Quora Partner Program (QPP) क्या है | Quora se paise kaise kamaye

Quora, जिसका नाम तो लगभग सब ने सुना ही होगा। लेकिन, क्या आप लोगों को पता है, कि Quora se paise bhi kamaye jaate hai. नहीं ना !!  मुझे पता ही था कि आप लोगों को फिलहाल इसकी जानकारी नहीं होगी, इसलिए तो आज हम आपको Quora se paise kaise kamaye और Quora Partner Program (QPP) क्या है से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Quora आज के समय में काफी बड़ा और फेमस प्लेटफॉर्म है। यहां लोग सभी प्रकार के सवाल पूछते हैं। इसलिए, इसे सवाल-जवाब का website भी कहते हैं। यहां लगभग हर महीने 100 मिलियन से अधिक Visitors आते हैं।  यहां तक कि Quora पर पूछे गए सवाल-जवाब हमेशा Google के First Page पर Run करते हैं। इससे साफ जाहिर होता है, कि Quora कितनी बड़ी वेबसाइट है।

Quora को मोबाइल Application, Google Playstore पर उपलब्ध है, जो Android तथा iOS दोनों ही system में support करता है। Quora एक ऐसा Platform है, जहां आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं जिसका जवाब ना तो इंटरनेट पर मिलेगा और ना ही किसी किताब में। ऐसे सवाल के जवाब केवल इस विषय से संबंधित Expert ही दे सकते हैं जिसे उस विषय कि अच्छी जानकारी हो।

Quora भी Facebook और YouTube के जैसा ही एक ऐसा Platform है, जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं जी हाँ!! Quora ने भी अब अपना Quora Partner Program की शुरुआत की है।  जिसकी मदद से Quora पर सवालों के जवाब देने वाले Expert Writers को पैसे देने होंगे। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि, Quora Partner Program क्या है.

तो दोस्तों आप के इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए हम आज इस पोस्ट में Quora kya hai और Quora Partner program kya hai से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।  इसके लिए बस आपको यह पोस्ट शुरू से अंत तक बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ने हो होंगे। तो  चलिए देर किस बात की आइए जानते हैं, कि Quora kya hai तथा  Quora se paise kaise kamaye और Quora Partner Program क्या है.

Quora क्या है

Quora se paise kaise kamaye

 

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि Quora एक Question  & Answer यानी सवाल-जवाब Website है। इसका मोबाइल Application भी Google Playstore में उपलब्ध है। यह एक ऐसा Platform है, जहां पर  दुनिया भर के लोग अपने सवालों को पूछते हैं।  जिसका जवाब उन्हें कहीं नहीं मिल पाता और फिर उन लोगो द्वार पुछे गए सवालो का जवाब  Expert Writers बिल्कुल सही और सटीक देते हैं।

 Quora  की शुरुआत फेसबुक पर काम करने वाले Adam D’Angelo & Charlie Cheever ने 2009 में की थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। 2009 में शुरू हुई या वेबसाइट 2010 तक पहुंचते-पहुंचते काफी पॉपुलर होने लगी और आज पूरी दुनिया में यह Worldwide का एक Brand बन गयी।

Quora की शुरुआत भारत में साल 2018 में हुई थी। Quora पर लगभग 12 करोड़ 30 लाख से भी कहीं ज्यादा Organic Traffic है। इस हिसाब से देखें तो Quora पर Traffic की Value 5 करोड़ 43 लाख USD  से बहुत ज्यादा है, जो कि एक आम Blogger के ख्वाब से भी कहीं ज्यादा है।

Quora Partner program क्या है

Quora Partner program एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे जुड़कर आप पैसे कमा सकते हैं। Quora Partner program का short में QPP भी कहा जाता है। इस प्लेटफार्म पर आपको सवाल पूछने के पैसे दिए जाते हैं। आइए इसे और अच्छे से जानते हैं, की Quora Partner program kya hai

 जिस तरह आपको अपने YouTube, Website या Blog पर Adsense Approve  करने के लिए कुछ Conditions पूरे करने होते हैं और उसके बाद ही आप अपने YouTube, Website या Blog  से पैसे कमा सकते हैं। उसी तरह Quora ने भी Quora Partner program की शुरुआत की है।

आपको Quora पर अकाउंट बनाने के बाद कुछ कंडीशन को पूरे करने होते हैं। जिसके बाद यदि आप उन कंडीशन को पूरे कर लेते हैं, तो Quora आपको अपने Quora Partner program के लिए Invite करेगा। यानी कि Quora का Quora Partner program बिल्कुल Google के Google Adsense की तरह ही है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

फर्क बस इतना है, कि Google  Adsense में आपको अप्लाई करना होता है जिसके बाद Google इसे Approve कर देता है। लेकिन, Quora में ऐसा नहीं होता है  Quora मे  Quora Partner Program से जुड़ने के लिए Quora आपको सामने से Email  के द्वारा Invite  करता है। अभी फिलहाल यह फीचर्स यानी Quora Partner Program सभी Quora मेंबर्स के लिए Avilable नहीं है।

यहां केवल वैसे लोग Quora Partner Program  से जुड़ सकते हैं, जिन्हें Quora स्वयं Invite करता है। वह भी यह उन लोगों के लिए है जो Quora पर सवाल पूछते हैं। यानी कि आप इस पर  जितने ज्यादा एक्टिव रहेंगे और जितना लोगों से सवाल पूछेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।  यदि आप ऐसा करेंगे तभी Quora Partner Program आपको अपने साथ जुड़ने का मौका देगा 

Quora Partner Program कैसे join करें

जैसा कि आपने उपर जाना कि Quora kya hai और Quora Partner Program क्या है तो चलिए अब जानते है कि Quora Partner Program kaise join kare

quora account kaise banaye

 

  •  Quora Partner Program से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले Quora पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आप अपनी Facebook Id या Email Id की मदद ले सकते हैं।

 

  •  इसमें आपको मोबाइल नम्बर द्वार रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ आपकी Email Id और Facebook Id के द्वारा काम चल जता है।

 

  •  Email Id या Facebook Id से रजिस्टर करने के बाद  आप  Quora पर  पूछे गए कुछ सवालों के जवाब  सही-सही बता सकते हैं।  जैसे कि अपको इस पर अकाउंट बनाने के लिए अपना Bio, आपको Experience कितना है या आपको Knowledge कितनी है, आदि जैसे सवालो के जवाब देने होंगे

 

  • जिसके बाद आपको Quora पर अच्छे-अच्छे सवाल और जवाब लगातार पूछते रहना होगा।  यह ध्यान रखें कि Quora पर आपको ऐसे सवाल पूछने हैं, जो बिल्कुल Unique हो, जिसे गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है। लेकिन उसके जवाब वहां मौजूद नहीं हो और साथ ही आपको Quora पर पूछे गए सवालों के भी जवाब देने होंगे।

 

  •  आपको Quora पर पूछे गए सवालों के जवाब कुछ इस तरह देने हैं, कि लोग आपके उत्तर से Satisfie हो और लोग आपके जवाब को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित हो और साथ ही यह ध्यान रखें कि कोरा पर कोई भी ऐसे लिंक शेयर ना करें  जिसकी जरूरत ना हो।

Facebook par like kaise badhaye 2020 ( 100 % working trick )

Quora se paise kaise kamaye

हो सकता है, कि आप आए दिन Quora पर पूछे गए सवालों के जवाब इंटरनेट के द्वारा पढ़ते रहते होंगे या यह भी हो सकता है, कि आपके फोन में Quora का Application तो जरूर Download किया होगा ही। लेकिन आज का यह पोस्ट पढ़ने के बाद मुझे यकीन है, कि आपको ताज्जुब ज़रुर  लग रहा होगा, कि Quora se paise bhi kamaye jate hai. जी हां!! बिल्कुल Quora se paise kamaye ja sakte hai. यदि अब भी यकिन नही आ रहा है, तो आइए आपके सवालों के जवाब हम यही दे देते हैं, चलिए जानते हैं कि Quora se paise kaise kamaye

Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन, यह बाकी प्लेटफार्म से काफी ज्यादा अलग है और इस पर पैसे कमाना भी उतना ही आसान है। यहां आप केवल अपने सवालों को पूछ कर पैसे कमा सकते है। Quora पर पुछे गए सवाल आपको Google पर search करने से भी मिल जायेंगे। यदि आप Google पर कोई सवाल खोज रहे हैं, तो उस्के जवाब आपको Quora पर अवश्य मिलेंगे और सबसे बड़ी बात तो, यह है कि Quora पर पूछे गए सारे जवाब आपको Google के First Page पर नजर आएंगे।

Quora से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, Quora Partner Program  से जुड़ जाना। इसके लिए आपको बस Quora पर थोड़ा ज्यादा समय देने की आवश्यकता होगी और प्रश्नों के उत्तर सही और सटीक  देने होंगे, ताकि लोगों को समझने में कोई परेशानी ना आए और उन्हें आपके जवाब को पढ़कर संतुष्टि मिले।

यदि कोई आपके प्रश्नों के उत्तर को पढ़कर संतुष्ट होता है या पसंद करता है, तो वह आपको Upvote कर सकता है,  यहाँ Upvote का अर्थ होता है, Like करना यानी कि जिसे आपकी पोस्ट पसंद आए, वह अपके पोस्ट पर Like कर सकता है और साथ ही नीचे Comments का ऑप्शन भी दिया गया है,  वे चाहे तो आपको Comments करके भी बता सकते हैं कि उन्हें आप का दिया हुआ जवाब कैसा लगा।

Quora की टीम हर वक्त आप पर नजर रखे रहती है। आप कितने सवाल पूछते हैं और कितने सवालों के जवाब देते हैं या आप दिन भर में कितना एक्टिव रहते हैं। इन सब की जानकारी Quora की टीम के पास होती है और इन्हीं सब को देखते हुए Quora की टीम आपको Quora Partner program से जुड़ने का मौका देती है।

जिसके लिए वह आपको Invite Latter आपके Email Id पर Send करेगी अब आपकी मर्जी आप Quora Partner program के साथ जुड़ने के लिए हामी भरते हैं या नहीं।  यदि आपका दिया हुआ उत्तर विस्तारपूर्वक और स्पष्ट होगा तभी गूगल पर जब भी कोई उस तरह के प्रश्न पूछेगा तो Quora आपके द्वारा दिया गया उत्तर Google पर जरूर दिखाएगा।

Top 5 Apps for Youtubers | हर YOUTUBER के काम आयेंगे ये 5 BEST APPS

Free Recharge kaise kare | फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

निष्कर्ष

तो जैसा कि आपने आज के इस पोस्ट में जाना की Quora kya hai, Quora se paise kaise kamaye और Quora Partner Program kya hai.  Quora एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। जहां से आप बहुत ही आसानी से केवल Quora पर सवाल पूछ कर पैसे कमा सकते हैं। बशर्ते आपके सवाल उतने Unique और अच्छे हो।

इसके साथ ही आप अगर एक अच्छे Writer है,  तो आप Quora पर पूछे गए सवालों के जवाब आसान शब्दों में दे सकते हैं और जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यदि आप रोजाना Quora पर Active रहते हैं, तो Quora आपको Quora Partner program से जुड़ने का मौका देगी और यदि एक बार जब आप इस से जुड़ जाते हैं, तो आप Quora से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आज आपने इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखा होगा और यदि आपको हमारे द्वारा दी गई Quora से संबंधित जानकारी पसंद आई या समझ आ गयी है, तो हमें comment Box में Comment करके जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी पता चल सके कि Quora से कैसे पैसे कैसे कमाए जाते हैं और आखिर कोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है।

Leave a Comment