Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye in Hindi (Step By Step Full Guide)

Mutual fund se paise kaise kamaye in hindi: दोस्तों आज के इस दौर को देखते हुए हमें अपनी कमाई से कुछ पैसे बचाना भी जरूरी होते हैं क्योंकि आप चाहे कितने भी पैसे कमाते हो अगर आप बचत नहीं करते तो फिर जीवन के किसी भी मोड़ पर आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

“क्योंकि कहते हैं ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया”

और दोस्तों सिर्फ बचत ही आपके लिए जरूरी नहीं है बल्कि जरूरी यह है कि आप अपने बचे हुए पैसों को सही जगह पर Invest करें क्योंकि गलत जगह पर पैसे Invest करके आप अपने पैसों की Value हमेशा कम करते हैं।

Mutual fund se paise kaise kamaye

 

हालांकि अब सवाल यह आता है कि सही जगह Invest करना क्या होता है ?
तो दोस्तों इस सवाल का जवाब भी इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना Risk लेना चाहते हैं या कितने समय के लिए Invest करना चाहते हैं या आपका Target क्या है ?

दरअसल आज के इस आर्टिकल में मैं बात करने वाला हूं Mutual Fund के बारे में जिसके अंदर कम से कम पैसों को लगाने वाला व्यक्ति भी अपने पैसे लगाकर आसानी से बढ़ा सकता है।

दरअसल Mutual Fund भी एक ऐसा माध्यम है जिसके अंदर आप अपने पैसों को लगाकर शेयर मार्केट में Invest करते हैं हालांकि भारत में देखा जाए तो आम लोगों को शेयर मार्केट का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि वह जुआ खेलने जा रहे हैं लेकिन यह मानने वाले तो पूरी तरह से गलत है।

क्योंकि शेयर मार्केट में पैसा डालना पूरी तरह सुरक्षित है और यह सबसे ज्यादा वापसी देने वाला माध्यम हो सकता है लेकिन बस ध्यान देने वाली यह बात होती है कि इसके अंदर पैसे लगाने वाले व्यक्ति को शेयर मार्केट की अच्छी खासी जानकारी अवश्य होनी चाहिए लेकिन दोस्तों सबसे बड़ी समस्या भी तो यही है कि हम अलग-अलग कार्य करके पैसे तो कमा लेते हैं लेकिन बिना किसी जानकारी के शेयर मार्केट में अपना पैसा कैसे डाल दें और दोस्तों इसी समस्या का सबसे आसान समाधान है Mutual fund जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

 

Mutual fund se paise kaise kamaye

तो चलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं Mutual fund के बारे में कि यह क्या होता है और हम इसमें अपने पैसे कैसे Invest करें।
दरअसल Mutual fund एक तरह का शेयर मार्केट ही है लेकिन इसमें हमें शेयर मार्केट की तरह अपना दिमाग नही लगाना पड़ता है क्योंकि Mutual fund में पैसा Invest करने के बाद उसकी पूरी जिम्मेदारी Company की होती है।

Mutual fund के Manager खुद अपने हिसाब से हमारे पैसे को शेयर मार्केट में Invest करते हैं ना कि हमें शेयर मार्केट की तरह अपना दिमाग लगाना होता है और फिर लगाए गए पैसे से जो भी लाभ होता है वह हमारे बैंक खाते में आसानी से चला जाता है।

और दोस्तों ध्यान देने वाली यह बात है किसी भी Fund या Company का Manager ऐसा वैसा नहीं होता बल्कि उसे उस क्षेत्र में काफी जानकारी हासिल होती है और वह अपने Experience के अनुसार अलग-अलग Companies में आपके पैसे को  Invest करता है और फिर इसी काम को करने के लिए वह आपके पैसों में से कुछ प्रतिशत अपने आप भी लेता है हालांकि दोस्तों यहां पर आप यह तो अच्छी तरह समझ गए होंगे कि Mutual fund आखिर काम कैसे करता है।

ये भी पढ़ें : > पानी पीने का सही तरीका

कैसे कर सकते हैं invest:

लेकिन आपके दिमाग में या ख्याल भी आता होगा कि इसमें हम कम से कम कितना और किस तरह से Investment कर सकते हैं दोस्तों इसके लिए मैं आपको बता दूं कि महीने के सिर्फ 500रु में भी आप किसी भी Fund में Invest कर सकते हैं और दोस्तों किसी भी Fund के अंदर भी दो तरीके के Investment आप कर सकते हैं एक तो एक बार में (one time) कर सकते हैं और दूसरा अगर आप चाहे आपके बैंक अकाउंट से हर महीने पैसे Invest कर सकते हैं।

दोस्तों जो आपको दूसरी वाली Process बताई है कि हर महीने आपके बैंक अकाउंट से Invest कर सकते हैं यह Process Best मानी गई है क्योंकि इसमें जिस समय आपको अच्छा वापसी मिलने को होगा उसी समय आपके Invest करने से आपके पैसे बढ़ने के chances भी काफी होते हैं।

और दोस्तों Mutual fund में आप कई प्रकार से Invest कर सकते हैं लेकिन आपको पैसा Invest करने से पहले कई Mutual funds companies की अच्छी खासी जानकारी ले लेनी चाहिए।
और फिर जिसका craze ज्यादा हो या लोग जिस पर ज्यादा Trust कर रहे हो आपको उसी Fund में Invest करना चाहिए।

 

खुद करें या Advisor से करवाएं :

Friends अगर आपको Computer की थोड़ी बहुत Knowledge है तो आप जिस Company का Mutual fund चुनना चाहते हैं उसकी Website पर जाकर आप आसानी से Mutual fund में Participate कर सकते हैं दोस्तों अगर आप चाहें Mutual fund के लिए आप किसी Advisor को भी संपर्क कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जो भी Advisor आप चुनेंगे वह भी आपसे थोड़ी बहुत Fee जरूर लेगा।

दोस्तों अगर आप Mutual fund में अपना पैसा Invest करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर होगा लेकिन याद रहे आपको अपना पैसा लंबे समय के लिए Invest करना होता है क्योंकि कम समय में अगर आप इससे Exit लेते हैं तो आपको नुकसान होने की काफी संभावना रहती है।

दोस्तों मैं तो बस आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आप लंबे समय तक पैसा Invest करने की सोच रहे हैं तो Mutual fund आपके लिए बहुत बेहतर साबित होगा हालांकि अगर आप यह सोच रहे हैं कि कम समय में ही हम फायदा लेकर इससे बाहर निकल जाएंगे तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें : > खेल का हमारे जीवन में क्या महत्व है ?

दोस्तों उम्मीद करता हूं Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको हमारा यह Article बेहद पसंद आया होगा।

दोस्तों ऐसे ही बेहतर Article पढ़ने के लिए हमारे इस Blog पर अवश्य Visit करें।

आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !

1 thought on “Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye in Hindi (Step By Step Full Guide)”

Leave a Comment