Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवन परिचय

Parag Agrawal Biography in Hindi: यदि आप भी हर दिन Twitter चलाते है तो हम आपको बता दे कि, पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO नियुक्त किया गया है जो कि भारतीय मूल के व्यक्ति है और इस प्रकार उनका अर्थात् पराग अग्रवाल का Twitter का CEO नियुक्त किया जाना पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव व हर्ष की बात है और इसीलिए हम अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से Parag Agrawal Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Parag Agrawal Biography in Hindi

Parag Agrawal Biography in Hindi

हमारा ये आर्टिकल पूरी तरह से पराग अग्रवाल के जीवन पर आधारित होगा जिसमे हम उनके जीवन के प्रत्येक पहलू को ना केवल आपके सामने प्रस्तुत करेंगे बल्कि उनकी उपलब्धियो व सफलताओ को भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे ताकि हमारे सभी युवा ना केवल पराग अग्रवाल से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य भी है।

Parag Agrawal – संक्षिप्त परिचय

नामParag Agrawal
नई सफलता व उपलब्धिट्विटर (Twitter) के CEO
ट्विटर कब ज्वाइन कियासाल 2011
जन्म कब हुआ21 मई साल 1984 में
जन्म स्थानभारत
वर्तमान निवास स्थानSan Francisco, California
Age in 202137 Year Old
SchoolAtomic Energy Central School, Mumbai
CollegeIIT Mumbai, India Stanford University, USA
EducationB.Tech in Computer Science and Engineering Ph.D in Computer Science
ProfessionNewer CEO of Twitter
NationalityIndian
ReligionHindu
Marital StatusMarried
Net Worth1.52 Million Dollar

Twitter के CEO होंगे पराग अग्रवाल – Latest Update

वैसे तो आप सभी भली – भांति जान और पहचान गये होंगे की पराग अग्रवाल कौन है लेकिन यदि आप अभी भी पराग अग्रवाल को नहीं जानते है या फिर उनकी सफलता से अंजान हैं तो हम, आपको बता दें कि, भारतीय मूल के रहने वाले श्री. पराग अग्रवाल ही Twitter के CEO होंगे जिसकी आधिकारिक घोषणा खुद पराग अग्रवाल द्धारा अपने ट्विटर हैंडल से जारी की गयी है।

वर्तमान समय में, ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ही ट्विटर के CEO थे लेकिन 29 नवम्बर, 2021 को उनके इस्तीफा देने के बाद Twitter के CEO पराग अग्रवाल होंगे। वहीं साथ साथ हम आपको ये भी बता दें कि पराग अग्रवाल द्धारा Twitter के भूतपूर्व CEO जैक डोर्सी व उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया गया है।

अतः भारत का नाम रौशन और पूरे विश्व में गौरवान्वित करने वाले पराग अग्रवाल के जीवन परिचय पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम आप सभी पाठको व युवाओ को विस्तार से Parag Agrawal Biography in Hindi में, पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप उनसे प्रेरणा के साथ ही साथ प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

कहां के रहने वाले है पराग अग्रवाल?

आइए अब हम सबसे पहले अपने इस आर्टिकल मे आप सभी पाठको व युवाओँ को बताना चाहते है कि, साल 1984 में, जन्मे श्री. पराग अग्रवाल मूलतौर पर भारतीय मूल के है जिनका जन्म भारत में हुआ था और यही से उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी।

इस प्रकार ये कहा जा सकता है कि, पराग अग्रवाल मूलतौर पर एक भारतीय नागरिक है और उनका ट्विटर का CEO बनाया जाना पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव और सम्मान की बात है जिस पर हर भारतीय को आज स्वाभिमान है।

Family Detail of Parag Agrawal

Name of the WifeVineeta Agarwal
Name of the DaughterAnamika Agarwal

पराग अग्रवाल का शैक्षणिक सफ़र कैसा रहा है?

आइए अब हम आप सभी पाठको व युवाओँ को कुछ बिदुंओँ की मदद से बतायें कि पराग अग्रवाल द्धारा कहां – कहां शिक्षा प्राप्त की गई है अर्थात् कुल मिलाकर उनका शैक्षणिक सफ़र कैसा रहा हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

Twitter के CEO पद पर अपने सेवायें देने वाले श्री. पराग अग्रवाल द्धारा मूलतौर पर मुम्बई IIT से B.Tech ( Computer Science and Engineering) की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद पराग अग्रवाल ने अपनी उच्च शिक्षा जारी रखते हुए Stanford University से Computer Science में Ph.D की डिग्री प्राप्त की है।

इस प्रकार हम कह सकते है कि भारत का नाम पूरे विश्व में, गौरवान्वित करने वाले पराग अग्रवाल ने भारत के साथ ही साथ संयुक्त राज्य अमेरीका से भी शिक्षा प्राप्त की है और एक अच्छे – खासे शिक्षित व्यक्ति है।

Working Experience of Parag Agrawal?

आइए अब हम आप सभी पाठको व युवाओ को प्रमुखता और प्राथमिकता के साथ बड़े ही हर्ष के साथ पराग अग्रवाल के अनुभव की जानकारी साझा करेंगे जो कि इस प्रकार से हैं –

  • ट्विटर में, पराग अग्रवाल ने, मूलतौर पर 10 साल 2 महिने काम किया है।
  • पराग अग्रवाल ने, CTO ( Chief Technology Officer ) के तौर पर कुल 4 साल 2 महिने काम किया है।
  • प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर पराग अग्रवाल ने, कुल 6 साल 1 महिना काम किया है अर्थात् साल अक्टूबर, 2011 से लेकर अक्टूबर, 2017 तक काम किया है।
  • AT and T Ink Labs में, पराग अग्रवाल ने एक इंर्टन के तौर पर, कुल 4 महिने अर्थात् जून 2010 से लेकर सितम्बर, 2010 तक काम किया है।
  • Microsoft Corporation में पराग अग्रवाल ने, जून 2009 से लेकर सितम्बर, 2009 अर्थात् कुल 4 महिने काम किया है।
  • पराग अग्रवाल ने, याहू में मूलतौर पर 1 साल 4 महिने अर्थात् जून 2006 से लेकर सितम्बर, 2006 तक काम किया है।

उपरोक्त बिंदुओ की मदद से हमने आपको विस्तार से पराग अग्रवाल के अनुभव की जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके लम्बे करियर व अनुभव को करीब से देख सकें।

पराग अग्रवाल द्धारा कौन – कौन से पेटेटंस रजिस्टर किये गये है?

आइए अब हम आप सभी पाठको व युवाओँ को कुछ बिंदुओं की मदद से पराग अग्रवाल द्धारा रजिस्टर किये गये पेटेंट्स की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

Name of The PatentPresenting DatePublishing DatePublishing Number
System or Method For Adaptive Frequency Scaling2nd April, 200731st Jan, 200820080028249
System and Method For Asynchronous Update For Indexes in a Distributed Database.19th Feb, 200820th August, 200920090210429
System For Query Scheduling to Maximize Work Sharing25th Feb, 200827th August, 200920090216718
Efficient Indexing of Error Tolerant Set Containment21st December, 201021st June, 2012201120158696
Temporal Features in a Messaging Platform14th March, 201425th August, 20159117227
Pre – Filtering in a Messaging Platform14th March, 20142nd April, 201910248667
Aggregate Features of Machine Learning11th August, 201715th Feb, 201820180046918

पराग अग्रवाल की कुल सम्पत्ति कितनी है?

Net Worth 20211.52 Million Dollar
Net Worth In Indian RupeesMore Than 11 Corrode Rupees

Also Read:

Sundar Pichai Biography in Hindi

Shahrukh Khan Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi

Conclusion

हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी युवाओ व पाठको को पराग अग्रवाल के जीवन परिचय अर्थात् Parag Agrawal Biography in Hindi में पूरी जानकारी प्रदान क्योंकि पराग अग्रवाल ने ना केवल अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है बल्कि साथ ही साथ पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित भी किया है क्योंकि पराग अग्रवाल ही ट्विटर के CEO होंगे और ये बहुत बड़ी और प्रेरणादायक बात है जिससे हमारे आज के युवा ना केवल प्रेरणा प्राप्त कर सकते है बल्कि उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी कर सकते है।

हम उम्मीद करते है कि, पराग अग्रवाल का जीवन परिचय यानी Parag Agrawal Biography in Hindi पर आधारित हमारा ये आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ साझा करेंगे ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए समय – समय पर लाते रहें।

Leave a Comment