Rhea Chakraborty Biography in Hindi | रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय

Rhea Chakraborty Biography in hindi: नि-संदेह आप सभी को नव – अभिनेता स्व. सुशान्त सिंह राजपूत के अति दुखद मृत्यु से ना केवल ठेस पहुंची होगी बल्कि भारतीय सिने जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है लेकिन उनकी मृत्यु से एक अन्य भारतीय फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम बेहद गहराई से जोडा जा रहा है और इसीलिए हम आपको उनका जीवन परिचय इस आर्टिकल में, प्रस्तुत करेगे।

Rhea Chakraborty Biography in hindi

आपको बता दें कि, Rhea Chakraborty मूलतौर पर भारतीय व दक्षिण भारतीय फिल्मो की एक नई अभिनेत्री है जिन्हें सफलता व शोहरत प्राप्त करने में, समय लगेगा लेकिन सुशान्त सिंह मृत्यु की वजह से वे लगातार समाचार पत्र के पहले पन्ने पर बनी हुई है और इसीलिए उनकी जीवनी से परिचित होना बेहद लाजमी है जिसे देखते हुए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Rhea Chakraborty Biography in hindi में प्रस्तुत करेगे।

अन्त, आप सभी पाठक Rhea Chakraborty के जीवन के सभी पहलूओं से परिचित होने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े ताकि आप उनके जीवन को बेहद करीब से देख व समझ सकें।

Rhea Chakraborty Biography in hindi – संक्षिप्त परिचय

नामरिया
पूरा नामरिया चक्रवर्ती
जन्म तिथि1 जुलाई, 1992
जन्म स्थानबैंगलोर
पेशामॉडल व फिल्म अभिनेत्री
धर्महिंदू
जातिबंगाली
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेम संबंधआदित्य रॉय कपूर व स्व. सुशान्त सिंह राजपूत
कुल सम्पत्ति1.5 मिलियन डॉलर
राष्ट्रीयताभारतीय

Rhea Chakraborty का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

आर्टिकल की शुरुआत में सबसे पहले हम आपको बता दें कि, Rhea Chakraborty का जन्म बैंगलोर के रहने वाले श्री. इंद्रजीत चक्रवर्ती ( पिता ) व श्रीमति. संध्या चक्रवर्ती ( माता ) नामक दम्पत्ति के यहां पर 1 जुलाई, 1992 को हुआ था।

इस प्रकार Rhea Chakraborty का बचपन बैंगलोर में ही अपने छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ हंसते – खेलते बीता।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, Rhea Chakraborty का जन्म कब व कहां हुआ था ताकि आप उनके जीवन को जन्म से ही देख व समझ सकें।

Rhea Chakraborty का शैक्षणिक सफर कैसा रहा?

यहां पर हम आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से Rhea Chakraborty के शैक्षणिक सफर के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Rhea Chakraborty का जन्म 1 जुलाई, 1992 को बैंगलोर के एक बंगाल परिवार में हुआ था,
  • बैंगलोर के ही आर्मी पब्लिक स्कूल से Rhea Chakraborty ने अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया,
  • स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद रिया चक्रवर्ती ने, मॉडलिंग में, करियर बनाने के लिए मुम्बई की माया नगरी का रुख किया आदि।

इस प्रकार हमने आपको उनके शुरुआती करियर और स्कूली शिक्षा के बारे मे बताया जिसके बाद रिया मुम्बई आ गई और यहीं पर अपने करियर को बनाने की जद्दो – जहद् में लगी हुई है।

Rhea Chakraborty का शुरुआती करियर कैसा रहा?

आप सभी को Rhea Chakraborty के शुरुआती करियर से परिचित करवाने के लिए हम कुछ बिंदुओँ की मदद से लेगे जो कि, इस प्रकार से है –

  1. रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में, टेलीविजन से किया था,
  2. आपको बता दें कि, MTV india के Tvs Scooty Teen Diva की प्रतियोगिता में, उन्होने पहला स्थान प्राप्त किया था,
  3. इसी प्रकार रिया चक्रवर्ती ने, कई टेलीविजन प्रोग्राम्स को हॉस्ट किया है जैसे कि – Pepsi MTV Washup, Tiktech College Beat and MTV Gone आदि प्रोग्राम को हॉस्ट किया था आदि।

अन्त, इस प्रकार रिया चक्रवर्ती ने, अपने करियर की शुरुआत मे कुछ हल्के – फुल्के टी.वी प्रोग्रामो को हॉस्ट किया था।

 Rhea Chakraborty को फिल्मी ब्रेक कब मिला?

आइए अब आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से Rhea Chakraborty के फिल्मी करियर के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आपको बता दे कि, तुनीगा तुनीगा ( साल 2012 ) Rhea Chakraborty के फिल्मी करियर की पहली तेलुगु फिल्म थी जिसमे उन्होने निधि का किरदार बखूबी निभाया था,
  • साल 2013 मे, आये मेरे डैडी की मारुति फिल्म मे, जसलीन को किरदार के रुप में, बॉलीवुड में, एंट्री ली,
  • वहीं दूसरी तरफ साल 2014 मे, रिया चक्रवर्ती ने, सोनाली केबल फिल्मी में, सोनाली की भूमिका अदा की थी जिसे दर्शको द्धारा पंसद किया गया था,
  • साथ ही साथ आपको बता दें कि, Rhea Chakraborty ने, साल 2017 में कई फिल्मो में काम किया जैसे कि – YRF ke Bank Chor, Half Girlfriend, Dobara: See You Evil आदि,
  • साल 2018 मे, रिया ने, वरुन धवन के साथ फिल्म जलेबी में काम किया था आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको अभी तक के रिया के फिल्मी करियर से परिचित करवाया जिसमें रिया ने, ज्यादा फिल्मे तो नहीं की लेकिन दर्शको द्धारा उनकी अभिनय शैली को काफी पसंद किया गया था।

Rhea Chakraborty Biography in hindi – पसंद व नापसंद क्या है?

पसंदीदा हीरोसलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
मन पसंद फैशन डिजाईनलनीता लूला
पंसदीदा रंगकाला, लाल व सफेद
पसंदीदा जगहकेपटाउन व लन्दन
कार कलेक्शनजीप कंपास
पसंदीदा खानामांसाहारी व सी फूड

Rhea Chakraborty किन विवादो का शिकार हुई है?

आइए अब आपको बताते है कि, Rhea Chakraborty का नाम फिल्म अभिनेता स्व. सुशान्त सिंह राजपूत की मृत्यु से जोड़ा जा रहा है जिसमें हुई अभी तक की कार्यवाही कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. लगभग डेढ़ साल से सुशान्त व रिया एक दूसरे को डेट कर रहे थे,
  2. अचानक एक दिन सुशान्त सिंह राजपूत की उनके घर में डेड बॉडी अर्थात् शव पाया जाता है,
  3. कुछ दिनो के बाद 4 अधिकारीयो की पटना पुलिस टीम मामने की जांच के लिए मुम्बई पहुंचती है,
  4. जांच के आधार पर पटना पुलिस ने, सुशान्त सिंह राजपूत की मृत्यु में रिया चक्रवर्ती के हाथ होने की पुष्टि की है,
  5. नारकोटिक्स की जांच के बाद पाया गया है कि, रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शोविक का ड्रग माफिया से लेना – देना था और दोनो नियमित ड्रग लेते थे,
  6. सबसे पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक की गिरफ्तारी कर ली गई है जिसके बाद 8 सितम्बर को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी हिरासत में ले लिया गया है और उनसे मामने की पुरी जांच की जा रही है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, Rhea Chakraborty किन विवादो का शिकार हुई है।

सारांश

अपने सभी युवाओँ व युवा कलाकारो को हमने अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से ना केवल Rhea Chakraborty के जीवन परिचय / Rhea Chakraborty Biography in hindi में बताया बल्कि उन को लेकर हुई विवाद से भी आपको परिचित करवाया ताकि आप खुद उनके जीवन परिचय को लेकर एक स्पष्ट तस्वीर प्रस्तुत कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

Also Read:

Kiara Advani Biography in Hindi

Aamir Khan Biography in Hindi

Amitabh Bachchan Biography in Hindi

Leave a Comment