Hello दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी का हमारे इस Blog nkmonitor.com पर !
दोस्तों आज इस Article में मैं आपको ऐसी पांच चीजें बताने वाला हूं जो आपको Google पर कभी भी Search नहीं करना है अगर आप इन चीजों को Search करते हैं तो हो सकता है आपके पैसे कट जाएँ पैसे चोरी होने का डर है आपकी Health का डर हो सकता है या फिर आप पर पुलिस का भी डर हो सकता है तो दोस्तों इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि इस Article को पूरा औरत ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपके साथ कोई ऐसी घटना ना हो ।
Contents show1- दोस्तों सबसे पहले आपको बताना चाहूंगा कि कभी भी आपको Google पर Banking Website Search नहीं करनी है क्योंकि ऐसा अक्सर देखा गया है जब लोगों को Website का सही Link नहीं मालूम होता है तो लोगों Google पर बैंक का नाम डालकर Search करते हैं जैसे ICICI BANK website, या HDFC BANK website , तो इस Case में क्या होता है जो Hacker’s होते हैं वो Fishing websites को डाल देते हैं मतलब मिलता जुलता नाम उसी Website का डाल देते हैं।
अभी दोस्तों अगर आपको इंटरनेट पर Search करना है की HDFC Bank या ICICI Bank का Website तो आप Google पर जाकर Search करोगे HDFC Bank login ICICI Bank login मेरे ख्याल से आप ऐसे ही Search Box में डालकर Search कर देंगे इससे होगा यह कि आपके सामने मेरे ख्याल से वही Website पहले आएंगी जो Fishing Websites होंगी जो कि Hacker’s द्वारा बनाई गई हो।
तो इस Situation में आप Searching में Show हो रही टॉप Website पर Click करेंगे और उसी पर अपना Banking Data भर देंगे और दोस्तों अगर इस पर आप अपनी Information डाल देते हैं तो Hack होने का खतरा बन जाता है।
तो दोस्तों यदि आपको ऐसी Banking Website Visit करना है तो इसके लिए आपको बैंक द्वारा Passbook दी जाती है उस पर दी गई Website पर ही जाकर Login करें या आप अपने बैंक में जाकर भी बैंक कर्मचारियों से पूछ सकते हैं तो दोस्तों इस चीज का खास ध्यान रखना है ताकि आप किसी भी ऐसी Websites पर ना Login ना करें जहां से आपका Data Leak होने की संभावना हो।
2- इसके बाद दोस्तों जो दूसरी चीज है जो आपको इंटरनेट पर कभी Search नहीं करनी है वह यह कि दोस्तों आपको Google पर जाकर कभी भी किसी Android Application को Search नहीं करना है जैसा कि दोस्तों आप Applications Download करने के लिए Google पर Search करते हैं WhatsApp Apk Download या Instagram Apk Download Search करते होंगे लेकिन दोस्तों कभी भी Google पर जाकर Android Applications को Search ना करें।
Google Play Store जोकि एक Official Store है Apps का अगर वहां पर जाकर आप search करोगे तो chances रहेंगे कि आप Genuine Application Download करोगे।
दोस्तों इसलिए Google Play Store पर जाकर ही Applications को Search करें और इंस्टॉल करें क्योंकि लगभग 90 % से ऊपर Android Application आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाते हैं इसलिए मैं आपको Recommend कर रहा हूं कि आपको कभी भी किसी Third Party Website से Application को Download नहीं करना है।
ये भी पढ़ें > अयोध्या मामले पर देश के युवाओं की क्या सोंच होनी चाहिए
जैसा कि दोस्तों मैंने अभी आपको बताया कि यदि आप Google पर कोई Banking Website को Search करते हैं तो Hacker’s Fishing Website डाल देते हैं इसी तरह से यदि Hacker आपकी Information चुराना चाहते हैं तो वह कोई Fake Application उसी प्रकार का दाल सकते हैं ताकि वह आपकी Information चुरा सकें।
तो दोस्तों अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी तो आप Website से Application Download कर लोगे जिससे आपका फोन हैंग होने का खतरा बन जाता है जिससे आपकी Important Information भी जा सकती है इसलिए किसी Website पर जाकर किसी Application को Download ना करें।
3- इसके बाद दोस्तों तीसरी चीज़ जो मैं आपको बताना चाहूंगा जो आपको Google पर कभी भी Search नहीं करना है वह यह कि आपको कभी भी Google पर Medicines के नाम Search नही करना है या फिर आपको कोई बीमारी वगैरह हो जाती है तो उसके बारे में जाकर आप Google पर कभी ना पढ़ो।
दोस्तों अब समझते हैं कि इससे होता क्या है देखिए सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि Google कोई Doctor नहीं है Google पर बहुत सारी ऐसी Information आपको मिल जाएगी जो आपको पता कर पाना मुश्किल होगा कि कौन सी Information सही है और कौन सी गलत और आपकी जो समस्या है या जो भी बीमारी है Google पर आपको उसका इलाज नहीं मिलेगा दोस्तों यह Situation में होता यह है कि आपके दिमाग में बहन बना रहता है और अगर आपने Google पर देख कर कोई गलत दवाई ले ली तो वो आप लोगों के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है।
तो दोस्तों अगर आपको कोई बीमारी हो जाती है तो आपको Doctor के पास जाना चाहिए क्योंकि Google Doctor नहीं है और ना ही वह आपकी इलाज कर सकता है।
4- चौथे नंबर पर जो चीज आती है कि आपको Google पर वह कभी Suspicious information Search नहीं करना है जैसे कि- How to make a bomb, दोस्तों यह जो चीज है बहुत ही खतरनाक हो सकती है इसलिए आप ऐसी चीजें कभी भी Google पर Search ना करें जिसका आप से कोई लेना-देना ही ना हो।
बहुत सारे लोग Curiosity से Search करते हैं लेकिन ना करो क्योंकि यह चीजें Cyber Security की नजर में रहती हैं क्योंकि हो सकता है Cyber Security वाले ऐसे Search Pattern को देखते हैं जो ऐसी चीजों को Search करता है। इसलिए दोस्तों आपको ऐसी चीजें नहीं Search करना चाहिए जिससे आप कभी उनके निशाने पर आए और आपको समस्या हो इसलिए इन बातों का भी आपको खासकर ध्यान रखना चाहिए।
5- इसके बाद दोस्तों हो जो पांचवी चीज है वह Google पर आपको कभी भी Search नहीं करना चाहिए वह यह है कि आपको किसी भी Govt. Scheme के लिये websites को Google पर डायरेक्टली Search नहीं करना है और ना उनपर अपनी information डालना है क्योंकि दोस्तों इस समय होता यह है कि जो ज्यादातर Scammers होते हैं वह Govt. की मिलती-जुलती Website बना लेते हैं इसी को Fishing कहते हैं और यह हमारे लिए काफी खतरनाक है तो दोस्तों इसलिए आपको कभी भी Govt. Scheme के लिए Google पर Search नहीं करना है।
तो दोस्तों यह पांच चीजें आपको इंटरनेट पर कभी भी Search नहीं करना है अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इंटरनेट एक बहुत बड़ी चीज है बहुत महत्वपूर्ण चीज है लेकिन कुछ सावधानियां रखना आप के भी हाथ में है ताकि आप अपनी Personal Information ना खो दें और आप अपने फोन को सावधानी से इस्तेमाल करें ताकि भविष्य में किसी भी समस्या से आपको ना जूझना पड़े।
ये भी पढ़ें > 12वीं बाद हमें क्या करना चाहिए ?
दोस्तों हमारे द्वारा google दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment करके अवश्य बताएं आपका हमारे इस Blog पर समय देने के लिए धन्यवाद !
दोस्तों इस Post को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि कोई भी ऐसी गलती न करे जिससे उसे कोई समस्या आये।
Very Good Information Sir