WhatsApp Payment क्या है और इसे Setup कैसे करे?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि WhatsApp Payment क्या है और इसे Setup कैसे करे? वैसे आप यह जानते ही है, की आज कल online payment का दौर हैं, जिसे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो online payment के लिए बहुत सारे payment app उपलब्ध है जैसे – Google pay, paytm, phonepe आदि और ऐसे बहुत से नये app आए दिन लॉन्च होते रहते हैं। 

WhatsApp की तरफ से भी हाल में एक न्यू फीचर लॉन्च किया गया हैं, जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगो को ही पता है लेकिन आपको बता दूं, कि अब WhatsApp के माध्यम से आप Google pay और paytm की तरह online payment कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की यह कैसे मुमकिन है, तो आपको बता दूं की यह फीचर वाकई मे लॉन्च हो चुका है। यदि आपको इसके बारे मे ज़्यादा जानकारी नही है, तो फिक्र की कोई बात नही क्यूंकि आज के इस लेख मे हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Payment क्या है और इसे Setup कैसे करे?

WhatsApp Payment क्या है और इसे Setup कैसे करे

इसे (NPCI) नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की मदद से डिजाइन किया गया है। इसे UPI के माध्यम से चलाया जाएगा जिसका मतलब यह हुआ की जिस तरह आप Google pay, phonepe को UPI कोड के माध्यम से चला जाता है।

दोस्तों अब आप WhatsApp के द्वारा भी किसी को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। WhatsApp के माध्यम से अब आप सीधे अपने अकाउंट से किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है। यानि कि यह सुविधा आपके मोबाइल में व्हाट्सएप में ही उपलब्ध है। आपको सिर्फ अपने व्हाट्सएप के ओल्ड वर्जन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की जरूरत है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने की जरूरत पड़ेगी ध्यान रहे कि आप व्हाट्सएप को उसी मोबाइल नंबर से चला सकते हैं जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो।

UPI क्या है और कैसे काम करता है

दोस्तों UPI यानि Unified Payment Interface जिसे NPCI यानि (National Payment Corporation of India) के द्वारा विकसित किया गया है। UPI की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं वह भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में अब आपको किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसके बैंक की डिटेल देने की भी आवश्यकता नहीं है। आप सिर्फ यूपीआई कोड का इस्तेमाल करके या सिर्फ फोन नंबर के माध्यम से भी किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI PIN

दोस्तों यूपीआई पिन एक तरह का पासवर्ड होता है। मान लीजिए जैसे आप अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 4 डिजिट के एक पासवर्ड का यूज़ करते हैं। जिससे आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या डाल सकते हैं। इसी तरह से आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है। यानि कि जब भी आप किसी को पैसे ट्रांसफर करेंगे तब आपको यूपीआई कोड एंटर करना होगा तभी आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप किसी से पेमेंट प्राप्त करना चाहते हैं आप उसके साथ अपना यूपीआई पिन शेयर नहीं करना है आपको सिर्फ यूपीआई आईडी बताने की आवश्यकता होती है। या फिर आप अपना वह मोबाइल नंबर भी बता सकते हैं जिसे आपने यूपीआई आईडी पर register किया हैं।

WhatsApp Setting

WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने के बाद आपको उसमें कुछ setting करने की जरूरत पड़ती हैं। WhatsApp की setting करने के लिए दिए गए step को follow करें।

1.) सबसे पहले WhatsApp को open करके right side में ऊपर की तरफ नजर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।

2.) यहाँ आपको एक payment option नज़र आएगा उस पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको add payment method पर क्लिक करना हैं।

3.) Add payment method पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक सेलेक्ट करने के लिए कहेगा एनकेजीएसबी बैंक में आपका अकाउंट है आप उस को सेलेक्ट करें जैसे यदि आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपको एसबीआई के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4.) अपना बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। ध्यान में आपका व्हाट्सएप मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो कि आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो।

5.) मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपकी बैंक डिटेल उस में जुड़ जाएगी अब WhatsApp पर आपको अपने debit card की कुछ detail fill करनी हैं। अब आप व्हाट्सएप पर पेमेंट के रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने व्हाट्सएप से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।

Whatsap से पैसे कैसे भेजें

1.) व्हाट्सएप पर पेमेंट सर्विस एक्टिव होने के बाद उससे पैसे भेजना या ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है जैसे आप व्हाट्सएप पर किसी को कोई इमेज क्या वीडियो भेजते हैं।

2.) सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करके उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।

3.) अब नीचे दिए गए अटैचमेंट आइकन पर आपको क्लिक करना है जहां आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।

4.) पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको जितने पैसे ट्रांसफर करने हैं आप उसमें टाइप करना है उसके बाद व्हाट्सएप आपको अपना यूपीआई पिन डालने को कहेगा।

5.) यूपीआई पिन एंटर करने के बाद सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

Payment करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

1.) अपने कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को भी पेमेंट करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पेमेंट प्राप्तकर्ता के व्हाट्सएप पर payment service active होना जरूरी है। यदि आपके payment प्राप्तकर्ता के व्हाट्सएप पर payment service active नहीं हैं तो आप उन्हें पेमेंट नहीं कर सकते। और व्हाट्सएप आपको इसकी जानकारी दे देता है।

2.) जिस किसी को भी आप पेमेंट करना चाहते हैं उसे किसी ना किसी यूपीआई प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। यानी कि पैसे ट्रांसफर करने के लिए या प्राप्त करने के लिए दोनों ही व्यक्तियों की यूपीआई आईडी रजिस्टर्ड होनी आवश्यक हैं।

3.) ध्यान रहे यदि किसी के व्हाट्सएप अकाउंट में payment service active नहीं है लेकिन वह किसी ना किसी और पेमेंट एप जैसे phonepe, googlepay आदि पर रजिस्टर्ड है यानि वह यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करता है तो तब भी आप उसे पेमेंट सेंड कर सकते हैं।

4.) ध्यान रहे आप सिर्फ अपने उसी दोस्त को पैसा भेज सकते हैं आपके व्हाट्सएप चैट लिस्ट में है इसके अलावा आप अन्य किसी पति को पेमेंट नहीं कर सकते।

5.) व्हाट्सएप के माध्यम से आप किसी भी शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे amazon, flipcart आदि से कुछ खरीद भी नहीं सकते।

यदि आपके पेमेंट प्राप्तकर्ता की payment service active नहीं हैं तो क्या करें 

दोस्तों यदि आप जिसे पेमेंट करना चाहते हैं उसके व्हाट्सएप में पेमेंट सर्विस एक्टिव नहीं है तो आप उसे guide भेज सकते हैं। जैसे ही आप उसे सेंड करेंगे उसके व्हाट्सएप पर तुरंत यूपीआई कोड एक्टिव करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

1.) यदि आप अपने किसी भी दोस्त को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन अपने उस दोस्तों के चैट बोक्स में जाएं।

2.) चैट ऑप्शन ओपन करने के बाद आपको अटैचमेंट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

3.) पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अमाउंट एंटर करना है जितना पैसा आप उन्हें भेजना चाहते हैं वहां पर आपको टाइप करना है। और साथ ही साथ आप वहां पर कोई अपना वैसे भी टाइप कर सकते हैं।

4.) उसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन डालना है। और सेंड पर क्लिक करना है। मैसेज सेंड होते ही वह आपके चैट बॉक्स में शो करेगा।

5.) और जैसे ही मैं आपके दोस्त के पास जाता है वह आपके दोस्त को तुरंत यूपीआई आईडी बनाने का नोटिफिकेशन देता है।

6.) जैसे ही आपके दोस्त की यूपीआई आईडी रजिस्टर्ड होती है वैसे ही वैसे आपके दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

WhatsApp Payment features

1.) WhatsApp payment ऐप से पेमेंट करना सभी पेमेंट एक जैसे Gpay, paytm, phonepe आदि के मुकाबले बहुत ही आसान है।

2.) ज्यादातर लोग व्हाट्सएप को यूज़ करते हैं जिसकी वजह से व्हाट्सएप से Payment करना भी धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है।

3.) WhatsApp payment service एंड्राइड फोन और आईओएस फोन दोनों ही डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

4.) भविष्य में व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस Paytm, Google Tez, BHIM आदि जैसे पेमेंट ऐप को चुनौती दे सकती हैं।

5.) इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने किसी भी दोस्त डर से दार पे कोई भी पेमेंट करते हैं तो उसकी पूरी डिटेल क्या इस पर भी व्हाट्सएप आपको लब्ध कराता है।

6.) आप बिल्कुल ठीक अपने बैंक पासबुक की तरह व्हाट्सएप पर भी चेक कर सकते हैं कि आपने इसमें पैसा ट्रांसफर किया है और कहां से आपको पैसा प्राप्त हुआ है।

यदि आपके व्हाट्सएप में पेमेंट ऑप्शन इनेबल ना हो तो क्या करें

1.) यदि आपके व्हाट्सएप पर पेमेंट का ऑप्शन शो नहीं कर रहा है तो आप अपने किसी भी फ्रेंड से शेयर इट या ब्लूटूथ के माध्यम से व्हाट्सएप ऐप प्राप्त कर के उसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

2.) ध्यान रहे जिससे आप व्हाट्सएप लेते हैं उसके व्हाट्सएप में पेमेंट का ऑप्शन इनेबल होना चाहिए।

3.) या फिर आप अपने किसी ऐसे दोस्त से व्हाट्सएप मनी ट्रांसफर रिक्वेस्ट करवा सकते जो पहले से ही व्हाट्सएप पर मेंट सर्विस इस्तेमाल कर रहा हो।

4.) जैसे ही वह आपको पेमेंट सेंड करेगा आपके फोन में पेमेंट मेथड इनेबल हो जाएगा।

5.) उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करके अपने बैंक अकाउंट को अपने व्हाट्सएप पेमेंट के साथ जोड़ सकते हैं।

6.) आप अपने फोन के व्हाट्सएप के ओल्ड वर्जन को अपडेट करके भी अपने व्हाट्सएप में पेमेंट के ऑप्शन कॉल कर सकते हैं।

WhatsApp Business Setup कैसे करे?

WhatsApp Chat Hide या Unhide कैसे करे?

WhatsApp से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे?

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि WhatsApp Payment क्या है और इसे Setup कैसे करे? इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी दोस्त को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और तो और व्हाट्सएप के माध्यम से अब पैसे भेजना बहुत ही आसान हो गया है। दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं। और यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment