Driving License Apply कैसे करे? ऑनलाइन और ऑफलाइन

ऐसा हो नहीं सकता है कि, ना आपने Driving License के बारे में, ना सुना हो लेकिन क्या आप सही मायनो में, जानते है कि, Driving License Kya Hai? और DL Kaise Online Apply Kare? यदि नहीं जानते है तो हम, आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से Driving License क्या है और Driving License Apply कैसे करे? के बारे में, बतायेगे ताकि आप सभी ना केवल Driving License के बारे में जान सकें बल्कि साथ ही साथ घर बैठे – बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके अपना Driving License भी बनवा सकें।

हम, आपको बता दें कि, भारत में, आप 18 साल की आयु के बाद आसानी के साथ अपना DL अर्थात् Driving License बनवा सकते है क्योंकि Driving License ही एकमात्र ऐसा स्वीकृति प्रमाण है जो कि, आपको सड़क पर गाड़ी चलाने की आज्ञा प्रदान करता है लेकिन हमारे बहुत से युवा Driving License से संबंधित अनेक चीजो के लेकर उलझन में रहते है।

जैसे कि- Driving License Kya Hai?, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2021?, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए? और साथ ही साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? आदि ऐसी उलझने होती है जो कि, हमारे युवाओँ को काफी परेशान करती है लेकिन हम, अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से इन सभी बिंदुओं की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से Driving License Kya Hai Aur Online Apply कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Driving License क्या है और Online Apply कैसे करे? पर केंद्रित इस लेख के मुख्य बिंदु होंगे –

Driving License Apply कैसे करे

  1. Driving License क्या है?
  2. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
  3. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
  4. DL Kaise Online Apply Kare?

Driving License क्या है?

DL अर्थात् Driving License के बारे में, यदि हम, सरल शब्दो में, आपको बताये तो हम, कह सकते है कि ड्राईविंग लाइसेंस वो लाइसेंस होता है जो कि, ना केवल आपको सड़को व राजमार्गो पर गाड़ी चलाने की सरकारी आज्ञा प्रदान करता है बल्कि गाड़ी चलाने की आपकी योग्यता भी प्रमाणित करता है जिससे आप परिवहन विभाग के तहत जारी सभी Driving नियमो का पालन करते हुए गाड़ी चला सकते है।

दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, Driving License केवल आपको गाड़ी चलाने की आज्ञा ही प्रदान नहीं करता है बल्कि साथ ही साथ ये आपकी योग्यता को प्रमाणित करते हुए आपको एक पंजीकृत चालक के तौर पर पहचान प्रदान करता है और आपको Driving License नामक एक सरकार प्रमाण पत्र प्रदान करता है जिसकी मदद से आप ना केवल स्वतंत्रतापूर्वक अपनी गाड़ी चला सकते है बल्कि इस प्रमाण पत्र की मदद से अन्य सरकारी योजनाओँ का सीधा लाभ भी प्राप्त कर सकते है।

Driving License के लाभ क्या – क्या है?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को Driving License के सभी उपलब्ध लाभो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Driving License आपको नियनो का पालन करते हुए स्वतंत्रतापूर्वक गाड़ी चलाने की आज्ञा प्रदान करता है,
  2. Driving License एक सरकारी प्रमाण पत्र व दस्तावेज है जिसका प्रयोग आप केवल गाड़ी चलाने के अलावा अन्य सरकारी कार्यो का लाभ प्राप्त करने के लिए भी कर सकते है,
  3. यदि आपके भीतर भी गाड़ी चलाने की कला है या फिर आप खुद से अपनी गाड़ी को चलाना चाहते है तो आपको Driving License अनिवार्य तौर पर बनवाना होगा,
  4. Driving License आपका रोजगार सशक्तिकरण भी करता है अर्थात् इसकी मदद से आपको रोजगार की प्राप्ति भी होती है क्योंकि यदि आप भी गाड़ी चलाने में, कुशल है और आपके पास ड्राईविंग लाइसेंस है तो आप कहीं पर भी गाड़ी चलाने की नौकरी प्राप्त कर सकते है,
  5. Driving License की मदद से आपका सामाजिक – आर्थिक विकास के साथ ही साथ रोजगार विकास भी होता है और यही ड्राईविंग लाइसेंस का मौलिक लाभ है।

अन्त, उपरोक्त सभी ड्राईविंग लाइसेंस के कुछ बेहद सामान्य लाभ है जिनकी प्राप्ति आप सभी आसानी से ड्राईविंग लाइसेंस बनवाकर प्राप्त कर सकते है।

किन वाहनो / गाडियो के लिए Driving License जरुरी है?

यहां पर हमारे कई पाठक व युवा आमतौर पर हमसे पूछते रहते है कि, किन वाहनो अर्थात् गाडियो के लिए Driving License जरुरी है तो हम, आपको ऐसे ही कुछ वाहनो व गाड़ियो की सूची प्रदान करना चाहते है जिन्हें आप बिना Driving License के सार्वजनिक तौर पर नहीं चला सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. दुपहिया मोटर साइकिल जिसकी इंजन क्षमता 50 सी.सी से कम हो,
  2. 50 सी.सी की क्षमता वाली मोटर साइकिल जिसमें गियर लगते है,
  3. गियर वाले सभी प्रकार के मोटर साइकिल्स,
  4. चार पहिया वाहन अर्थात् कार,
  5. भारी वस्तुओं को लाने व ले जाने वाले वाहनो के साथ ही साथ
  6. सार्वजनिक परिवहन हेतु बस।

उपरोक्त सभी वाहनो के चालन हेतु हमें, अनिवार्य तौर पर Driving License की जरुरत पड़ती है तभी हम, इन वाहनो का स्वतंत्रतापूर्वक चला सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अब हम, अपने भी पाठको व युवाओं को बता दे कि, आप सभी को अपना Driving License बनवाने के लिए कुछ योग्यताओं व पात्रताओं को पूरा करना होगी जिनकी विस्तृत सूची इस प्रकार से हैं –

  1. विभिन्न प्रकार के वाहनो हेतु पात्रता / योग्यता क्या है?

यहां पर हम, आपको विभिन्न प्रकार के वाहनो हेतु Driving License बनवाने के लिए जारी पात्रता / योग्यता के बारे में, बताना चाहते है जैसे कि –

  • 50 सी.सी इंजन क्षमता व गियर वाले मोटर साइकिल का Driving License बनवाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 16 साल की होनी चाहिए और साथ ही साथ उसके अभिभावको की स्वीकृति होनी चाहिए,
  • गियर वाले मोटर साइकिल का Driving License बनवाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम अनिवार्य तौर पर 18 साल होनी ही चाहिए,
  • व्यापारिक व माल ढोने वाले भारी वाहनो का ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक कम से कम 8वीं कक्षा पास होना चाहिए और उसकी आयु 18 साल से अधिक होनी ही चाहिए।

उपरोक्त सभी पात्रताओँ / योग्यताओँ का पूरा करके हमारे सभी आवेदक, आसानी से विभिन्न प्रकार के वाहनो हेतु अपना Driving License बनवा सकते है।

  1. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को उन कुछ दस्तावेजो के बारे में, बताना चाहते है जिसकी जरुरत उन्हें अपना Driving License बनवाने के लिए अनिवार्य तौर पर पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • आयु / उम्र को प्रमाणित करने हेतु दस्तावेज
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र,
  • पैन कार्ड,
  • पास पोर्ट,
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट या फिर विघालय छोडने / बदलने का प्रमाण पत्र जिस पर आवेदक की जन्म तिथि अंकित हो।
  • स्थायी पते को प्रमाणित करने हेतु दस्तावेज
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट,
  • आधार कार्ड,
  • बिजली / पानी बिल,
  • पहचान पत्र / वोटर कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • आवेदक का स्वीकृत व प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म 1-ए व 1 होना चाहिए, व
  • 40 वर्ष से अधिक आयु के आवेदको के पास अनिवार्य तौर पर मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • तस्वीर / पास पोर्ट फोटो कितनी चाहिए¿
  • यदि आवेदक, लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे 6 पास पोर्ट फोटो की जरुरत होगी और
  • यदि आवेदक सीधे Driving License के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे 1 पासपोर्ट की जरुरत होगी।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से अपने Driving License के लिए आवेदन कर सकते है और अपना ड्राईविंग लाइसेंस बनवा सकते है।

Driving License हेतू सामान्य दिशा-निर्देश क्या है?

यहां पर हम, आपको बता दें कि, Driving License हेतु आवेदन के लिए कुछ सामान्य दिशा – निर्देशो को जारी किया गया है जिन्हें हम, आपके समक्ष प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सभी आवेदको को अपने Driving License हेतु आवेदन फॉर्म को बिलकुल सही – सही और साफ – सुथरे ढंग से भरना होगा,
  2. आवेदको को किसी भी दलाल या फिर एजेंसी से बचना होगा और यदि आवेदक दलाल या फिर एजेंसी से अपना ड्राईविंग लाइसेंस बनवाते है उसे मान्यता नहीं दी जायेगी,
  3. आवेदको को अपना Driving License बनवाने के लिए किसी भी दलाल या फिर एजेंसी को पैस नहीं देने है और यदि आवेदक देता है तो वो खुद इसके जिम्मेदार है।

उपरोक्त सभी सामान्य दिशा – निर्देशो का पालन करके हमारे सभी आवेदक, आसानी से Driving License हेतु आवेदन कर सकते है और अपना Driving License बनवा सकते है।

Driving License Apply कैसे करे? ऑनलाइन और ऑफलाइन

अब हम, अपने सभी पाठको व आवेदको को बतायेगे कि, वे कैसे DL Kaise Online Apply Kare? और साथ ही साथ उन दोनो माध्यमो व उनकी प्रक्रियाओँ के बारे में, भी बतायेगे जिनकी मदद से आप सभी अपने Driving License हेतु आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. ऑनलाइन माध्यम से DL Kaise Online Apply Kare?

  • हमारे सभी आवेदको को सबसे पहले अपने राज्य के परिवहन विभाग की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • अब आपको यहां पर Driving License – ऑनलाइन आवेदन करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बेहद सावधानी से सही – सही भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको इसे सबमिट कर देना होगा और यदि आवेदक की आयु 16 साल है तो आपके इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट – आउट निकाल लेना होगा और इस पर अभिभावको के हस्ताक्षर करवाकर अपने नजदीकी आर.टी.ओ ऑफिस में, जमा करवा देना होगा।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक आसानी से अपने Driving License हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  1. ऑफलाइन Driving License के लिए कैसे आवेदन करें¿

  • सभी आवेदको को परिवहन विभाग की आधिकारीक वेबसाइट से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी आर.टी.ओ कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है,
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट लेकर इसे सही से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को इसके साथ अटैच करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी आर.टी.ओ कार्यालय में जमा कर देना होगा और अपने टेस्ट के लिए समय व दिन तय कर लेना होगा,
  • अब आपको अपने निर्धारित दिन व समय पर अपने वाहन चालन कौशल अर्थात् Driving का टेस्ट देना होगा जिसमें यदि आप सफल रहते है तो कुछ ही दिनो के भीतर आपको आपका Driving License प्रदान कर दिया जायेगा।

उपरोक्त दोनो माध्यमो से हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से अपने Driving License के लिए आवेदन कर सकते है और अपना ड्राईविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

सारांश

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, Driving License एक सरकारी दस्तावेज है जो कि, ना केवल आपको गाड़ी चलाने की स्वीकृति प्रदान करता है बल्कि साथ ही साथ गाड़ी चलाने की आपकी योग्यता को भी प्रमाणित करता है और इसीलिए गाड़ी चलाने के लिए आपके पास ड्राईविंग लाइसेंस का होना बेहद जरुरी है जिसके ना होने पर आपको जुर्माना व सजा भी मिल सकती है।

लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हमने अपने इस लेख में, आपको विस्तार से बताया कि, Driving License क्या है और Driving License Apply कैसे करे? ताकि आप सभी अपने – अपने Driving License हेतु आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

हमें पूरी आशा है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमें, कमेंट करके बतायेगे।

Also Read:

Corona Vaccine Registration कैसे करे

WhatsApp Business Setup कैसे करे?

Fastag क्या है कैसे काम करता है? और इसे कैसे बनवायें?

Free Fire Me Free Diamond Kaise Le?

Assistant Professor कैसे बने? असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता

Leave a Comment