Covid Full Form: Covid का फुल फॉर्म क्या है?

Covid Full Form in Hindi पर केंद्रित अपने इस आर्टिकल में, हम अपने सभी पाठको व युवाओं से पूछना चाहते है कि, क्या आपको कोविड 19 का फुल फॉर्म इन हिंदी अर्थात् Covid 19 Ka Full Form Kya Hai in Hindi? पता है यदि नहीं पता है तो चिन्ता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से कोविड 19 फुल फॉर्म इन हिंदी में प्रदान करेंगे।

Covid Full Form

आप सभी जानते है कि, पिछले कुछ साल हमारे हमारे भारतवर्ष और पूरे विश्व के लिए कितने मुश्किल, खतरनामक व जानलेवा रहे है क्योंकि चीन से निकले इस वायरस ने, एक वैश्विक महामारी का रुप लेते हुए पूरी दुनिया को अपनी चपेट में, ले लिया जिसका परिणाम हम सभी ने अपनी आंखो से देखा है अर्थात् पूरी मानवता को इसकी एक भारी कीमत चुकाते हुए हमने देखा है।

अन्त हमारा ये पूरा लेख पूर्णत कोरोना वायरस अर्थात् कोविड 19 पर केंद्रित है जिसमें हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि, हम, आप सभी को विस्तार से Covid Full Form in Hindi के साथ ही साथ कोविड 19 का फुल फॉर्म इन हिंदी की पूरी जानकारी प्रदान करें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

Covid Full Form in Hindi

आइए अब हम सबसे पहले अपने सभी पाठको व युवाओँ को कुछ बिंदुओँ की मदद से Covid Full Form in Hindi की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. कोविड 19 फुल फॉर्म इन हिंदी में – “कोरोना वायरस डिसीज” कहा जाता है व
  2. अंग्रेजी में, Covid का Full Form होता है – “Corona Virus Disease”

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से बताया कि, हिंदी व अंग्रेजी में, Covid Full Form की जानकारी प्रदान की लेकिन क्या आप जानते है कि क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस – संक्षिप्त परिचय

आइए अब हम कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी को कोरोना वायरस – संक्षिप्त परिचय से परिचित करवायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. कोरोना वायरस क्या है?

साधारण शब्दो में, कहें तो कोरोना वायरस, “कोरोना वायरस फैमिली का विस्तार है” जो कि, बेहद खतरनाक है और इसी वजह से कोरोना वायरस ने, पूरे विश्व को अपनी चपेट में, ले लिया है।

  1. Covid 19 की शुरुआत कैसे हुई?

आइए हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी को बतायें कि, Covid 19 की शुरुआत कैसे हुई-

  • 31 दिसम्बर, 2019 को चीन में, आधिकारीक तौर पर Covid 19 का पहला केस / मामला सामने आया जिसे “कोरोना वायरस फैमिली विस्तार” के नाम से जाना गया,
  • Covid 19 को आखिरकार वैज्ञानिकों द्धारा 2019-nCOV का नाम दिया क्योंकि इसकी उत्तप्ति साल 2019 मे हुई थी और
  • अन्त में, इसे आधिकारीक तौर पर Covid 19 के नाम से जाना जाने लगा।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, कोरोना वायरस की शुरुआत कैसे हुई?

  1. WHO ने, इस वायरस को क्या नाम दिया व इसके महत्व को कैसे उजागर किया?

आइए सबसे पहले हम, कुछ बिंदुओ की मदद से आपको बतायें कि, WHO ने इस वायरस को क्या नाम दिया व कैसे इसके महत्व को उजागर किया-

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्धारा आधिकारीक तौर पर इस वायरस को Covid 19 का नाम दिया।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने, Covid 19 के महत्व को उजागर करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के प्रमुख ने कहा कि, ’ दरअसल, नाम रखने के पीछे यह वजह है ताकि किसी और का नाम इस्तेमाल ना हो जो कि, अनुचित व किसी को कलंकित करने वाला हो सकता है।’

उन्होंने आगे कहा कि. ’ भविष्य में किसी भी तरह के कोरोना वायरस का मामला आता है तो वह उसके लिए रजिस्टर्ड फौर्मैट होगा।’

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को बताया कि, कोरोना वायरस का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

क्या है कोरोना वायरस?

आइए अब हम, कुछ मौलिक बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से बतायें कि, क्या है कोरोना वायरस?

  1. वायरस को “कोरोना वायरस” का नाम कैसे मिला?

वायरस कई प्रकार के होते है लेकिन क्या आप जानते है कि, पूरे विश्व में, महामारी फैलाने वाले इस वायरस को “कोरोना वायरस” का नाम कैसे मिला?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्धारा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेनेवा में दो दिनों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्य तौर पर कोरोना वायरस की पहचान, जांच, दवायें और तेज़ी से इसकी वैक्सीन बनाने का आदेश जारी किया गया,
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के महानिदेशक श्री. टेड्रोस अदनोम ने, इस आपातकालीन बैठक की आधिकारीक अध्यक्षता की और 400 से अधिक शोधकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि, अकेले चीन में ही 99 प्रतिशत कोरोना वायरस के केस देखने को मिले है और साथ ही साथ पूरे विश्व में, इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और
  • अन्त में, इस बैठक के परिणामस्वरुप ही इस वायरस को “कोरोना वायरस” का आधिकारीक नाम दिया गया।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को बताया कि, कोरोना वायरस का आधिकारीक नाम कैसे पड़ा।

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने, कोरोना वायरस से संबंधित कौन से जानकारी जारी की है?

अब हम, अपने कुछ बिंदुओं की मदद से आपको बतायेगे कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने, कोरोना वायरस से संबंधित कौन सी जानकारी जारी है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • चीन से निकले, कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्धारा आधिकारीक तौर पर पूरे विश्व व मानवता के लिए गंभीर खतरा घोषित कर दिया है,
  • जहां तक बात है कोरोना वायरस के प्रकोप की तो सर्वाधिक मात्रा में, कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में ही देखने को मिला है,
  • अन्त, कोरोना वायरस को इसके वैश्विक प्रसार के लिए “पैनडैमिक” घोषित किया जा चुका है।
  1. कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण क्या है?

आइए अब हम, अपने सभी पाठको को कुछ बिंदुओं की मदद से कोरोना वायरस के कुछ शुरुआती लक्षणों की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • व्यक्ति को बुखार की शिकायत होती है,
  • तेज़ सिर दर्द की शिकायत होती है,
  • पूरे बदन में, दर्द होता है,
  • भारी थकावट महसूस होती है,
  • सूखी खांसी का होना कोरोना वायरस का सबसे प्रमुख लक्षण माना जाता है और
  • डायरिया आदि।
  1. कोरोना वायरस की पहचान कैसे करें?

आप खुद से कोरोना वायरस की पहचान कर सकते है जिसके कुछ मौलिक तरीके इस प्रकार से हैं-

  • मरीज/रोगी के गले में, भारी दिक्कत आती है,
  • कोरोना वायरस के Genetic Material को Polymer Chain Reaction ( PCR ) द्धारा आसानी से पहचाना जा सकता है,
  • कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों के फेफड़ो में दागो का पाया जाना जिसे चिकित्सा के क्षेत्रे में “ग्राउंड ग्लास” के नाम से जाना जाता है,

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से आसानी से कोरोना पीडित रोगियों की जांच की जा सकती है।

अन्त उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, कोरोना वायरस क्या है?

ये भी पढ़ें:

SHO Full Form

HR Full Form

FIR Full Form

ATM Full Form

निष्कर्ष

अन्त, कोरोना वायरस नामक इस महामारी पर केंद्रीत अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी को विस्तार से Covid Full Form in Hindi ।। कोविड 19 का फुल फॉर्म इन हिंदी की जानकारी प्रदान की ताकि आप भी कोरोना वायरस नामक इस वायरस की पूरी जानकारी प्राप्त करके इसके लक्षणों की पहचान करके अपना व अपने परिवार को सुरक्षित करके पूरे विश्व को कोरोना वायरस से मुक्त कर सकें।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा व आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे बल्कि कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी हमें बतायेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें क्योंकि यही हमारा कर्तव्य व लक्ष्य है।

Leave a Comment