अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आप कभी ना कभी या हर रोज WhatsApp Status जरूर लगाते होंगे।
आजकल आपको जिस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह यह है कि व्हाट्सएप में अभी हाल फिलहाल ने एक ऐसा अपडेट कर दिया है जिससे कि WhatsApp पर 15 सेकंड से ज्यादा का Video Status आप नहीं लगा सकते।
WhatsApp Status में लम्बा वीडियो कैसे लगायें ?
Whatsapp की एक नई अपडेट के मुताबिक अब आप बजाय 30 सेकेंड के महज 15 सेकंड का WhatsApp Status अपने Whatsapp में लगा पाएंगे।
लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है मैं यहां आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहा हूं जिससे आप अपने Whatsapp में सिर्फ एक क्लिक में जितना चाहे उतना लंबा WhatsApp Status आसानी से लगा पाएंगे।
जी हां आप चाहें तो किसी भी वीडियो को एक बार में अपने WhatsApp Status में आसानी से लगा पाएंगे वह भी एक साधारण तरीके से मैं यहां आपको WhatsApp में स्टेटस लगाने की पूरी जानकारी दे रहा हूं इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।
और अगर आपको ये जुगाड़ अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में भी इस पोस्ट को Facebook और WhatsApp पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी WhatsApp में जितना चाहे उतना लंबा स्टेटस आसानी से लगा पाएं।
बहुत से लोग तो व्हाट्सएप पर प्रतिदिन अनगिनत WhatsApp Status लगाते हैं अभी तक यह लोग किसी बॉलीवुड गाने को 30 सेकंड के भाग में कट करके लगाते थे अब उनके लिए इस कंडीशन में स्टेटस लगाना थोड़ा और मुश्किल हो जाएगा जब WhatsApp Video Status पर मात्र 15 सेकंड की समय अवधि रह गई है।
अभी तक आप WhatsApp में 30 सेकंड का स्टेटस आराम से लगा पाते होंगे लेकिन अगर बीते कुछ दिनों में यानी मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में आपने WhatsApp Video Status लगाया होगा तो वहां पर 30 सेकंड के बजाय 15 सेकंड स्टेटस का ऑप्शन दिखाई दिया होगा।
तो चलिए अब आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि किस प्रकार से आप अपने whatsapp में जितना चाहे उतना लंबाई स्टेटस लगा सकते हैं आइए जानते हैं।
WhatsApp Status में लम्बा वीडियो कैसे लगायें-
सबसे पहले आपको अपनी एंड्रॉयड फोन के Play Store में जाना है उसके बाद WhatSaga सर्च करना है इसके बाद महज 14 MB के इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
हालांकि मैं इस एप्लीकेशन की लिंक यहां पर दे रहा हूँ ताकि आप डायरेक्ट यहां से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकें।
WhatSaga कितना Safe है-
देखिये अब सवाल आता है कि WhatSaga का इस्तेमाल करना हमारे लिए कितना सेफ है या कितना अनसेफ है।
वैसे तो हम किसी भी एप्लीकेशन के बारे में सेफ्टी को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं कर सकते क्योंकि यह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन होते हैं जिनका कंट्रोल पूरी तरह से उस व्यक्ति के पास होता है जो कि इसको बनाता है।
WhatSaga एप्लीकेशन के 5,00000 से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और Play Store पर इसकी 4.5 की रेटिंग है जोकि बहुत ही बेहतरीन है और यहां पर 8,000 लोगों ने इसका रिव्यू भी दिया है।
आपको ये भी पढ़ना चाहिये > Ludope Se Paise Kaise Kamaye
WhatSaga कैसे इस्तेमाल करें-
इसके बाद इस एप्लीकेशन को इस्तमाल करने का तरीका मैं आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं।
एप्लीकेशन को इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस आ जाएगा।
अब आपको Get Started पर क्लिक करना है उसके बाद आप से परमिशन मांगी जाएगी जिसको आप Allow कर देंगे।
इसके बाद फिर आप से परमिशन मांगी जाएगी और आप Allow कर देंगे। फिर आपके सामने प्राइवेसी पॉलिसी का एक पेज खुल कर आएगा जिसे आप अगर पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं अन्यथा OK पर दवाएं।
Turn on notifications-
अब आपको Turn on पर ओके करना है
Turn on पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस आ जाएगा जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं।
इसके बाद आप वीडियो स्टेटस पर ओके करेंगे तो आपकी गेलेरी ओपन हो जाएगी वहां से आप जितना चाहे उतना बड़ा WhatsApp Status ले सकते हैं इसके बाद शेयर ऑन WhatsApp पर ओके करें फिर आपका WhatsApp खुल जाएगा अब आप अपने WhatsApp में स्टेटस लगाए।
अब आप अपने WhatsApp में बॉटम में देखेंगे कि 15-15 सेकंड की पार्ट आपकी वीडियो के बन जाएंगे अब आप एक सिंगल टैप में आसानी से Send पर क्लिक करें और यह लो आपका काम आसान हो गया आप देखेंगे कि आप WhatsApp Status क्रम से 15 सेकंड में लग गए।
देखा फ्रेंड्स किस तरीके से आप अपने WhatsApp में बड़ी ही आसानी से लंबे WhatsApp Status लगा सकते हैं उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहतर लगी होगी।
ये भी पढ़ें > How to Hide Online on WhatsApp in Hindi
इस जानकारी को अपने दोस्तों में भी Facebook और WhatsApp पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी WhatsApp Status की इस जुगाड़ को इंजॉय कर पाए।
दोस्तों मैं इस Blog पर ऐसी ही रोचक जानकारियां देता हूं इसलिए हमारे Blog को विजिट करना बिल्कुल ना भूलें।
Thanks For Visiting…