Free Recharge kaise kare | फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

हैलो दोस्तों आपका बहुत स्वागत है आपके अपने ब्लॉग nkmonitor.com पर आज हम आपके लिए ऐसी Free Recharge Trick लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन पर Free Recharge कर सकते हैं वह भी घर बैठे लेकिन अब आप सोच रहे होगे कि कैसे? तो चलिए आज हम आपको बताते है, कि अपने मोबाइल फोन पर Free Recharge kaise kare

Free Recharge kaise kare

अब देखिए, हम आए दिन अपने मोबाइल फोन पर Recharge करने में काफी पैसे गंवा बैठते हैं और यदि हम अपने मोबाइल फोन पर रिचार्ज नहीं करवाते हैं, तब तो हमारा एक भी काम होना मुश्किल है, क्योंकि आजकल सारे काम मोबाइल के द्वारा ही होते हैं। अब चाहे वो फोन पर बाते करना हो या इंटरनेट के द्वारा कुछ Search करना हो।

आपने कभी यह तो जरूर सोचा होगा की अगर आपके मोबाइल फोन पर Free Recharge हो, तो कितना मजा आएगा। अगर आपने ऐसा कभी सोचा है और उसके साथ यह सोच रहे थे, कि यह तो पॉसिबल ही नहीं है, तो दोस्तों आप बिल्कुल गलत सोच रहे थे, क्योंकि आप वाकई में अपने मोबाइल फोन पर Free Recharge करवा सकते हैं।

आजकल हर एक इंसान इंटरनेट और कॉलिंग का इस्तेमाल करता है, जिसके लिए मोबाइल में रिचार्ज करवाना भी अत्यंत जरूरी होता है और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो हर महीना अपने मोबाइल फोन पर रिचार्ज करने में सक्षम नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए तो यह वाकई बहुत खुशी की बात है कि उन्हें अब अपने मोबाइल फोन पर रिचार्ज करने में पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे

आजकल बहुत सी कम्पनिया ऐसी है जो विभिन्न्ं प्रकार के Recharge के offers निकलाती है। जिसमें आप लोगों को रिचार्ज के लिए बहुत तरह के ऑप्शन मिल जाते है। लेकिन Free Recharge का Offer कोई भी कंपनी नहीं देती है लेकिन आज हम कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप फ्री रिचार्ज कर सकते हैं तो आइए जानते हैं Free Recharge कैसे करें

Free Recharge Tricks in Hindi

आप अपने मोबाइल पर Free Recharge करने के लिए कुछ App का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं कुछ ऐसे App के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानीपूर्वक अपने मोबाइल फोन पर Free Recharge करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फ़ॉलो करना होगा तभी आप फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कि Free Recharge App Download कैसे करें और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Free Recharge kaise kare ( Top 11 Apps )

1. Task Bucks

16 Mb का यह App आपको Google Playstore में आसानी से मिल जाएगा। जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे Google Playstore में शानदार Rating यानी 4.5 Rating मिली हुई है। इस App को बहुत ही कम समय में 10 मिलियन से अधिक लोग Install कर चुके हैं, क्योंकि इस मोबाइल Application से सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों के बिल पेमेंट भी कर सकते हैं और जिसका CashBack भी आपको प्राप्त होगा। इस App में आपको Refer & Earn का Options भी मिलता है, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. mCent Browser

57 Mb का यह App आप अपने Smartphone पर Google Playstore के मध्यम से आसानी से Download कर सकते हैं। इस App को अब तक लगभग 10 मिलियन से ज्यादा लोग Install कर चुके हैं और मोबाइल Recharge करने के मामले में mCent Browser काफी पुराना और विश्वसनीय App है। इस App को अपने दोस्तों के साथ share करके ₹40 तक कमा सकते हैं। इस App पर पैसे कमाने के लिए कई तरह के Options मिलते हैं। 

जिसमें Invite Friends का भी एक Options है। यदि आप अपने किसी दोस्त को इस App का link share करते हैं और आपका दोस्त आपके द्वारा share किए गए link से Application को Download और Install करता है, तो इससे आपको कुछ रुपए मिलेंगे। यह पैसे आपके App में इकट्ठे होते चले जाएंगे और फिर जब App में आपके मोबाइल Recharge करने के लिए प्राप्त पैसे जमा हो जाएंगे, तब आप अपने मोबाइल फोन को Recharge कर सकते हैं।

3. Earn Talktime

13 Mb के इस App को आप अपने Google Playstore से आसानी से Download कर सकते हैं। इस App को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोग Install कर चुके हैं। इस App को Google Playstore में बहुत अच्छी 4.2 Rating मिली हुई है। यह Application बेहद पुराना है। इस App में आपको कुछ Task दिए जाते हैं, जिस Task को पूरा करने के बाद आपके Earn Talktime के Account मे कुछ पैसे आ जाएंगे। 

जिसके बाद आप आसानी से अपना मोबाइल Recharge करवा सकते हैं इस App में भी Invite Friend का Optionदिया गया है। इस Application को आप अपने दोस्तों को के साथ Share कर सकते हैं। यदि आपके दोस्त आपके द्वारा दिए गए Link से Download करते हैं, तो आपको उसकी जगह ₹175 की राशि प्राप्त होगी और इतने रुपए में आप अपने मोबाइल के Balance आसानी से Recharge कर सकते हैं। 

4. Amulyam

यह App काफी पुराना App है। इसे App को आप अपने Google Playstore से आसानी से Download कर सकते है। इस App में अक्सर Update आते रहते हैं। इस App के माध्यम से आप और भी अन्य App को Download करके पैसे कमा सकते हैं। इस App में विभिन्न प्रकार के Competition होते रहते हैं, जिसमें Participate करके ढेर सारे पैसा कमाने का मौका मिलता है। 

इस App में भी Refer & Earn का Options होता है। जिसमें आप अपने दोस्तों को इस App के Link share करके पैसे कमा सकते है। इस App का link अगर आप अपने दोस्तों को Share करते हैं और आपके दोस्त आपके दिए हुए link से इस App को Download करते हैं तो आपको उसके बदले ₹10 प्राप्त होंगे।

5. Champcash

इस App की मदद से भी आप अपने मोबाइल में Free Recharge करवा सकते हैं। यह App भी आपको Google Playstore पर उपलब्ध मिलेगा। यह काफी अच्छा App है। इस App से जो भी पैसे कमाता है, उन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में भी Transfer कर सकते हैं। जब भी आप Champcash App Download करके उसकी Id को Activatr करते हैं, तब इसके बदले आपको अन्य App Download करने का ऑप्शन मिलेगा। यदि आप इन App को Download करते हैं, तो उसके बदले आप हो ₹62 प्राप्त होंगे।

6. PhonePe

PhonePe पर एक बहुत अच्छा Free Recharge App है। जिसकी मदद से आप अपने फोन में Free Recharge करवा सकते हैं। यह App आपको Google Playstore पर उपलब्ध मिलेगा। जहां से आप इसे आसानी से इसे Download कर सकते हैं। इस App को Download करने से आपको ₹75 प्राप्त होंगे। PhonePe App को आप अपने बैंक अकाउंट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद आप इसमें प्राप्त किए गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

7. Panel Station

Panel Station एक बहुत अच्छा App है। जहां आप कुछ Task को पूरा करके अपने मोबाइल फोन पर Recharge कर सकते हैं। यह एक Survey Based वेबसाइट है। जहां आप छोटे-छोटे सर्वे को पूरा करके ₹300 या उससे अधिक का Paytm Cash Free प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप 2 से 5 मिनट का सर्वे प्दिया जाता है। जिसे आप को पूरा करना होता है। इन Survey को पूरा करने के बाद आपको पॉइंट प्राप्त होते हैं, जो बाद में Money में ट्रांसफर हो जाते हैं।

अगर आप 1000 पॉइंट जमा कर लेते हैं, तो इसका मतलब आपको ₹100 प्राप्त होंगे। इस आप को आप अपने Google Playstore से Download कर सकते हैं। जिसके बाद Singup करते ही आपको 1200 से 1500 पॉइंट्स प्राप्त होते हैं, इन पॉइंट के रूप में कमाए हुए पैसे को आप Paytm Cash करवा सकते हैं

8. True Balance

इस App भी आप अपने Google Playstore के द्वारा आसानी से Download कर सकते हैं। इस App को Tru Caller कि कंपनी ने बनाया है। इस App आप अपने फोन में Download करके Free मोबाइल Recharge करवा सकते हैं। इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिया जाएगा। जहां आप अपने दोस्तों को इस App का link share करके ₹15 तक कमा सकते हैं। इसमें आपको Refer Link के अलावा कुछ और Offer दिए जाते हैं, जिसे पूरा करके आप और Extra पैसे कमा सकते हैं।

9. Slide App

 Slide App से आप Free में अपने मोबाइल फोन को Recharge कर सकते है। यह एक बेहतरीन App है। जिससे आप Paytm Cash प्राप्त कर सकते हैं। इस App में Singup करते ही आपको ₹5 बोनस प्राप्त होंगे। इसमें भी Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपके दोस्त आपके द्वारा दिए गए के link से इस App को Download करते हैं, तो आपको इसके बदले ₹15 प्राप्त होंगे। जिसे आप आसानी से अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

10. Poket Money

 यह काफी बेहतरीन App है। आप इसे Download करके अप मोबाइल फोन को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि मोबाइल फोन रिचार्ज करने के अलावा भी आप इस App के माध्यम से अपने स्मार्टफोन के द्वारा बिल का भुगतान, मूवी टिकट या दुकानदार को पैसे देना इत्यादि। जैसे काम मुफ्त में कर सकते हैं। इसको आप अपने Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं। इस App में आपको refer लिंक दिया जाता है, 

जिससे आप अपने दोस्तों को Share करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके दोस्त आपके द्वारा दिए गए लिंक से ऐप्प को डाउनलोड करते हैं, तो आपको उसके बदले ₹25 प्राप्त होंगे। इसके अलावा इस App में Users को हर दिन नए-नए ऑफर प्राप्त होते हैं। जिसका इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं। ₹20 जमा हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इसे अपने Paytm में ट्रांसफर कर सकते हैं।

11. Kapow

यह एक गेमिंग App है। जो कि बाकी गेमिंग App से बिल्कुल अलग है। इसे आप अपने Google Playstore से डाउनलोड कर सकते है। जहां आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यहां पर बहुत सारे गेम मौजूद है, ताकि आप एक खेल कर बोर ना हो सके। आपको Singup करते ही आपको ₹10 प्राप्त होंगे।

इसके अलावा इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन भी दिया गया है। जहां आप अपने दोस्तों को इस App का Link Share कर सकते हैं। यदि आपके दोस्त आपके द्वारा दिए गए Link से इस App को डाउनलोड करता है, तो आपको उसके बदले ₹10 प्राप्त होंगे। जिसे आप अपने Paytm wallet में तुरंत Transferकर सकते हैं। साथ ही आप अपने मोबाइल फोन पर रिचार्ज भी करवा सकते हैं।

App se Free Recharge kaise kare

 सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर App डाउनलोड करें। जैसा कि हमने ऊपर आपको जिन App के बारे में बताया है, उनमे से कोई भी App को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर Google Playstore के द्वारा डाउनलोड करें। जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल पर Free Recharge कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आप बताए गए App को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके Install कर ले।

App को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करने के बाद इस पर रजिस्टर करना जरूरी है। रजिस्टर करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर इसमें डाल सकते हैं।

मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने पर आपको, अपने फोन पर एक OTP प्राप्त होगी। OTP को उस App में डालने के बाद App कंफर्म करेगा।

जिसके बाद इस App में आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। अकाउंट बन जाने के बाद इसमें दिए गए विभिन्न प्रकार के Task को पूरा करने। का विकल्प होगा आप जितनी ज्यादा Task पूरा करेंगे। आपको उसकी जगह उतने पैसे प्राप्त होंगे।

 यदि आप कुछ और एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसमें रेफर एंड अर्न का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिससे आप इस App को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, यदि आपके दोस्त आपके द्वारा भेजे गए लिंक से App को इंस्टॉल करेगा, तो इसके बदले आप को कुछ पैसे प्राप्त होंगे।

जब आपके पास Recharge के लिए पर्याप्त पैसे जमा हो जाएंगे, तब आप इस App की मदद से अपने मोबाइल फोन पर Free Recharge कर सकते हैं।

Also Read:

IAS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाएं

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

Conclusion

तो दोस्तों आपने देखा कि किस तरह आप अपने मोबाइल फोन पर फ्री रिचार्ज कर सकते हैं यदि आपने Free Recharge kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आ गया है, तो आप जल्द से जल्द अपने फोन में कोई भी App डाउनलोड करें और उससे ढेर सारे पैसे कमा कर अपने मोबाइल फोन पर Free Recharge करवा सकते हैं। साथ ही हमें कमेंट करके बताएं कि आपको आपका यह पोस्ट कैसा लगा।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए:

Twitter par Followers kaise badhaye

Google से पैसे कैसे कमायें

Facebook account delete कैसे करें

Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye

YouTube video Download कैसे करें

2 thoughts on “Free Recharge kaise kare | फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करे”

Leave a Comment