Rakesh Tikait Biography in Hindi | किसान नेता राकेश टिकैत का जीवन परिचय

Rakesh Tikait Biography in Hindi, राकेश टिकैत का गोत्र क्या है?, राकेश टिकैत का जन्म कहाँ हुआ?, राकेश टिकैत के पिता का नाम? , rakesh tikait property?, किसान नेता राकेश टिकैत का जीवन परिचय

हम भारतवासी है और पूरे भारतवर्ष में, किसान भाई – बहनो को अन्नदाता माना जाता है लेकिन पिछले कुछ दशको से किसानो की आर्थिक तंगहाली, फसलो की क्षति और कर्ज के बोझ से दबे किसान के भीतर – भीतर आक्रोश की ज्वाला भड़क रही थी जो कि, 2017 से लेकर 2021 तक रह – रह फुफकार रही है जिसके परिणामस्वरुप किसानो का पूरा आक्रोश हमारे सामने किसान आन्दोलन के रुप में आता है और इसी के नायक बनकर उभरते है राकेश टिकैत और इन्हीं की जीवनी पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल।

Rakesh Tikait Biography in Hindi

Rakesh Tikait Biography in Hindi पर आधारित अपने इस आर्टिकल में हम, आपको विस्तार से राकेश टिकैत के पूरे जीवन परिचय, उनकी शिक्षा – दीक्षा व कुल सम्पत्ति आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी उनके जीवन को करीब से देख सके और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें।

Quick Look of Rakesh Tikait

NameRakesh Tikait
Date of Birth4th June, 1969
Place of BirthShisholi, Uttar Pradesh
Father’s NameMahendr Singh Tikait
ProfessionFarmer and Political Leader
ReligionHindi
CasteJaat
Marital StatusMarried
Name of His PartyRashtriya Lok Dal ( RLD )
Educational QualificationM.A From Merath University.
Kids3
Wife NameSunita Devi
Net Worth4 Crore

Rakesh Tikait Biography in Hindi

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपको विस्तार से Rakesh Tikait Biography in Hindi में प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

प्रश्न – राकेश टिकैत का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

उत्तर – पिछले दशको से किसान आंदोलनो के मुख्य चेहरे और नायक के तौर पर उभरने वाले किसान नेता श्री. राकेश टिकैत का जन्म उत्तर प्रदेश के सिसोली के रहने वाले प्रसिद्ध किसान नेता श्री. महेंद्र सिंह टिकैत के घर में 4 जून, 1969 में हुआ था और यही से इनकी प्रारम्भिक जिन्दगी की शुरुआत हुई।

प्रश्न – राकेश किस गांव के रहने वाले है और कितने भाई है?

उत्तर – हम, आपको बता दें कि, राकेश टिकैत मूलतौर पर उत्तर प्रदेश के सिसोली के बलियान खाप गांव के रहने वाले है जहां का मुख्य कायदा – कानून यह है कि, परिवार में पिता की मृत्यु के बाद सबसे बड़ा पुत्र ही परिवार का मुखिया होता है और इसी वजह से राकेश टिकैत के बडे भाई नरेश टिकैत को ’’ भारतीय किसान यूनियन ’’ का अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रश्न – कौन है राकेश टिकैत?

उत्तर – सरल शब्दो में कहें तो राकेश टिकैत, अपने पिता श्री. महेंद्र सिहं टिकैत के नक्शे – कदमों पर चलकर समकालीन समय में किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे के रुप मे उभरने वाले प्रमुख किसान आंदोनल नेता है जो कि, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है।

प्रश्न – अचानक साल 2020 में, राकेश टिकैत चर्चा में कैसे आयें?

उत्तर – हम, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राकेश टिकैत की राजनीतिक पार्टी अर्थात् भारतीय किसान यूनियन मुख्यतौर पर पूरे उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत के राज्यो में, कार्य करता है। अचानक साल 2020 में, राकेश टिकैत का चर्चा मे आना और लगातार सुर्खियो में बने रहने का मूल कारण ’’ कृषि बिल / कृषि कानून ’’ था जिसके तहत कृषि / खेती से संबंधित सभी कार्यो का अधिकार केंद्र सरकार ने, अपना पास सुरक्षित रख लिया था।

इस कृषि कानून के खिलाफ राकेश टिकैत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन की छत्रछाया मे, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आगाज किया गया जो कि, देखते ही देखते बेहद विध्वंसक हो गया था।

राकेश टिकैत का शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Rakesh Tikait Biography in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हम, आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से राकेश टिकैत की शैक्षणिक योग्यता के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. DAV Inter College से राकेश टिकैत ने, अपनी स्कूली शिक्षा सम्पन्न की,
  2. वर्तमान समय में किसान आंदोलन के मुख्य चेहरे बनकर उभरने वाले राकेश टिकैत ने, मेरठ विश्वविघालय से M.A की डिग्री प्राप्त की है,
  3. कुछ बाद राकेश टिकैत ने, वकालत की पढ़ाई की और वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की लेकिन
  4. साल 1992 में, राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस में सब – इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था।

अन्त, इस प्रकार हम, कह सकते है कि, राकेश टिकैत एक सुशिक्षित किसान नेता है और शैक्षणिक योग्यता के सम्पन्न है।

राकेश टिकैत का निजी जीवन कैसा है?

हम, आप सभी को बताना चाहते है कि, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राकेश टिकैत की साल 1985 में दादरी गांव ( बागपत जनपद ) की रहने वाली श्रीमति. सुनीता देवी से शादी कर दी गई जो कि, सफल रही और इस विवाह से राकेश टिकैत को 3 संतानो की प्राप्ति हुई – सबसे बड़े बेटे का नाम उन्होने चरण सिंह रखा है और दोनो बेटियों के नाम सीमा व ज्योति रखा है।

वर्तमान समय की करें तो राकेश टिकैत की इन तीनों ही संतानों की शादी हो चुकी है और सभी अपने – अपने वैवाहिक जीवन में सुखी है।

Looks of Rakesh Tikait

Height5’10 Feet
Weight67 KG
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack and White

राकेश टिकैत ने, दिल्ली पुलिस मे सब – इंस्पेक्टर की नौकरी क्यूं छोड़ी?

हम आप सभी को बताना चाहते है कि, राकेश टिकैत के पिता श्री. महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व मे साल 1992 में, किसान आंदोलन का शुभारम्भ किया गया था जो कि, बढ़ते – बढ़ते दिल्ली तक आ गया था जहां पर इस आंदोलन को रोकने के लिए महेंद्र सिंह टिकैत के छोटे बेटे राकेश टिकैत, सब – इंस्पेक्टर के रुप में तैनात थे।

पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसरो ने, राकेश टिकैत पर दबाव दिया कि, वे अपने पिता को समझाये और इस किसान आंदोलन को वापस लेने को कहें लेकिन हुआ इसकी विपरित क्योंकि राकेश टिकैत ने, अपने आला अफसरो की बात मानने के बजाय अपने पिता का पक्ष लेते हुई दिल्ली में सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ दी।

राकेश टिकैत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन ने क्या – क्या मांगे रखी है?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को बताना चाहते है कि, राकेश टिकैत के नेतृत्व में, भारतीय किसान यूनियन द्धारा कुछ मांगे रखी गई है जिन्हें हम, कुछ बिदुंओं के रुप मे आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 1976 से लेकर 1997 तक उन सभी किसानों के भूमि पर 10 प्रतिशत मालिकाना हक प्रदान करना जिनकी भूमि को अधिकृत किया गया है,
  2. भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि, किसान कोटा योजना के अन्तर्गत भूखंड के रेट कम होना चाहिए,
  3. राज्य मे योग्य व अयोग्य किसानो की एक सूची तैयार की जाये औऱ प्राधिकरण बोर्ड द्धारा इनकी जांच करवाई जाये,
  4. उत्तर प्रदेश के सभी गांवो मे साफ – सफाई और इलाज का केवल 10 प्रतिशत खर्च ही लिया जाये,
  5. भारतीय किसान यूनियन की मांग कि, गांव के उन सभी रुटो पर जिन – जिन मैट्रो स्टेशन्स का निर्माण किया जायेगा उनका नाम गांव के नाम पर ही होना चाहिए,
  6. किसानो की वर्तमान आबादी में कटौती ना करते हुए कटौती करने वाले पी.पी एक्ट को वापस लिया जाये,,
  7. सड़क पर काम करने वाले श्रमिक जैसे कि – सब्जी व फलो को रेहड़ी लगाने वाले, नाई, मोची आदि श्रमिको को अतिक्रमण के नाम पर परेशान ना किया जाये और सड़क पर कार्य करने वाले श्रमिको के लिए पृथक स्थान की पर्याप्त व्यवस्था की जाये,
  8. राज्य के अलग – अलग सेक्सटर्स में बने सभी कॉन्वेंट स्कूलो में, किसान के बच्चो को दाखिला दिया जाये ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकें।

उपरोक्त सभी मांगे राकेश टिकैत के नेतृत्व में, भारतीय किसान यूनियन द्धारा की जा रही है।

राकेश टिकैत – महत्वपूर्ण तथ्य क्या है?

अब हम, आर्टिकल के अन्त में, आपको विस्तार से राकेश टिकैत से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य / फैक्ट्स की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से है –

  1. राकेश टिकैत के पिता श्री. महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में, साल 1987 में भारतीय किसान यूनियन नामक किसान संगठन का गठन किया था जब बिजली के बढ़ते दामों को लेकर महेंद्र सिंह टिकैत द्धारा आंदोलन किया गया था,
  2. साल 2020 में, कृषि बिल कानून को लेकर हुए किसान आंदोलनो में राकेश टिकैत की प्रमुख भूमिका मानी जाती है और 26 जनवरी, 2021 को हुई हिंसात्मक वारदातो के बाद राकेश टिकैत लगातार सुर्खियो में बने हुए है,
  3. पिछले कुछ समय में राकेश टिकैत द्धारा मंदिरो को लेकर कुछ अभद्र बयान जारी किये गये जिसकी वजह से पूरा ब्राह्मण समाज राकेश टिकैत के खिलाफ हो चुका है।

इस प्रकार हमने आपको राकेश टिकैत से संबंधित कुछ फैक्ट्स की जानकारी प्रदान की।

निष्कर्ष

Rakesh Tikait Biography in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से उभरते किसान आंदोलनकारी व किसान नेता राकेश टिकैत की अभी तक की जीवनी के सभी पहलूओं को संतुलित मात्रा मे प्रस्तुत किया ताकि आप उनके जीवन को करीब से देख सकें और उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

अन्त हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे व साथ ही साथ कमेंट करके अपने विचार भी शेयर करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Narendra Modi Biography in Hindi

SS Rajamouli Biography in Hindi

Bhagwant Mann Biography in Hindi

Lata Mangeshwar Biography in Hindi

Leave a Comment