कोरोना वायरस को लेकर न्यू अपडेट के बारे में, बताना चाहते है जिसके तहत 18 साल से लेकर 45 साल के लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है जिसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसीलिए हम, आपको अपने आर्टिकल में, विस्तार से Corona Vaccine Registration कैसे करे 2021? अर्थात् Covid Vaccine Registration Kaise Kare – cowin.gov.in की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे आप सभी सिर्फ 1 मिनट में, अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें और कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा कर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित कर सकें।
जैसा कि, आप सभी जानते है कि, भारत सहित पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रहा है लेकिन भारत ने, अपने देशवासियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस टिकाकरण अभियान का शुभारम्भ कर दिया है ताकि भारत के सभी नागरिको का कोरोना से संरक्षण हो सकें।
इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम, इस आर्टिकल में, आपको corona vaccine ke liye online registration kaise Karen? ।। corona vaccine registration kaise kare in hindi मे, प्रदान करेंगे ताकि आप सभी समय पर अपना – अपना कोरोना वैक्सीन ले सकें खुद को व खुद को सुरक्षित करने की मदद से अपने परिवार व अन्य लोगो को कोरोना से सुरक्षित कर सकें।
Corona Vaccine Registration Kaise Kare 2021? – इन चारित्रिक बिंदुओँ पर होगी चर्चा –
- Corona Virus Kya Hai? ।। कोरोना वायरस क्या है?
- कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण हिंदी में?
- Corona Vaccine Registration Kaise Kare 2021?
Corona Virus क्या है?
Corona Vaccine Registration Kaise Kare 2021? से संबंधित अपने इस आर्टिकल की शुरुआत में हम, सबसे पहले आपको Corona Virus Kya Hai? ।। कोरोना वायरस क्या है? व इससे संबंधित अन्य मौलिक तथ्यो की जानकारी प्रदान करना चाहेंगे ताकि आप सभी ना केवल आसानी से कोरोना वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें बल्कि साथ ही साथ कोरोना वायरस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें जो कि, कुछ बिंदुओं की मदद से इस प्रकार हैं-
-
Corona Virus का इतिहास क्या है?
जहां तक प्रश्न है कोरोना वायरस के इतिहास की तो हम, आपको बता दें कि, कोरोना वायरस की शुरुआत 31 दिसम्बर, 2019 अर्थात् नववर्ष की पूर्व संघ्या पर चीन के बुहान प्रान्त के सी-फूड़ व पोल्ट्री फॉर्म से हुई और धीरे – धीरे इसका विस्तार ना केवल चीन के अन्य प्रान्तो में हुआ बल्कि साथ ही साथ चीन की सीमा को पार करते हुए पूरे विश्व में हुआ जिसका परिणाम ये हुआ है कि, आज पूरा विश्व, कोरोना वायरस की मार झेल रहा है।
-
Corona Virus से संबंधित ताजा आंकड़े क्या है?
अब हम, आपको Corona Virus के कुछ बढ़ते हुए प्रकोप को दर्शाते नवीनतम अर्थात् ताजा आंकड़ो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- 31 दिसम्बर, 2019 से लेकर आज तक Corona Virus देश के लगभग 70 देशो को अपने चपेट मे, ले चुका है,
- अभी तक कुल 2,66,207 लोगो की Corona Virus से मौत हो चुकी है,
- अभी तक कुल 20,432,898 लोग Corona Virus के संक्रमण से ठीक हुए है,
- अभी तक कुल 3,637,802 सक्रिय मामलो की पुष्टि की जा चुकी है और
- अभी तक कुल 24,372,907 कंफर्म मामलो की पुष्टि कर दी गई है आदि।
उपरोक्त सभी ताजा आंकड़ो की मदद से हमने आपको Corona Virus के बढ़ते प्रकोप को दर्शाने की कोशिश की है ताकि आप सभी Corona Virus से अपना बचाव करके खुद को व अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित कर सकें।
-
Corona Virus कैसे होता है?
अब हम, आपको उन कुछ तरीको के बारे में, विस्तार से बतायेगे जिनके द्धारा कोरोना वायरस का संक्रमण होता है जो कि, इन बिंदुओँ की मदद से इस प्रकार से हैं-
- जहां तक प्रश्न है Corona Virus कैसे होता है तो हम, आपको बता दें कि, Corona Virus एक, मामूली जुखाम से लेकर गंभीर रोगो के कारण हो सकता है।
- हम, आपको बता दे कि, Corona Virus का संक्रमण Middle East Respiratory Syndrome: MERS – CoV से भी हो सकता है।
- साथ ही साथ Severe Acute Respiratory Syndrome: SARS – CoV से भी हो सकता है आदि।
उपरोक्त सभी कारणो से Corona Virus का संक्रमण हो सकता है लेकिन यदि आप समय पर इनके लक्षणो की पहचान कर लेते है तो आप आसानी से Corona Virus के संक्रमण से खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते है।
-
Corona Virus के लक्षण क्या – क्या है? ।। कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण हिंदी में?
अब हम, आपको Corona Virus के कुछ लक्षणो के बारे में, बताना चाहते है ताकि आप Corona Virus को इसके शुरुआती स्तरो पर पहचान सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –
- तेज बुखार
- भारीपन व थकान
- सुखी खांसी
- लगातार नाक का बहना
- नाक का लम्बे समय तक बंद रहना
- गले में शिकायत
- सांस लेने में, अत्यन्त कठिनाई होना आदि।
उपरोक्त सभी Corona Virus के शुरुआती लक्षण है जिनकी मदद से आप Corona Virus को इसके शुरुआती स्तरो पर पहचान सकते है और समय पर इनका उपचार करके खुद को व अपने परिवारो को कोरोना वायरस से सुरक्षित कर सकते है।
-
Corona Virus का संक्रमण कैसे होता है?
अब हम, आपको Corona Virus का संक्रमण कैसे होता है के बारे में, कुछ बिंदुओँ की मदद से बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Corona Virus से संक्रमित मरीज / रोगी के छीकनें व खांसने से इसका संक्रमण होता है।
- Corona Virus से संक्रमित मरीज / रोगी द्धारा उपयोग किये गये वस्तुओँ के सम्पर्क में, आने से इसका संक्रमण होता है।
- Corona Virus का संक्रमण तब भी होता है जब हम, बार – बार अपने मुहं, नाक व आंखो को बार – बार छूते है क्योंकि इसकी मदद से Corona Virus का संक्रमण हमारे शरीर के भीतर तक चला जाता है।
उपरोक्त सभी तरीको से Corona Virus का संक्रमण होता है और हमें, इन्हीं तरीको से खुद को सुरक्षित करना होगा तभी हम, खुद को व अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित कर सकते है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, Corona Virus क्या है व इससे संबंधित अन्य तथ्यो की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी उपरोक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद अपना व अपने परिवार का Corona Virus से बचाव कर सकें।
Corona Vaccine Registration कैसे करें 2021?
अब हम, आपको उन कुछ विशेष तरीको के बारे में, बतायेगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपना Corona Vaccine Registration कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
-
Corona Vaccine Registration Kaise Kare 2021? – ऑनलाइन कैसे करें?
हमारे सभी पाठक व नागरिक आसानी से अपना Corona Vaccine Registration Kaise Kare 2021? – ऑनलाइन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हमारे सभी पाठको को सबसे पहले अपना Corona Vaccine Registration करने के लिए इस लिंक – https://www.cowin.gov.in/home पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कोरोना वायरस कोविन की आधिकारीक वेबसाइट का होम – पेज खुलेगा।
- यहां पर आपको दांयी तरफ से कुछ ऊपर आपको पीले रंग का एक बॉक्स मिलेगा जिसमें लिखा होगा ’’ Register / Sing in Yourself ’’ और आपको इसी पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके समने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद आपको Get OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- अब आपको सामने Corona Vaccine Registration का फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक सही – सही व सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- अन्त में, आपको टीके के समय दिखाये जाने वाले किसी पहचान पत्र दस्तावेज की जानकारी को दर्ज करना होगा इसलिए आप उसी दस्तावेज की जानकारी दर्ज करें जो आप टीका लेने के लिए साथ लेकर जायें।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी पाठक व नागरिक आसानी से Corona Vaccine Registration कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
-
Corona Vaccine Registration के बाद अपने लिए दिन व वैक्सीन सेन्टर की बुकिंग कैसे करें?
अब हम, आपको उस प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे जिसकी मदद से ना केवल आप Corona Vaccine Registration कर सकते है बल्कि साथ ही साथ अपने Corona Vaccine के लिए दिन की बुकिंग भी कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- अब जब आपने अपना Corona Vaccine Registration कर लिया है तो आपको अपने नाम के नीचे ’’ डोज – 1 ’’ लिखा आयेगा,
- इसकी ठीक नीचे आपको ’’ शड्यूल ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको ’’ शड्यूल नाऊ ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड सही से दर्ज करना होगा।
- अन्त में, आपको अलग – अलग दिन व आपके क्षेत्र में, स्थिति अलग – अलग Corona Vaccine सेन्टर्स की लिस्ट आ जायेगी जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है और अपना Corona Vaccine का टीका लगवाने के लिए दिन व सेन्टर की बुकिंग कर सकते है।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद आप सभी आसानी से Corona Vaccine के लिए अपने दिन व सेन्टर की बुकिंग कर सकते है।
-
aarogya setu app covid vaccine registration kaise kare?
अब हम, आपको बता दें कि, हमारे सभी पाठक व आम नागरिक आसानी से आरोग्य सेतु पर अपने Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रैशन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हमारे सभी पाठको व युवाओ को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में, आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प को खोलना होगा,
- आरोग्य सेतु खुलने के बाद आपको होम – पेज पर 4 अलग – अलग विकल्प मिलेगे जिसमें से आपको ’’ वैक्सीनेशन व कोविन ’’ का विकल्प मिलेगा,
- आपको यहां पर ’’ कोविन ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- अब जब आप कोविन के विकल्प पर क्लिक कर देंगे तो आपको ’’ वैक्सीनेशन लॉगिन / रजिस्ट्रैशन ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको ’’ मोबाइल नंबर दर्ज ’’ करने के लिए कहा जायेगा जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी भेजा जायेगा जिसे दर्ज करने के बाद आप आसानी से Corona Vaccine के लिए aarogya setu app covid vaccine registration कर सकते है आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी पाठक आसानी से aarogya setu app covid vaccine registration कर सकते है और कोरोना वैक्सीन के लिए अपने दिन व कोरोना सेन्टर की बुकिंग कर सकते है।
अन्त, हमने आपको इन कुछ तरीको के बारे मे, बताया जिनकी मदद से आप सभी बिना परेशान या फिर इधऱ – उधर दौड़ – भाग किये Corona Vaccine Registration करवा सकते है और अपनी सुविधानुसार Corona Vaccine के लिए दिन व वैक्सीन सेन्टर का चयन कर सकते है और आसानी से Corona Vaccine का टीका प्राप्त करके खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के साथ ही साथ अपने परिवार व अन्य लोगो को भी कोरोना से सुरक्षित कर सकते है।
निष्कर्ष
कोरोना वायरस की दुसरी लहर तेजी से अपना प्रकोप दिखा रही है लेकिन इसका डट कर मुकाबला करने के लिए भारत सरकार ने, भी अपनी कमर कसते हुए Corona Vaccine Registration की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन, इन्टरनेट या फिर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प से कर सकते है और साथ ही साथ Corona Vaccine के लिए अपनी सुविधानुसार समय, दिन वैक्सीन सेन्टर का चयन करके बिना परेशान या फिर भाग – दौड़ किये कोरोना वायरस का टिका अर्थात् वैक्सीन प्राप्त कर सकते है।
इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Corona Vaccine Registration कैसे करे 2021? अर्थात् Corona Vaccine Registration Kaise Kare – cowin.gov.in की व corona vaccine ke liye online registration kaise Karen? ।। corona vaccine registration kaise kare in hindi में, प्रदान की।
अन्त, हम, उम्मीद करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमें, बतायेगे।
Also Read:
WhatsApp Business Setup कैसे करे?
Fastag क्या है कैसे काम करता है? और इसे कैसे बनवायें?
Free Fire Me Free Diamond Kaise Le? ( Latest Trick )
Assistant Professor कैसे बने? असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता
Jio Phone से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके