Virtual Life की इस दुनिया में, नि-संदेह तौर पर आपका भी फेसबुक जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट जरुर होगा क्योंकि फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो कि, हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुका है लेकिन यदि आप किसी के फेसबुक अकाउंट को हैक करना चाहते है तो हमारा ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Facebook Account Hack Kaise Kare की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
इससे पहले कि हम आपको विस्तार से Facebook Account Kaise Hack Kare की जानकारी प्रदान करें हम आपसे विनती करते है कि, कृप्या हमारी बताई गई टिप्स व ट्रिक्स का प्रयोग किसी भी गलत कार्य, गैर – कानूनी गतिविधि या नैतिकता की सीमाओं का उल्लघंन करने के लिए ना करें।
This Article Only For Educational Purpose Please Do Not Mis use it.
Also Read:
Instagram Account Hack Kaise Kare
Instagram Account Delete Kaise Kare
Facebook Account Hack Kaise Kare – 10 नये तरीके
आइए अब हम अपने सभी पाठको व फेसबुक यूजर्स को विस्तार से Facebook Account Kaise Hack Kare के कुल 10 अलग – अलग तरीको की जानकारी प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
Phishing se Facebook Account Hack Kaise Kare?
हम आपको बता दें कि आज के समय में ना केवल फेसबुक को बल्कि किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक करने के लिए हैकर्स द्धारा प्राथमिकता व पॉपुलेरिटी के तौर पर Phishing का प्रयोग किया जाता है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हैकर्स द्धारा सबसे पहले अपने शिकार के फेसबुक को हैक करने के लिए एक Real Type Fake Facebook Page बनाता है और इस पेज को हैकर, हॉस्टिंग के साथ कनेक्ट कर देता है।
- इसके बाद हैकर द्धारा अपने जिस शिकार का फेसबुक हैक करना होता है उसे वो किसी भी माध्यम से अपने Real Type Fake Facebook Page का लिंक भेज देता है।
- और जैसे ही शिकार द्धारा हैकर के भेजे गये लिंक पर क्लिक किया जाता है वो Real Type Fake Facebook Page खुल जाता है जो कि, बिलकुल ऑरिजनल लगता है और शिकार, जाल में फंसकर इसी फर्जी लॉगिन पेज पर लॉगिन कर लेता है और इस प्रकार उसका लॉगिन आई.डी और पासवर्ड हैकर के पास पहुंच जाता है और वो उसके फेसबुक को हैक कर लेता है।
अन्त, इस प्रकार Phishing द्धारा केवल फेसबुक को ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैक किया जा सकता है।
Keylogging Se Facebook Kaise Hack Kare?
फेसबुक को हैक करने के लिए Keylogging को सबसे विश्वसनीय व आदर्श माना जाता जिसके आमतौर पर परिणाम अच्छे आते है। आइए अब हम, आपको बताते है कि, Keylogging की मदद से फेसबुक को कैसे हैक किया जाता है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- Keylogging से अपने शिकार के फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शिकार के कम्प्यूटर में Keylogging को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आपको शिकार के कम्प्यूटर में इंस्टॉल किये गये Keylogging से अपने कम्प्यूटर के Keylogging को कनेक्ट करना होगा।
- इसके बाद शिकार द्धारा जब भी अपने कम्प्यूटर में, फेसबकु लॉगिन करने के लिए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड दर्ज किया जायेगा वो Keylogging में सेव हो जायेगा अर्थात् शिकार फेसबुक में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड व लॉगिन आई.डी दर्ज करने के लिए जो – जो बटन ( Key ) दबाया वो सेव हो जायेगा जिसे हैकर द्धारा अपने कम्प्यूटर में देखा जा सकता है और इस प्रकार आपका शिकार का फेसबुक हैक कर लिया जाता है।
अन्त, इस प्रकार हैकर द्धारा, Keylogging की मदद से किसी भी शिकार के फेसबुक आई.डी को हैक किया जा सकता है।
Stealer Program Se Facebook Kaise Hack Kare?
चेतावनी – के तौर पर हम, आपसे पूछना चाहते है कि, कहीं आप भी अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में, फेसबुक में तुरन्त लॉगिन करने के लिए अपने फेसबुक आई.डी व पासवर्ड को ब्राउजर्र में सेव करके तो नहीं रखते है और यदि रखते है तो देखिए कि, आपका फेसबुक हैकर द्धारा कैसे हैक किया जाता है –
- आपके फेसुबक को हैक करने के लिए हैकर द्धारा सबसे पहले आपके कम्प्यूटर में, Stealer Program को डाउनलोड व इंस्टॉल करके Activate / Run कर दिया जाता है और उसे अपने कम्प्यूटर / लैपटॉप में इंस्टॉल्ड Stealer Program से कनेक्ट कर दिया जाता है।
- इसके बाद यदि शिकार द्धारा अपने फेसबुक आई.डी व पासवर्ड क ब्राउजर में सेव करके रखा जाता है तो हैकर कुछ ही सेकेंड्स में आपके फेसबुक को हैक कर लेगा लेकिन!
- यदि आपने ब्राउजर मे फेसबुक आई.डी व पासवर्ड को सेव करके नहीं रखा है तो भी यदि आप गलती से अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में, फेसबुक में लॉगिन करता है और अपने लॉगिन आई.डी व पासवर्ड को ब्राउडर मे सेव कर देता है तो भी हैकर द्धारा आपके फेसबुक को हैक किया जा सकता है।
इस प्रकार Stealer Program की मदद से भी आपके फेसबुक व अन्य उन तमाम सोशल मीडिया साइट्स को हैक किया जा सकता है जिसके लॉगिन आई.डी व पासवर्ड आप अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर मे सेव करके रखते है।
Session Hijacking Se Facebook Kaise Hack Kare?
हैकर्स द्धारा आपके फेसबुक को हैक करने का यह एक नया तरीका है जिसके तहत आपके फेसबुक सेशन को हाईजैक किया जाता है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हैकर द्धारा Session Hijacking की मदद से आपके फेसबुक को तब हैक किया जाता है जब आप HTTPS ( Secure ) को छोड़कर HTTP ( Non – Secure ) के माध्यम से अपने फेसबुक में लॉगिन करते है।
- इसके बाद आप जिस समय से अपने फेसबुक मे लॉगिन करते है उसी समय से आपके Session Cookie हो जाता है और इसे ही हैकर्स द्धारा Session Hijacking के माध्यम से हैक कर लिया जाता है और आपके फेसबुक हैक हो जाता है।
इस प्रकार Session Hijacking की मदद से आपके फेसबुक को आसानी से हैक किया जा सकता है इसलिए हमेशा अपने फेसबुक अकाउंट में HTTPS ( Secure ) से ही लॉगिन करें।
Sidejacking With Firesheep Se Facebook Kaise Hack Kare?
फेसुबक को हैक करने में, Sidejacking With Firesheep का प्रयोग हैकर्स द्धारा पिछले कुछ समय से ही किया जा रहा है और हम, मान सकते है कि, साल 2010 में, Sidejacking With Firesheep का हमला आम हो गया था।
Sidejacking With Firesheep की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि, यह केवल उन्हे शिकारो के फेसबुक को हैक कर सकता है जो कि, एक ही Wi-Fi से कनेक्ट हो और यही आगे चलकर इसका सबसे बड़ा हथियार बन जाता है क्योंकि हम, आमतौर पर पैसो की बचत व कंजुसी के कारण एक ही Wi-Fi से कनेक्ट होकर अपने फेसबुक मे लॉगिन करते है और हैकर्स द्धारा आसानी से Sidejacking With Firesheep की मदद से हमारे फेसबुक को हैक कर लिया जाता है।
Mobile Spy Se Kaise Android Users Ke Facebook Ko Hack Kare?
कम्प्यूटर व लैपटॉप के बाद अब यदि आप स्मार्टफोन में फेसबुक चलाते है और सोचते है कि हम, हैकर्स से सुरक्षित और उसकी पहुंच से दूर हैं तो हम, आपको बता दें कि, ये आपकी बहुत गलतफहमी है क्योंकि आइए अब हम, आपको बताते है कि, Mobile Spy Se Kaise Android Users Ke Facebook Ko Hack किया जाता है-
- स्मार्टफोन में, चलने वाले फेसबुक को हैक करने के लिए सबसे पहले हैकर द्धारा किसी बहाने से आपके स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए मांगा जाता है।
- इसके बाद हैकर द्धारा आपके स्मार्टफोन में, Mobile Spy का वायरस इंस्टॉल कर दिया जाता है और शिकार के स्मार्टफोन के अपने स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल Mobile Spy वायरस से कनेक्ट कर दिया जाता है।
- इसके बाद आप जैसे ही अपने स्मार्टफोन की मदद से फेसबुक में लॉगिन करते है तो आपका फेसबुक आई.डी व पासवर्ड हैकर तक पहुंच जाता है और आपका फेसबुक हैक कर लिया जाता है।
इस प्रकार Mobile Spy की मदद से भी आपके फेसबुक को हैक किया जा सकता है।
DNS Spoofing Se Facebook Kaise Hack Kare?
आइए जानते है कि, हैकर द्धारा DNS Spoofing की मदद से कैसे शिकार के फेसबुक को हैक किया जाता है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- DNS Spoofing के माध्यम से शिकार के फेसबुक को हैक करने की प्रक्रिया तब शुरु होती है जब हैकर और शिकारी एक ही नेटवर्क पर होते है,
- एक ही नेटवर्क पर होने के कारण हैकर द्धारा शिकार का फेसबुक हैक करने के लिए हैकर द्धारा शिकार का DNS Spoof करके उसके ऑरिजनल फेसबुक पेज को फेक फेसबुक पेज के साथ रिप्लेस कर देता है।
- इसके बाद जैसे कि, शिकार द्धारा इस फेक फेसबुक जर लॉगिन किया जाता है वैसे ही शिकार का फेसबुक आई.डी व पासवर्ड हैकर के पास पहुंच जाता है और आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है।
इस प्रकार हैकर्स के द्धारा आसानी से DNS Spoofing की मदद से आपके फेसबुक को हैक किया जा सकता है।
USB Stealer Se Facebook Kaise Hack Kare?
अभी तक हमने आपको हैकर्स द्धारा फेसबुक हैक करने के जितने भी तरीके बताये वे सब डिजिटल थे अर्थात् हैकर द्धारा आपके कम्प्यूटर, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन को छुए बिना आपके फेसबुक को हैक किया जाता है लेकिन USB Stealer हैकर्स का वो तरीका है जो कि, जिसमे हैकर को फीजिकली आपके कम्प्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन के पास आना पड़ता है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हैकर द्धारा किसी भी बहाने से आपके कम्प्यूटर, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करता है।
- इसके बाद हैकर द्धारा आपके डिवाईस में USB Stealer को कनेक्ट करता है आपके डिवाइस में सुरक्षित सभी आई.डी व पासवर्ड्स को अपने USB / पैन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया जाता है और आपका फेसबक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैक कर लिया जाता है।
इस प्रकार हैकर द्धारा USB Stealer प्रोग्राम की मदद से भी फेसबुक को हैक किया जाता है।
Man in the Middle Attacks Se Facebook Account Hack Kaise Kare?
यहां आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि, जब आप इन्टरनेट पर काम कर रहे होते है तो क्या गारंटी है कि, आप सीधे इन्टरनेट से ही डाटा का लेन – देन कर रहे हैं क्योंकि हो सकता है कि, आपके और इन्टरनेट के बीच में बैठा हैकर आपके डाटा को चुरा रहा है, मोडिफाई कर रहा है जिसकी खबर ना तो आपको लगती है और ना ही इन्टरनेट। पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- जब एक साथ 2 कम्प्यूटर एक ही सर्वर पर कनेक्ट होते है तो हैकर द्धारा इस उस सर्वर को ही कनेक्ट कर लिया जाता है जिससे 2 दोनो कम्प्यूटरो के बीच मे हैकर आ जाता है और जब आप एक – दूसरे के साथ डाटा का लेन – देन करते है तो बीच में बैठा हैकर आपके डाटा का चुराता रहता है और इस प्रकार हैकर द्धारा आपके फेसबुक संबंधी डाटा की चोरी की जाती है और आपके फेसबुक को हैक कर लिया जाता है।
इस प्रकार आजकर हैकर्स द्धारा Man in the Middle Attacks की मदद से भी फेसबुक को हैक किया जाता है।
5M Trick Se Facebook Account Kaise Hack Kare?
यहां पर आप सोच रहें होगे कि, आखिर ये 5M Trick क्या है तो हम आपको बता दें कि, 5M Trick का अर्थ है 5 Minutes Trick जिसकी मदद से हैकर द्धारा आपके फेसबुक को हैक कर लिया जाता है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले हैकर द्धारा आपके डिवाइस को केवल 5 मिनट के लिए आपके मांगा जाता है।
- इसके बाद हैकर द्धारा आपके फेसबुक अकाउंट मे, जाकर Forget My Password के विकल्प पर क्लिक किया जाता है जिसके बाद हैकर को तीन विकल्प दिखाई देते है – 1. Google Account, 2. Email Address and 3. Mobile Verify Code.
- इसके बाद हैकर द्धारा Mobile Verify Code का चयन किया जाता है और इसके बाद जैसे ही फेसबुक द्धारा Mobile Verify Code भेजा जाता है तो हैकर द्धारा उसे दर्ज कर देता है जिससे उसे नया पासवर्ड / New Password सेट करने के लिए कहा जाता है जिससे ना केवल हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेता है बल्कि आपके फेसबुक के डाटा की चोरी भी कर लेता है और चूंकि ये पूरी प्रक्रिया सिर्फ 5 मिनट में हो जाता है इसीलिए इसे 5 Minutes Trick कहा जाता है।
इस प्रकार हैकर द्धारा आसानी से 5 Minutes Trick की मदद से आपके फेसबुक को हैक कर लिया जाता है।
अन्त, हमने आप सभी पाठको व विशेषकर फेसबुक की धुन में गुम हो चुके युवाओं को विस्तार से Facebook Kaise Hack Kare ? की पूरी जानकारी प्रदान की।
अपने फेसबुक को हैक होने से कैसे बचायें?
आइए अब हम, आपको उन तरीको के बारे में बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने – अपने फेसबुक को हैक होने से बचा सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- अपना स्मार्टफोन, कम्प्यूटर या फिर लैपटॉर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अनजान व्यक्ति को ना छूने दे।
- किसी भी अवांछित लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें बल्कि उसे सीधे बिना क्लिक किये डिलीट कर दें।
- समय – समय पर अपने फेसबुक पासवर्ड को बदलते रहें।
- लम्बे समय तक एक ही पासवर्ड का प्रयोग ना करें।
- समय – समय पर अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर को चेक करते रहें और किसी भी अवांछित लिंक, वायरस या प्रोग्राम मिले तो उसे डिलीट कर दें।
उपरोक्त सभी बिंदुओ को अपनाकर आप अपने फेसबुक को हैक होने से बचा सकते है।
निष्कर्ष
हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी पाठको व विशेषकर फेसबुक चलाने वाले युवाओं को विस्तार से Facebook Account Hack Kaise Kare? की पूरी जानकारी देने के साथ ही साथ हमने आपको विस्तार से बताया है कि, आप कैसे अपने फेसबुक को हैक होने से बचा सकते है ताकि आप सुरक्षित तरीके से अपने फेसबुक को चला सकें और इसका सकारात्मक प्रयोग कर सकें।
अन्त हम उम्मीद व आशा करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल शेयर करेंगे बल्कि अपने विचार व सुझाव भी कमेंट करके साझा करेंगे ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
ये भी पढ़ें:
Instagram Par Like Kaise Badhaye