Sidhu Moose Wala Biography in Hindi

Sidhu Moose Wala Biography in Hindi: सिद्धू मूसे वाला, कुछ समय पहले तक एक केवल पंजाब राज्य में गायक के तौर पर जाना जाने वाला नाम था लेकिन 29 मई, 2022 को कुछ कुख्यात अपराधियो द्धारा पंजाब के इस गायक अर्थात् सिंद्धू मूसे वाला की बीच चौराहे पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया जिसकी वजह से यह पूरी वारदात सुर्खियो में, छा गई है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Sidhu Moose Wala Biography in Hindi में प्रस्तुत करेगे।

Sidhu Moose Wala Biography in Hindi

आपको बता दे कि, सिंद्धू सिंह मूसेवाला केवल एक पंजाबी गायक ही नहीं था बल्कि वो एक अभिनेता और एक सक्रिय राजनेता के तौर पर भी जाना जाता था और कुछ समय पहले ही उन्होने कांग्रेस पार्टी को ज्वाईन किया था इसीलिए 29 मई, 2022 सरेआम उनकी गोली मारकर की गई हत्या को कहीं ना कहीं राजनीतिक सूत्रो में पिरोते हुए इस पूरी घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रस्तुत करेगे।

अन्त, आपको इस आर्टिकल में, ना केवल Sidhu Moose Wala Biography in Hindi में बतायेगे बल्कि आपको इससे संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण रोचक तथ्यो के बारे में भी बतायेगे ताकि आप इस पूरी घटना का अपने स्तर पर मूल्यांकन कर सकें।

Sidhu Moose Wala Biography in Hindi – संक्षिप्त परिचय

लोकप्रिय नामसिद्धू मूसे वाला
मूल नामशुभ दीप सिंह सिद्धू
जन्म तिथि11 जून, 1993
हत्या की तिथि29 मई, 2022
जन्म स्थानमनसा, पंजाब
मृत्यु स्थलमनसा, पंजाब
मृत्यु का कारणआपसी रंजिश
शैक्षणिक योग्यताB.Tech in Electrical Engineering
धर्मसिख
जातिजाट
शरीर की लम्बाई6 फीट 1 इंच
पेशासिंगर, राजनेता औऱ मॉडल
वैवाहित स्थितिअविवाहित

Sidhu Moose Wala का जन्म, कब और कहां हुआ था?

सबसे पहले हम अपने सभी पंजाबी व अन्य पाठको व युवाओ को बता दें कि, सिद्धू मूसे वाला का जन्म मूलतौर पर 11 जून, 1993 को पंजाब के ग्राम – मूसा ( मनसा ) मे रहने वाले श्री. एस भोला सिंह ( पिता ) श्रीमति. चारण कौर ( माता ) नामक दम्पति के यहां पर हुआ था यहीं पर उनका बचपन बीता।

Sidhu Moose Wala का शैक्षणिक सफर कैसा रहा?

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से सिंद्धू मूसे वाला के शैक्षणिक सफर से अवगत करवायें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. आपको बता दें कि, सिंद्धू मूसे वाला ने, अपनी शुरुआती शिक्षा अपने पैतृक गांव अर्थात् मनसा के ही Government Model Senior Secondary, School से प्राप्त किया था,
  2. वहीं, शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद सिंद्धू मूसे वाला ने, उच्च शिक्षा के लिए लुधियाना में स्थित गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला और
  3. अन्त में, उन्होने इसी कॉलेज से B.Tech in Electrical Engineering की डिग्री प्राप्त की।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से सिंद्धू मूसे वाला के पूरे शैक्षणिक सफर से परिचित करवाया।

Sidhu Moose Wala के करियर की शुरुआत कैसे हुई?

यहां पर हम आप सभी पाठको व युवाओ को विस्तार से सिंद्धू मूसे वाला के करियर के अनजान पहलूओँ से आपको परिचित करवाना चाहते है जो कि, इस प्रकार से होगा –

  1. आपको बता दें कि, हत्या से पहले सिंद्धू मूसे वाला के सफल गायक, अभिनेता और राजनेता के तौर पर जाने जाते थे,
  2. उनके बचपन से ही हिप – हॉप गीतो को गाने का शौक था जिसका प्रमाण यह है कि, उन्होने 6वीं कक्षा से ही हिप – हॉप गीतो को गाना शुरु कर दिया था,
  3. उन्होने लुधियाना के रहने वाले हरविंदर बिट्टू से गाने के अमूल्य गुण भी सीखे इसीलिए उन्हें मूले वाला का गुरु भी माना जाता है,
  4. आपको बता दे कि, सिंद्धू मूसे वाला के करियर की आधिकारीक शुरुआत तब हुई जब उन्होने निन्जा द्धारा गाये गीतो के बोल लिखें,
  5. इसके बाद उन्हें युगल गीत G Wagon को गाने के साथ अपने करियर की औपचारिक शुरुआत की,
  6. साल 2020 में सिंद्धू मूसे वाला को द गार्जियन पत्रिका में 50 नये कलाकारो की श्रेणी में चुना गया था,
  7. सिंद्धू मूसे वाला को अपने करियर की शुरुआत में ही अर्थात् 4 मई, 2020 को दो पुलिस अधिकारो के साथ AK-47 चलाने की तैयारी करते हुए पाया जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और पंजाब पुलिस द्धारा दोनो ही पुलिस कर्मियो को निलम्बित कर दिया गया,
  8. भारत सरकार द्धारा लाये गये कृषि बिल के विरोध मे ही पंजाब के इस गीतकार ने, ’’ पंजाब ’’ ट्रैक को गाया जिसमे मौलिकता कम औऱ महिमामंडल की मात्रा अत्यधिक थी क्योंकि उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की खुशी प्रशंसा की गई थी,
  9. एक तरह जहां पर उन्होने अपने करियर को सफलता प्रदान की वहीं अनेको बार उनके करियर पर बदनामी के दाग भी लगते रहें जैसे कि, वे आमतौर पर अपने कार्यो व गीतो मे, ’’ बन्दूक संस्कृति ’’ को बढावा देते नजर आयें तो कभी वे अपने गीतो व कार्यो में भ़ड़काऊं भाषणो व विवादित बयानो के कारण भी सुर्खियो मे बने रहे।

इस प्रकार उपरोक्त बिंदुओ की मदद से हमे आपको विस्तार से सिंद्धू मूसे वाला के शुरुआती करियर से परिचित करवाया।

Sidhu Moose Wala के राजनीतिक करियर की शुरुआत कब और कैसे हुई?

यहां पर हम आपको विस्तार से Sidhu Moose Wala के राजनीतिक करियर के मुख्य बिंदुओँ से अवगत करवायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सिंद्धू मूसे वाला के राजनीतिक करियर की शुरुआत तब हुई जब साल 2018 मे, अपने गांव में हुए सरपंच के चुवान में उम्मीदवार बनी अपनी माता अर्थात् उन्होने अपनी माता जी श्री. चारण कौर के समर्थन में, खुला प्रचार – प्रसार किया जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई,
  2. आपको बता दें कि, पंजाब विधानसभा चुनाव, 2022 में, एक उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने के लिए सिंद्धू मूसे वाला ने, पंजाब से कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधि श्री. चरणजीत सिंह चन्नी ( तत्कालीन मुख्यमंत्री ) व तत्कालीन अध्यक्ष श्री. नवोजत सिंह सिद्धू की अगुवाई व मौजूदगी मे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आधिकारीक सदस्यता ग्रहण की थी,
  3. साल 2022 मे, हुए पंजाब विधानसभा चुनावो मे, सिंद्धू मूसे वाला 63,323 मतो के भारी अन्तर से आम आदमी पार्टी के श्री. विजय सिंगला से हार गयें और
  4. अन्त मे, आपको बता दें कि, चुनावो के दौरान सिंद्धू मूसे वाला द्धारा किये गये आचार संहिता के उल्लंघन हेतु उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको उनके राजीतिक करियर से परिचित करवाया।

Sidhu Moose Wala की हत्या कब, कैसे और कहां हुई?

आइए अब अचानक से सुर्खियो में छाने वाली उनकी हत्या के एक – एक पहलू को हम आपके सामने प्रस्तुत करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. बीते 29 मई, 2022 को उनके पैतृक गांव अर्थात् जवाहर के पास ही कुछ कुख्यात गैंगस्टरो ने, सरेआम गोली मारकर उनकी हत्या कर दी,
  2. यहां पर ध्यान देने वाला बात है कि, इस वारदात को तब अंजाम दिया जब ठीक 24 घंटे पहले ही पंजाब पुलिस द्धारा उनकी सुरक्षा मे तैनात सिपाहियो को वापस लिया गया था,
  3. ताजा अपडेट के अनुसार, कहा जा रहा है कि, सिंद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी गैगस्टर गोल्डी बराड़ ने, ली है।

अन्त, उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको मूसे वाला की हुई हत्या की जानकारी प्रदान की।

गोल्डी बराड ने क्यू हत्या की सिंद्धू मूसे वाला की?

यहां पर हम आपको बताना चाहते है कि, ये पूरी वारदात आपसी रंजिस की है जिसके तहत गोली बराड़ ने, सिंद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की है और इस हत्या की औपचारिक जिम्मेदारी लेते हुए हत्या के कारणो को भी उजागर किया है जो कि इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आपको बता दें कि, गोली बराड़ द्धारा सिंद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी हत्या की औपचारिक जिम्मेदारी ली गई है,
  2. साथ ही साथ उन्होने अपने पोस्ट में लिखा है कि, मूसेवाले का नाम हमारे भाई विक्रमजीत सिंह मिंदूखेरा और गुरलाल बराड़ की हत्या में सामने आया था लेकिन पंजाब पुलिस ने, उनके खिलाई को जबावी कार्यवाहीं की,
  3. वहीं दूसरी तरफ मूसे वाला का हाथ हमारे सहयोगी अंकित के एनकाउंटर में भी पाया गया था जिसमें दिल्ली पुलिस भी उनके खिलाफ नजर आई थी लेकिन राजनीतिक कारणो से पंजाब पुलिस ने, कोई कार्यवाही नहीं औऱ
  4. यही कारण है कि, मैंने सिंद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से उनकी हत्या के पीछे के कारण से अवगत करवाया।

सोशल मीडिया पर कितना सक्रिय था मूसवाला?

प्लेटफॉर्मफॉलोअर्सप्रोफाइल लिंक
Instagram6.0 MClick Here
Facebook1.0 MClick Here
Twitter1,30,000Click Here
You Tube8.0 MClick Here

Album List of Siddhu Moose Wala?

सालएल्बम का नामगीलो की संख्या
2018पी.बी.एक्स 113
2020स्निचिस गेट स्निचिस08
2021मूसटेप30

Also Read:

Deep Sidhu Biography in Hindi

Bhagwant Mann Biography in Hindi

MBA Chaiwala Biography in Hindi

सारांश

आप सभी पाठको व युवाओं को हमने अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से ना केवल Sidhu Moose Wala Biography in Hindi के बारे में बताया बल्कि हमने आपको उनके जीवन के अन्य पहलूओं के बारे में भी बताया ताकि आप उनके जीवन को करीब से देख सके औऱ उनके जीवन का मूल्यांकन कर सकें। अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें।

Leave a Comment