New Year Essay in Hindi: आप सभी पाठको को हम, नमस्कार करते हुए आप सभी को बताना चाहते है कि, हम और आप एक तरफ जहां साल 2021 को कुछ दिनो मे अलविदा कहने वाले है वहीं दूसरी तरफ कुछ ही दिनों में साल 2022 को गले लगाकर उसका स्वागत करने वाले है जिसकी तैयारियां सभी घरो मे, जोरो – शोरो से हो रही है और इसीलिए हम भी आपको नये साल की शुभकामनायें व मुबारकबाद देने के लिए अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से आपको New Year Essay in Hindi मे प्रस्तुत करेगे।
New Year Essay in Hindi
अन्त नया साल आपकी आशाओं का साल हो, आकांक्षाओं का साल हो, उम्मीदों का साल हो, हसरतो का साल हो, मुरादों का साल हो, मुबारबादो का साल हो और साथ ही साथ आपकी हंसती – खेलती जिन्दगी का साल हो और इसलिए हमने सभी पाठको, युवाओं व भारतवासियो को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से नये साले अर्थात् साल 2022 की हार्दिक शुभकामनायें।
नया साल कब और क्यूं मनाया जाता है?
New Year Essay in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी को बताना चाहते है कि, नया साल मूलतौर पर साल आखिरी महिने अर्थात् दिसम्बर की 31 तारीख की मध्य-रात्रि में नया साल मनाया जाता है क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि के बाद वर्तमान साल समाप्त हो जाता है और नये साल का शुभाम्भ होता है।
अन्त नये साल के शुभ स्वागत करने और नया साल सभी के लिए खुशहाली से भरा हो इसीलिए नये साल का स्वागत करते हुए जश्न मनाते है।
नया साल क्या होता है?
यदि मोटे और वैज्ञानिक ढंग से सोचा जाये तो नया कुछ खास नहीं बल्कि आंकड़ो में हुआ एक छोटा – सा परिवर्तन होता है जिसके तहत आने वाली संख्या, वर्तमान संख्या की जगह ले लेती है जैसे कि, साल 2021 की जगह 2022 ले लेगी।
लेकिन यदि भावनात्मक ढंग से सोचा जाये नया साल केवल संख्याओं का परिवर्तन नहीं होता है बल्कि नई उम्मीदों, नई आशाओं, नई महत्वाकांक्षाओं और नई शुरुआत का पदार्पण होता है जिससे हमारे जीवन में ना केवल नई खुशियों की बहार आती है बल्कि हमारे जीवन में, खुशहाली और सफलताओँ की एक नई बयार भी बहती है और इसी उपलक्ष्य मे, हम 31 दिसम्बर की मध्य – रात्रि के बाद व 1 जनवरी को धूमधाम से नया साल मनाते है ताकि हमारे पूरा साल इसी तरह के हंसते – खेलते बीते।
कैसा होगा साल 2022?
वैसे तो अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है लेकिन एक संभावना के तौर कह सकते है कि, साल 2022 हमारी उम्मीदों का साल होगा, हमारी आकांक्षो व महत्वाकांक्षाओं का साल होगा, हमारे सपनो का साल होगा, हमारे नव – जीवन का साल होगा, हमारी प्रतिज्ञाओं का साल होगा, हमारे लक्ष्यों का साल होगा, हमारी असफलताओ के बाद आने वाली सफलताओं का साल होगा और इसी प्रकार साल 2022 आपको होगा, मेरा होगा और हम सभी का होगा जिसमें हम, खुलकर अपने जीवन की जियेगे और खुशियां मनायेंगे।
नव वर्ष, पृथ्वी के हर सजीव व निर्जीव वस्तु का नव वर्ष होता है और इसीलिए हम, कह सकते है कि, नव वर्ष के आयाम व पहलू बेहद व्यापक होते है जिसे हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- बच्चो के लिए नव वर्ष का क्या महत्व है?
बच्चो के लिए नव वर्ष का महत्व बेहद खास होता है अर्थात् वे नव वर्ष में अपने माता – पिता, बड़े भाई – बहनो से मुहं-मांगे उपहार की फरमाइश करते है, दोस्तो के साथ हंसते – खेलते नया साल मनाते है और साथ ही साथ बचपन के बाल – गोपाल मस्तिष्क में नई ख्वाहिशे व सपने सजाते है जिसे उनके चेहरो के चमक से परखा जा सकता है।
- विद्यार्थियो के लिए नव – वर्ष का महत्व क्या है?
हमारे विद्यार्थियो के लिए नव – वर्ष का महत्व बेहद खास व महत्वपूर्ण होता है क्योंकि नव – वर्ष उनके लक्ष्यो, उद्धेश्यो और साथ ही साथ सफलताओं का वर्ष होता है जिसमें वे परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करने, अपनी कमजोरीयो पर काबू पाने, खुलकर जीने, मन लगाकर पढाई करने और दोस्तो के साथ खूब मौज – मस्ती करने की प्रतिज्ञा करते है और इस प्रकार हम, कह सकते है कि, विद्यार्थियो के लिए नव – वर्ष कुछ और नहीं बल्कि प्रतिज्ञाओं का वर्ष होता है।
- युवाओँ के लिए नव – वर्ष का क्या महत्व होता है?
हमारा भारत, युवाओँ का भारत है इसलिए नव – वर्ष का जो महत्व हमारे युवाओँ के लिए होगा वही महत्व हमारे पूरे भारतवर्ष का होगा।
हमारे युवाओं के लिए नया साल नई उम्मीदों का साल होगा, नये सपनो का साल होगा, नई अभिलाषाओं का साल होगा, नई सफलताओं का साल होगा, नई उपल्बधियो का साल होगा जिसमे हमारे युवा, ना केवल अपना सतत व सर्वांगिन विकास करेंगे बल्कि पूरे भारतवर्ष को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वितक करेंगे।
- सरकारी व गैर – सरकारी कर्मचारीयो व संगठनो के लिए नव – वर्ष का क्या महत्व है?
हमारे कर्मचारी पाठको व भाई – बहनो के लिए चाहे वे सरकारी कर्मचारी हो या गैर – सरकारी कर्मचारी हो उनके व उनके संगठनो के लिए बेहद खास होगा क्योंकि नये साल में वे नये लक्ष्यो को तय करेंगे, नये साल में नई उपल्बधियो व कीर्तिमानों की स्थापना करेंगे और साथ ही साथ अपने सर्वोच्च प्रदर्शन से ना केवल अपना बल्कि पूरे संगठन का विकास करेंगे।
- सरकार के लिए क्या महत्व है नये साल का?
सबसे अन्त में, हम, आपको बताना चाहते है कि, नये साल का महत्व हमारी सरकार के बेहद महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी होगा जिसमें हमारी सरकार ना केवल अपने पिछली गलतियो से सबक लेगी बल्कि पिछले साल के अधूरे कार्यो को पूरा करते हुए नये साल में नये सिरे सो समाज के सतत व सर्वांगिन विकास के लिए नई – नई योजनाओँ, परियोजनाओं, संकल्पो, प्रेरणाओ के साथ ही साथ नई अभिलाषाओ से काम करेगे और पूरे भारतवर्ष का सतत व सर्वांगिन विकास करेंगे।
अन्त, इस प्रकार कुछ बिदुंओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से ना केवल New Year Essay in Hindi के तहत नये साल के महत्व के बारे में बताया ताकि आप इस नव – वर्ष के महत्व को समझ सके व आत्मसात कर सकें।
नव – वर्ष सभी का वर्ष होता है जिसे अलग – अलग प्रकार से मनाया जाता है जिसे हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- बच्चे कैसे मनाते है नया साल?
सरल शब्दो मे कहें तो हम, कह सकते है कि, हमारे बच्चे नये साल को अपने दोस्तो, मित्रो, भाई-बहनो के साथ हंस – खेलकर मनाते है और उछल – कूद व मौज – मस्ती करते हुए पूरे दिन हुड़दंग मचाते रहते है।
- युवा कैसे मनाते है नया साल?
हमारे युवा, बच्चो से दो कदम आगे जाकर अपने दोस्तो, मित्रो व पूरे परिवार के साथ मिलकर नये साल का जश्न मनाते है, अपने चाहने वालो को नये – साल की मुबारकबाद देते है और 31 दिसम्बर की रात से ही लेकर 1 जनवरी की सुबह तक जमकर पार्टी करते है और नये साल का जी भरकर जश्न मनाते है।
- बड़े – बुजुर्ग कैसे मनाते है नया साल?
जहां तक बड़े – बुजुर्गो का सवाल हैं तो वे बेहद सादगी के साथ नये साल का जश्न मनाते है जिसके तहत वे अपने बच्चो, परिवार को सदस्यो, पड़ोसियो व मित्रो आदि को नव – वर्ष की शुभकामनायें देते है और नव – वर्ष उनके लिए शुभ व मंगलमय हो इसकी कामना करते हुए उनका मुंह मीठा करवाते है।
- सरकार कैसे मनाती है नया साल?
नव वर्ष के अवसर पर सरकार, अपने सभी कर्मचारीयो को अवकाश प्रदान करती है ताकि हमारे सभी कर्मचारी नये साल के इस जश्न को अपने परिवार के साथ हंसी – खुशी के साथ मना सकें और नये साल का नये सिरे से स्वागत कर सकें।
जहां तक प्रश्न है सरकार का तो सरकार नये साल में, अपने अधूरे कार्यो को पूरा करने की प्रतिज्ञा लेती है, नये साल में नई परियोजनाओं व योजनाओं का शुभारम्भ करती है ताकि पूरे भारतवर्ष व सभी भारतवासियो का सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें आदि।
इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बताया कि, नव – वर्ष का त्यौहार कैसे मनाया जाता है।
यहां पर हम उन कुछ बातों की बात करेंगे जो कि हमें नये साल मे अवश्य करना चाहिए जैसे कि –
- सबसे पहले हमे पुराने साल को हंसी – खुशी के साथ अलविदा कहना चाहिए और नये साल को हंसी – खुशी के साथ गले लगाना चाहिए,
- हमें पिछले साल में, अपने द्धारा किये गये सभी कार्यो का मूल्यांकन करना चाहिए और जिन – जिन क्षेत्रो में सुधार की गुंजाइश हो उनमें सुधार करने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए,
- नये साल को हमे सकारात्मक मानसिकता के साथ स्वीकार करना चाहिए,
- नये साल में, हमें संबंधो, मित्रो व रुठे या नाराज हुए मित्रो को मना लेना चाहिए क्योंकि दोस्तो से ही जिन्दगी होती है,
- नये साल के पर्व पर हमें अपने माता – पिता व घर के तमाम बडे – बुजुर्गो के पैर छू कर आर्शीवाद लेना चाहिए,
- नये साल में, हमें अपने जीवन की नई शुरुआत करनी चाहिए,
- नये साल के अवसर पर हमें, जीवन के नये लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए और उन्हें पूरा करने प्रतिज्ञा करनी चाहिए।
इस प्रकार हमने आपको कुछ बिदुंओं की मदद से बताया कि नये – साल में क्या – क्या करना चाहिए ताकि हम हंसते – खेलते पूरे साल का उत्सव मनाते रहें।
निष्कर्ष
हम उस मोड़ पर आ चुके है जहां से साल 2021 कुछ दिनो के बाद पीछे छूट जायेगा लेकिन हमें, आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए साल 2022 के हवाले कर जायेगा या यू कहें कि, साल 2021 फिर से हमारा स्वागत करे, हमारे जीवन को खुशियो से भरने के लिए साल 2022 के रुप में, अगले मोड़ से हमारा हाथ थाम लेगा और नये साल की नई शुरुआत व नये – सफर पर ले चलेगा औऱ इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से New Year Essay in Hindi मे प्रदान की ताकि आप हंसी – खुशी के साथ अपने नये साल के उत्सव को मना सकें और जीवन की नई शुरुआत कर सकें।
अन्त हम उम्मीद व आशा करते है कि हमारे सभी पाठको को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ साझा करेंगे ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए नियमित तौर पर लाते रहें।
ये भी पढ़ें:
2022 में स्मार्ट फोन को सुरक्षित कैसे रखे?
Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi