Aryan Khan Biography in Hindi | आर्यन खान का जीवन परिचय

क्या आपको बता है कि, आर्यन खान कौन है या फिर उनकी निजी जिन्दगी कैसे है? यदि आप आर्यन खान के बारे में इन चीजों की जानकारी नहीं रखते है तो हम अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको विस्तार से ना केवल Aryan Khan Biography in Hindi में प्रदान करेंगे बल्कि साथ ही साथ हम आपको आर्यन खान की education qualification आदि पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा।

Aryan Khan Biography in Hindi

यदि आप नहीं जानते है कि, आर्यन खान कौन हैं तो हम आपको बता दे कि बॉलीवुड के बादशाह खान कहे जाने वाले भारतीय सिने पर्दे के धमाकेदार अभिनेता अर्थात् सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे है जो कि आजकल लगातार मीडियां की खबरो में बने हुऐ लेकिन क्या है इसकी वजह और कैसा रहा है आर्यन खान का शुरुआती जीवन आदि सभी चीजों की जानकारी हम आपको विस्तार से प्रदान करेंगे।

अन्त हम अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठको और शाहरुख खान के प्रशंसको को विस्तार से उनके बेटे आर्यन खान के अभी तक जीवन परिचय अर्थात् Aryan Khan Biography in Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस नव – अभिनेता को इनके शुरुआती करियर में करीब और नज़दीक से देख सकें।

Aryan Khan Biography in Hindi – एक नजर

पूरा नामआर्यन खान
पेशाएक्टर
जन्म तिथि13 नवंबर, 1997
जन्म स्थानमुंबई, भारत
उम्र21 साल
हाइट5 फुट 11 इंच
वजन80 किलोग्राम
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरमुंबई, भारत
स्कूलसेवेनौक स्कूल, लंदन
कॉलेजयूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफोर्निया, लोस एंजेल्स, कैलिफ़ोर्निया
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएट (जारी है)
धर्मइस्लाम
जातिमुस्लिम सामान्य
नेटवर्थNA

आर्यन खान का जन्म कब, कहां और किसके यहां पर हुआ?

आइए सबसे पहले हम, अपने सभी पाठको व युवाओँ को बताना चाहते है कि, आर्यन खान का जन्म आधिकारीक तौर पर 13 नवम्बर, 1997 मुम्बई में रहने वाली मशहूर फिल्म हस्ती अर्थात् King of Bollywood और बादशाह खान के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले भारतीय सिने पर्दे के सबसे सफल अभिनेता अर्थात् शाहरुख खान ( पिता ) और गौरी खान ( माता ) नामक दम्पत्ति के घर में हुआ था।

Aryan Khan Biography in Hindi – आर्यन खान के परिवार में कौन – कौन है?

आइए अब हम, एक तालिका की मदद से आप सभी को विस्तार से आर्यन खान के परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

पिता का नामशाहरुख़ खान
माता का नामगौरी खान
भाई का नामअब्राहम खान
बहन का नामसुहाना खान
गर्लफ्रेंडNA

आर्यन खान की शिक्षा – दीक्षा कहां से हुई है?

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, आर्यन खान का जन्म जानी – मानी फिल्मी हस्ती शाहरुख खान के घर पर हुआ है और जहां तक बात है इनकी शुरुआती शिक्षा की तो हम, आपको बता दें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन की शुरुआती शिक्षा ’’ लंदन ’’ के जाने – माने और अच्छे खासे मंहगें स्कूल से हुआ है जिसकी सिर्फ 1 साल की फीस ही 36 लाख रुपय के आस – पास है अर्थात् आर्यन खान की शुरुआती शिक्षा लंदन के सुप्रसिद्ध स्कूल अर्थात् ’’ सेवेनॉक्स स्कूल ’’ से हुई है।

वहीं दूसरी तरफ आर्यन खान ने अपनी उच्च शिक्षा अर्थात् Graduation की पढ़ाई "University of Southern California School of Cinematic Arts" से पूरी की थी।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को स्पोर्ट्स मे काफी रुचि है और इसी वजह से आर्यन खान ने साल 2015 में मुम्बई में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके ’’ ब्लैक ब्लेट ’’ अपने नाम किया।

आर्यन खान का अभी तक का करियर कैसा रहा है?

आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि, शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने, अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत एक बाल – कलाकार के रुप में अपनी पिता की फिल्म अर्थात् साल 2001 में आई ’’ कभी खुशी कभी गम ’’ से किया था और फिल साल 2006 में आई शाहरुख खान की ही दूसरी फिल्म ’’ कभी अलविदा ना कहना ’’ में भी एक बाल – कलाकार के रुप में काम किया।

अभी की ही बात है कि, साल 2019 में आई ’’ द लायन किंग ’’ में आर्यन खान द्धारा दी गई आवाज़ के लिए उनकी बेहद तारिफ और प्रशंसा की जा रही है और हम उम्मीद करते हैं कि आर्यन खान भी अपने पिता की ही तरह बॉलीवुड में अपनी स्वतंत्र पहचान बनाकर खूब नाम कमायेंगे।

NCB द्धारा हिरासत में लिये गये आर्यन खान – लेटेस्ट अपडेट

भारतीय फिल्म जगत के सबसे सफल कलाकार के घर जन्म लेने वाले आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 जो कि, ’’ गांधी जयंती ’’ के पावन पर्व पर मुम्बई से गोवा को रवाना हुई क्रूज पर अचानक हुई Narcotics Control Bureau की Raid में रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स लेते हुए अन्य युवाओं के साथ – साथ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी हिरासत मे ले लिये गये है।

ताज़ा सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तहकीकात के लिए मुम्बई की आर्थर रोड जेल में भेजा गया है जहां पर उनके पूरी मालूमात की जायेगी लेकिन पूरे खान परिवार के लिए बेहद खुशी और राहत की बात है कि, शाहरुख खान के बेटे, आर्यन खान को मुम्बई हाईकोर्ट द्धारा कुल 25 दिनो तक चली पुछताछ के बाद 28 अक्टूबर, 2021 को जमानत दे दी है जिसके बाद आर्यन खान को 29 अक्टूर, 2021 को जेल से रिहा भी कर दिया गया है।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठको व शाहरुख खान के प्रशंसकों को विस्तार से शाहरुख खान के बेटे अर्थात् आर्यन खान के जीवन परिचय यानि Aryan Khan Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान की और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया कि, किस प्रकार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, ड्रग्स लेते हुए Narcotics Control Bureau द्धारा हिरासत में लिये जाने के बाद जेल गये। हम आशा करते है कि आर्यन खान आगे से इन चीजों का ध्यान रखते हुए अपने करियर का फोकस करेंगे और अपने पिता के नक्शे – कदमों पर चलकर अपना, अपने परिवार का और पूरे भारतीय सिने जगत का नाम रौशन करेंगें।

अन्त हम आशा करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Aryan Khan Biography in Hindi बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्मय से सांक्षा करेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए नियमित तौर पर प्रस्तुत कर सकें।

ये भी पढ़ सकते हैं:

शाहरूख खान का जीवन परिचय

रजनीकांत का जीवन परिचय

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

Leave a Comment