Kiara Advani Biography in Hindi | Kiara Advani का जीवन परिचय

Kiara Advani Biography in Hindi: फिल्में ना केवल समाज का आइना होती है बल्कि अनेको युवाओं व युवतियो के उज्ज्वल भविष्य व करियर का एक साक्षात दर्पण भी होता है क्योंकि फिल्में ना केवल समाज का प्रतिनिधित्व करती है बल्कि साथ ही साथ युवाओँ व युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य को निर्मित करने का एक सुनहरा मौका भी प्रदान करती है।

और इसी सुनहरे अवसर का भरपूर सार्थक प्रयोग करते हुए वर्तमान समय की एक जानी – मानी भारतीय फिल्म अभिनेत्री जिनका नाम श्रीमति. कियारा आडवाणी ।। Kiara Advani है उन्होंने ना केवल भारतीय फिल्मों में, अपने संवेदनशील और दूरगामी अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया है और वहीं दूसरी तरफ वह एक प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी है हमारे उन युवाओं व युवतियों के लिए जो कि, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में, अपना करियर बनाना चाहते है।

Kiara Advani Biography in Hindi

अन्त, हमारे भी सभी युवा व युवतियो, उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सके इसके लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से आपको Kiara Advani Biography in Hindi ।। कियारा आडवाणी का जीवन परिचय को परत – दर – परत प्रस्तुत करेंगे ताकि आप ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

Kiara Advani Biography in Hindi

नामKiara Advani
जन्म तिथि31 जुलाई, 1992
जन्म स्थानमहाराष्ट्र
पिता का नामश्री. जगदीप आडवाणी
माता का नामश्रीमति. जेनेविव जाफरी
भाई का नाममिशाल आडवाणी
पेशाफिल्म अभिनेत्री / अदाकारा
डेब्यू फिल्मफुगली
उम्र27 साल
धर्मसिंधी हिंदू
जातिसिंधी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
राशिसिंह
पहला क्रशहॉलीवुड अभिनेता – लियोनार्डो डिकैप्रियो

Kiara Advani का जन्म कब, कहां और किस घराने मे हुआ था?

Kiara Advani ना केवल एक सफल व सार्थक फिल्म अभिनेत्री है बल्कि अपनी जीवन्त अदाकारी के लिए बहुतायत मात्रा मे, प्रसिद्धी बटोर रही है तो आइए जानते है कि, Kiara Advani का जन्म कब, कहां और किस घराने में, हुआ था?

Kiara Advani का जन्म 31 जुलाई, 1992 को महाराष्ट्र में, रहने वाले श्री. जगदीप आडवाणी ( पिता ) व जेनेविव जाफरी ( माता ) नामक सिंधी दम्पत्ति के यहां पर हुआ था जो कि, आप अपने संवेदनशील अभिनय के बल पर ना केवल एक आत्मनिर्भर अदाकारा / अभिनेत्री बनकर ऊभरी है बल्कि साथ ही साथ भारतीय फिल्म जगत मे, महिलाओँ का भी उचित व पर्याप्त प्रतिनिधित्व किया है।

साथ ही साथ आपको Kiara Advani के बारे में एक और गुप्त जानकारी देते चले कि, Kiara Advani का बचपन का नाम आलिया आडवाणी था लेकिन जब Kiara Advani ने, फिल्मों में, अपना करियर बनाने का फैसला किया तो उन्होंने अपना नाम बदलकल Kiara Advani कर लिया और इसी नाम से आज वो पूरे फिल्म जगत पर रौशन कर रही है।

kiara advani family background?

आइए अब हम, आपको बताते है कि, Kiara Advani का पारिवारिक पृष्ठभूमि / बैकग्राउंड क्या है?

श्री. जगदीप आडवाणी ( पिता ) मूलतौर पर एक सफल व्यवसायी है और वहीं दूसरी तरफ श्रीमति. जेनेविव जाफरी ( माता ) एक शिक्षिका है और इस प्रकार कहा जा सकता है कि, Kiara Advani की माताजी का संबंध पुर्तगाली व स्पेनिश मूल से है।

यदि बात की जाये Kiara Advani के भाई – बहनो की तो हम, कह सकते है कि, Kiara Advani का एक छोटा भाई है जिनका नाम मिसाल आडवाणी है और इससे दो कदम आगे बढ़कर यदि हम, Kiara Advani के दोस्तो की जांच – पड़ताल करें तो हम, पाते है कि, प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति श्री. मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी के साथ Kiara Advani की बचपन से दोस्ती रही है।

Kiara Advani का संबंध किन भारतीय फिल्म अभिनेताओं से है?

यहां पर आपको जानकर बेहद हैरानी होगी और शायद आपमें से बहुत कम प्रशंसको व दर्शको को इस बात का इल्म होगा कि, Kiara Advani मूलतौर पर भारतीय फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार स्वर्गीय श्री. अशोक कुमार की पोती है वहीं दूसरी तरफ भारतीय फिल्म जगत में, धूम मचाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय श्री. सैयद जाफरी जी की नातिन है।

इस प्रकार हम कह सकते है कि, Kiara Advani का फिल्मी जगत से संबंध बेहद पुराना है या फिर पैतृक है और विरासत में मिली इस प्रतिभा को Kiara Advani द्धारा एक नई पहचान दी जा रही है।

कैसा रहा है Kiara Advani का शैक्षणिक सफर?

अब हम, आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायेगे कि, Kiara Advani का शैक्षणिक सफर कैसा रहा है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. कैथेड्रल व जॉन कॉनन स्कूल से Kiara Advani ने, अपने शुरुआती शिक्षा की शुरुआत की,
  2. भारतीय फिल्म जगत में, अपने अभियन का लौहा मनवाने वाली Kiara Advani ना केवल एक सफल अभिनेत्री है बल्कि साथ ही साथ अपने विद्यार्थी जीवन में, एक मेधावी छात्रा भी थी जिसका प्रमाण यह है कि, Kiara Advani ने, कक्षा 12वीं मे, कुल 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये था,
  3. Jai Hindi College For Mass Communication , Mumbai से Kiara Advani ने, अपनी Graduation की शिक्षा प्राप्त की आदि।

इस प्रकार कुछ बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, Kiara Advani का शैक्षणिक सफर कैसा रहा है।

3 Idiots से कैसे मिला Kiara Advani को फिल्मो में, करियर बनाने का मौका?

ये तो आप सभी जानते है कि, 3 Idiots प्रसिद्ध भारतीय सुपरस्टार आमिर खान एक बेहद धमाकेदार और परम्पराओं, रूढ़ियो और पुरानी सोची पर सीधी चोट करने वाली एक बेहद ही प्रेरणादायी फिल्म है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, इसी फिल्म अर्थात् 3 Idiots से Kiara Advani को फिल्मो में, करियर बनाने का मौका मिला था।

दरअसल बात ये है कि, पहले Kiara Advani के पिता उनके फिल्मो में, करियर बनाने के खिलाफ थे लेकिन जब उन्होंने 3 Idiots फिल्म देखी तब जाकर उनके विचारो में क्रान्ति आई और उन्होंने Kiara Advani को फिल्मो में करियर बनाने की अनुमित दी।

Kiara Advani का फिल्मी करियर / जीवन कैसा रहा?

यहां पर Kiara Advani के फिल्मी करियर / जीवन को कुछ शब्दो मे, समेटना आसान ना होगा इसलिए हम, यहां पर अपने सभी प्रशंसको व पाठक को कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, Kiara Advani का फिल्मी करियर / जीवन कैसा रहा है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Kiara Advani ने, अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कबीर सदानंद की कॉमेडी व ड्रामा युक्त फिल्म ’’ फुगली ’’ से किया था जो कि, भारतीय सिने पर्दे पर सफल तो नहीं हुई लेकिन फिल्म के कलाकारों विशेषकर Kiara Advani के अभिनय को खूब सराहा गया।
  2. यदि हम, बात करें Kiara Advani के फिल्मी करियर में ब्रेक थ्रू की तो हम, कह सकते कि, भारतीय क्रिकेट टीम की पुर्व कप्ताल व साल 2011 भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बायोग्राफी पर बनी फिल्म MS Dhoni : The Untold Story से मिला क्योंकि इस फिल्म में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका अदा करने का मौका मिला और इस मौके का उन्होंने अच्छी तरह से भुनाया।

हम कह, सकते है कि, इस फिल्म ने ना केवल बॉक्स ऑफिश पर अच्छी कमाई की बल्कि Kiara Advani को एक अभिनेत्री के तौर पर स्थापित भी कर दिया था।

  • इसके बाद Kiara Advani ने, ना केवल ’’ मशीन ’’ में बल्कि तेलुगु फिल्म ’’ नेनु ’’ में भी काम किया,
  • साल 2019 में आई, कबीर सिंह, Kiara Advani के फिल्मी करियर में, मील का पत्थर साबित हुई क्योंकि इस फिल्म में उनके द्धारा अदा की गई अदाकारी को प्रशंसको व दर्शको ने, हाथो – हाथ स्वीकार किया और उन्हें प्रसिद्धी की शिखर पर बैठा दिया आदि।

इस प्रकार हमने यहां पर आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से Kiara Advani के फिल्मी करियर / जीवन की पूरी जानकारी प्रदान की।

Kiara Advani ने, किन – किन पुरस्कारो को अपने नाम किया?

Kiara Advani जो कि, एक सफल भारतीय फिल्म अभिनेत्री है उनके द्धारा किन – किन पुरस्कारों को अपने नाम किया गया है उसकी जानकारी हम, आपको प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2019 में, एक ऊभरते सितारे के तौर पर Kiara Advani को Asia Vision Award से पुरस्कृत किया गया और
  2. साल 2019 मे ही उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में, Best Find of the Year भारत अने नेनु हेतु Zee Cine Award से सम्मानित किया गया आदि।

इस प्रकार Kiara Advani को उनके सफल फिल्मी करियर / जीवन हेतु अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

Kiara Advani के जीवन के छुए – अनछुए पहलू कौन-से है?

चलिए फिर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, Kiara Advani के जीवन के छुए अनछुए पहलू कौन – कौन से है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आपको शायद पता ना हो या जानकर हैरानी हो कि, प्रसिद्ध भारतीय मॉडल शाहीन जाफरी और Kiara Advani का रिश्ता भतीजी व चाची का है,
  2. अपने डेब्यू फिल्म फुगली जो कि, साल 2014 में आई थी उसी के दौरान Kiara Advani ने, अपने बचपन के नाम अर्थात् आलिया आडवाणी को बदलकर Kiara Advani रखा था,
  3. प्रसिद्ध फिल्मी अभिनेत्री रह चुकी जूही चावला व Kiara Advani के परिवार के बीच काफी आत्मीय संबंध है,
  4. पहले Kiara Advani के पिता उनके फिल्मो में, करियर बनाने के खिलाफ थे लेकिन जब उन्होंने 3 Idiots फिल्म देखी तब जाकर उनके विचारो में क्रान्ति आई और उन्होंने Kiara Advani को फिल्मो में करियर बनाने की अनुमित दी आदि।

इस प्रकार हमने आपको Kiara Advani के जीवन के छुए – अनछुए पहलूओं से परिचित करवाया।

किन फिल्मो में, नजर आने वाली है Kiara Advani?

हम, यहां पर आपको विशेषतौर पर बताना चाहते है कि, जल्द ही Kiara Advani कई नई फिल्मो में, दर्शको से सामने आने वाली है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. लक्ष्मी बॉम्ब,
  2. शेहशाह,
  3. इंदु की जवानी और
  4. भूल भूलैया 2 आदि।

उपरोक्त सभी फिल्मो के माध्यम से जल्द ही Kiara Advani आप सभी प्रशंसको व दर्शको के सामने आने वाली है।

निष्कर्ष

हमारा ये आर्टिकल पूरी तरह से Kiara Advani के जीवन परिचय पर आधारित था जिसमें हमने ना केवल आप सभी पाठको, दर्शको व प्रशंसको को विस्तार से Kiara Advani Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे वे सभी युवा जो कि, फिल्म इंडस्ट्री में, अपना करियर बनाना चाहते है वे उनके प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्त, हम आशा करते है कि, हमारे फिल्म प्रेमियो को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Also Read:

Parag Agrawal Biography in Hindi

Shahrukh Khan Biography in Hindi

Aryan Khan Biography in Hindi

Kangana Ranaut Biography in Hindi

Leave a Comment