Signal App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? ( पूरी जानकारी हिंदी में )

Signal App क्या है: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बात की जाए, तो आज के समय सिगनल ऐप का नाम काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। सिग्नल ऐप जो कि वर्तमान समय में काफी चर्चित एप्लीकेशन बन गया है। सिग्नल एप्लीकेशन जो कि व्हाट्सएप के समान ही एक मैसेंजर एप्लीकेशन है। व्हाट्सएप के द्वारा हाल ही में एक प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कुछ बदलाव किया गया था। उसके पश्चात सिग्नल एप्लीकेशन की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ गई है। व्हाट्सएप के द्वारा अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में पिछले कई दिनों से थोड़ा बदलाव किया गया है।

जिसके पश्चात व्हाट्सएप को लेकर काफी भूचाल मचा हुआ है और लोगों का मानना है, कि यदि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को व्यक्ति परमिशन देता है। तो ऐसे में व्यक्ति का सारा डाटा व्हाट्सएप के पास पहुंच जाएगा। हालांकि कई लोगों ने व्हाट्सएप कि नई Privacy पॉलिसी के पश्चात व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर दिया और दूसरी तरफ New मैसेंजर एप्लीकेशन सिग्नल को इंस्टॉल करने के बारे में लोगों ने ज्यादा रुचि दिखाई है। दावा किया जा रहा है, कि सिग्नल एप्लीकेशन में आपका डाटा पूरी तरह से Safe रहेगा। आज हमने इस आर्टिकल में Signal App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं।

Signal App क्या है ?

Signal App क्या है

सिग्नल एप्लीकेशन एक प्रकार का मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को व्हाट्सएप के समान बनाया गया है। सिग्नल एप्लीकेशन को व्हाट्सएप के टक्कर में ही लांच किया गया है। सिग्नल एप्लीकेशन द्वारा दावा किया जा रहा है,कि सिग्नल एप्लीकेशन आपका कोई भी डाटा सेव नहीं करेगा। सिग्नल एप्लीकेशन जो एक प्रकार का मैसेंजर एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम के समान Massanger application है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति वीडियो कॉलिंग वॉइस कॉलिंग और मैसेज चैटिंग कर सकता है।

सिग्नल एप्लीकेशन एक प्रकार का non-profit कंपनी के द्वारा बनाया गया है। मतलब यह है, कि इस एप्लिकेशन का उपयोग करने पर कंपनी को कोई भी प्रॉफिट नहीं होने वाला है। यह एप्लीकेशन विकिपीडिया की तरह ही non-profit कंपनी द्वारा बनाया गया है।

Signal App कब Launch हुआ

सिग्नल एप्लीकेशन को 29 जुलाई 2014 को लांच किया गया। लेकिन इतने सालों में सिग्नल एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे। लेकिन जब से व्हाट्सएप ने अपने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। तब से सिग्नल एप्लीकेशन की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है। सिग्नल एप्लीकेशन को सिग्नल फाउंडेशन और सिग्नल मैसेंजर द्वारा लांच किया गया था। यह मैसेंजर एप्लीकेशन लोगों को मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

Signal App किसने बनाया

सिग्नल एप्लीकेशन को non-profit कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया। सिग्नल एप्लीकेशन को सिग्नल फाउंडेशन द्वारा बनाया गया है। सिग्नल एप्लीकेशन का निर्माण अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर Moxie Marlinspike द्वारा किया गया है। यह व्यक्ति वर्तमान समय में सिग्नल मैसेंजर एप्लीकेशन का CEO है।

Signal App के Features

सिगनल ऐप हाल ही में पूरे विश्व भर में लोकप्रिय हुआ है। इस एप्लीकेशन के कई महत्वपूर्ण फीचर्स है। जिसके माध्यम से इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता में और अधिक बढ़ोतरी हुई है और भविष्य में भी इन Features के माध्यम से इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मैसेज चैटिंग कर सकता है। वीडियो कॉलिंग कर सकता है और फोटो वह वीडियो एक दूसरे के साथ शेयर कर सकता है। इसके अलावा डॉक्यूमेंट फाइलें भी आसानी से इस एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर की जा सकती है। सिग्नल अपना फोटो शेयर करता है। तो ऐसे में फोटो की क्वालिटी में कोई भी बदलाव नहीं होगा 

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन पर व्यक्ति अपना ग्रुप बना सकता है। व्यक्ति अपने ग्रुप में अधिकतम 150 मेंबर को एक साथ जोड़ सकता है।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन में यदि कोई व्यक्ति लिंक के माध्यम से ग्रुप में ज्वाइन होना चाहता है। तो उसके पश्चात में जो व्यक्ति लिंक के थ्रू ग्रुप में जॉइन होगा। तो एडमिन के पास एक अप्रूवल का मैसेज आता है। एडमिन के द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद ही व्यक्ति ग्रुप में ज्वाइन हो पाएगा।

 

  1. व्हाट्सएप की तरह मैसेज को सेंड करने के बाद Delete For Everyone का ऑप्शन सिग्नल एप्लीकेशन में भी उपलब्ध करवाया गया है। ताकि व्यक्ति यदि कोई गलत मैसेज भेज देता है। तो उन्हें समय रहते उसे डिलीट कर सकता है।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन में व्यक्ति अपनी ईमेल आईडी लगाकर अपने मैसेज फोटो वीडियो और सिग्नल एप्लीकेशन की संपूर्ण चैटिंग का बैकअप ले सकता है। यदि व्यक्ति का फोन खराब हो जाता है। तो ऐसे में व्यक्ति अपने गूगल के माध्यम से सिग्नल एप्लीकेशन के बैकअप को पुनः रिस्टोर कर सकता है।

Signal App की Privacy Policy क्या है

1.सिग्नल एप्लीकेशन की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार पता चलता है, कि सिग्नल एप्लीकेशन उपयोगकर्ता के डाटा को किसी के साथ Share नहीं करता है। इसके अलावा सिग्नल एप्लीकेशन में व्यक्ति जब अपना अकाउंट बनाता है। तो व्यक्ति को मोबाइल नंबर के अलावा कोई भी जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है।

 

  1. जो व्यक्ति सिग्नल अपने किशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता है। तो व्यक्ति से कांटेक्ट लिस्ट की परमिशन मांगी जाती है। ताकि उस व्यक्ति को बता सके, कि आपके कांटेक्ट में से कौन-कौन व्यक्ति सिग्नल एप्लीकेशन के उपयोगकर्ता है।

 

  1. यदि कोई व्यक्ति सिग्नल एप्लिकेशन का उपयोग नहीं करता है और अन्य वेब साइट की सहायता से इस एप्लिकेशन का उपयोग करता है। तो ऐसे में सिग्नल एप्लीकेशन की कोई भी शर्त लागू नहीं होगी।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए न्यूनतम व्यक्ति की उम्र 13 वर्ष होना जरूरी है।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन कंपनी द्वारा उपयोगकर्ता के डाटा को सेव नहीं किया जाता है। उपयोगकर्ता का डाटा उसके मोबाइल में ही रहता है।

 

सिगनल ऐप को डाउनलोड कैसे करें

सिगनल एप को डाउनलोड करने के लिए भी एक प्रक्रिया है, जिस प्रक्रिया के माध्यम से आप सिग्नल एप्लीकेशन को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सिग्नल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रुप से दि गई है। 

 

  1. अपने मोबाइल फोन में सिग्नल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। 

 

2.जब आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर देते हैं, और उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बाद में Signal App सर्च करना होगा। 

 

3.जैसे ही आप सिगनल ऐप को सर्च करते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर में सबसे टॉप में आपको यह एप्लीकेशन देखने को मिल जाता है। 

 

4.तो आपको वहां पर एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा। आप जैसे ही उस इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते हैं, तो यह सिगनल ऐप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाता है। 

 

सिगनल ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

जब सिग्नल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं, तो उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना भी जानना चाहिए। सिग्नल एप्लीकेशन को इस्तेमाल कैसे किया जाता है, उसके बारे में कुछ जानकारी ले लेते हैं। 

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम आपको सिग्नल एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होगा। 

 

2.जब आप सिग्नल एप्लीकेशन को ओपन करोगें,तो आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। तो आप अपने एक्टिव मोबाइल नंबर को वहां पर डाल दें। 

 

  1. उस साथ आपके उस मोबाइल नंबर पर एक सत्यापन कोड आएगा, और वहां पर आपको सिग्नल अपनी प्रोफाइल बनाने को कहा जाएगा। तो आप वहां पर अपनी प्रोफाइल में अपना फोटो और अपना नाम डाल दे। 

 

  1. इतना करने के बाद सिग्नल एप्लीकेशन में आपका अकाउंट बन जाता है, और आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन में आप व्हाट्सएप की तरह ही अपने कांटेक्ट के साथ चैट कर सकते हैं। जब भी आप किसी कांटेक्ट के साथ चैट शुरू करते हैं। तो सर्वप्रथम आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट में जाकर उस कांटेक्ट को ओपन करना होगा। जैसे ही आप उस कांटेक्ट को ओपन करते हैं।  तो आपकी और आपके उस कांटेक्ट के बीच चैट शुरू हो जाती है। 

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन में फोटो, म्यूजिक और फाइल भेजने के लिए आपको टाइप बार के पास में ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप उस में ऑप्शन के जरिए बहुत आसानी से अपने मित्रों के साथ इमेज वीडियो ऑडियो डॉक्यूमेंट फाइल शेयर कर सकते हैं। 

 

सिग्नल एप्लीकेशन के फायदे

सिग्नल एप्लीकेशन एक नया ऑनलाइन मैसेंजर एप्लीकेशन लॉन्च हुआ है। तो इस एप्लीकेशन के फायदे के बारे में अवश्य जानना चाहिए। 

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि सिग्नल एप्लीकेशन से आपका डाटा कहीं पर लीक नहीं होगा। और ना ही सिग्नल एप्लीकेशन आपके डाटा को शेयर करेगा। 

 

  1. व्हाट्सएप ने अपनी नई पॉलिसी के तहत अपने सभी यूजर के डाटा को सेव करने की जानकारी दी है। इसीलिए सिग्नल एप्लीकेशन को लोग अब ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं। क्योंकि सिगनल एप का यही मुख्य फायदा है। कि यह एप्लीकेशन आपके लिए पूरी तरह से सिक्योर है। 

 

3.इन सभी के अलावा सिग्नल एप्लीकेशन अभी इंटरनेट पर नया लांच हुआ है। इसलिए इस एप्लीकेशन की सर्विस भी बहुत अच्छी है।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति अपने मैसेज और चैटिंग का बैकअप ले सकता है।

 

  1. सिग्नल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए व्यक्ति चैटिंग का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। 

Conclusion

सिग्नल एप्लीकेशन जो कि एक मैसेंजर एप्लीकेशन है। इस मैसेंजर एप्लीकेशन के माध्यम से व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मैसेज चैटिंग कर सकता है,फोटो शेयर कर सकता है। और वीडियो एवं दस्तावेज भी साझा कर सकता है। इस मैसेंजर एप्लीकेशन का उपयोग करने पर व्यक्ति का प्राइवेट डाटा एप्लीकेशन कंपनी द्वारा किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा जो व्यक्ति इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करता है।  तो व्यक्ति से कांटेक्ट नंबर के अलावा और कोई भी जानकारी नहीं पूछी जाती है। आज हमने इस आर्टिकल में Signal App क्या है और इसे कैसे use करना है के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। उम्मीद करता हूं, कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

अगर आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं

ये भी पढ़ें:

YouTube Subscribers Kaise Badhaye ( 100% Guaranteed Increase )

Instagram क्या है? और Instagram Account कैसे बनायें

Backlinks क्या है Backlinks कैसे बनायें (100% Working Trick)

YouTube Se Movie Download Kaise Kare (100% Working Trick)

Blog Par Traffic Kaise Badhaye (100% Working Trick)

1 thought on “Signal App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? ( पूरी जानकारी हिंदी में )”

Leave a Comment