Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le – खेती के जमीन पर लोन कैसे मिलेगा

Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le – आप खेती के लिए लोन लेना चाहते है या अपनी खेती के जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी लिखी गई है। खेती की जमीन पर लोन लेना काफी सरल है, आपको यह लोन कम ब्याज पर मिल जाता है। खेत की जमीन पर लोन लेने की प्रक्रिया इतनी आसान है कि आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से कुछ सरल दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अग्नि खेत की जमीन पर लोन ले सकते है।

Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le

जमीन एक ऐसी पूंजी होती है जो किसी भी विषम परिस्थिति में आपका सहारा बन सकती है। जमीन की कीमत लगातार तेजी से बढ़ रही है अगर आज के समय में आपको पैसे की जरूरत है तो आप अपने जमीन के बदले तुरंत लोन पा सकते है (Khet Ke Jamin Par Loan Kaise Le)। इसके लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है और कौन इसके लिए आपको सही ऑफर दे सकता है इसे समझने के लिए आज का लेख सरल शब्दों में तैयार किया गया है। 

Contents show

खेती जमीन क्या है?

आपको बता दें कि जमीन की प्रॉपर्टी केवल एक तरह की नहीं होती है। जिस जमीन पर खेती की जाती है उसे खेती जमीन कहा जाता है। Khet Ke Jamin Par Loan Kaise Le की जानकारी नीचे दी गई है।

आज जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है मगर खेती की जाने वाली जमीन की कीमत में आप कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखेंगे। किसान की जमीन कहां पर मौजूद है इसके आधार पर उसकी कीमत तय की जाती है। अगर कोई खेती की जमीन रोड किनारे हैं तो उसकी कीमत तेजी से बढ़ती है मगर गांव के अंदर कहीं बीच में खेती करने वाली जमीन है तो उसकी कीमत तेजी से नहीं बढ़ती है।

किसी जमीन पर लोन कब मिलता है?

खेती की जमीन हो या व्यवसाय के लिए जमीन, आपको Khet Ke Jamin Par Loan Kaise Le से पहले मालूम होना चाहिए कि किसी भी बैंक या अन्य पैसे देने वाली संस्था के द्वारा लोन कब दिया जाता है। अगर आप जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो बैंक आपसे कुछ महत्वपूर्ण सवाल करेगा।

अगर आप ऐसा सोचते है कि आप बैंक को अपनी जमीन गिरवी देंगे और बदले में लोन ले लेंगे तो याद रखिए यह इतना सरल नहीं होता है। बैंक आपकी जमीन पर कब्जा करने और उसे नीलाम करने नहीं बैठा है। बैंक किसी भी जमीन पर लोन देने से पहले जमीन के मालिक की औकात देता है। जब बैंक यह विश्वास करता है की आप पैसे लौट देंगे तब आपके जमीन या किसी अन्य वस्तु पर लोन देता है।

किसी भी जमीन को बैंक के पास गिरवी रखकर पैसा लेना आसान कार्य है। इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए और कुछ सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा। मगर इसके अलावा बैंक आपसे आपकी मासिक कमाई का सबूत और आपकी कूल अचल संपत्ति का बेवरा मांगेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप साल में ₹360000 कमाते है, तो बैंक आपको अधिकतम 500000 से 1000000 रुपए लोन के रूप में दे सकता है जिसकी किस वह हर महीने आपकी तनख्वाह से कटेगा। इस लोन के बदले आप की जमीन को गिरवी में भी रखा जाएगा।

किसान अपनी खेती की जमीन पर लोन कैसे लें?

ऊपर बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको ऐसा लग रहा होगा कि जिस व्यक्ति के पास अच्छा औकात है और उसके पास पैसे चुकाने की क्षमता है केवल बैंक उसे ही लोन देता है तो एक गरीब किसान बैंक से लोन कैसे ले सकता है?

आपको बता दें कि किसान भी लोन ले सकता है। सरकार खेती करने के लिए अलग अलग तरह का लोन देने वाले योजनाओं का संचालन करती है। मगर इसके अलावा आपके व्यापार या अन्य परेशानी के वक्त भी बैंक आपको लोन देता है। अगर आप खेती करने के लिए अपनी खेती की जमीन को गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं तो बैंक ऐसी परिस्थिति में किसी किसान को पूरा पैसा एक बार में नहीं देता है।

आप जिस चीज की खेती करना चाहते हैं उसका पूरा बेवरा आपको बैंक में लिखित रूप से जमा करना होगा। उसके बाद बैंक आपको केवल इतना पैसा लोन देगा जितना में आप बीज खरीद सके और सिंचाई का काम कर सकें। जब आप बैंक के दिए हुए पैसे से बीज बो देंगे और उसका फोटो बैंक में जमा करेंगे तब आपको आपके लोन के आगे की किस्त दी जाएगी।

ऐसा क्यों बोल खेती में नहीं बल्कि पशु पालन का व्यापार क्या अलग-अलग व्यापार में भी किया जाता है। अगर आप की सालाना कमाई इतनी नहीं है कि आप लोन के पैसे चुका सके तो बैंक आपको पूरा पैसा एक बार में नहीं देगा। अगर आप बैंक से लोन लेकर पशु पालन का व्यापार करना चाहते हैं तो पहले बैंक आपको उतना पैसा देगा जितना में आप किसी पशु को खरीद सके उसके बाद जब आप उसकी फोटो को बैंक में जमा करेंगे तब आगे लोन की किस्त मिलेगी।

खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए मापदंड 

खेती की जमीन पर लोन लेने से पहले आपको कुछ मापदंड का पालन करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • आपकी उम्र कम से कम 24 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप जितने का लोन लेना चाहते है आपके पास उस हिसाब की नौकरी होनी चाहिए जिसके लिए आपको अपनी सालाना कमाई का सबूत प्रस्तुत करना होगा।
  • जिस जमीन पर आप लोन लेना चाहते है उस जमीन के मालिकाना हक के कागज आपके पास होने चाहिए।
  • आप जिस राज्य के नागरिक है आप केवल उस राज्य में ही लोन ले सकते है। 

खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए दस्तावेज

अगर आप खेती की जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • जिस जमीन पर आप लोन लेना चाहते है उसके मालिकाना हक का कागज होना चाहिए।
  • आपकी सालाना कमाई का सबूत बैंक में जमा करना होगा।
  • अगर नौकरी करते हैं तो अपनी संस्था से लिखवाना होगा और व्यापार करते हैं तो उसके कागज बैंक में देने होंगे।
  • बैंक में एक एफिडेविट जमा करवाना होगा जिस पर लिखना होगा कि आप किस लिए लोन चाहते है और बैंक के पैसे का क्या करने वाले हैं।
  • आप जिस राज्य के निवासी हैं वहां का नागरिकता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le | खेती की जमीन पर लोन कैसे लें

अगर आप खेती की जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें –

  1. खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए सबसे पहले स्थानीय बैंक में जाना होगा।
  2. बैंक शाखा में आपको अपने जमीन के मालिकाना हक, सालाना कमाई और अपने नागरिकता प्रमाण पत्र को बैंक में जमा करना होगा।
  3. इसके बाद आपको एक एफिडेविट या पत्र लिखना होगा जिसमें बैंक से आप लोगों ने क्यों चाहते हैं और उस पैसे का आप क्या करने वाले हैं इसे सरल शब्दों में समझाना है।
  4. अपने सभी दस्तावेजों को और पत्र को जमा करने के बाद बैंक आपके सभी संपत्ति और जानकारी की जांच करेगा।
  5. जांच खत्म होने के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और सीधे आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जाएगा। 

लोन लेने के लिए सबसे जरूरी क्या है?

याद रहे बैंक हर व्यक्ति को लोन नहीं देता है। अगर आप बैंक या किसी भी पैसे देने वाली संस्था से पैसा लेना चाहते हैं तो लोन लेने के लिए सबसे जरूरी लोन चुकाने की क्षमता होती है।

अगर आप कोई सरकारी नौकरी करते है तो बैंक को पता है कि आप नौकरी छोड़कर नहीं जाएंगे। ऐसी परिस्थिति में अगर आप अपने डिपार्टमेंट से एक लिखित बैंक में प्रस्तुत कर सकते है तो आपका हर तरह का लोन अप्रूव हो जाएगा। इसी प्रकार अगर आप कहीं भी नौकरी करते हैं तो अपने कमाई और नौकरी का सबूत बैंक में जमा करके लोन अप्रूव करवा सकते हैं।

एक साधारण व्यक्ति के लिए लोन अप्रूव कराना काफी भागा दौड़ी का काम होता है। सरकारी नौकरी वालों को इस चीज में रियायत होती है। अगर आप कोई प्राइवेट नौकरी करते हैं या कोई बिजनेस करते हैं तो आपके लिए लोन अप्रूव कर आना तब आसान होगा जब आप अच्छा खासा रकम कमाते है।

लोन के बदले कितना किश्त देना होता है?

जमीन के बदले लोन लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है कि आपको कितना किस्त देना पड़ेगा। आपके लोन की किस्त इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस चीज के लिए लोन ले रहे है। किसी आवश्यक काम के लिए लोन लेने पर उसकी किस्त कम होती है।

किसी भी बैंक के तरफ से आपके लोन पर सालाना 6% से 8% का केस लगाया जाता है तो इसे कम किस्त वाला लोन कहते है। कुछ लोन पर बहुत अधिक किश्त देना पड़ता है आमतौर पर 12% से 15% सालाना ब्याज को अधिक किश्त वाला लोन कहा जाता है।

किस चीज के लोन पर कितना किश्त देना पड़ता है इसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

किस चीज के लिए लोन ले सकते हैकितना सालाना ब्याज लगेगा
खेती के जमीन पर7% से 8% तक
पढ़ाई के लिए लोन लेने पर7% से 8%
बिजनेस के लिए लोन लेने पर12% से 15%
घर बनाने के लिए लोन लेने पर10% से 12%
शादी के लिए लोन लेने पर12% से 15%
हनीमून के लिए लोन लेने पर15% से 18%
हेल्थ के लिए लोन लेने पर10% से 12%

Kheti Ke Jamin Par Loan [Video in Detail]

लोन लेने के लिए सबसे अच्छा बैंक

Best Bank for Loan on Land – अगर आपको खेती के लिए लोन लेना चाहते हैं तो कौन सी बैंक या कौन सी पैसे देने वाली संस्था सबसे अच्छी है उसके बारे में सूचीबद्ध जानकारी देते प्रस्तुत की गई है – 

एक्सिस बैंक

वर्तमान समय में एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर बहुत अधिक कैशबैक और विभिन्न ऑफर दिए जा रहे है। इस वजह से एक्सिस बैंक एक विश्वसनीय और प्रचलित बैंक बन चुका है। एक्सिस बैंक की शाखा लगभग हर क्षेत्र में आसानी से पा सकते है। वैसे तो लोन का ब्याज लोन लेने के कारण और उसकी रकम पर निर्भर करता है मगर आम तौर पर एक्सिस बैंक के द्वारा दिया गया लोन 10.50% सालाना ब्याज दर से शुरू होता है।

बजाज फिनसर्व

बजाज फिनसर्व एक प्रचलित कंपनी है जो लोन देने का कार्य करती है। मुख्य रूप से यह कंपनी क्रेडिट कार्ड के लिए प्रचलित है। लोन से अधिक इस कंपनी का इस्तेमाल लोग क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए करते हैं इनके क्रेडिट कार्ड में आपको एक से एक सुविधा मिलती है। पर अगर आप इस बैंक का इस्तेमाल न किसी भी तरह का लोन लेने के लिए करते हैं तो उस पर लगने वाला ब्याज आपके लिए गए लोन की कीमत और कारण पर निर्भर करता है। वैसे आमतौर पर इस संस्था के द्वारा 11% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लगाया जाता है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पूरे विश्व भर में विभिन्न सुविधा देने की वजह से प्रचलित होता जा रहा है। इस बैंक की शाखा लगभग हर क्षेत्र में मौजूद है इस पर आप आसानी से विभिन्न सुविधा प्राप्त कर सकते है। इस बैंक के द्वारा लगाए जाने वाला ब्याज दर आपके लोन की कीमत और कारण पर निर्भर करता है वैसे आमतौर पर 11% प्रतिवर्ष सालाना ब्याज की दर से लोन दिया जाता है।

आईसीआईसी बैंक

आज से कुछ समय पहले जब भारत में हर तरह के मैचुअल फंड की कीमत गिर रही थी तब आईसीआईसी बैंक म्यूच्यूअल फंड की कीमत काफी सही चल रही थी। यह दर्शाता है कि यह बैंक लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा देता है और एक विश्वसनीय बैंक के रूप में भारत के विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है। वैसे तो आपके द्वारा लिए गए लोन की कीमत और कारण पर आपका ब्याज दर निर्भर करता है मगर आम तौर पर इस बैंक के द्वारा किसी लोन पर 10% सालाना ब्याज दर लगाया जाता है। 

Also Read:

Dhani App क्या है कैसे Loan ले

आधार कार्ड से लोन कैसे ले? (पूरी जानकारी हिंदी में)

खेती की जमीन पर लोन लेने के लाभ

खेती की जमीन पर लोन कैसे ले कर बारे में हमने आपको सभी प्रकार की जानकारी समझा दी है। अगर ऊपर बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद अब खेती की जमीन पर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया समझ गए हैं तो इससे होने वाले लाभ को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • खेती की जमीन पर लोन लेने से आप को कम ब्याज चुकाना पड़ता है।
  • खेती के जमीन पर पड़ी आसानी से लोन ले सकते है।
  • सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है जिसकी मदद से आप खेती के जमीन पर खेती करने के लिए तुरंत लोन ले सकते है।

Khet Ke Jamin Par Loan Kaise Le से जुड़े कुछ सवाल (FAQ)

Q. खेत की जमीन पर लोन कैसे लें?

खेत की जमीन पर लोन लेने के लिए अपने खेत के दस्तावेज को स्थानीय बैंक शाखा में जमा करें और लोन प्राप्त करें।

Q. खेत की जमीन पर लोन कितने ब्याज पर मिलता है?

खेती करने के लिए लोन आमतौर पर 7% से 8% सालाना ब्याज पर मिलता है व्यापार करने के लिए 12% से 15% सालाना ब्याज दर पर मिलता है।

Q. लोन लेने के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

लोन लेने के लिए आप किसी भी बैंक का इस्तेमाल कर सकते है। आपको कम से कम ब्याज दर वाले बैंक को चुनना चाहिए। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le के बारे में समझाया गया है। इस लेख में हमने आपको बताया कि खेती के लिए लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, और किस बैंक से आपको लोन लेना चाहिए।

खेत पर लोन लेना काफी सरल है अगर आप खेत पर खेती के लिए लोन लेते हैं तो विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और इसके लिए आपको विस्तार पूर्वक जानकारी आज के लेख में सरल शब्दों में समझाई गई है।

अगर इस लेख में दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप खेत की जमीन पर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

Leave a Comment