Allu Arjun Biography in Hindi | अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय

Allu Arjun Biograhy in Hindi, अल्लू अर्जुन का पूरा नाम क्या है?, अल्लू अर्जुन के पिता का क्या नाम है, अल्लू अर्जुन के कितने बच्चे हैं?,

Allu Arjun Biography in Hindi: आजकल लगातार दक्षिण में बनी फिल्मों अर्थात् साउथ की फिल्मो का चलन बढने लगा है साउथ की फील्मों के गॉडफादर व सुपर स्टार श्री. रजनी कान्त के बाद अब साउथ मे बनी फिल्मो में धूम मचा रहे हैं अल्लू अर्जुन जो कि, ना केवल अपनी डैशिंग पर्सनालिटी के लिए जाने जाते है बल्कि अपने संवेदनशील अदागयी के लिए भी लगातार सुर्खियां व लोकप्रियता बटोर रहे है और इन्हीं के जीवन अर्थात् Allu Arjun Biography in Hindi के जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल।

Allu Arjun Biography in Hindi

Allu Arjun Biography in Hindi

Allu Arjun Biography in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हम, आप सभी पाठको, युवाओँ साउथ फिल्मों के प्रशंसको को अपने इस आर्टिकल में, साउथ फिल्मों के सुपर – स्टार श्री. अल्लू अर्जुन की पूरी जीवनी अर्थात् उनके पूरे जीवन परिचय को हम, उजागर करेंगे ताकि आप उनकी सफलता और संघर्ष से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Quick Look of Allu Arjun

नामअल्लू अर्जुन
अपनामबनी व स्टाइलिश सुपर स्टार
जन्म तिथि8 अप्रैल, 1983
जन्म स्थानबेंगलुरु, कर्नाटक
पिता का नामश्री. अल्लू अरविदं
माता का नामश्रीमति. निर्मला
धर्म हिंदू
हॉबीआर्ट, रीडिंग व फोटोग्राफी
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुऐशन ( एम.एस.आर कॉलेज, हैदराबाद )
जाति कापू
नेट वर्थ350 करोड़
पसंदीदा खानामैक्सिन व थाई खाना

अल्लू अर्जुन का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

हम, अपने सभी पाठको व दर्शको को बताना चाहते है कि, आपके पसंदीदा साउथ फिल्मों के सुपर- स्टार अर्थात् अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1983 मे चेन्नई ( तमिलनाडु ) के रहने वाले अल्लू अरविंद ( पिता ) व निर्मला ( माता ) नामक दम्पत्ति के यहां हुआ था।

अल्लू अर्जुन का फैमिली बैकग्राउंड क्या है?

पिता का नामश्री. अल्लू अरविंद
माता का नामश्रीमति. निर्मला
भाई का नामशिरीष व अल्लू वेंकटेश
पत्नि का नामस्नेहा रेड्डी
बेटे का नामअयान
बेटी का नाम अरहा

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व दर्शको को विस्तार से अल्लू अर्जुन के फैमिली बैकग्राउंड की पूरी जानकारी कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • अल्लू अर्जुन की पिता जी अर्थात् श्री. अल्लू अरविंद, साउथ फिल्मों के एक जाने – माने Film Director / Film Producer है जिन्होंने साउथ की एक से बढ़कर एक फिल्म को प्रड्यूस किया है,
  • वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की माता जी अर्थात् श्रीमति. निर्मला जी, एक कुशल गृहिणी के तौर पर जानी व पहचानी जाती है,
  • हम, आपको बता दें कि, अल्लू अर्जुन कुल मिलाकर 3 भाई है जिसमें से अल्लू अर्जुन दूसरे नंबर की संतान है जबकि उनके दूसरे भाई का नाम शिरीष और अल्लू वेंकटेश है और
  • चलते – चलते हम, आपको बता देना चाहते है कि, अल्लू अर्जुन को मिली लोकप्रियता व प्रसिद्धी कहीं ना कहीं उन्हें विरासत में प्राप्त हुई थी क्योंकि अल्लु अर्जून के दादा जी अर्थात् श्री. अल्लू रामलिंगैया एक प्रसिद्ध कॉमेडी एक्टर के तौर पर अपनी जगह बना चुके था जिसका सीधा फायदा अल्लू अर्जुन को प्राप्त हुआ।

अन्त, इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से अल्लू अर्जुन के फैमिली बैकग्राउंड की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि उनके परिवार को करीब से देख सकें।

अल्लू अर्जुन की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

अब हम, आप सभी पाठको व दर्शको को कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से बतायेगे कि, अल्लू अर्जुन की शैक्षणिक योग्यता क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अल्लू अर्जुन के पिता श्री. अल्लू अरविंद ने, अल्लू अर्जुन का दाखिला ’’ सेंट पैट्रिक स्कूल ’’ उनकी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्ति के लिए किया था,
  2. हम, आपको बता दें कि, अल्लू अर्जुन द्धारा ’’ सेंट पैट्रिक स्कूल ’’ से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अल्लू अर्जुन हैदराबाद चले गये ग्रेजुऐशन ( स्नातक ) करने के लिए,
  3. हैदराबाद आने के बाद अल्लू अर्जुन ने, MSR कॉलेज में दाखिला लिया और यही से उन्होंने ग्रेजुऐशन की डिग्री प्राप्त की और
  4. अन्त हम, आपको बताते चलें कि, अल्लू अर्जुन को स्पोर्ट्स में मूलतौर पर मार्शन आर्ट्स और जिमनास्टिक्स खेलने का बेहद शौक है।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से अल्लू अर्जुन की शैक्षणिक योग्यताओँ की पूरी जानकारी प्रदान की।

अभी तक का कैसा फिल्मी करियर रहा है अल्लू अर्जुन का?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर बेहद व्यापक है जिसे संतुलित ढंग से आपको प्रस्तुत करने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

प्रश्न – अल्लू अर्जुन को फिल्म में करियर बनाने की प्रेरणा कहां से मिली?

उत्तर – हम, आप सभी पाठको व दर्शको को बताना चाहते है कि, अल्लू अर्जुन को फिल्मों में करियर बनाने की प्रेरणा मूलतौर पर उनके आदरणीय दादा जी अर्थात् श्री. अल्लू रामलिंगैयाह पहले से ही साउथ फिल्मों एक सुपरहिट कॉमेडी एक्टर थे जिनसे अल्लू अर्जुन ने, फिल्मों में करियर बनाने की प्रेरणा प्राप्त की।

प्रश्न – अल्लू अर्जुन को फिल्मो में काम करने का मौका कैसे मिला?

उत्तर – यहा पर सबसे पहले हम, आपको बताना चाहते है कि, अल्लू अर्जुन ने, अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ’’ गंगोत्री ’’ से किया था और यही वो फिल्म थी जिसके द्धारा अल्लू अर्जुन ने, मूलतौर पर साउथ फिल्मों में अपने करियर की शुरआती की थी।

प्रश्न – साल 2004 में अल्लू अर्जुन की कौन-सी फिल्म बॉक्स – ऑफिश पर हिट साबित हुई?

उत्तर – हमें बताते हुए बेहद हर्ष और खुशी हो रही है कि, गंगोत्री ( डायरेक्टर राघवेंद्र राव ) फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन द्धारा ’’ आर्या ’’ फिल्म में काम किया जो कि, उनके फिल्मी करियर में ’’ मील का पत्थर ’’ साबित हुई क्योंकि आर्या फिल्म में ना केवल अल्लू अर्जुन ने, धमाकेदार एक्टिंग की थी बल्कि इस फिल्म में बॉक्स – ऑफिस के पुराने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिये थे जिससे अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर सफलता की राह पर आगे बढ़ गया था।

प्रश्न – आर्या फिल्म से लोकप्रियता प्राप्त कर चुके अल्लू अर्जुन ने किन सुपर-हिट फिल्मो में काम किया?

उत्तर – जैसा कि, आप सभी भली-भांति जानते है कि, अल्लू अर्जुन ने, मूलतौर पर साउथ फिल्मो में अपने करियर की शुरुआत आर्या जैसी धमाकेदारा फिल्मों से सफलतापूर्वक कर दी थी जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसकी पूरी सूची कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. बनी ( 2005 )
  2. हैप्पी ( 2006 )
  3. देसमुदुरु ( 2007 )
  4. अन्तिम फैसला,
  5. वीरता – द पॉवरस
  6. एक और रक्षक
  7. एक ज्वालामुखी
  8. डेंजर्स खिलाड़ी
  9. संघर्ष व विजय,
  10. आर्य की प्रेम प्रतिज्ञा,
  11. आर्य – एक प्रेम दिवाना
  12. दम
  13. मैं लकी हूं – द रेसर
  14. सन ऑफ सत्यमूर्ति
  15. सरेंदू व
  16. रुद्रमादेवी आदि।

अन्त, उपरोक्त प्रश्नोत्तरी के माध्मय से हमने आपको विस्तारपूर्वक अल्लू अर्जुन के अभी तक के फिल्मी करियर की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके फिल्मी करियर को करीब से देख सकें।

क्या है अल्लू अर्जुन की सफल प्रेम कहानी?

हम, आप सभी अल्लू अर्जुन के प्रशंसको को बताना चाहते है कि, अल्लू अर्जुन की प्रेम कहानी उनके एक मित्र की शादी विवाह समारोह से हुई थी जहां पर अल्लू अर्जुन की मुलाकात स्नेहा रेड्डी ( बिजनैसमैन चन्द्रशेखर रेड्डी ) से हुई थी जिसके बाद अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहने लगे, मेल – जोल बढ़ने लगा और अन्त में दोनो ही एक – दूसरे को अपने जीवन साथी के तौर पर स्वीकार करते हुए 6 मार्च, 2011 को हिंदू रिति – रिवाजों के अनुसार शादी कर ली और अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।

हमारे कई पाठको व दर्शको का प्रश्न रहता है कि, अल्लू अर्जुन के कितने बच्चे हैं? तो हम, आपको बता दे कि, अल्लू अर्जुन और स्नेहा अर्जुन नव – दम्पत्ति को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है जिसका नाम उन्हें ’’ अयान ’’ रखा है इससे पहले ही लक्ष्मी स्वरुप पुत्री की प्राप्ति हुई थी जिसका नाम इन्होंने ’’ अरहा ’’ रखा है।

अन्त, इस प्रकार कहा जा सकता है कि, अल्लू अर्जुन को उनके सफल वैवाहिक जीवन के फलस्वरुप एक पुत्र व पुत्र अर्थात् कुल 2 संतानो की प्राप्ति हुई है।

क्या अल्लू अर्जुन एक सफल बिजनेसमैन है?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हमारे कई पाठको व दर्शको द्धारा ये समझा जाता है कि, अल्लू अर्जुन केवल एक्टिंग के प्रति समर्पित है लेकिन ये आपकी अधूरी सच्चाई है क्योंकि अल्लू अर्जुन केवल एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि बिजनेस के भी एक जाने – माने चेहरे है जिसकी पूरी जानकारी हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रदान करेंगे –

  1. अल्लू अर्जुन, एक सफल अभिनेता के साथ ही साथ एक सफल बिजनेसमैन भी है,
  2. अल्लू अर्जुन, अपने खाली समय में अपने बिजनेस का काम करते है,
  3. कहा जाता है कि, अल्लू अर्जुन ने, कई सारी बड़ी – बड़ी कम्पनियों में निवेश किया हुआ है,
  4. एक कार कम्पनी है जिसमें अल्लू अर्जुन ने, बहुत मोटा निवेश किया हुआ है,
  5. अल्लू अर्जुन मूलतौर पर अपना एक होटल, नाइट क्लब चलाते है और साथ ही साथ कुछ साइड बिजनेस भी करते है और
  6. अन्त में, अगर बात की जाये अल्लू अर्जुन के नेट वर्थ / कुल सम्पत्ति की तो हम, कह सकते है कि, अल्लू अर्जुन की वर्तमान कुल सम्पत्ति 3 अरब से भी ज्यादा है जो कि, लगातार बढ रही है।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से अल्लू अर्जुन के नेट – वर्थ की पूरी जानकार प्रदान की ताकि आप उनके एक्टर कम बिजनेसमैन वाले अवतार से प्रेरणा ले सकें।

Achievement and Awards of Allu Arjun

Nandi Jury Special Award2004
Film Fare Award For Best Telugu Actor2008
Film Fare Award For Best Telugu Actor2010
Best Performance Award For Co – Actor20`6

अल्लू अर्जुन के जीवन से संबंधित कुछ अनजाने फैक्ट्स क्या है?

आइए अब हम, आप सभी दर्शको व पाठको को विस्तार से अल्लू अर्जुन के अनजाने फैक्ट्स के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 1985 में आई फिल्म ’’ विजेन्द्र ’’ से एक बाल – कलाकार के तौर पर अल्लू अर्जुन ने, अपने करियर की शुरुआत की थी,
  2. आज के समय में अल्लू अर्जुन को उनकी शारीरिक बनावट व बॉडी की वजह से बेहद पसंद किया जाता है जिसकी मूल वजह है उनका शुरु से ही मार्शल आर्ट्स व जिमनास्टिक्स के प्रति समर्पण,
  3. हम, आपको बता दे कि, एक बार किसी इन्टरव्यू ने, अल्लू अर्जुन ने कहा था कि, यदि व एक्टर ना बनते तो वे Animation Business का काम करते,
  4. अल्लू अर्जुन जहां एक सफल एक्टर, बिजनेसमैन है वहीं दूसरी तरफ एक कोमल ह्दयी उदार – प्रवृत्ति वाले व्यक्ति है क्योंकि सामान्यतौर पर उनके द्धारा जन – कल्याण को समर्पित Blood Donation Camps का आयोजन करते है, बच्चो की शिक्षा में मदद करते है, बीमार व मानसिक तौर पर कमजोर लोगो की चिकित्सा मे मदद करते है।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से अल्लू अर्जुन के जीवन से जुड़े फैक्ट्स की जानकारी प्रदान की।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी पाठको व दर्शको को विस्तार से साउथ फिल्मो के एक्टर अल्लू अर्जुन की जीवनी अर्थात् Allu Arjun Biography in Hindi में प्रदान की ताकि आप ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्त हम उम्मीद करते है कि, आप सभी पाठको व दर्शको को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी कमेंट करके बतायेगे ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

ये भी पढ़ें:

महेंद्र सिंह धोनी जीवन परिचय

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

भारत में सबसे सफल छोटे बिजनेस आईडिया

Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi

A R Rahman Biography in Hindi

2 thoughts on “Allu Arjun Biography in Hindi | अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय”

  1. अल्लू अर्जुन मेरा सबसे पसंदीदा एक्टर है. सचमे आपने बोहोती अच्छी जानकारी दियी है. अल्लू अर्जुन सर से बोहोत चीजे सिखने लायक है.

    Reply

Leave a Comment