Airtel Sim Kaise Block Kare | एयरटेल के सिम को कैसे ब्‍लॉक करे

Airtel Sim Kaise Block Kare: आज के हम सभी के पास Dual Sim Or Multi Sim स्‍मार्टफोन होता है। जिसमे हम एक से अधिक सिम कार्ड्स का उपयोग कर सकते है। अगर बात Airtel की हो तो इस कम्पनी का सिम कार्ड अपनी बेहतरीन नेटवर्क व इन्टरनेट क्षमता की वजह से जाना है। लेकिन कई बार हमे इस सुपरफास्ट सिम की वजह से कई गंभीर समस्याओँ का भी सामना करना पड़ता है। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, बतायेगे कि, Airtel Sim Kaise Block Kare?

Airtel Sim Kaise Block Kare

आमतौर पर, कहीं जाने अनजाने में ही हमसे हमारा स्मार्टफोन खो जाता है जिसकी वजह से हमारा सिम कार्ड भी फोन के साथ ही खो जाता है। जिसे यदि समय पर ब्लॉक ना करवाया जाये तो हमे कई प्रकार की गंभीर समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि Airtel Sim Kaise Block Kare।

इस आर्टिकल मे, हम ना केवल आपको Airtel Sim Kaise Block Kare? के बारे मे बतायेगे बल्कि हम आपको विस्तार से  airtel sim block request online, airtel sim block customer care number की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी बिना किसी समस्या व देरी के तुरन्त अपने कस्टमर केयर मे फोन करके अपने अपने सिम कार्ड को बंद करने की सेवा का लाभ प्राप्त कर सकें।

हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिसमे हम आपको विस्तार से अपने खोये हुए सिम कार्ड को ब्लॉक करने के बारे मे बतायेगे। इसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इस सुविधा का पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

खोये हुए Airtel Sim को ब्लॉक करना क्यूं जरुरी हैं

हम आपको बता दे कि, यदि किसी वजह से आप अपने  एअरटेल सिम कार्ड  को खो देते है तो आपको इसे ब्लॉक करवाना बेहद जरुरी है जिसके समर्थन मे हम कुछ बिंदु लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आपके फोन मे, लगे Airtel Sim से ना केवल आपके बल्कि आपके Saved Contacts  की जानकारी प्राप्त करके उसका दुरुपयोग किया जाता सकता है।
  2. आपके Airtel Sim नंबर से किसी को आपत्तिजनक कॉल करके आपको मुश्किल मे डाला जा सकता है।
  3. वहीं दूसरी तरफ आजकल बैंक और आधार कार्ड मे, मोबाइल नबंर लिंक होते है और इसीलिए आपके किसी जान पहचान के व्यक्ति को आपका Airtel Sim कार्ड मिला है और आपके पास आपका आधार कार्ड है तो वह ना केवल आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है बल्कि आपके Airtel Sim पर आने परे सभी प्रकार के OTP का गलत प्रयोग कर कर सकता है।
  4. अगर किसी को आपको एक्टिवेटिड सिम कार्ड मिल जाता है तो वो आपके आधार कार्ड मे भी अनचाहे बदलाव कर सकता है। जिससे आपको भविष्य मे कई समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता है।

स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जाने – Airtel Sim Kaise Block Kare?

आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है कि, आप अपने अपने Airtel Sim Kaise Block Kar सकते है जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Airtel Sim Kaise Block करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे Airtel Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के Airtel Sim वाले फोन से 198 या 121 पर कॉले करें
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ Airtel Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।
  7. कस्टमर केयर अधिकारी द्धारा आपके द्धारा दी गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  एअरटेल सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर  बंद  कर दिया जायेगा ।

दूसरी कम्पनियो के सिम कार्ड्स कैसे ब्लॉक / बंद करें?

ये जानने के बाद कि, एअरटेल सिम कार्ड को कैसे ब्लॉक / बंद कर सकते है आइए अब हम आपको दूसरी कम्पनियो के सिम कार्ड को बंद करने की जानकारी अर्थात् Jio, Idea, Vodafone, Reliance, TATA Docomo, Uninor  या BSNL आदि कैसे आप ब्लॉक कर सकते है उसके बारे मे बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं

Jio का सिम कैसे ब्लॉक करें

Jio का सिम ब्लॉक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Jio के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे Jio Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के Jio Sim वाले फोन से 198 या 1800 889 9999 पर कॉले करें।
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ Jio Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।

Idea का सिम कैसे ब्लॉक करें

Idea का सिम ब्लॉक / बंद करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Idea के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे Idea Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के Idea Sim वाले फोन से 198 या 12345 पर कॉले करें।
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ Idea Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।
  7. कस्टमर केयर अधिकारी द्धारा आपके द्धारा दी गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  आईडिया सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर  बंद  कर दिया जायेगा आदि।

Vodafone का सिम कैसे ब्लॉक करें

Vodafone का सिम ब्लॉक / बंद करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Vodafone के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे Vodafone Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के Vodafone Sim वाले फोन से 198 या 12345 पर कॉले करें
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ Vodafone Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।
  7. कस्टमर केयर अधिकारी द्धारा आपके द्धारा दी गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  वोडाफोन सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर बंद  कर दिया जायेगा आदि।

Reliance का सिम कैसे ब्लॉक करें

Reliance का सिम ब्लॉक / बंद करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Reliance के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे Reliance Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के Reliance Sim वाले फोन से 198 या 12345 पर कॉले करें।
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ Reliance Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।
  7. कस्‍टमर केयर अधिकारी आपके जरिये दी गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  रिलायंस सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर  बंद  कर दिया जायेगा आदि।

TATA Docomo का सिम कैसे ब्लॉक करें

TATA Docomo का सिम ब्लॉक / बंद करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. TATA Docomo के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे TATA Docomo Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के TATA Docomo Sim वाले फोन से 198 या 12345 पर कॉले करें।
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ TATA Docomo Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।
  7. कस्टमर केयर अधिकारी आपके जरिये दी गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  TATA Docomo सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर  बंद  कर दिया जायेगा आदि।

Uninor का सिम कैसे ब्लॉक बंद करें

Uninor का सिम ब्लॉक / बंद करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Uninor के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे Uninor Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के Uninor Sim वाले फोन से 198 या 12345 पर कॉले करें।
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ Uninor Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा
  7. कस्टमर केयर अधिकारी आपके जरिये दी गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  Uninor सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर  बंद  कर दिया जायेगा आदि।

BSNL का सिम कैसे ब्लॉक बंद करें

BSNL का सिम ब्लॉक / बंद करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. BSNL के सिम को ब्लॉक  करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे BSNL Sim वाले फोन या फिर किसी परिजन के BSNL Sim वाले फोन से 198 या 12345 पर कॉले करें।
  2. कॉल लगने के बाद सबसे पहले अपनी  भाषा  का चयन करें।
  3.  भाषा  का चयन करने के बाद आपको  प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओ मे से आपको तत्कालीन / आपातकालीन  सेवाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपको  कस्टमर केयर अधिकारी  से बात का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. कस्टमर केयर के लाइन पर आते ही आपको सबसे पहले सत्कारपूर्वक  उनका अभिवादन करना होगा औऱ BSNL Sim को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा।
  6. अब कस्टमर केयर द्धारा कुछ जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको प्रदान करना होगा।
  7. कस्‍टमर केयर अधिकारी आपके जरिये गई जानकारी व सिम कार्ड को ब्लॉक करने के पर्याप्त कारण से संतुष्ट होने के बाद तत्काल प्रभाव से आपके  BSNL सिम कार्ड नंबर  को स्थायी तौर पर  बंद  कर दिया जायेगा आदि।

इस प्रकार हमने आपको अलग अलग कम्पनियो के सिम कार्ड्स को ब्लॉक / बंद करने की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी अपने – अपने सिम कार्ड के खो जाने पर बिना समय गंवाये उसे ब्लॉक / बंद कर सकें।
ये भी पढ़े-
किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले सिर्फ 2 सेकंड में
मेरा मोबाइल नंबर क्या है | Mera Mobile Number Kya Hai?
Live Bigg Boss Kaise Dekhe | मोबाइल पर बिग बॉस 15 कैसे देखे

सारांश

आप सभी अलग अलग कम्पनियो के सिम कार्ड्स की सेवायें प्राप्त करने वाले पाठको का अपने इस आर्टिकल मे, ना केवल Airtel Sim Kaise Block Kare? के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको दूसरी कम्पनियो के सिम कार्ड्स को भी ब्लॉक करने की पूरी – पूरी जानकरी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment