Blockchain Technology क्या है और ये कैसे काम करती है?

यदि आप इन्टरनेट का प्रयोग करते है तो क्या आपको Blockchain Technology क्या है? के बारे में जानकारी है यदि नहीं है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हमारा ये आर्टिकल पूरी तरह से Blockchain Technology Kya Hai? पर ही आधारित है जिसमें हम अपने सभी पाठको व युवाओ को विस्तार से बतायेगे कि, Blockchain Technology Kya Hai? अर्थात् ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?

साथ ही साथ हम आपको अपने Blockchain Technology Kya Hai? पर आधारित इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Bitcoin क्या है? के बारे में भी बतायेगे क्योंकि Blockchain Technology और Bitcoin को आपस में जोड़कर देखा जाता है जो कि बिलकुल गलत है क्योंकि ये दोनो ही एक दूसरे से बिलकुल विपरित है अर्थात् सरल भाषा में इनमें उतना ही अन्तर है जितना की जमीन व आसमान में।

Blockchain technology kya hai

अन्त हमारा ये आर्टिकल काफी रोचक व ज्ञानवर्धक होगो जिसमें ना केवल हम आपको Blockchain Technology Kya Hai? ।। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? (blockchain technology in hindi ) के बारे में, बतायेगे बल्कि साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से Blockchain Technology और Bitcoin के बारे में भी बतायेगे ताकि आप सभी इन्टरनेट की इन तकनीको का सफलतापूर्वक प्रयोग कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

आर्टिकल के मौलिक बिंदु क्या है जिन पर चर्चा होगी?

  1. Bitcoin क्या है?
  2. Blockchain Technology क्या है?
  3. Blockchain Technology का इतिहास क्या है?
  4. Blockchain Technology के बारे में, जानना क्यूं जरुरी है? – 3 कारण
  5. Blockchain Technology कितना सुरक्षित है?
  6. Blockchain Technology में कैसा होगा आपका करियर?
  7. Public and Private Blockchain में क्या अन्तर है?
  8. Blockchain Technology के क्या लाभ है?
  9. Blockchain Technology की हनियां क्या हैं?
  10. निष्कर्ष

Bitcoin क्या है?

हम आप और सभी लोग आमतौर पर खरीददारी करने के लिए रुपयो, डॉलर्स, यूरोज व पॉन्डस का प्रयोग करते है लेकिन आज के इस इन्टरनेट के समय में, लगातार जिस प्रकार से हमारी मार्केट डिजिटल हो रही है ठीक उसी प्रकार से हमारा रुपया अर्थात् कंरसी भी डिजिटल हो रहा है और इस प्रकार से हम, कहना चाहते है कि, Bitcoin एक Digital Currency है जिसे हम केवल ऑनलाइन ही प्रयोग कर सकते है।

हम आपको बता दें कि Bitcoin चूंकि एक Digital Currency है जिसे ना तो हम, देख सकते है और ना छू सकते है और इसे हम आम रुपयो की तरह अपने पर्स या फिर बैंक में, सुरक्षित करके नहीं रख सकते बल्कि हमें इसे Online Wallet में ही सुरक्षित रखना होता है क्योंकि हम, इसका प्रयोग केवल ऑनलाइन ही कर सकते है

अन्त बिटकॉइन क्या है? के जबाव में हम बस इतना ही कह सकते है कि, Bitcoin एक Digital Currency है जिसका प्रयोग हम ऑनलाइन / इन्टरनेट खरीददारी के लिए करते है और आजकल इसे काफी पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके उज्जवल भविष्य की भविष्यवाणी भी की जा रही है।

Blockchain Technology

अब हम आपको अपने आर्टिकल के मुख्य अर्थात् मौलिक बिंदु अर्थात् Blockchain Technology क्या है? की जानकारी कुछ बिंदुओं की मदद से प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Blockchain Technology क्या है?

सबसे पहले हम, आपको बता दें कि, Blockchain Technology कुछ और नहीं बल्कि Online Platform हैं जहां पर ना केवल Bitcoin जैसी Digital Currency को बल्कि साथ ही साथ अपनी हर प्रकार की दस्तावेज या फिर फाइल को Digital बनाकर सुरक्षित रख सकते है और लम्बे समय तक इसका प्रयोग बिना किसी परेशानी के करके लाभ प्राप्त कर सकते है।

दूसरे शब्दो में, कहें तो Blockchain Technology आपका एक Digital Ledger है जहां पर आपके सभी लेन – देन अर्थात् Transactions का एक Perfect Digital Record रखा जाता है ताकि आप भविष्य में, इनका प्रयोग कर सकें और अपने ऑनलाइन कार्यो को सुगमतापूर्वक कर सकें।

  1. Blockchain Technology का इतिहास क्या है?

क्या आप भी Blockchain Technology का इतिहास क्या है? अर्थात् Blockchain Technology का निर्माण किसने किया, कब किया और क्यूं किया आदि के बारे में, जानना चाहते है तो हम, आपकी इस चाहत को सम्मानपूर्वक पूरा करेंगे।

हम अपने सभी पाठको व युवाओं को बता दें कि, Blockchain Technology का निर्माण Satoshi Nakamoto द्धारा साल 2008 में, किया गया था ताकि वे इसकी मदद से Crypto Currency Like Bitcoin के सभी डिजिटल लेन – देन अर्थात् Transactions को Digital Ledger के रुप में, सुरक्षित रख सकें।

  1. Blockchain Technology के क्या लाभ है?

हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को Blockchain Technology के मौलिक लाभो के बारे में, कुछ बिंदुओँ की मदद से बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Blockchain Technology में हम अपने सभी डिजिटल लेन – देन अर्थात् Transactions को Digital Ledger के रुप में सुरक्षित करक रख सकते है।
  • Blockchain Technology ना केवल हमें Digital Ledger की सुविधा प्रदान करता है बल्कि साथ ही साथ Blockchain Technology की मदद से हमारे सभी Smart Devices को आपस में जोड़कर उनके बीच संवाद अर्थात् Communicate की सुविधा को उपलब्ध कर सकते है।
  • सभी चीजों को Highest Degree of Accountability के तौर पर स्थिरता प्रदान करने के लिए हम, Blockchain Manipulation की समस्या का समाधान कर सकते है।
  • Blockchain Technology की मदद से हम अपने सभी ऑनलाइन डाटा के मालिक बन पाते है अर्थात् Blockchain Technology हमें ऑनलाइन पहचान प्रदान करता है जिससे हम अपने डाटा के मालिक बन पाते है।
  • जैसा कि आप सभी जानते है कि रुपयो के लेन–देन व अन्य प्रक्रियाओँ से संबंधित नियम व कानून बनाने का अधिकार केवल सरकार के हाथ में ही होता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ Blockchain Technology हमें, Crypto Currency Like Bitcoin जैसे मुद्राओं के लिए सरकारी संस्था के एकाधिकार को समाप्त करता है।
  • Blockchain Technology में हम बिटकॉइन के साथ–साथ अन्य तमाम प्रकार की अपनी फाइलो को डिजिटल रुप में बदलकर उसे सदा के लिए सुरक्षित कर सकते है।
  • Blockchain Technology की वजह से हम बिना किसी तीसरी पार्टी के अपने सभी ऑनलाइन व डिजिटल लेन – देन को सुरक्षित तौर पर सम्पन्न कर पाते है।

उपरोक्त सभी Blockchain Technology के लाभ है जिन्हें हमने आपके सामने कुछ बिंदुओं के रुप में, प्रस्तुत किया है ताकि आप सभी ना केवल इनकी जानकारी प्राप्त कर सकें बल्कि इसका लाभ भी प्राप्त कर सकें।

  1. Blockchain Technology के बारे में, जानना क्यूं जरुरी है? – 3 कारण

हमारे सभी पाठक व युवा Blockchain Technology के बारे में, जानना क्यूं जरुरी है? के बारे में सोच रहे होंगे तो हम, आपको उन 3 कारणो के बारे में, बतायेगे जिनकी मदद से आप सभी आसानी से Blockchain Technology के बारे में, जानना क्यूं जरुरी है? के बारे में, जान पायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Blockchain Technology आपको Publicly Exist के साथ ही साथ Private Exist की सुविधा भी प्रदान करता है क्योंकि आमतौर पर हम, अपनी निजी गतिविधियो को सार्वजनिक नहीं करना चाहते है और इसीलिए आप सभी अपनी सभी निजी गतिविधियो को निजी ही रख सकें इसके लिए ही Blockchain Technology हमें, Private Exist की सुविधा प्रदान करता है।
  • दूसरे कारण के तौर पर हम, आपको बता दें कि, Blockchain Technology की पहुंच अर्थात् उपल्बधता किसी भी प्रकार के Finance से कई गुणा अधिक है और इसी वजह से हम, Blockchain Technology का प्रयोग अपनी सुविधानुसार Multi Step Transaction, Tractability व visibility के लिए प्रयोग कर सकते है।
  • आप सभी Blockchain Technology का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए Blockchain Technology आपको Public and Private Blockchain Coverage की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद हम आसानी से व बेहतर तरीके से Blockchain Technology का लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त सभी 3 कारणो की मदद से हमने आपको बताया कि, Blockchain Technology के बारे में जानना हमारे लिए क्यूं जरुरी है।

  1. Blockchain Technology कितना सुरक्षित है?

जब हम अपनी बैकिंग गतिविधियों के प्रति इतने सचेत और सतर्क रहते है तो फिर Blockchain Technology की सुरक्षा के प्रति आपका सतर्क होना स्वाभाविक व लाजमी है और इसीलिए हम, आपको बता दें कि, इन्टरनेट पर कुछ भी सुरक्षित नहीं रहता है लेकिन Blockchain Technology एक ऐसी तकनीक है जो कि, इन्टरनेट की अन्य असुरक्षित सुविधाओँ की तुलना में, काफी हद से सुरक्षित है अर्थात् आमतौर पर BlockChain Technology को Unhackable माना जाता है।

BlockChain Technology को Unhackable इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें आपको अपने किसी भी लेन-देन अर्थात् Transactions के लिए सभी नोड्स को सहमत करना पड़ता है और यही इसका सुरक्षा को तय और पुख्ता करता है जिससे आप बेहद सुरक्षित ढंग से BlockChain Technology का प्रयोग कर सकते है और यही इसका विश्वसनीयता को प्रमाण है।

  1. Blockchain Technology में, कैसा होगा आपका करियर?

Blockchain Technology की लगातार अर्थात् दिन ब दिन बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हमारे अनेको युवा Blockchain Technology को अपने करियर के तौर पर देखने लगे है और इसीलिए यदि आप भी Blockchain Technology में अपना करियर बनाना चाहते है कि आपके लिए ये एक सुनहरा व तरक्की से परिपूर्ण तकनीक है जिसमें आप अपना करियर बना सकते है और अपने उजज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

  1. Public and Private Blockchain में, क्या अन्तर है?

हम आपको बता दें कि वैसे तो Blockchain Technology के कई अलग–अलग प्रकार है लेकिन यदि हम इसके दो मुख्य प्रकारो की बात करें तो हम पाते है कि Blockchain Technology मुख्यत दो भागो अर्थात् Public and Private Blockchain के रुप में नजर आता है जिनके बीच का अन्तर कुछ इस प्रकार से है कि,

Public Blockchain आपको सभी नोड्स की सहमति प्रक्रिया को पूरा करते हुए सार्वजनिक तौर पर लेन–देन अर्थात् Transactions करने की सुविधा प्रदान करता है Distributed Ledger में लिखने की सुविधा प्रदान करता है वहीं दूसरी तरफ जब हम Private Blockchain की बात करते है तो ये हमें, Distributed Ledger में लिखने पर संस्था संबंधी सीमायें लगाता है।

इस प्रकार हमने आपको Public and Private Blockchain में, अन्तर बताया।

  1. Blockchain Technology की हनियां क्या हैं?

अब हम, जिम्मेदारीपूर्वक अपने सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से Blockchain Technology की हनियां क्या हैं? के बारे में, बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • भारी मात्रा मे बिजली की जरुरत पडती है क्योंकि Blockchain Technology को अपने कम्प्यूटर में, चलाने के लिए हमें भारी मात्रा में, बिजली की जरुरत पड़ती है जिससे हमारे ऊपर बिजली के भारी – भरकर बोझ पड़ सकता है।
  • Private Key को हमेशा सुरक्षित और गोपनीय रखना पड़ता है अर्थात् यदि हम Blockchain Technology में, अपनी Private Key को सार्वजनिक कर देते है तो हमें, भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
  • साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, Blockchain Technology में, हमें अपने सभी लेन – देन अर्थात् Transactions करने के लिए काफी इन्तजार करना पड़ता है अर्थात् Blockchain Technology में, लेन – देन अर्थात् Transactions करने की प्रक्रिया व स्पीड बेहद धीमी और कम होती है।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने ना केवल आपको ब्लॉकचेन तकनीक क्या है? के बारे में, पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप इस तकनीक का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार कर सकें।

ये भी पढ़ें:

मोबाइल पर Free में IPL 2021 कैसे देखे

घर बैठे ऑनलाइन कमाई कैसे करे?

Facebook पर IPL 2021 लाइव कैसे देखे?

निष्कर्ष

अन्त हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से कम्प्यूटर व इन्टरनेट की नई व लाभकारी तकनीक अर्थात् ब्लॉकचेन तकनीक क्या है? के बारे में बताया औऱ साथ ही साथ हमने आपको अपने इस आर्टिकल में, blockchain technology in hindi ) के बारे में, बताया बल्कि साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से Blockchain Technology और Bitcoin के बारे में, भी बताया ताकि आप इन सभी डिजिटल तकनीको की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें और इसका सफलतापूर्वक लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे बल्कि साथ ही साथ शेयर करते हुए अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमें बतायेगे ताकि हम इसी तरह के अन्य टेक्नोलॉजी पर आधारित आर्टिकल्स को आपकी सेवा में प्रस्तुत कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य भी है।

Leave a Comment