Manish Narwal Biography in Hindi । मनीष नरवाल का जीवन परिचय

Manish Narwal Biography in Hindi अर्थात मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी पर केंद्रित अपने इस आर्टिकल में, हम, आपको बता दें कि, ताज़ा जानकारी के अनुसार भारत के होनहार बेटे मनीष नरवाल ने, पैरा विश्वकप शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर की एअर पिस्टल में, अपनी शानदार व अचूक निशानेबाजी के बल पर व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में, गोल्ड व सिल्वर मैडल को भारत के नाम कर दिया है जिससे पूरे भारतवर्ष में, हर्षो-उल्लास का माहौल है।

Manish Narwal Biography in Hindi

हम आपको बता दें कि, हमारे मनीष नरवाल भारत के पैरा पिस्टल शूटर के नाम से जाने जाते है जिन्होंने 10 मीटर के एअर पिस्टल शूटिंग में, चौथी वर्ल्ड रैंकिंग प्राप्त की हुई है और इसीलिए आज पूरा भारत उनकी तरफ गोल्ड मैडल की आशा से देख रहा है और ऐसे में बहुत जरुरी हो जाता है कि, हम, अपने सभी युवाओं व युवा खिलाड़ियों को विस्तार से Manish Narwal Biography in Hindi ।। मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी उनके प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमारा यह आर्टिकल पूरी तरह से Manish Narwal Biography in Hindi ।। मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी पर आधारित होगा जिसमे हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि, हम आप सभी को विस्तार से मनीष नरवाल के जीवन के हर पहलू से परिचित करवायें ताकि आप उनके प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय

पैरा शूटिंग विश्वकप में मनीष नरवाल ने, भारत को दिलाया गोल्ड व सिल्वर मैडल

हम, अपने सभी भारतवासियों को विस्तारपूर्वक बता दें कि, हरियाणा के मनीष नरवाल ने, पैरा शूटिंग विश्वकप में, व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में, गोल्ड व सिल्वर मैडल को भारत के नाम कर दिया है जिससे पूरे भारत में हर्षो – उल्लास का माहौल है और पूरा भारत इस समय मनीष नरवाल को बधाई व मुबारकबाद दे रहा है।

Manish Narwal Biography in Hindi । मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी – Quick Look

Name मनीष नरवाल
पैरा विश्वकप शूटिंग में, मनीष नरवाल द्धारा जीते गये मैडल व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में, सिल्वल व गोल्ड मैडल भारत के नाम किया।
Nick Name मनीष
D.O.B 17 अक्टूबर, 2001
Birth Place फरीदाबाद, हरियाणा, भारत
Nationality भारतीय
Educational Qualification स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
Religion हिंदू
Profession पैरा शूटर
Coach Name सुभाष राणा
Current Residence फरीदाबाद, हरियाणा, भारत

Manish Narwal Biography in Hindi

आइए अब हम, कुछ बिंदुओ की मदद से आपको विस्तार से Manish Narwal Biography in Hindi ।। मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में, बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. मनीष नरवाल का जन्म कब और कहां हुआ था?

आइए आपको बताते है कि, टोक्यो पैरालम्पिक्स 2021 की पैरा विश्वकम शूटिंग की 10 मीटर मेन्स एअर पिस्टल में सिल्वर मैडल भारत के नाम करने वाले मनीष नरवाल का जन्म 17 अक्टूबर, 2001 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था और यही से उन्होंने अपने शूटिंग करियर की शुरुआत की थी जो कि, आप सफलता के मुकाम चूम रही है।

  1. आइए जानते है कि, क्या है मनीष नरवाल के करियर हाईलाइट्स?

अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से मनीष नरवाल के करियर हाईलाइट्स के बारे में, विस्तार से बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • मनीष नरवाल ने, अपने शूटिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में हरियाणा के फरीदाबाद से शुरु की।
  • यहं पर मनीष ने, P4 Mixed 50m Pistol में, नया विश्व इतिहास रचते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
  • वर्तमान टोक्यो पैरालम्पिक्स 2021 के पैरा विश्वकप शूटिंग के 10 मीटर मेन्स एअर पिस्टल में सिल्वर मैडल को भारत के नाम कर दिया है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको मनीष नरवाल के करियर हाईलाइट्स के बारे में बताया।

  1. साल 2020 में, मनीष नरवाल को कौन से अवार्ड से सम्मानित किया गया?

हम, आपको बता दें कि, साल 2020 में, मनीष नरवाल को शूटिंग में, उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया और हम, आपको बता दें कि, भारत में, शूटिंग के क्षेत्र में, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाता है जो कि, Ministry of Youth Affairs and Sports द्धारा प्रदान किया जाता है।

  1. मनीष नरवाल ने, कहां तक शिक्षा प्राप्त की है?

अभी हम, कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते है क्योंकि मनीष नरवाल अभी अपने ग्रेजुऐशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे है और उनका ये शैक्षणिक सफ़र कहां तक चलेगा, यह कहना अभी मुनासिब नहीं है।

  1. क्या आप जानते है कि, मनीष नरवाल के शारीरिक गठन के बारे में?

अब हम, कुछ मौलिक बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से मनीष नरवाल के शारीरिक गठन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • मनीष नरवाल, वर्तमान समय में 20 साल के युवा है।
  • मनीष नरवाल की लम्बाई 5.9 फीट है।
  • मनीष नरवाल का कुल वजन सिर्फ 65 किलोग्राम है।
  • उनकी आंखों व बालों का रंग काला है।
  • मनीष नरवाल के चेहरे का रंग साफ है।
  • मनीष नरवाल के पूरे शरीर पर कोई टैटू नहीं है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से मनीष नरवाल के शारीरिक गठन के बारे में, बताया।

  1. आइए जानत है मनीष नरवाल की रुचियों के बारे में?

अब हम, अपने सभी पाठको व युवा खिलाड़ियों को प्रमुख तौर पर मनीष नरवाल की रुचियों के बारे में बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • मनीष को नीला, काला व सफेद रंग बहुत पसंद है।
  • उन्हें खाने में पिज्जा, चॉकलेट्स व आइसक्रीम बेहद पसंद है।
  • मनीष नरवाल के पसंदीदा फिल्मी हिरो रणदीप हुड्डा है और पसंदीदा फिल्मी हिराईन दिशा पटनानी है।
  • मनीष नरवाल को अपने घर पर व शिमला में, छुट्टियां मनाना बेहद पसंद है।
  • उन्हें घूमना व फिल्में देखना बेहद पसंद है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से मनीष नरवाल की रुचियों के बारे में, बताया।

  1. मनीष नरवाल का कार-कलेक्शन, सैलरी, नेट-वर्थ व इनकम सोर्स क्या है?

आइए अब हम, आपको उपरोक्त जानकारी कुछ बिंदुओं की मदद से प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • मनीष नरवाल के पास Toyota Innova कार है।
  • मनीष नरवाल मासिक तौर पर 30,000 से लेकर 55,000 तक सैलरी कमाते है।
  • मनीष नरवाल का नेट-वर्थ 25 लाख है।
  • उनकी आमदनी का सोर्स इनामी राशि है।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, मनीष नरवाल का कार-कलेक्शन, सैलरी, नेट-वर्थ व इनकम सोर्स क्या है ताकि आप उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से मनीष नरवाल के जीवन परिचय अर्थात् Manish Narwal Biography in Hindi ।। मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में, विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

Also Read:

प्रमोद भगत का जीवन परिचय

सुमित अंतिल का जीवन परिचय

भाविनाबेन पटेल का जीवन परिचय

अंतिम शब्द

जैसा कि हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही बताया कि, मनीष नरवाल ने, 10 मीटर के एअर पिस्टल में सिल्वर मैडल भारत के नाम कर दिया है और अब उनका लक्ष्य गोल्ड मैडल है जिसे वे भारत के झोली में, डालकर अपने मौलिक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है और हमें, पूरी उम्मीद है कि, मनीष नरवाल निश्चित तौर पर भारत को पैरा शूटिंग विश्वकप में, गोल्ड मैडल दिलवायेगे और इसी लक्ष्य से हमने अपने सभी पाठको व युवा खिलाडियों को विस्तार से Manish Narwal Biography in Hindi अर्थात मनीष नरवाल बायोग्राफी इन हिंदी की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी उनके प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें पूरी उम्मीद है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें, कमेंट करके बतायेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए प्रस्तुत करते रहें।

Leave a Comment