Antivirus Kya Hai? | Its Functions, Types and Advantage

Antivirus Kya Hai? : Its Functions, Types and Advantages? को समर्पित अपने इस लेख में, हम, आपको बताना चाहते है कि, कम्प्यूटर हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इसकी मदद से हम, एक बेहतर लाइफ – स्टाइल जी पाते है लेकिन इसका भी एक दुश्मन है जिसे प्रचलित भाषा में, ’’ वायरस ’’ कहा जाता है और इसी दुश्मन को जड़ से समाप्त करने के लिए एंटी – वायरस अर्थात् Anti Virus का प्रयोग किया जाता है। इसीलिए हम, इस लेख में, आपको विस्तार से Anti Virus Kya Hai? औऱ साथ ही साथ Anti Virus Ke Kya Advantages Hai? के बारे में, बतायेगे ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

AntiVirus Kya Hai

Anti Virus वो वायरस है जो कि, ना केवल हमारे कम्प्यूटर के सिस्टम को बिलकुल खराब कर देता है बल्कि साथ ही साथ हमारे कम्प्यूटर में, सुरक्षित सभी जरुरी व महत्वपूर्ण डाटा को भी डिलीट कर देता है जिससे हमें, अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ता है इसीलिए आज के इन्टरनेट के दौर में, बहुत जरुरी हो जाता है कि, हम, एंटी वायरस की पूरी जानकारी प्राप्त करें और इसका प्रयोग करके अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप या फिर स्मार्ट फोन को सुरक्षित करें।

अन्त, हम, अपने इस लेख में, अपने सभी कम्प्यूटर प्रयोगकर्ताओं को विस्तार से Anti Virus Kya Hai?, top 10 antivirus name list?, Anti Virus Ke Kya Advantages Hai?, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कौन-कौन से हैं?, कंप्यूटर में वायरस क्या है? के बारे में, विस्तार से बतायेगे ताकि वे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका प्रयोग कर सकें और अपने कम्प्यूटर को वायरस से सुरक्षित व संरक्षित कर सकें।

Contents show

वायरस क्या होता है? – सभी पहलूओँ पर एक नजर

वायरस क्या होता है?

आजे के समय मे, जैसे – जैसे हम, आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ रहे है ठीक वैसे – वैसे ही हम, अनगिनत समस्याओं के शिकार भी हो रहे है क्योंकि आजकल हमारे अधिकांश जरुरी व गोपनीय काम कम्प्यूटर पर ही हो रहे है जिसकी वजह से बड़ी मात्रा में, ऑनलाइन डाटा को चोरी किया जा रहा है जिसके लिए वायरस का प्रयोग किया जाता है।

हमारे अनेको कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता हमसे पूछते है कि, वायरस क्या होता है? अर्थात् कंप्यूटर में वायरस क्या है? तो हम, आपको बताना चाहते है कि, वायरस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसे किसी लिंक या मेल आदि के माध्यम से आपको भेजा जाता है और आप जैसे कि, इस लिंक या मेल पर क्लिक करते है या फिर इसे ओपन करते है तो ये वायरस सीधे आपके कम्प्यूटर में प्रवेश कर जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है।

एक बार जब वायरस आपको कम्प्यूटर में, प्रवेश कर जाता है तो आपके कम्प्यूटर का सिस्टम सही ढंग से कार्य नहीं कर पाता है और कई बार वायरस की मदद से आपके डाटा को ना केवल चोरी किया जाता है बल्कि साथ ही साथ मिटा भी दिया जाता है जिसकी वजह से आपको अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ता है।

अन्त, सरल शब्दो में, कहा जाये को वायरस, एक प्रकार सॉफ्टवेयर होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ आपके कम्प्यूटर के सिस्टम को खऱाब करने व आपके डाटा को चोरी या फिर मिटाने के लिए बनाया जाता है।

वायरस कैसे आपके कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन में, प्रवेश करता है?

यहां पर हम, अपने सभी कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन प्रयोगकर्ताओं को विशेषतौर पर बताना चाहते है कि, हम, इन्टरनेट की मदद से अनेको चीजो जैसे कि – MP3, Videos, Movies, PDF, Online Games and Images को जब भी किसी Unknown Source से डाउनलोड करते है तो इसी के साथ वायरस भी किसी एक फाइल के रुप में, हमारे सिस्टम में या फिर स्मार्ट फोन में, प्रवेश कर जाता है।

वायरस का कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

जैसा कि, हम पहले ही आपको बता चुके है कि, वायरस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है और यदि ये सॉफ्टवेयर नामक वायरस हमारे कम्प्यूटर में, प्रवेश कर जाता है तो ये हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन पर निम्न प्रभाव डालता है जैसे कि –

  1. वायरस हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन को Slow कर देता है,
  2. वायरस की वजह से हमारा कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन Hang हो जाता है जिसकी वजह से त्वरित गति से कार्य नहीं कर पाते है,
  3. वायरस हमारे सिस्टम को खरब कर देता है जिसकी वजह से हमारे सिस्टम या फिर स्माट फोन Late Reaction करने लगता है,
  4. वायरस की मदद से हमारा कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन Automatically Shut Down होने लगता है और1
  5. वायरस की वजह से कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन में, बिना कोई कमांड दिये Other Unnecessary Actions होने लगते है।

उपरोक्त सभी दुष्प्रभाव हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन पर वायरस की वजह से पड़ता है जिससे हमारा सिस्टम व स्मार्ट फोन पुरी तरह से खराब हो जाता है।

Antivirus Kya Hai? ।। एंटी वायरस क्या होता है?

ऐसा नहीं हो सकता है कि, आप Anti Virus Kya Hai? ।। एंटी वायरस क्या होता है? आदि के बारे में, ना जानते है क्योंकि आज के समय में, बड़े पैमाने पर कम्प्यूटर का प्रयोग करते है और स्मार्ट फोन का प्रयोग तो अनिवार्य तौर पर करते ही करते है और इसी से हमें, पता चलता है कि, Anti Virus Kya Hai? ।। एंटी वायरस क्या होता है?

सरल शब्दो में यदि हम, आपको बताये कि, एंटी वायरस क्या होता है अर्थात् Anti Virus Kya Hai? तो हम, कह सकते है कि, जिस प्रकार वायरस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो कि, हमारे कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को क्षतिग्रस्त करने के लिए बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार एंटी – वायरस भी एक प्रकार का सॉफ्टवेयर ही होता है जो कि, हमारे कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को वायरस से सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए बनाया जाता है।

एंटी – वायरस क्या कार्य करता है?

हम, बेहद सरल शब्दो में, आपको बतायेगे कि, एंटी – वायरस क्या कार्य करता है? जिसके लिए हम, कुछ बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Unknown Viruses से सुरक्षा करता है

एंटी वायरस हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन को सभी अपरिचित वायरसो से सुरक्षित करता है अर्थात् उन सभी वायरसो से जो कि, किसी अज्ञात स्रोत से हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन मे, प्रवेश कर जाते है ताकि हमारा कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन व उसका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहें।

  1. Hidden Viruses से सुरक्षा करता है

एंटी वायरस हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन में, छुपे सभी वायरसो को पहचानता है और उन्हें समाप्त कर देता है। कई बार जब हम, किसी प्रमाणित स्रोत से किसी भी सामग्री को डाउनलोड करते है तो उनकी फाइलो में, छुपी कुछ वायरस की फाइले हमारे कम्प्यूटर में, प्रवेश कर जाती है जिन्हें खोज कर एंटी – वायरस समाप्त कर देता है।

  1. Light, Easy and Comfortable बनाता है

एंटी वायरस हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन की लाइफ को बढ़ाता है और उनके सिस्टम को हल्का व स्वस्थ बनाता है ताकि हम, लम्बे समय तक अपने स्मार्ट फोन व कम्प्यूटर का प्रयोग कर सकें और लम्बे समय तक इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

  1. कई वायरसो से सुरक्षा प्रदान करता है

एंटी वायरस प्रमुख तौर हमारे कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन्स को कुछ विशेष वायरसो से सुरक्षित करता है जैसे कि – Computer Worms, Trojan Horse, Spyware and Adware से सुरक्षित करता है।

उपरोक्त सभी कार्यो का सम्पादन कुशलतापूर्वक एंटी वायरस द्धारा किया जाता है ताकि हमारा कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन बिनी किसी रुकावट के लम्बे समय तक कार्य कर सकें।

  1. एंटी – वायरस किस प्रकार या प्रक्रिया के तहत कार्य करता है?

हम, आपको बताना चाहते हा कि, आपके कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को सुरक्षित करने के लिए एंटी वायरस कई अलग – अलग प्रक्रियाओं की मदद से कार्य करता है जैसे कि –

  • Signature Based Detection
  • Heuristic Based Detection
  • Behavioral Based Detection
  • Sandbox Detection
  • Data Milling Techniques

उपरोक्त सभी अलग – अलग प्रक्रियाओँ की मदद से एंटी – वायरस कार्य करता है ताकि हमारे कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जा सकें और सभी वायरसो को समाप्त किया जा सकें।

  1. एंटी – वायरस की विशेषतायें क्या है?

हम, आपको बाजार में उपलब्ध कुछ बेहद प्रसिद्ध व चर्चित एंटी – वायरसो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Background Scanning / बैकग्राउंट स्कैनिंग

सभी एंटी – वायरसो की सबसे पहली व प्रमुख विशेषता ये है कि, ये लगातार हमारे कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन में, हमारे प्रयोग के दौरान ही Background Scanning / बैकग्राउंट स्कैनिंग करता रहता है जिसके तहत हम, जो कि, क्रिया कर रहे होते है उसे एंटी – वायरस की मदद से लगातार स्कैन किया जा रहा होता है ताकि किसी भी प्रकार के वायरस को उसी समय पकड़ कर उसे समाप्त किया जा सकें।

  • Full System Scanning / फुल सिस्टम स्कैनिंग

हम, हमेशा से अपने कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन प्रयोगकर्ताओं को सुझाव देते रहते है कि, सप्ताह में, एक दिन अपने कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन को Full System Scanning / फुल सिस्टम स्कैनिंग

की मदद से स्कैन करें क्योंकि इसकी मदद से पूरे सिस्टम की स्कैनिंग की जाती है जिससे छुपे व अनछुपे सभी प्रकार के वायरसो व हानिकारक फाइलो की सूची हमारे सामने आ जाती है जिसे हमें, डिलीट करके अपने कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को सुरक्षित बना सकते है।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से एंटी – वायरसो की सभी उपलब्ध विशेषताओं के बारे में, विस्तार से बताया ताकि आप इन दोनो स्कैनिंग विकल्पो का प्रयोग करके अपने सिस्टम को साफ, स्वस्थ और वायरस फ्री कर सकें।

  1. एंटी वायरस कितने प्रकार के होते है?

आपके कम्प्यूटर को वायरस के अलग – अलग प्रकारो से सुरक्षित करने के लिए अलग – अलग प्रकारो के एंटी – वायरस भी आते है जिनकी एक संक्षिप्त सूची इस प्रकार से हैं-

  • Stand Alone Antivirus Software
  • Security Software Suites
  • Cloud Based Antivirus

उपरोक्त सभी एंटी – वायरसो के अलग – अलग प्रकार है जिनकी मदद से हम, अपने कम्प्यूटर को सुरक्षित कर सकते है।

  1. Top 10 antivirus name list?

यहां पर हम, आपको top 10 antivirus name list के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Bit Defender Antivirus Free Edition
  • Avira
  • Avast Free
  • AVG Free
  • Kespersky Lab Internet Security 2017
  • 360 Total Security
  • Panda Free
  • Comodo
  • Check Point Zone Alarm Free Antivirus + Firewall
  • Microsoft Windows Defender

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको आज के समय में, कुछ लोकप्रिय अर्थात् top 10 antivirus name list के बारे में बताया।

  1. Anti Virus Ke Kya Advantages Hai?

एंटी वायरस के एक नहीं बल्कि अनेको लाभ है जिन्हें हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Anti Virus आपके कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को सुरक्षित रखता है,
  • Anti Virus आपके डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित करता है,
  • Anti Virus आपके कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को वायरस – फ्री बनाने के लिए आपकी एक – एक फाइल को गहराई से स्कैन करता है,
  • Anti Virus को अपने कम्प्यूटर में, इंस्टॉल व चालू करने के बाद आप किसी भी सॉफ्टवेयर को आसानी से व बिना परेशानी के डाउनलोड कर सकते है,
  • Anti Virus आपके कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन के लाइफ – टाइम को बढ़ाता है जिसकी मदद से हम, लम्बे समय तक अपने कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन का प्रयोग कर पाते है।

उपरोक्त सभी Anti Virus के अलग – अलग लाभ है।

  1. Anti Virus की हानियां क्या है?

यहां पर हम, आपको Anti Virus की कुछ हानियों के बारे में भी बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Anti Virus द्धारा सभी प्रकार के वायरसो को पहचानने व खोजने के लिए एक ही पद्धति अपनाई जाती है जिसकी वजह से Anti Virus किसी नये वायरस को नहीं पकड़ पाता है और उसका नुकसान उठाना पड़ता है,
  • Anti Virus आपके क्मप्यूटर को केवल अपने लिस्ट में, शामिल वायरसो से ही सुरक्षित कर सकता है लेकिन किसी अनजान वायरस से आपके कम्प्यूटर को सुरक्षित नहीं कर सकता है और
  • कई बार Anti Virus के तहत Full System Scanning / फुल सिस्टम स्कैनिंग की धीमी गति के कारण हमारा सिस्टम धीमा व हैंग हो जाता है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको Anti Virus व इससे संबंधित सभी अलग – अलग पहलूओं के बारे में, विस्तार से बताया ताकि आप भी अपने कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को Anti Virus से सुरक्षित कर सकें।

सारांश

कम्प्यूटर ना केवल आज की बल्कि आने वाले भविष्य की मांग है और इसीलिए हमे, विशेष तौर पर Anti Virus का पूरा ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि हम, अपने कम्प्यूटर व स्मार्ट फोन को Anti Virus की मदद से किसी भी वायरस से सुरक्षित कर सकें और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमने इस लेख में, आपको Antivirus Kya Hai? Its Functions, Types and Advantages? के बारे में, बताया।

अन्त हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके बतायेगे।

Also Read:

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

Satta Matka Game Kya Hai?

Kiara Advani Biography in Hindi

Parag Agrawal Biography in Hindi

बिटकॉइन क्या है? | बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी

Leave a Comment