Whatsapp Par Online Hide Kaise Kare

Whatsapp Par Online Hide Kaise Kare?, how to hide the whatsapp online? व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?, व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए?

आप सभी भली – भांति जानते है कि, व्हाट्सअप एक इंस्टैन्ट मैसेजिंग एप्प है। जिसकी मदद से आप सभी ना केवल दिन के 24 घंटे अपने परिजनो, मित्रो व अऩ्य लोगो से मीलो की दूरी के बावजूद भी बने रहते है लेकिन कई बार हमारा यही बना रहना हमारी मुश्किल का सबब बन जाता है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे कि, Whatsapp Par Online Hide Kaise Kare?

हमारे कई संबंध व परिजन ऐसे होते है जिन्हें इंस्टैन्ट रिप्लाई की जरुरत होती है औऱ इंस्टैन्ट रिप्लाई ना करने आपके व उनके संबंधो में, आमतौर खट्टास देखने के मिलती है और इसीलिए कैसा हो कि, कोई यही ना देख पायें कि, आप  ऑनलाइन  है या नहीं या फिर आपका Last Seen  किसी को दिखाई ही ना दें?

अन्त, आप सभी को हम इस आर्टिकल मे, हम विस्तार से बतायेगे कि, आप कैसे ऑनलाइन रहते हुए भी खुद को छुपा सकते है और साथ ही  साथ हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, how to hide the whatsapp online?, व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?, व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए?  ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

व्हाट्सएप का लास्ट सीन को छुपाने के क्या लाभ है

आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से बताते है कि, व्हाट्सएप का लास्ट सीन छुपाने के क्या – क्या लाभ है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आपके किसी परिजन को यह नहीं पता चलेगा कि, आपने उनसे मैसेज को पढ़ा या नहीं।
  2. किसी को पता नहीं चलेगा कि, आपने पिछली बार कब व्हाट्सअप चेक किया गया था।
  3. इससे आपके तुरन्त जबाव देने के दबाव से मुक्ति मिलेगी।
  4. कई बार कुछ लोग जल्दी  जबाव ना मिलने पर इतने अति – व्याकुल और क्रोधित हो जाते है कि, उनसे हमारे संबंध टूटने के कगार पर आ जाते औऱ इस स्थिति मे, हमें इस फीचर की वजह से मानसिक शांति प्राप्त होती है,
  5. हमारे समय की बचत होती है।
  6. हमारे जबाव देने या ना देने का विकल्प मिलता है और
  7. अन्त में, हमारे जबाव देने के लिए पर्याप्त समय मिलता है क्योंकि हम पर किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं रहती है।

इस प्रकार  हमने आपको विस्तार से व्हाट्सएप का लास्ट सीन छुपाने से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया ताकि आप उन लाभों को प्राप्त कर सकें।

Whatsapp Par Online Hide Kaise Kare

आइए अब हम आप सभी व्हाट्सअप यूजर्स को विस्तार से बताते है कि, आप कैसे how to hide the whatsapp online? जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Whatsapp Par Online Hide Kaise Kare? के तहत यदि आप भी अपने व्हाट्सअप से Last Seen Recently OR Online दिखाये जाने को हटाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सअप को ओपन करना होगा,
  2. व्हाट्सअप ओपन होने के बाद आपको 3 Dots ( TOP  Right Corner )  पर क्लिक करना होगा,
  3. क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Setting  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प मिलेगे जिसमें से आपको Account का विकल्प मिलेगा जिस पर किलक करने पर आपको एक नया विकल्प Privacy का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  5. क्लिक करने के बाद आपके समने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Who Can See My Personal Info के तहत ही आपको Last Seen  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा,
  6. क्लिक करने के बाद आपको 3 विकल्प मिलेगे जैसे कि – My Contacts, Every One Or Nobody आदि,
  7. अब यहां पर यदि आप चाहते है कि, आपके Last Seen  को केवल आपके निजी सम्पर्क वाले देंखें तो आपको My Contacts  पर क्लिक करना होगा,
  8. वहीं अगर आप चाहते है कि, आपके Last Seen  को सभी देंखें तो आपको Every One  पर क्लिक करना होगा
  9. औऱ अन्त मे, यदि आप चाहते है कि, आपके Last Seen को कोई ना देखें तो इसके लिए आपको Nobody  के विकल्प पर क्लिक करना होगा  आदि।

इस प्रकार कुछ सैटिंग्स करके हमारे सभी व्हाट्सअप ग्राहक आसानी से अपने – अपने Last Seen  को हाईड कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते।

ये भी पढ़े-

Facebook से पैसे कैसे कमाए | फेसबुक से पैसे कमाने के 9 तरीके

Signal App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? ( पूरी जानकारी हिंदी मे)

Download GB WhatsApp | जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड और अपडेट कैसे करे?

सारांश

आप सभी व्हाट्सअप का सुरक्षित, तनाव रहित, दबाव रहित, सुखदायक प्रयोग कर सकें इसी लक्ष्य से हमने आपको  अपने इस आर्टिकल मे, स्टेप बाय स्टेप करके विस्तार से Whatsapp Par Online Hide Kaise Kare? के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से अपनी सुविधा व स्थितिनुसार इस सैटिंग को कर सके जिससे ना केवल आप आप व्हाट्सअप का पूरा लाभ प्राप्त कर पायेगे बल्कि आपको किसी भी प्रकार की मानसिक चिन्ता का सामना नहीं करना पड़ेगा आदि। अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करने औऱ अन्य युवाओँ के साथ सांक्षा करें ताकि सभी को इस फीचर का लाभ प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment