2009 में Mark Zuckerberg द्वारा निर्मित किया गया App Facebook आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले app में से एक है। दुनियाभर के करोड़ों लोग आज Facebook का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में Facebook के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। Facebook के ऊपर अपने users का डाटा बेचने तथा अपने users का डाटा लीक करने के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों को लेकर ही मार्क ज़ुकेरबर्ग कानूनी कार्यवाही में फस गए थे। अपना डाटा सुरक्षित ना होने के कारण कई लोग Facebook छोड़ना चाहते हैं और इसमें से अपना account delete करना चाहते हैं।
ऐसे में हर किसी के मन के अंदर यह सवाल उठता है, कि अपना Facebook account delete कैसे करें तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे How to delete facebook account in hindi वैसे तो Facebook account delete करने के और भी कई कारण हो सकते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई Facebook की गतिविधियों के कारण आम जनता पर इसका काफी नेगेटिव इंपैक्ट पड़ा है और इसी कारण से कई लोग Facebook से विदा लेना चाहते हैं।
Facebook account delete कैसे करें
Facebook account delete करने के बहुत से तरीके होते हैं आज हम उन्हीं में से कोई दो तरीकों के बारे में आपको बताने वाले हैंइन तरीकों का इस्तेमाल करके आप यह जान सकते हैं कि अपना Facebook account कैसे delete करें
Facebook Deactivate करना
Facebook account delete करने का पहला तरीका होता है account Deactivate करना। Facebook account deactivate करके आप अपने account को दोबारा से Active कर सकते हैं। इस प्रोसेस में आपका account permanently delete नहीं होता। आप जब चाहे Facebook में वापसी कर सकते हैं।
Facebook account deactivate करना उन लोगों के लिए काफी मददगार होता है, जिन्हें कुछ वक्त के लिए Facebook से ब्रेक चाहिए या जो केवल कुछ समय के लिए ही Facebook छोड़ना चाहते हैं। जो लोग अपना Facebook account permanently delete नहीं करना चाहते उन्हें अपना account Deactivate कर देना ज़्यादा अच्छा विकल्प है।
Facebook account permanently delete करना
Facebook account delete करने का दूसरा तरीका है, Facebook account permanently delete। Facebook account permanently delete करने से आपका account हमेशा के लिए delete हो जाएगा। आप अपने account से संबंधित कोई भी फोटो, वीडियो, या जानकारी दोबारा हासिल नहीं कर सकते। Facebook account permanently delete करना उन लोगों के लिए सही है, जो हमेशा के लिए Facebook से छुट्टी चाहते हैं।
इस आर्टिकल में आप Facebook account delete करने के दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे और यह जानेंगे की Facebook account delete कैसे करेंगे। नीचे दिए गए steps को follow करके आप आसानी से अपने मोबाइल से ही अपना Facebook account delete कर सकते हैं।
Facebook account deactivate कैसे करें
तो यह जानते हैं कि Facebook account deactivate कैसे करें कि मदद से आप कुछ दिनों के लिए फेसबुक से छुट्टी ले सकते हैं।
Step 1 –
अपने Facebook account को deactivate करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook app खोलना होगा और उसके बाद उपर तीन लाइन पर क्लिक करें । अगर आपके पास Facebook app नहीं है, तो आप chrome या किसी दूसरे browser की सहायता से भी इस app में login कर सकते हैं।
Step 2 –
अपने Facebook account में login हो जाने के बाद आप ” settings & privacy ” पर जाकर क्लिक करें।
Step 3 –
“Settings & Privacy” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। नया पेज ओपन हो जाने के बाद आपको इसमें ” Personal information ” बटन पर क्लिक करना है।
Step 4 –
“Personal information” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा। जिससे कि आपको manage account option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है ।
Step 5 –
इन सब के बाद आपको “deactivate” का option दिखेगा। आपको इस option पर क्लिक करना है।
Step 6 –
Deactivate करने का option चुनते ही Facebook आपसे पूछता है , “are you sure you want to deactivate your account” इसमें Facebook आपसे यह कन्फर्मेशन मांगता है, कि क्या आप वाकई में अपना account Deactivate करना चाहते हैं। आपको इसके नीचे कई सारे रीजन भी देखने को मेलेंगे। जिस भी कारण से आप अपना Facebook account Deactivate करना चाहते हैं, उस कारण को चुनिए और Deactivate बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
इन सभी steps को follow करने के बाद आप अपना Facebook account Deactivate कर सकते हैं। लेकिन याद रहे, कि यह करने से आपका Facebook account permanently delete नहीं होगा। आप जब चाहें इस पर दोबारा login कर सकते हैं और अपना account दोबारा से use कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका Facebook account तब तक ही delete रहता है, जब तक कि आप उसमें दोबारा login नहीं करते। आपके दोबारा login करने के बाद आपका Facebook account दोबारा से Facebook पर शो होने लगेगा।
Facebook account permanently delete कैसे करें
Facebook account हमेशा के लिए delete करने के लिए हमको दूसरा तरीका अपनाने की जरूरत है। लेकिन याद रहे, कि अपना Facebook account permanently delete करने के बाद आप इसे दोबारा से recover नहीं कर सकते। यह हमेशा के लिए Facebook से delete हो जाता है, तो आइए जानते है, की Facebook account permanently delete कैसे करें हिंदी में।
नीचे दिए गए steps को follow करके आप जानेंगे कि आप अपना Facebook account permanently delete कैसे करे।
Step 1 –
सबसे पहले आपको अपने Facebook app में अपना account लॉगइन करना है। अगर आपके पास Facebook app नहीं है, तो आप chrome या किसी दूसरे browser की सहायता से भी Facebook app में login कर सकते हैं।
Step 2 –
अपने Facebook account में login हो जाने के बाद आप “facebook setting button” पर जाए और उस पर क्लिक करें।
Step 3 –
Facebook setting बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज में आपको “delete your account and information” option नजर आएगा। आपको इस option पर क्लिक करना है।
Step 4 –
“Delete your account and information” पर क्लिक करने के बाद Facebook आपसे password मांगता है। Facebook ऐसा करने के लिए password इसलिए मांगता है, ताकि यह पता चल सके कि account का असली मालिक ही account को delete करना चाहता है। आपको इसमें आपको अपना password Enter करना है । अपना password Enter करने के बाद आप “submit” बटन पर क्लिक कर दें।
Step 5 –
यह सभी steps follow करने के बाद आपका Facebook account permanently delete हो जाएगा। आप अपने account को दोबारा चालू नहीं कर सकते या account में पाई जाने वाली कोई भी फोटो या वीडियो को recover नहीं कर सकते।
Facebook account delete कैसे करें without password
दोस्तों कई बार ऐसा होता है, कि हम अपना Facebook account का password भूल जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास अपने Facebook का password नहीं हैं तो बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बिना password के भी Facebook account को delete कर सकते हैं ।
Step 1 –
सबसे पहले आपको अपने Facebook app में अपना account login करना है। अगर आपके पास Facebook app नहीं है तो आप chrome या किसी दूसरे browser की सहायता से भी Facebook app में लॉग इन कर सकते हैं ।
Step 2 –
अपने Facebook account में loginहो जाने के बाद आप “facebook setting button” पर जाए और उस पर क्लिक करें ।
Step 3 –
‘Facebook setting’ बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज में आपको “delete your account and information” option नजर आएगा। आपको इस option पर क्लिक करना है।
Step 4 –
“Delete your account and information” पर क्लिक करने के बाद Facebook आपसे password मांगता है। लेकिन आपके पास password नहीं है। तो आपको forget password पर क्लिक करना है ।
Step 5 –
Forget password पर क्लिक करने के बाद जिस भी e-mail ID या फोन नंबर के माध्यम से आपने अपना Facebook account बनाया होगा उस ही e-mail ID या फोन नंबर पर आपका PIN आएगा ।
Step 6 –
आपको इस पिन को दर्ज करना है और “delete my account” पर क्लिक करना है ।
Step 7 –
ऊपर की दी गई सभी steps को follow करने के बाद आपका Facebook account permanently delete हो जाएगा। तो इस तरीके से आप बिना password होते हुए भी अपने Facebook account को delete कर सकते हैं।
Conclusion –
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि हम अपना Facebook account delete कैसे कर सकते हैं। दोस्तों Facebook app को आज दुनिया के करोड़ों लोग use करते हैं। यह app दुनिया में कोने-कोने में बसे लोगों को जोड़ने में सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। लेकिन पिछले दिनों हुई घटनाओं ने इसकी image को काफी नुकसान पहुंचाया है।
हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि जिस भी app का हम इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें हमारी जानकारी सुरक्षित रहे। हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी app में हम अपनी जानकारी साझा कर रहे हैं, वह कहीं दूसरी जगह पर leak ना हो और अगर दोस्तों आपको लगता है, कि आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है। जो कि आप के data को leak करने से संबंधित है, तो आपको तुरंत ही अपना account delete करना चाहिए।
इसलिए हमें यह जानना बहुत जरूरी है, कि हमें अपना Facebook account delete करना है।
इस आर्टिकल में हमने facebook account delete करने के 2 तरीके सीखे वह भी हिंदी में। तो अगर आप भी अपना Facebook account delete करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए किसी दो तरीकों में से एक तरीके को चुने। अगर आप केवल कुछ समय के लिए अपना Facebook account delete करना चाहते हैं या फेसबुक से कुछ वक्त के लिए दूरी बनाना चाहते हैं तो आप अपना Facebook account deactivate करें। तो यदि आपको आज का यह आर्टिकल Facebook account delete कैसे करें पसंद आया है तो इससे आपने दोस्तो के साथ ज़रुर शेयर करे।
ये भी पढ़ें:
Deleted Photos Recover कैसे करें
2021 में YouTube Channel बनाने का Best तरीका
विडियो वायरल करने के 10 Best तरीके
हर YOUTUBER के काम आयेंगे ये 5 BEST APPS