12वीं बाद हमें क्या करना चाहिए | What should we do after 12th | Business Or Job

दोस्तों बहुत बहुत स्वागत करता हूं आपका हमारे इस Blog nkmonitor.com पर।

दोस्तों आज के इस Article में हम बात करेंगे कि कौन सा ऐसा Course है जिसको करने के बाद आप एक बड़ा Businessman बन सकते हैं।

जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना एक बड़ा Businessman।

क्या कोई ऐसा Course हो सकता है ?

 

What should we do after 12th
What should we do after 12th

 

क्योंकि बहुत सारे लोग Google पर यह Search करते हैं कि कोई ऐसा Course जिसको करने के बाद हम बड़ा Business कर सकते हैं और उसमें Success भी पा सकते हैं।

ज्यादातर लोग Google पर यही Search करते हैं कि हमें किस तरह का Course करना चाहिए जिससे हमें Business करने में Help मिले।

कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो यह Search करते हैं कि कोई ऐसा Certificate Diploma जो हमें Business के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करवा सकें।

तो दोस्तों आज के इस Article में आपको पूरी और सटीक जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस Article को ध्यानपूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें।

दोस्तों अब आपकी यह सोच रहे होंगे कि मैं आपको BBA या MBA के बारे में बताने जा रहा हूं लेकिन आज के इस Article में मैं आपको वही पुरानी बातें नहीं बताने वाला बल्कि आज के इस Article में मेरा मकसद यही रहेगा कि मैं आपको कुछ ऐसे Tips और Practically बातें बता सकूँ जो आप अपनी Life में Implement कर सके जो आगे चलकर आपको फायदा दें।

दोस्तों अगर बात करूं Business करने की तो मुझे नहीं लगता कि Business करने के लिए आपको कोई Degree या Course की जरूरत हो।

दो चीजें ऐसी है जो आपके पास होनी चाहिए पहली बात तो आपको यह पता होना चाहिए कि-

आप क्या Business करने वाले हैं ?

कैसे करने वाले हैं ?

और किस तरीके से आप उसको Execute करेंगे ?

सबको Business करना है लेकिन अगर आप उससे पूछेंगे कि आपको क्या Business करना है तो 90% लोगों को यह पता ही नहीं होगा कि उन्हें क्या Business करना चाहिए।

अब यहां पर बात आती है कि जब तक आप को पता ही नहीं होगा कि आपको क्या Business करना है तो आप उसे कैसे कर सकते हैं।

दूसरी चीज है कि आपके अंदर Common sense होना चाहिए Common sense बहुत जरूरी है Life में।

लेकिन फिर भी आपको Sense से काम करना है मन लगाकर काम करना है और Logic से काम करना है।

दोस्तों अभी India में ज्यादातर लोगों की यह सोच है कि कोई भी Business या काम करने के लिए उन्हें कोई Course या Degree लेना चाहिए अगर आप वह Course या Degree नहीं लेंगे तो आप उस क्षेत्र में कुछ नहीं कर पाएंगे।

दोस्तों अगर अपने खास लोगों से राय मशवरा किया जाए तो वह आपको यही बताएंगे कि अगर आपको Business करना है तो MBA, BBA कर लो लेकिन दोस्तों सोचने वाली बात यह है कि इन सभी Courses को करने के बाद क्या आप एक सफल Businessman बन सकते हैं ?

मेरे ख्याल से तो नहीं बन सकते !

अगर Course को करके ही कुछ बनना होता या आपकी Life Course करके सुधर जाती तो India में Unemployment नही होता।

अब मैं आपको बता दूं कि 2015 या 2016 की बात है जो अगर आप Internet पर Search करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि एक चपरासी की Job निकलती है।

और उस Job को लेने के लिए एक Ph.D. Degree वाला लाइन में खड़ा है और आपको यह सुनकर तो बेहद हैरानी होगी कि MBA वाला Student लाइन में खड़ा है Law वाला Student लाइन में खड़ा है और B.Tech वाला Student भी लाइन में खड़ा है।

और दोस्तों इसमें और भी बहुत सारे Degree Holder लोग खड़े थे।

और दोस्तों आपको पता है कि Requirement कितनी थी ?

दोस्तों चपरासी की Job के लिए पांचवी पास या आठवीं पास की Requirement होती है और जहां Degree Holder लाइन में खड़े थे।

 

ये अवश्य पढ़ें > भारतीय टीम के इस कप्तान ने टीम को सिखाई दादागिरी

 

दोस्तों आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या Degree का कोई Importasnce नहीं है।

तो दोस्तों इसके लिए मैं बता दूं कि आप की Degree केवल यह बताती है कि आपने जिस Course में Admission लिया है या जिस Course को भी किया है उसमें आपने Study की है और आप उसकी अच्छी खासी Knowlwdge भी रखते हैं।

अब मान लीजिए दोस्तों आपने B.Tech किया है तो आपके पास Computer Science की Knowledge होगी लेकिन अगर आपके पास Knowledge नहीं है केवल Degree है तो आप मान लीजिए कि आप की Degree महज एक कागज का टुकड़ा है।

क्योंकि दोस्तों आज की Date में Skills की Value है और दोस्तों अगर आप Business भी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Skills का होना बहुत जरूरी होता है।

जैसे कि आप लोगों से किस तरह से मुखातिब होते हैं या आप अपने Business को किस तरह से Grow करने में कारगर है यह सभी चीजें आपके Business के लिए सबसे अहम रोल निभाते हैं।

दोस्तों आप इस तरह से समझ लीजिए कि आपको Business में Profit भी होगा Loss भी होगा और आपको सभी चीजों का Valance बना कर रखना होगा इन सभी चीजों को Valance करने का जो Process होता है उससे ही हम अपने Business को Maintain रख सकते हैं।

और दोस्तों सबसे Important बात यह है कि कोई भी Business छोटा या बड़ा नहीं होता यह सब आप पर Depend करता है कि आप किस तरह से अपने Business को सही Direction में ले जा रहे हैं।

दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले का एक Event है कि एक चाय बनाने वाली Company का Owner है जो कि Monthly 12 लाख रुपए कमाता है वह भी सिर्फ चाय बेचकर क्योंकि उसकी बहुत सारी जगहों पर चाय की दुकानें हैं जो केवल चाय बेचने का काम करते हैं।

और दोस्तों अगर आपको यह Search करना है तो आप Internet पर Search कर सकते हैं क्योंकि यह पिछले साल की ही बात है और पूना की बात है जो कि आप आसानी से Internet पर खोज सकते हैं।

तो दोस्तों इस बात से तो Confirm है कि Business कोई भी हो वह छोटा बड़ा नहीं होता क्योंकि आप उसको किस Direction में और कितना आगे ले जाना चाहते हैं यह आप पर Depend करता है।

तो दोस्तों सब से Pro Tips मैं आपको यह देना चाहता हूं कि आप कोई भी Business Start करना चाहते हैं सबसे पहले उसे छोटी Level पर Start कीजिए ना की किसी Company से Fund या और किसी चीज की उम्मीद करें ना कि आप यह सोचे कि कोई बंदा आएगा और आपके Business में अपना पैसा लगा देगा।

 

ये अवश्य पढ़ें > Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

और ना ही दोस्तों आपको अपनी Life में की हुई सारी Saving उस Business में लगाना है यह नहीं कि आपने जितना भी अपनी Life में बचा कर रखा है आप सब उसे Business में लगा दें।

दोस्तों कोई भी Business Start करो सबसे पहले आप उसे छोटे Level पर Start करें उसके बाद अब थोड़े दिन उस Business को चलने दे क्योंकि दोस्तों शुरुआत में कोई भी Business हो हमें बचत नहीं देता।

लेकिन दोस्तों Business का यही एक फंडा है कि वह जितना ही पुराना होता है उतना ही आपको Profit भी देने लगता है और दोस्तों अगर आपको उस Business में Profit आने लगते हैं तो आप उसे Future में बड़ा कर सकते हो।

दोस्तों आज के समय में आप जितनी भी बड़ी-बड़ी Companies देख रहे हो चाहे वह Amazon हो या Microsoft हो या Apple हो वो सब एक छोटे level पे Start हुई थीं।

दोस्तों शायद आपको पता हो कि जो Amazon Company के CEO हैं Jeff Bezos उन्होंने अपनी Company एक Garaz से Start की थी और दोस्तों आज के दौर में Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

अगर आप Microsoft के CEO Bill Gates को देखेंगे तो उन्होंने भी अपनी Company एक छोटे Level पर Start की थी।

और दोस्तों Steve Jobs ने भी अपनी Company एक छोटे Level पर अपने घर में ही Start की थी।

दोस्तों अगर आप एक छोटे Level पर अपना Business Start करते हो तो आपको ज्यादा Risk भी नहीं रहता।

मान लो अगर आपकी कोई Saving वगैरह है और आपने Total Saving उस Business में लगा दी और आप उस Business में Fail हो गए तो आपका जो सारा बचा हुआ पैसा है वह डूब जाएगा और आप सड़क पर भी आ सकते हैं।

तो दोस्तों अब तो आपको समझ आ गया होगा कि आपको शुरुआती दौर में उतना ही पैसा लगाना है जितना कि आप Loss झेल सको क्योंकि इस चीज को हमेशा ध्यान रखो कि अगर आप Business कर रहे हो तो आपको Loss भी हो सकता है और Profit भी हो सकता है।

दोस्तों सारी बातों को आपको अपनी ध्यान में रखकर ही किसी Business की शुरुआत करनी है।

 

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हम Business के सिलसिले में बेहतर जानकारी दे पाए होंगे।

दोस्तों आज के इस Article में मैंने Business के Regarding आपको कुछ पर Tips बताएं हैं जिन्हें Follow करके आप एक सफल Businessman बन सकते हैं।

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहतर लगी होगी आपका हमारे इस Blog पर समय देने के लिए धन्यवाद !

2 thoughts on “12वीं बाद हमें क्या करना चाहिए | What should we do after 12th | Business Or Job”

Leave a Comment