Shreyas Iyer Biography in Hindi | क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

Shreyas Iyer Biography in Hindi, क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है बल्कि एक धर्म है और यही कारण है कि, भारत में, क्रिकेट का खुमार हर किसी के सर चढ़ कर बोलता है। इसीलिए हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इंडियन जर्सी मे, क्रिकेट के मैदान पर क्लासिक शॉट्स लगाकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर देने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के जीवन परिचय के बारे मे बतायेगे।

हम आपको बता दे कि भले ही श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के नये चेहरे है लेकिन इनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाजो की बत्ती गुल होते हुए देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर ना केवल धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है बल्कि वे अपने राईट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग के लिए भी जाने जाते है जिनके सामने टिकना नामुमकिन माना जाता है।

आप क्रिकेट के इस टीम इंडिया के नये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के जीवन को करीब से देख व समझ सकें इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Shreyas Iyer Biography in Hindi में प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

Shreyas Iyer Biography in Hindi – एक नजर

नामश्रेयस
पूरा नामश्रेयस अय्यर
जन्म तिथि6 दिसम्बर, 1994
जन्म स्थानमुम्बई, भारत
पिता का नामश्री. संतोष अय्यर
माता का नामश्रीमति. रोहिणी अय्यर
जातितमिल ब्राह्मण
स्कूलएंटोनियो व डॉन बॉस्को
कॉलेजR.A Poddar College of Commerce and Economics
लम्बाई5 फुट 10 इंच
वजन66 किलो
पेशाक्रिकेटर
नागरिकताभारतीय

श्रेयस अय्यर का जन्म कब, कहां औऱ किस परिवार में हुआ?

सबसे पहले हम अपने सभी युवाओँ व क्रिकेट प्रेमियो को बता दें कि, श्रेयम अय्यर का जन्म मूलतौर पर मुम्बई के रहने वाले बिजनैसमैन संतोष अय्यर ( पिता ) व श्रीमति. रोहिणी अय्यर ( माता ) नाम दम्पत्ति के घर में, 6 दिसम्बर, 1994 को हुआ था और यही से इनका शुरुआती जीवन शुरु हुआ।

श्रेयस अय्यर के क्रिकेटिंग करियर में, उनके माता – पिता का क्या योगदान है?

ये सवाल कहीं ना कहीं अपने आप में ही बेईमानी जैसा लगता है क्योंकि हमारी या किसी की भी सफलता के पीछे उनके अपनो का ही हाथ होता है जैसे कि, उनके माता पिता का, मा का, पिता का, भाई का, बहन का, पत्नी का।

ठीक इसी प्रकार से क्रिकेट के मैदान पर क्लासिक्स शॉट्स मारने वाले श्रेयस अय्यय के क्रिकेटिंग करियर को बनाने में, उनके माता व पिता का पूरा पूरा योगदान व सहयोग है जिन्होने ना केवल उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया बल्कि उनकी हर जरुरत को पूरा किया ताकि वे अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकें और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई जिसकी बदोलत आज श्रेयस अय्यर एक जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी है।

Shreyas Iyer का बचपन कैसा था

यहां पर हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, Shreyas Iyer का बचपन कैसा था जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हम कह सकते है कि, Shreyas Iyer जन्मजात क्रिकेटर थे क्योंकि Shreyas Iyer का रुझान बचपन से ही क्रिकेट के प्रति था जिसे उनके पिता जी ने, बचपन मे ही पहचान लिया था,
  2. साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, पिता जी के द्धारा Shreyas Iyer के क्रिकेटिंग रुझान को पहचान कर उसे विकसित करने के लिए उनके पिता जी उसके साथ 4 साल की आयु से ही Shreyas Iyer के साथ घर में ही क्रिकेट खेला करते थे,
  3. आपको बताना चाहते है कि, पूत के पांव पालने मे ही दिख जाते है और इसी प्रकार Shreyas Iyer की धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना उनके बचपन में ही मिल गया था जब उन्होंने जिमखाना में, मात्र 46 गेंदो पर 100 रनो का सैंकड़ा जड़ दिया था,
  4. Shreyas Iyer को दिल्ली के शिवाजी पार्क के जिमखाने में, दाखिला दिलाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी लम्बाई कम होने की वजह से उन्हें 1 साल तक इंतजार करना पड़ा,
  5. आखिरकार मात्र 11 साल की आयु में ही Shreyas Iyer को वर्ली स्पोर्ट्स क्लब में दाखिला मिला आदि।

अन्त, इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से Shreyas Iyer के बचपन से आपको परिचित करवाया।

Shreyas Iyer की शिक्षा दीक्षा कैसे हुई

Shreyas Iyer पहले तो एंटोनियो स्कूल में पढ़ा करते थे लेकिन फिर उनके पिता जी ने, Shreyas Iyer के क्रिकेटिंग रुझान को देखते हुए और उनके कोच के सुझाव को अपनाते हुए Shreyas Iyer को डॉन बॉस्को स्कूल में दाखिल किया जहां पर उनकी पढ़ाई व क्रिकेट की ट्रैनिंग एक साथ चली।

वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि Shreyas Iyer ने, अपनी आगे की शिक्षा जारी करते हुए कई अवार्ड्स भी अपने नाम किये जैसे कि –

  1. R.A Poddar College of Commerce and Economics से आगे की शिक्षा जारी रखी,
  2. इसी कॉलेज से क्रिकेट खेलते हुए Shreyas Iyer ने, लगातार दो बार Best Player of The Year Award भी जीता और
  3. उनके धमाकेदार बल्लेबाजी को देखते हुए Shreyas Iyer को इंटर – कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का भी मौका मिला आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Shreyas Iyer के स्कूली जीवन की एक संक्षिप्त तस्वीर प्रस्तुत की।

Shreyas Iyer के जीवन में बुरा समय कैसे आया?

हम आपको बताना चाहते है कि, क्रिकेट एक क्षेत्र है जहां पर आपका फॉर्म सबसे कुछ मायने रखता है और इसीलिए Shreyas Iyer के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उनका आत्मविश्वास पूरा टूटने लगा था और वे निराश से हो गये थे।

लेकिन उनके पिता जी ने, उनके इस पतन को पहचान लिया था और इसीलिए उन्हे बिना समय गंवाये Shreyas Iyer को मुम्बई की सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक चिकित्सक मुग्धा बावरे के पास ले गये जहां पर कुछ समय तक Shreyas Iyer का ईलाज चला जिसके बाद धीरे – धीरे उनका आत्म-विश्वास लौटने लगा और Shreyas Iyer फिर से फॉर्म में आ गयें।

Shreyas Iyer का धमाकेदार क्रिकेटिंग करियर कैसा रहा?

आइए अब हम, आप सभी क्रिकेट प्रेमियो  को विस्तार से Shreyas Iyer के क्रिकेटिंग करियर के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2014 में, UAE में आयोजित हुए Under – 19 Cricket World Cup में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 बार अर्ध – शतक लगायें,
  2. साल 2014 में ही Shreyas Iyer ने, ट्रैंट ब्रिज टूर्नामेंट में, सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए 99 रनो की औसत से कुल 3 मैचो में, 297 रन बनायें,
  3. वहीं दूसरी तरफ Shreyas Iyer ने, 2014-15 में, मुम्बई से डेव्यू करते हुए 50 ओवर की औसत से कुल 809 रन बनायें,
  4. साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, Shreyas Iyer ने, रणजी ट्रॉफी में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 1,300 रन बनायें व सेकेंड प्लेयर के नाम का खिताब अपने नाम किया,
  5. हम आपको बता दें कि, Shreyas Iyer ने, अपने क्रिकेट करियर का पहला T-20 Match 1 नवम्बर, 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला,
  6. साल 2017 में, ही Shreyas Iyer ने इंडिया –ए की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रैलिया के खिलाफ दोहरा – शतक लगाया जिसके तहत Shreyas Iyer ने कुल 210 गेंदो में 202 रन बनायें आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस होनहार क्रिकेट खिलाड़ी की पूरी जानकारी प्रदान की।

Shreyas Iyer ने, IPL Career कैसा रहा

यहां पर हम, अपने सभी क्रिकेट प्रेमियो को विस्तार से Shreyas Iyer के IPL Career के बारे में बताया जो कि, स प्रकार से हैं –

  1. साल 2015 मे, श्रेयस अय्यर ने, IPL में डेव्यू करते हुए अपने Career की शुरुआत की।
  2. आपको बता दें कि, IPL Career की शुरुआत श्रेयस अय्यर ने DC ( Delhi Capitals ) ने इन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा व इस प्रकार उन्होने अपना करियर शुरु किया और अभी तक उनके साथ बने हुए हैं।
  3. अन्त मे हम आपको बता दें कि, साल 2018 में, गौतम गंभीर द्धारा कप्तानी छोड़ने के बाद DC ( Delhi Capitals ) की कप्तानी करने का मौका श्रेयस अय्यर को दिया गया है जिसकी पूरी भूमिक वे अदा कर रहे है।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से श्रेयस अय्यर के आई.पी.एल करियर के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

ये भी पढ़े-

Umran Malik Biography in Hindi | उमरान मलिक का जीवन परिचय

बुधिया सिंह बायोग्राफी | Budhia Singh Biography in Hindi

खेल का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? | What is the importance of sports in our life ?

सारांश

हमारे वे सभी युवा क्रिकेटर जो कि, क्रिकेट में उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते है उन सभी युवाओँ को हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से ना केवल Shreyas Iyer Biography in Hindi में प्रदान किया बल्कि उनके जीवन के सभी पहलूओं को प्रदर्शित किया ताकि हमार सभी युवा क्रिकेटर उनके संघर्षमयी सफलता से प्रेरणा व प्रोत्साहन लेकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment