Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi | हरनाज संधू का जीवन परिचय

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi, harnaaz kaur sandhu parents, harnaaz kaur sandhu miss universe, harnaaz kaur sandhu weight, harnaaz sandhu father name, harnaaz sandhu husband name

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi: 21 साल बाद 13 दिसम्बर, 2021 को इजरायल मे आयोजित हुआ 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट को अपने नाम कर भारत को गौरवान्वित करने वाली भारत की बेटी ’’ हरनाज़ कौर संधू अर्थात् Harnaaz Kaur Sandhu ’’ के जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको विस्तार से Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi में प्रदान करेंगे ताकि ना केवल आप उनकी सफलता का आंकलन कर सकें बल्कि उनके जीवन को भी करीब से देख सकें।

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

हम आपको ये भी बताना चाहते है कि, हरनाज़ कौर संधू ने, Miss Diva 2021 का खिताब भी अपने नाम कर भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन कर दिया है।

हम आपको बताते चलें कि, मिस यूनिवर्स का खिताब सबसे पहले साल 1994 में, भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने जीता था, इसके साल 2000 में भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता और अब पूरे 21 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भारत की बेटी ने दुबारा इतिहास दोहराते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के नाम कर दिया है और इसीलिए उनके बारे में जानना समय की मांग बन चुकी है और इसीलिए हम इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi में प्रदान करेंगे।

हरनाज़ कौर संधू – संक्षिप्त परिचय

नामहरनाज़ कौर संधू
निक नेमकैंडी
जन्म तिथि3 मार्च, 2000
जन्म स्थानचंढ़ीगढ़, पंजाब ( भारत )
पिता का नामश्री. प्रीतमपाल संधू
माता का नामश्रीमति. रविंदर कौर संधू
वर्तमान आयु21 वर्ष
पेशामॉडलिंग व एक्टिंग
लेटेस्ट अचीवमेंटमिस यूनिवर्स 2021 का खिताब हासिल किया
शिक्षाM.A in Public Administration की पढ़ाई कर रही है
धर्मसिख
जातिपंजाबी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
नेट वर्थ$100K
HobbiesTraveling, Singing, Acting, Modeling and Dancing etc.
Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू का जन्म कब, कहां और किसके यहां हुआ था?

पंजाब के चंढ़ीगढ़ की रहने वाले हरनाज़ कौर संधू ने, मूलतौर पर साल 2021 का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम कर लिया है लेकिन क्या आपको पता है कि, हरनाज़ कौर संधू का जन्म कब, कहां और किसके यहां हुआ था?

हम, आपको बता दें कि, हरनाज़ कौर संधू का जन्म 3 मार्च, 2000 को पंजाब के चंढ़ीगढ़ में रहने वाले श्री. प्रीतम पाल संधू ( पिता ) व श्रीतमि. रविंदर कौर संधू ( माता ) नामक सिख दम्पत्ति के घर में हुआ था और यही से इनके शुरुआती जीवन की शुरुआत हुई।

हरनाज़ कौर संधू का शैक्षणिक सफ़र कैसा रहा?

अब हम, यहां पर आप सभी पाठको को कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से हरनाज़ कौर संधू के शैक्षणिक सफ़र की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हरनाज़ ने, अपनी स्कूली शिक्षा मूलतौर पर शिवालिक पब्लिक स्कूल से प्राप्त की,
  2. सरकारी गर्ल्स कॉलेज से हरनाज़ ने, अपनी Graduation की पढ़ाई पूरी की और
  3. इस समय हरनाज़ कौर संधू मूलतौर पर M.A in Public Administration की पढ़ाई कर रही है।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से हरनाज कौर संधू के पूरे शैक्षणिक सफर की जानकारी प्रदान की।

हरनाज़ संधू का शुरुआती जीवन कैसा रहा?

यहां पर हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे ताकि आपको हरनाज़ संधू के शुरुआती जीवन की एक संतुलित तस्वीर प्रस्तुत कर सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हम, आपको बता दें कि, हरनाज़ संधू ने अपने करियर की शुरुआत Modeling से शुरु की थी,
  2. हरनाज़ संधू अपनी माताजी अर्थात् रविंदर कौर संधू जो कि, मूलतौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ थी से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करती रहती थी,
  3. अपनी माताजी से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके ही हरनाज़ स्त्री स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाती रहती थी,
  4. हम, आपको बता दें कि, हरनाज़ संधू ने, अपनी माता के साथ मिलकर इज़रायल दूतावास, राजीव गांधी कैंसर संस्थान व अनुसंधान केंद्र, खुशी ( NGO ) का समर्थन प्राप्त करके महिलाओँ के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया था।

इस प्रकार हमने यहां पर कुछ बिंदुओं की मदद से आपको विस्तार से हरनाज कौर संधू के शुरुआती जीवन की झलक प्रदान की।

Harnaaz Kaur Sandhu – Height, Weight, Hair Color, Eye Color etc.

Height5 Feet 9 Inches
Weight50 KG
Eye ColorBrown
Hair ColorBrown
Body Measurement34-26-34
Type of BodySlim
Shoe Size9 US
Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ कौर संधू ने किन – किन अवार्ड्स को अपने नाम किया है?

अब हम, आपको विस्तार से उन अवार्ड्स की जानकारी प्रदान करें जिन्हें हरनाज़ संधू ने, अपने नाम किया है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हरनाज़ कौर संधू ने, साल 2017 में, मिस चंढ़ीगढ़ का खिताब अपने नाम किया,
  2. वहीं साल 2018 में जाकर हरनाज़ कौर संधू ने, Miss Max Emerging Star India का खिताब अपने नाम किया,
  3. साल 2019 मे, आकर हरनाज़ कौर संधू ने, Femina Miss India Punjab का खिताब भी अपने नाम किया और
  4. और 13 दिसम्बर, 2021 को इजरायल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में, Miss Universe भी अपने नाम कर पूरे भारत को गौरवान्वित कर दिया है।

इस प्रकार यहां पर हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से आपको विस्तार से हरनाज कौर संधू द्धारा प्राप्त अलग – अलग प्रकार के अवार्ड्स की जानकारी प्रदान की।

हरनाज़ संधू बनी Miss Universe Pageant 2021

13 दिसम्बर, 2021 को इज़रायल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का खिताब भारत की बेटी हरनाज़ कौर संधू ने, अपने व भारत के नाम कर दिया है औऱ दौरान हरनाज कौर संधू की ताजपोशी स्वयं एंड्रिया मेजा ( पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 ) के द्धारा किया गया जो कि, अपने – आप मे गौरवान्वित करने वाली अनुभूति है।

वहीं दूसरी तरफ हम आपकी ताज़ा जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि, भारत से दीया मिर्जा व ऊर्वशी रौतेला ने भी शिरकत की थी और ऊर्वशी रौतेला ने, जज की भूमिका भी अदा की थी।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में, अपनी सभी मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखने वाली युवतियो व पाठको को विस्तार से Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप ना सभी ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनके अपने लक्ष्य के प्रति सर्मपण से प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें और जीवन के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्त हम उम्मीद करते है कि आप सभी को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लगातार लाते रहें।

Also Read:

Kiara Advani का जीवन परिचय

पराग अग्रवाल का जीवन परिचय

बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी

Mi Ka Malik Kaun Hai

Leave a Comment