क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है? | WhatsApp New Privacy Policy 2021

आज के इस दौर में शायद कोई ऐसा शख्स होगा जो Smartphone तो Use करता हो लेकिन Social Media जैसे कि Facebook, Whatsapp, Instagram और Google का Use ना करता हो लेकिन रुको रुको अभी हाल ही में आपको अपने WhatsApp पर एक Notification आया होगा जिसमे Agree करने के लिए आप्शन आ रहा था और शायद आपने agree कर दिया होगा

लेकिन क्या आपको पता है की WhatsApp New Privacy Policy 2021 क्या है और ये कैसे काम करेगी अगर आप भी सोच रहे हैं की इस New Privacy Policy के चलते हमारा whatsapp कितना safe रहेगा तो आपको WhatsApp की Old Safety के बारे में भी पता होना चाहिए तो आइये Wihout less any more time lets go away…

और अगर आप इन सभी का use करते हैं तो आप Video Calling ज़रूर करते होंगे। लेकिन क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है? इस बारे में शायद आपको ना पता हो But चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज मैं आपक्प स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि Kya WhatsApp Video Call Safe Hai in Hindi तो आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं।

क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है?

क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं Video Calling जितनी अच्छी और सुविधाजनक है उतनी ही खराब भी हो सकती है अगर इसे सही तरीके से Use ना किया जाये तो।

आपने ऐसे कई लोगों के बहुत सारे Videos देखे होंगे जो काफी Viral हो जाते हैं और कोई भी व्यक्ति अपने इन Videos को Viral नहीं करना चाहेगा वह कभी नहीं चाहेगा क्यों उसके Personal Videos दूसरे लोगों के पास पहुंचे लेकिन इसके बावजूद भी यह Videos Leak हो जाते हैं और Social Media पर भयंकर तरीके से Viral हो जाते हैं।

आखिर यह Video Calling वाले Videos Leak कैसे हो जाते हैं जबकि सारी बड़ी-बड़ी Companies अपना Data Safe और Secure होने का दावा करती हैं।

kya whatsapp video call safe hai

दोस्तों अब सवाल यहां पर यह भी आता है कि क्या यह बड़ी-बड़ी कंपनियां इन Videos को Leak करती हैं या कोई और Agency इस काम को अंजाम देने का काम करती हैं और अगर Video Calling के Videos Leak हो जाते हैं तो क्या हमें Video Call नहीं करना चाहिए क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम Safe Video Calling कर सकें।

तो आइए दोस्तों हम Discuss करते हैं Video Call में होने वाली उन Mistakes को जो आपको Video Calling के दौरान कभी नहीं करना चाहिए।

1- चलिए सबसे पहले हम यह समझते हैं जब भी हम किसी Application के Through Video Calling करते हैं तो इस Process में 3 Parties Involve होती है-

⇒ पहले आप उसके बाद आप जिस व्यक्ति को Video Calling कर रहे हैं वह और तीसरा वह Internet Provider जिसके Medium से आपकी Video Call हो रही है।

kya whatsapp video call safe hai

ये अवश्य पढ़ें: > 12वीं बाद हमें क्या करना चाहिए

अब यहां Two Conditions बनती है जिससे हमारा Data Leak हो सकता है-

पहली Condition यह है कि जो व्यक्ति आपसे Video Call कर रहा हो वह अपना Face Front में ना लाए यानी कि वह आपकी Call को Record कर रहा हो।

लेकिन ज्यादातर लोगों का सवाल यही होता है कि जब Facebook, Whatsapp या Google Duo में Video Call Recording का Option ही नहीं होता है तो सामने वाला Person हमारी Video Call कैसे Record कर सकता है और वैसे भी जिस Person को हम Video Call कर रहे हैं वह तो हमारा Faithful यानी विश्वसनीय है, ठीक इसी जगह हम 2 गलतियां कर रहे हैं।

पहली बात तो यह कि Video Call Record Social Media Application के Through नहीं होती बल्कि Screen Recorder के Through होती है।

और दोस्तों अगर आपको Personally इस चीज को करके ही देखना है कि Video Call कैसे Record होती है तो अब Play store में जाकर Screen Recorder Type कीजिए इसके बाद आपको ढेर सारी Applications मिल जाएंगी जो कि Screen Recording का काम करती है वहां आप Application को Start कर दीजिए उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी Screen Record हो रही है और आपकी हर Activity बाकायदा Video Format में Save हो रही है।

दोस्तों इस Condition में अगर आप किसी को Video Call करते हैं तो सामने वाले Person को बिना कुछ पता चले ही आप उसकी Video Call आसानी से Record कर सकते हैं।

और दोस्तों दूसरी गलती हम यह करते हैं कि जिस Person को हम आज विश्वसनीय मानकर Video Call कर रहे हैं जरुरी नहीं कि वह हमेशा हमारे लिए विश्वसनीय ही रहेगा।

इसलिए हमेशा Recommend किया जाता है कि आप अपने Private Monent किसी Person से Video Calling के माध्यम से Share ना करें क्योंकि ऐसा अक्सर देखा गया है कि जिन लोगों पर विश्वास कर के बहुत से लोगों ने अपने Private Moments Video Calling के माध्यम से उनके साथ Share किए थे उन्हीं लोगों ने इन Videos को बाद में Viral कर दिया।

2- चलिए दोस्तों अब बात करते हैं दूसरी Condition की जिसमें गलती ना आपकी होती है ना उस सामने वाले Person की जिसके साथ आप Video Call कर रहे हैं बल्कि यहां धोखाधड़ी हो सकती है उस Internet Platform की जिसके जरिए आप Video Call कर रहे हैं बहुत से लोग Video Calling के लिए GB Whatsapp या और भी बहुत से Unsafe Browser है जिन का Use करते हैं लेकिन दोस्तों इनको Use करना बहुत खतरनाक है।

March 2018 में Publish हुई India Today की एक Report के अनुसार ऐसी हजारों Companies हैं जो आपके Whatsapp और Skype जैसे Platform पर हो रही Video Call की निगरानी करते हैं

हालांकि Skype और Whatsapp की Video Calling Encrypted Form में होती है जिससे कोई इसे Record ना कर सके और यह बात भी सच है कि अगर Video Calling इन्हीं Applications के जरिए हो रही है तो पूरी तरह से Safe है।
 
लेकिन सोचिये क्या हो अगर आपका Mobile या आपके साथी का Mobile पूरी तरह से Hack हो गया हो
 
दोस्तों मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि India Today की इसी Report के अनुसार पिछले महीनो में इसी तरीके की कई वारदातें आम हो गई हैं।

Case No.1- हाल ही में 25 साल की लड़की ने Cyber Cell में लिखित शिकायत करके बताया कि उसकी और उसके Husband की Personal Video Call Skype के माध्यम से होती थी जिन्हें Unknown लोगों ने Hack कर लिया और Porn Website पर Upload कर दिया।

Case No. 2- ऐसी ही एक शिकायत दिल्ली में रहने वाली एक लड़की ने अपनी F.I.R. माध्यम से दर्ज कराई है जिसमें अपने पिछले 1 साल के Video Porn Website पर Upload होने की बात कही है।

Cyber Cell के Senior Officer की माने तो Video Calling को आसानी से Hack किया जा सकता है और दोनो Users के IP Address की निगरानी कर Hacker’s Video Calling के Live Session को देख सकते हैं और यह काम Hacker’s Mobile Malware Fishing द्वारा करते हैं।

Indian Cyber Army नाम की NGO के Chairman बताते हैं की Live Video Calling के दौरान Personal होना खतरनाक हो सकता है और आप कभी भी Hacker’s के निशाने पर आ सकते हैं।

तो क्या हमें Video Calling नहीं करनी चाहिए ?

जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि Video Calling के अपने फायदे और नुकसान भी है तो क्या इन नुकसानों के कारण हमें Video Calling नहीं करनी चाहिए ?

दोस्तों उसका जवाब है कि हां बिल्कुल हम Video Calling कर सकते हैं लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखकर-
1- ज्यादातर Hacking WiFi Network के माध्यम से ही की जाती है इसलिए Public WiFi Network को Video Calling के लिए इस्तेमाल ना करें।

2- जागरूक रहें और अपने आप को Safe रखें चाहे कुछ भी हो जाए और चाहे सामने वाला Partner कितना भी भरोसेमंद क्यों ना हो लेकिन आप कभी अपने Room का Backround और Private Activity Share ना करें।

3- कभी भी किसी अनजान Link से अपने Mobile में कोई Application Install ना करें। Installation के लिए आप हमेशा Google Play Store या Apple Store का ही Use करें।

4- अलग-अलग Website पर Different और Strong Password ही Set करें Common Password आपके Mobile की Hacking को बहुत आसान बना देता है।

दोस्तों यह थे कुछ Mistakes जिन्हे हम Video Calling के दौरान करते हैं और उनसे बचने के तरीके जो मैंने आपको बताएं हैं उन्हें Follow करें जिससे आपको Future में किसी भी प्रकार की Video Calling समस्या ना आए।

ये अवश्य पढ़ें: > Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं WhatsApp New Privacy Policy 2021 क्या है और WhatsApp हमारे लिए कितना सेफ है या क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है? बेहतर लगी होगी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें।

आपका हमारे इस Blog पर समय देने के लिए धन्यवाद !

आपको ये भी पढना चाहिए:

YouTube Se Movie Download Kaise Kare

Blog Par Traffic Kaise Badhaye

पेटीम केवाईसी करने का सबसे Best तरीका

Amazon से पैसे कैसे कमायें

Ok ka full form kya hai और उसके पीछे की पूरी कहानी

5 thoughts on “क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है? | WhatsApp New Privacy Policy 2021”

    • जी हाँ ये कई तरीकों से किया जा सकता है इसलिए विडियो कालिंग पर सावधानी से बात करें

      Reply
  1. क्या ऐसा कोई तरीका नहीं की हमारा वीडियो कॉल सामने वाले फोन में स्क्रीनरिकॉर्ड न हो

    Reply
    • मेरे ख्याल से फ़िलहाल तो ऐसा कोई तरीका नहीं अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो अलग बात है

      Reply

Leave a Comment