Content Writer Kaise Bane | कंटेट राइटर कैसे बने?

क्या आपको भी लिखन का शौक है और आप एक प्रोफेशनल कंटेट राइटर बनना चाहते है लेकिन ये नहीं जानते है कि, Content Writer Kaise Bane? और साथ ही जानना चाहते है कि, How to start content writing for beginners? तो आप बिलकुल सही जगह पर है बस आपको हमारा ये लेख अन्त तक पढ़ना होगा जिसमें हम, आपके सभी प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जबाव देंगे।

Content Writer Kaise Bane

कंटेट राइटिंग एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें हमारे युवा आसानी से hindi content writer व अंग्रेजी कंटेट राइटर बनकर अपना करियर बना सकते है और मोटी कमाई कर सकते है और इसी के लिए हम, इस लेख में, आपको How To Be A Content Writer? के साथ – साथ how to become a content writer with no experience? के बारे में, विस्तार से बतायेगें।

अन्त, कंटेट राइटर पर आधारित अपने इस लेख मे, हम, आपको विस्तार से बतायेंगे कि, आप कैसे कंटेट राइटर बन सकते है अर्थात् how to become a content writer in india? ताकि आप इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित करके एक अच्छा जीवन जी सकें।

Content Writer Kaise Bane – आखिर कंटेट राइटिंग क्या है?

इन्टरनेट या ऑनलाइन आर्टिकल्स लिखना, ब्लॉग लिखना और साथ ही साथ किसी भी विषय पर स्वतंत्रतापूर्वक अपने विचार प्रस्तुत करना ही Content Writing कहलाता है जिसकी मांग वर्तमान समय के साथ – साथ भविष्य में, भी होने वाली है।

कंटेट राइटिंग वो माध्यम है जिसकी मदद से हम, किसी विशेष विषय पर अपने मौलिक विचारो, तथ्यो व अन्य जानकारीयों को लिखते है और इसे ही कंटेट राइटिंग कहा जाता है जो कि, आजकल के समय का सबसे Popular Profession ( Content Writing ) बन चुका है और हमारे अनेको युवा, इस क्षेत्र में, अपना करियर बना रहे हैं।

अनेको लोग ऐसे होते जिनकी लेखनी में, जादू होता है अर्थात् शब्दो व अर्थो पर मजबूत पकड़ होती है लेकिन वे सही तरह से अपनी इस कला को पहचान व मान्यता नहीं दे पाते है लेकिन Content Writing वो माध्यम है जिसकी मदद से ना केवल हम, अपनी शर्तो पर लेखन करते है बल्कि उसे साधारण तरीके से दूसरो के सामने प्रस्तुत करते है जिससे ना केवल हमारी कला का निखार होता है बल्कि साथ ही साथ सूचना का संचार भी होता है। 

आपका आर्टिकल कैसा होना चाहिए?

कंटेट राइटिंग का पूरा कॉन्सेप्ट और इस क्षेत्र में, आपका भविष्य आपके द्धारा लिखे जाने वाले आर्टिकल पर निर्भर करता है इसलिए आपके कंटेट में ये विशेषतायें जरुर होनी चाहिए जैसे कि –

  1. अपने आर्टिकल में सही, पर्याप्त व प्रमाणित जानकारी दें,
  2. शब्दो व अर्थो पर पकड़ रखते हुए अपनी विषय सामग्री को सार में, प्रस्तुत करें ताकि पाठक को अरुचि ना हो,
  3. एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले अपने पाठक व उनकी मांगो को पहचानिए ताकि आप उनकी मांगो को पूरा कर सकें,
  4. अपने आर्टिकल्स को हमेशा अप टे डेट रखें ताकि पाठक नियमित तौर पर आपके जुड़ सकें,
  5. अपने आर्टिकल से पाठको को बांधने के लिए अपने पाठक से सम्वाद स्थापित करें,
  6. आर्टिकल लिखने से पहले विषय वस्तु की पूरी व वास्तविक जानकारी प्राप्त करें,
  7. लेख लिखने के बाद उसे प्रूफ रीड जरुर करें ताकि पाठको को पढ़ते समय असुविधा का सामना ना करना पड़ें आदि।

उपरोक्त गुणो का समावेश आपको अपने आर्टिकल में, करना होगा और तभी आप एक सफल व प्रोफेशनल कंटेट राइटर बन पायेगे।

किन योग्यताओ की जरुरत होगी?

आज के समय में, Content Writer और कंटेट राइटिंग को काफी पहचान व सम्मान मिल रहा है जिसकी वजह से हमारे अनेको युवा, इसे क्षेत्र में, आशा भरी नजरो से कदम रख रहे है ताकि वे इसमें अपना करियर बनाकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।

एक सफल Content Writer बनने के लिए आपके पास ये योग्यतायें होनी चाहिए जैस कि –

  1. आप कम से कम 12वीं कक्षा पास हो,
  2. जिस भाषा में, आप लेख लिख रहे हैं उस पर आपकी पकड़ होनी चाहिए,
  3. आपको इन्टरनेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए,
  4. जिस विषय पर लेख लिख रहे है उस पर आपकी पकड़ होनी चाहिए,
  5. आपके विचारो में, मौलिकता होनी चाहिए,
  6. आप Content Writing के प्रति पूरी तरह से समर्पित होने चाहिए,
  7. शब्दो व लिखे जा रहे अर्थो पर आपकी पकड़ होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की प्राप्ति के बाद आप इस क्षेत्र में, ना केवल अपना करियर बना सकते है बल्कि साथ ही साथ एक उज्जवल व सुरक्षित भविष्य का निर्माण भी कर सकत हैं।

Content Writer बनने के लिए कौन- कौन कोर्स है?

Content Writing, एक कला जरुर है लेकिन एक प्रोफेशनल कंटेट राइटर बनने के लिए आपको कुछ मान्यता प्राप्त कोर्सो को करना होगा ताकि आप इस क्षेत्र में, एक सफल कंटेट राइटर बन सकें। Content Writing के लिए आप कई तरह के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सो को कर सकते है जैस कि –

  • Diploma in Journalism and Mass Communication,
  • Certificate Course in Creative Content Writing,
  • Diploma in Creative Writing,
  • B.sc in Mass Communication,
  • Master in Mass Communication and Journalism आदि।

उपरोक्त सभी कोर्सो को करके आप एक प्रोफेशनल Content Writer बन सकते है और साथ ही साथ मोटी कमाई करके एक सुरक्षित व स्थायी भविष्य का निर्माण कर सकते है।

कहां से करें कंटेट राइटिंग का कोर्स?

यदि आप भी एक सफल व प्रोफेशनल Content Writer बनना चाहते है लेकिन कंटेट राइटिंग का कोर्स कहां से करें? को लेकर परेशान हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम, आपको कुछ मान्यता प्राप्त कॉलेज व विश्व विघालयों के बारे में, बतायेगें जहां से आप Content Writing के कोर्स कर सकते है जैसे कि –

  1. Indian Institute of Mass Communication, Delhi
  2. IGNOU, Delhi,
  3. Makhan Lal Chaturvedi University, Bhopal
  4. Delhi University, Delhi
  5. BHU, Banaras
  6. JMI University, New Delhi and
  7. AMU University, Aligrah Etc.

उपरोक्त सभी कॉलेजो व विश्व विघालयो से हमारे युवा आसानी से Content Writing के सभी उपलब्ध कोर्सो को अपनी सुविधानुसार करके इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकते है और साथ ही साथ ही सफल कंटेट व प्रोफेशनल कंटेट राइटर बन सकते है।

कोर्स का समय और फीस क्या होगा?

यहां हमारे अनेको विद्यार्थी व युवा Content Writer बनकर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है लेकिन वे सभी उपलब्ध अलग – अलग कोर्सो व उनके समय को लेकर चिन्तित रहते है और इसीलिए हम, आपको कंटेट राइटर बनने के कुछ कोर्सो की फीस व समय की जानकार प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. एक सफल कंटेट राइटर बनने के लिए यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करते है तो उसकी कुल अवधि 3 से लेकर 6 महिनो के बीच होती है और जहां तक फीस की बात हैं तो इनकी फीस 15,000 से लेकर 40,000 के बीच होती है,
  2. दूसरी तरफ यदि आप कंटेट राइटिंग के पूरे क्षेत्र का गहन अध्ययन करके इसमें अपना एक प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते है तो आप डिप्लोमा व पी.जी डिप्लोमा कर सकते है जो कि, 1 से लेकर 2 साल की अवधि तक का होता है और इसकी फीस भी 50,000 से लेकर 70,000 के आस पास होती है,
  3. वहीं हमारे युवा विद्यार्थी कंटेट राइटर बनने के लिए Content Writing में Graduation or Post Graduation का 3 से लेकर 4 सालो तक का कोर्स कर सकते है जिसकी फीस 10,000 से लेकर 15,000 के बीच हो सकती है आदि।

इस प्रकार हमारे सभी विद्यार्थी एक सफल Content Writer बनने के लिए उपरोक्त कोर्स कर सकते है। 

आने वाले भविष्य में, स्कोप व सैलरी क्या है?

हमारे कई युवा विद्यार्थी इस क्षेत्र में, अपना करियर तो बनाना चाहते है लेकिन इसके भविष्य को लेकर उलझन में, पड़ जाते है और कहीं ना कहीं सैलरी की चिन्ता भी सताने लगती है और इसीलिए हम, आपको कंटेट राइटिंग के आने वाले भविष्य में, स्कोप व सैलरी क्या है? के बारे में, कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगें जैसे कि –

Future Scope of Content Writing

हम, आप और सभी लोग आजकल भारी मात्रा में, इन्टरनेट का प्रयोग करते है और इन्टरनेट की मदद से शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं, तकनीकी आविष्कारों आदि के बारे में, जानकारी प्राप्त करते है जो कि, किसी के द्धारा लिखा गया एक कंटेट ही होता है।

हम, आपको आश्वस्त करना चाहते है कि, Future Scope of Content Writing बेहद सुरक्षित व फलदायी है क्योंकि आज कल बड़ी – बड़ी वेबसाइट्स, समाचार पत्र, मैग्जीन्स, स्कूल, कॉलेज्स व अन्य संस्थायें भारी मात्रा मे, कंटेट राइटर्स की मांग करती है इसलिए हम, कह सकते है कि, Future Scope of Content Writing बेहद उज्जवल व सुरक्षित है और इसमें आप अपना करियर बना सकते है।

कंटेट राइटर बनने के बाद आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर ही अपना काम शुरु कर सकते है जिससे ना केवल आपका भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि साथ ही साथ नौकरी से होने वाली आमदनी की तुलना में, कहीं अधिक कमाई कर पायेगे और कंटेट राइटिंग का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर पायेगें।

Salary in Content Writing

आपको जानकर हैरानी होगी कि, कंटेट राइटर बनकर आप अपनी सुविधानुसार पार्ट – टाइम या फिर फुल टाइम नौकरी करके अच्छी-खासी सैलरी अर्थात वेतन प्राप्त कर सकते है क्योंकि इस क्षेत्र में, आपकी लेखनी जितनी पुरानी और धारदार होती जायेगी आपकी सैलरी भी उतनी ही बढ़ती जायेगी।

आमतौर पर या औसतन कंटेट राइटिंग करके आप माह‌‌ में, 10,000 से लेकर 25,000 रुपयो तक की सैलरी आराम से प्राप्त कर सकते है और अनुभव प्राप्त करने के बाद आप और अचछी कमाई कर सकते है।

उपरोक्त दोनो बिंदुओँ की मदद से ना केवल हमने आपको कंटेट राइटिंग के भविष्य के बारे में, बताया बल्कि साथ ही साथ हमने आपको कंटेट राइटर की सैलरी के बारे में, भी बताया ताकि आप इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकें।

कहां पर मिलेगी नौकरी?

हम, सभी जानते है कि, चारो तरफ बेरोजगार का हल्ला मचा हुआ है और जिनके पास नौकरी है उनकी नौकरी पर भी खतरा बना हुआ है इसलिए कंटेट राइटर बनकर आप नौकरी के साथ – साथ अपना काम भी कर सकते है और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते है।

कंटेट राइटर बनने के बाद हमारे सभी युवा व आम नगरिक किसी भी मीडिया हाऊस में, नौकरी प्राप्त कर सकते है, अपनी वेबसाइट बना कर उसके लिए Article लिख सकते है, ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के लिए काम कर सकते है और साथ ही साथ कई लोकप्रिय न्यूज चैनल्स के लिए भी काम करते है।

कंटेट राइटर बनने के बाद हमारे सभी कंटेट राइटर इनमें नौकरी प्राप्त कर सकते है –

  1. Digital Marketing Company,
  2. News Websites,
  3. E-Commerce Websites,
  4. Web Portals,
  5. Film Industry,
  6. Freelance Content Writer,
  7. Social Media Content Writer Etc.

उपरोक्त क्षेत्रो में, नौकरी प्राप्त करने के साथ ही साथ आप कंटेट राइटिंग का अपना काम भी कर सकते है और एक फ्रीलांस कंटेट राइटर बन सकते है और अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकते है।

Also Read:

On Page SEO कैसे करे?

Cloudways Hosting Review in Hindi

SEO Friendly Article कैसे लिखे?

Quality Backlinks कैसे बनायें

सारांश

लेखन के कला भी है और साथ ही साथ आमदनी का एक मजबूत स्रोत भी है जिसे हम, Content Writing कहते है और इस क्षेत्र में, अपना करियर बनाकर ना केवल आप एक सफल कंटेट राइटर बन सकते है बल्कि प्रोफेशनल कंटेट राइटर बनकर अपने भविष्य को सुरक्षित भी कर सकते है।

हमारे सभी युवा व पाठक कंटेट राइटिंग के उज्जवल क्षेत्र में, अपना करियर बना सकें इसके लिए हमने आपको विस्तार से Content Writer Kaise Bane? और अलग कोर्सो के साथ – साथ नौकरी के अलग – अलग स्रोतो की जानकारी प्रदान की ताकि हमारे युवाओं को नौकरी के लिए भटकना ना पड़ें और वे कंटेट राइटर बनकर अपना व अपने भविष्य का सुरक्षित निर्माण कर सकें।

अन्त, हमें आशा है कि, कंटेट राइटिंग पर आधारित हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे लेख को शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमें बतायेगें।

Leave a Comment