सितारे एवं कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने उपस्थित होते हैं तथा आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी में चार चांद लगा देते है। इस साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह ने समा बांधा था।

आईपीएल का हेड क्वार्टर क्रिकेट सेंटर मुंबई, महाराष्ट्र को माना जाता है जहां से इस पूरे खेल को अच्छे से कंट्रोल किया जाता है। इसमें कुल 10 टीमें हैं जिसमें से 7 शहर और 3 स्टेट की टीमें अपना प्रदर्शन दिखाते हुए पाई जाएंगी आईपीएल के दौरान सभी इंटरनेशनल मैचों को रोक दिया जाता है तथा इसी मौके का फायदा उठाकर विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल का हिस्सा बनते हैं।

IPL Teams 2023

कभी कुछ टीमों को गलती के कारण लीग से बाहर कर दिया जाता है तो कभी नई टीम को जोड़ा जाता है। आज इस साल के आईपीएल में कौन-कौन सी टीम खेल रही है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  1. Chennai Super Kings
  2. Kolkata Knight Riders
  3. Royal Challengers Bangalore
  4. Lucknow Supergiants
  5. Gujarat Titans
  6. Delhi Captain
  7. Rajasthan Royals
  8. Punjab Kings
  9. Sunrise हैदराबाद

बात की जाए कौन-कौन सी टीम है जिन्होंने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो  इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार, सनराइजर्स हैदराबाद 1 बार राजस्थान रॉयल्स एक बार दिल्ली कैपिटल्स एक बार गुजरा टाइटल्स एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

IPL Free में देखने वाले ऐप | IPL Free Me Kaise Dekhe 2023

आज के समय में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आईपीएल (IPL Free Me Kaise Dekhe) मुफ्त में देख सकते है। अगर आप आईपीएल के फैन है और सभी क्रिकेट मैच सबसे पहले लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए एप्लीकेशन में से किसी एप्लीकेशन को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं – 

Jio Cinema

आज मुफ्त में आईपीएल देखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लीकेशन में जिओसिनेमा आता है। यह एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है जिसे जिओ सिम के उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया गया था। मगर आईपीएल की प्रचलिता को देखते हुए जियो ने उपभोक्ताओं के लिए मुक्त कर दिया है।

इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है, उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है जिसे अब तक करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है और आईपीएल का मैच घर बैठे लाइव मुफ्त में देख पा रहे हैं। 

Thop Tv

अब मैं आपको बताऊंगा कि आप थोप टीवी के जरिए कैसे आईपीएल फ्री में देख सकते हैं? थोप टीवी भी एक भारतीय है तथा इसके  निर्माता  एक भारतीय हैं  सतीश वेंकटेश  यह एक एपीके ऐप है  जिसको आप गूगल क्रोम की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने नंबर से लॉगिन कर सकते हैं।

 इस ऐप पर आपको 3000 से अधिक चैनल प्रदान किए जाएंगे। आपको सर्च बटन पर जाकर आपको स्टार स्पोर्ट सर्च कर लेना है तथा वहां से आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।

Video Buddy

अब हम बात करेंगे कि आप वीडियो बड़ी के जरिए फ्री में आईपीएल कैसे देख सकते हैं  यह एक अंतरराष्ट्रीय  ऐप  है जिसकी ओनर जैसान एडरसन  हैं।

इस ऐप को गूगल क्रोम की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है  इस ऐप पर आपको 1,000 से अधिक चैनल एचडी क्वालिटी में देखने को मिल जाएंगे आपको सर्च बटन पर जाकर स्टार सपोर्ट सर्च करना है तथा वहां से आप आईपीएल का  फ्री में देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

Oreo Tv

यह एक फ्री अंतरराष्ट्रीय एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं इसके निर्माता मार्टिन्हो डक्ट और पीटरसन नरेज हैं। इस पर आपको 6000 से ज्यादा चैनल देखने को मिल जाएंगे। तथा आपको कोई भी ऐड देखने को नहीं मिलेगा।

इस ऐप को आप गूगल क्रोम की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं  तथा अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है इस ऐप पर आपको सर्च इंजन पर जाकर स्टार स्पोर्ट चैनल सर्च कर लेना है। अब आप आईपीएल को फ्री में देख सकते हैं।

Jio Cinema पे IPL फ्री में कैसे देखे

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया जिओसिनेमा एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन बन चुका है जिसका इस्तेमाल करके हर व्यक्ति आज फ्री में आईपीएल देख रहा है। जिओसिनेमा को मुख्य रूप से आई पी एल फ्री में दिखाने के लिए लांच किया गया है। अगर आप इसका इस्तेमाल करके मुफ्त में आईपीएल देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें – 

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और अपना अकाउंट बनाना है।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार पर जिओसिनेमा सर्च करना है।
  3. आपको जिओसिनेमा का एप्लीकेशन दिखेगा जिस पर क्लिक करके इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपका जिओसिनेमा एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा थोड़ा देर इंतजार करने के बाद ओपन के बटन पर क्लिक करें।
  5. अब जब इस एप्लीकेशन को आप ओपन करेंगे तो आप से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। पहले केवल जिओ का नंबर सपोर्ट करता था मगर अब अब कोई भी नंबर लिखकर आए ओटीपी दर्ज कर सकते है।
  6. आपके ओटीपी बताने के बाद एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा और अलग अलग फिल्म और वेब सीरीज के साथ-साथ आईपीएल देखने का भी विकल्प मिलेगा।
  7. आईपीएल के विकल्प पर क्लिक करें और आप लाइव आईपीएल या आईपीएल का कोई भी मैच अपनी सुविधा के अनुसार देख पाएंगे। 

Note – Jio Cinema में अपना केवल आईपीएल मैच की क्वालिटी बल्कि आईपीएल की कमेंट्री भी अपनी भाषा में देख सकते हैं।

Jio TV पे IPL free फ्री में कैसे देखे?

आब बात करते हैं भारत के सबसे बड़े उद्योगपति द्वारा लांच की गई एक ऐप जिओ टीवी के बारे में इसके मालिक खुद मुकेश अंबानी जी है  इस ऐप को 5 सितंबर 2016 को लांच किया गया था इस पर आपको 1000 प्लस चैनल देखने को मिल जाएंगे।

Step 1 :- जिओटीवी एक लोकप्रिय  ऐप है यहां टीवी से जुड़े सभी प्रोग्राम लाइव देखने को फ्री में मिल जाएंगे।

इसका  लुप्त उठाने के लिए आपके पास जियो का सिम होना आवश्यक है इसमें आपको आईपीएल देखने के लिए किसी भी एक्स्ट्रा प्रकार की फीस नहीं देनी होती।

Step 2:- जिओ टीवी पर आईपीएल देखने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जिओ टीवी सर्च कर लेना है और वहां से डाउनलोड कर लेना तथा अपने नंबर से लॉगिन कर लेना है।

Step 3 :- इसके बाद आपको सर्च बटन पर जाकर स्टार स्पोर्ट्स चैनल सर्च कर लेना है। इसके बाद आप आईपीएल का  लुप्त  अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ बैठकर जिओ टीवी के माध्यम से फ्री में उठा सकते हैं।

IPL में जीत किसी होगी?

 इस बार आईपीएल में खेलने वाले  कूल  टीमें 10 हैं। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी सभी टीमों का भरसक प्रयास आईपीएल ट्रॉफी को जीतने में रहेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि इस बार सीएसके टीम में बॉलर ऑलराउंडर बैट्समैन का संतुलित मिश्रण है। मुझे लगता है कि यह धोनी का लास्ट आईपीएल होने के साथ वह इस  बार भरसक प्रयास करेंगे कि वह यह ट्रॉफी ले जाएं। जैसा कि आप सब जानते हैं।  कि धोनी की कप्तानी कैसी है इस पर किसी को संदेह नहीं हो सकता है तो मेरा मानना यह है कि इस बार   सीएसके हि 2023 आईपीएल का खिताब ले जाएगी।

हर साल अलग-अलग टीम अपने आईपीएल सीजन के परफॉर्मेंस के मुताबिक ट्रॉफी ले जाती है। अभी आईपीएल शुरू हुआ है हम आपको सीधे तौर पर कोई भी जवाब नहीं दे सकते। अभी आईपीएल का मैच चलेगा और अलग-अलग टीम के परफॉर्मेंस के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी जाएगी। रैंक के अनुसार टीम quarter final में जाएगी, इसके बाद जो टीम अच्छा खेलेगी उसे सेमीफाइनल में भेजा जाएगा। इस तरह जिस टीम का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस होगा वह IPL जीत जाएगी। 

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को आईपीएल फ्री में कैसे देखें (IPL Free Me Kaise Dekhe) और आईपीएल के बारे में अन्य तथ्य भी अच्छे से समझ पाए होंगे। अगर यह लेखा आईपीएल को मुफ्त में देखने में मददगार है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने किसी सुझाव को कमेंट में बताना ना भूले। 

Leave a Comment